Personal loan क्या है? पर्सनल लॉन कैसे लें?(What is personal loan)

Personal loan kya hai in hindi


Personal loan kya hai in hindi? Personal loan kaise le? 


हैलो दोस्तों नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिए कुछ अलग लेकर आए है जिसकी जरूरत हर इंसान को होती है आज हम बात करने है वाले है पर्सनल लोन कैसे लें? पर्सनल लोन क्या है हिंदी में? पर्सनल लोन लेने के क्या क्या जरूरी है? पर्सनल लोन लेना सही है या नहीं? पर्सनल लोन कितने प्रकार के होते हैं? इनके बारें में आज हम आपको इस पोस्ट में देने वाले है की personal loan kya hai? personal loan kaise le? तो चालिए आपका danywad करते है की आपने हमारी वेबसाइट money.technicalpariwar.in पर आए है अगर आप ये जानना चाहते है की personal loan kya hai? personal loan kaise le hindi me? तो आज आप बिलकुल सही जगह पर आए है तो चलिए शुरू करते हैं 

Personal loan kya hai?( पर्सनल लोन क्या है)


अगर बात आज के समय की करे तो आजकल बहुत सी ऐसी कंपनी है जो लोन देती हैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैै बहुत सी ऐसी एप्लीकेशन है जो जरूरत पड़ने पर आपको लोन देती है बात करे की personal loan kya haiकिसी भी बैंक या फाइनेंशियल संस्था से जो व्यक्तिगत लोन लेते है उसे ही पर्सनल लोन कहते है इस लॉन को लेने के लिए आपके पास कोई खास कारण का होना जरूरी नहीं हैं  इस लॉन को आप अपनी किसी भी पर्सनल जरूरत को पूरा करने के लिए जैसे study, medically necessary, या कोई छोटा मोटा बिजनेस सुरु करना हो तो आप इस लॉन को आसानी से ले सकते हैं pesonal loan kya hai in hindi? 

अगर आपने पहली बार लॉन लिया है तो आप इसे आसानी से अपनी इनकम के हिसाब से monthly payment कर सकते है आप इसमें छोटी से छोटी किस्त बनावा सकते हैं ज्यादातर तो personal loan की monthly EMI fix होती है personal loan kya hai in hindi? इसका सबसे बाडिया फायदा ये ही होता है की इसमें आपको पैसे एक साथ वापिस नहीं देने पड़ते है इससे आपका काम भी चल जाता है और पैसे धीरे धीरे वापिस भी लोटा सकते हैं 

अब हम ये जानेंगे की आखिर personal loan kaise le? पर्सनल लोन कैसे लें?
Personal loan kaise le in hindi


Personal loan kaise le? personal loan lene ka tarika in hindi?


पर्सनल लॉन एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो आपकी इमरजेंसी में सहायता करता है मान लो की आप बीमार है, सादी करनी है, घर बनाना है, पढ़ाई करनी है , तब ये लॉन आपकी बहुत मदद करता है पर्सनल लॉन क्या है? आप पर्सनल लॉन का इस्तेमाल आप अपनी जरूरत के हिसाब से कर सकती है इसमें कोई रोक टोक नहीं है की आप इसको लेने के बाद उनके हिसाब से काम में ले 

इसमें कुछ important बातें है लॉन लेने के लिए उनके बारे में अपको बताते हैं personal loan kaise le hindi? 

  • अपनी जरूरतों का निर्धारण करे:- सबसे पहले अगर आपको लॉन लेना है तो अपनी जरूरत को देखो कि आपको personal लोन किस काम के लिए चाहिए मान लो की आपको अपनी study के लिए 1 लाख की जरूरत है तो आप उस हिसाब से ही लॉन ले ऐसा नहीं कि आपको जरूरत 1 लाख की है और आप 2 लाख लेकर उनको खराब कर रहे हो ऐसा ना करे क्योंकि जो loan आप ले रहे है उस पर आपको ब्याज भी देना पड़ता है इसलिए सबसे पहले अपनी जरूरत को पहचाने|
  • क्या आप लॉन लेने के काबिल हैजब आप ये निर्धारण कर लेते है की अपको किस चीज के लिए लॉन चाहिए उसके बाद आता है की लोन लेनेे के लिए जो terms आती है उनको चेक करे की क्या अपको लोन मिल सकता है या नहीं और किितनाा लोन  मिल सकता है लोन आपको जब मिलता है तब अगर आपकी कोई इनकम हो मान लो की आप कोई नोकरी कर रहे है या आपका कोई छोटा मोटा bussiness है और आपकी कम से कम आय 15000 रूपया है तो आपको लोन ठीक मिल सकता है 
  • अपने डॉक्यूमेंट कंप्लीट रखें:-  अगर आप किसी बैंक या सीी Loan application से लेना से लेना चाहते हो तो उसक लिए आपको कुछ document की जरूरत पड़ती है उनको पूरा रखे ऐसा ना करे की आप लोन लेने जाओ और documnet पूरे लेकर ही ना जाओ| personal loan kya hai in hindi? personal loan kaise le hindi me? के बारे में जान रहे हैं 
Personal loan kya hai in hindi


Personal loan lene ke liye kon kon se documents Chahiye? पर्सनल लोन के लिए जरूरी दस्तावेज?


तो दोस्तों अब हम आपको बताएंगे की पर्सनल लोन लेने के लिए कोन कोन से डॉक्यूमेंट चाहिए? इस पोस्ट में आपको पुpuri जानकारी देेंने वाले है कि पर्सनल लोन क्या है? तो चलित शरू करते हैं 

लॉन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज:-   
  • आधर कार्ड (aadhar card)
  • पैन कार्ड (pan card)
  • पहचान प्रूफ (ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी,)
  • एड्रेस प्रूफ (बिजली का बिल, जो की तीन महीन से ज्यादा पुराना ना हो, पासपोर्ट, आधार कार्ड)
  • बैंक स्टेटमेंट
  • सैलरी स्लीप
  • फोटो 

Loan kitne प्रकार के होते हैं (Types of Loan)?


हां तो दोस्तों अभी तक हमने जाना कि personal loan kya hai? personal loan kaise le? और अब हम बात करने वाले हैं की लोन कितने प्रकार का होता है? तो हम आपको बता दे की लॉन दो प्रकार के होते है एक होता है सिक्योर्ड लोन और दूसरा होता हैं अनसिक्योर्ड लॉन| अब हम आपको बता दे कि इनमे फर्क क्या होता है तो जो अनसिक्योर्ड लॉन होता है जिसमे किसी तरह की गारंटी नहीं देनी पड़ती है ये लॉन छोटी अवधि के लिए दिया जाता है इसकी ब्याज दर भी ज्यादा होती है इसका इस्तेमाल हम किसी भी काम में ले सकती है पर्सनल लॉन भी अनसिक्योर्ड लॉन में आता है 

दूसरा होता है सिक्योर्ड लोन जिसमे आपकों किसी चीज की गारंटी देनी पड़ती है चाहे इसमें जमीन की, गाड़ी की, मकान की, किसी भी चीज की गारंटी दे सकती हैं इसमें डॉक्यूमेंट की जरूरत ज्यादा होती है भागदौड़ भी ज्यादा करनी पड़ती है 

Personal loan में ब्याज दर बहुत ज्यादा होती है जो की 9%से लेकर 24% तक देना पड़ता है इसलिए पर्सनल लॉन महंगा पड़ता है इस लोन को तभी ले जब आपको इसकी जरूरत ज्यादा हो या कोई रास्ता ही ना बचा हो तब ही लें| 

पर्सनल लोन लेने के एलिजिबिटी क्या है?  

तो आज हम आपकों बता रहे हि की personal loan kya hai? इसे कैसे लें? अब हम बात कर रहे है की personal loan lene ke liye elligiblety kya honi chahiye? तो आइए जानते है 
  1. आपकी उम्र 21से 60 साल की होनी चाहिए 
  2. आपकी नागरिकता भारत की होनी चाहिए 
  3. आपके पास कोई इनकम source होना चाहिए
  4. आपकी सैलरी कम से कम 15000 हजार होनी चाहिए

क्या पर्सनल लॉन समय से पहले चुका सकते हैं?  


हां जी आपने सही सुना की आप अपना पर्सनल लोन समय से पहले चुका सकते है कई ऐसे एप्लीकेशन होते है या बैंक जो आपकों ये ऑप्शन देते है की आप अपन पर्सनल लोन समय से पहले भी पूरा भर सकते हैं उसमे कोई रोक टोक नहीं है अगर आप अपना लोन रकम एक साथ भरना चाहते है तो आपकों कुछ परसेंटेज foreclosure के लिए पे करना पड़ता है और आप आसानी से अपना लोन पूरा कर सकती हैं 

Note:- मान लो कि आपने किसी लोन एप्लीकेशन से लोन लिया है और आपने उस लोन कुछ ईएमआई नहीं भरी तो याद रखना कि आप भविष्य में कहीं से भी लोन नहीं ले सकती है क्योंकि जब आप लोन के लिए अप्लाई करें है तो वो आपकी लॉन हिस्ट्री चेक करते है उसके बाद ही आपको loan देते है इसलिए लोन लेने से पहले ये जान ले की ईएमआई रेगुलर भरनी है जिससे की आगे आपकों लोन लेने में दिक्कत ना आए 

पर्सनल लॉन के फायदे? 

तो आइए आज हम आपकों बता दे की पर्सनल लोन के क्या क्या फायदे है? Personal loan kya hai in hindi? तो चलित आपकों बता दे पर्सनल लोन के फायदे क्या क्या है 

  1. ब्याज कि प्रतियोगी दरें
  2. फास्ट अप्रूव्ड लॉन
  3. किसी चीज की गारंटी नहीं देनी पड़ती है 
  4. बड़ा लोन लेने की elligblety बढ़ती है n
  5. फ्लेक्सिबल अवधि
  6. लोन के इस्तेमाल पर कोई रोक टोक नहीं
  7. कोई कोलेट्रल की जरूरत नहीं पड़ती है 
  8. कोई फीस नहीं देनी पड़ती है
  9. लोन जल्दी मिल जाता है 

पर्सनल लोन लेते समय ध्यान रखने योग्य बातें:- 


अभी तक आपने जाना की personal loan kya hai in hindi? personal loan kaise le hindi? personal loan lene ka tarika in hindi? अब हम बात करेंगे की पर्सनल लोन लेते समय ध्यान रखने योग्य बातें क्या क्या है तो चलाई बताते हैं 

ये निम्न प्रकार है:- 
1सबसे पहले आप बैंक में ट्राई करे लोन लेने की जैसे कि होम लोन, कार लोन, जमीन लोन,etc पर क्योंकि इनकी ब्याज दर कम होती है 
2लोन पर जो ब्याज लगता है उनकी तुलना करे की किसमे ज्यादा ब्याज लग रहा है और किसमे कम जिसमे कम ब्याज लगे उससे लॉन ले 
3अपना क्रेडिट स्कोर को मेंटेन रखे क्योंकि क्रेडिट स्कोर पर ही डिपेंड करता है की आपकों पर्सनल मिलेगा तो कितना मिलेगा और उस पर ब्याज कितना लगेगा
4यदि आपने पहले लोन ले रखा है तो सुनिश्चित करे की क्या आपने उसकी ईएमआई समय से भरी है या नहीं अगर आपने ईएमआई समय से नही भरी तो आपकों भविष्य में पर्सनल लोन नहीं मिल सकता है और आपका क्रेडिट स्कोर भी खराब रहेगा
5ये सुनिश्चित करें की आपकों लोन किस लिए चाहिए और कितना चाहिए पर्सनल लोन तब ही लें जब आपकों कहीं से भी पैसे ना मिल रहे हों क्योंकि इसमें ब्याज ज्यादा देना पड़ता है 
6ट्रैवल या एंजॉय करने के लिए इस पर्सनल लॉन को कभी भी ना ले इससे आपका नुकसान हो सकता हैं 

पर्सनल लॉन के नुकसान?


ये निम्न प्रकार है:- 
  1. इसमें ब्याज दर ज्यादा होती है 
  2. अगर आपका क्रेडिट स्कोर खराब है तो नहीं मिलेगा
  3. pre-payment charges
  4. processing fee's
  5. income proof

इसके ये नुकसान है क्योंकि अगर मान लो की आपकों पैसों की जरूरत है और आप पर्सनल लोन लेना चाहते है तो सोचिए आप क्यों लेना चाहते है क्योंकि आपकों पैसों की जरूरत है और इसमें आपकों अपनी सैलरी स्लिप देनी पड़ती है क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए अगर आपके पास सैलरी आ रही है तो फिर आपकों लोन की जरूरत क्यों पड़ेगी ये सबसे बड़ी दिकत होती है पार्सनल लॉन लेने में तो ध्यान रखे इन चीजों को और फिर ही कन्फर्म करे की आपकों लोन लेना है या नहीं 

निष्कर्ष:- इससे ये 
निष्कर्श निकलता है की आपकी जरूरत के हिसाब से ही लॉन लें और जब आपको ज्यादा ही इमरजेंसी आए तब ही पर्सनल लोन ले आज आपने ये सिखा की personal kya hai? personal loan kaise le in hindi? personal loan ke kyafayde or nukshan hai? आशा करता हूं की आपको हमारा लेख पसंद आया होगा धन्यवाद 

Post a Comment

Previous Post Next Post