Axis Bank Zero Balance account open 2022|ज़ीरो बैलेंस खाता कैसे खोलें

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे साथ money.technicalpariwar.in एक ओर ब्लॉग पोस्ट पर 

Axis bank zero balance account kaise khole|एक्सिस बैंक ज़ीरो बैलेंस खाता ऑनलाइन कैसे खोलें? 

How to open zero balance account in axis Bank:- चलिए अगर आप जानना चाहते हैं की zero balance account axis Bank में खाता कैसे खोलें, ऑनलाइन एक्सिस बैंक में खाता कैसे खोलें, इसकी बातें में हम आपको इसकी जानकारी देंगे की आप घर बैठे axis bank zero balance account kaise khole, Axis Bank account online open kaise kren इसके लिए आपको क्या क्या दस्तावेज चाहिए
axis bank zero balance account kaise khole
How to open zero balance account in axis Bank:


अगर आप एक्सिस बैंक में ज़ीरो बैलेंस से खाता ऑनलाइन खोलना चाहिए तो उसके लिए आपको कुछ इसके बातें में जानना जरूरी है की axis bank account खोलने के लिए क्या एलिजिबिलिटी है क्या क्या दस्तावेज चाहिए आपको एक्सिस बैंक में खाता खोलने के लिए

Axis bank zero balance account online open करने के लिए आपको क्या क्या सुविधा इसमें मिलेगी आप कितना पैसा खाते में रख सकते हैं और कितने लेनदेन कर सकते हैं एक्सिस बैंक ज़ीरो बैलेंस खाता कैसे खोलें, इसकी जानकारी हम आपको पूरी हिंदी में देंग 

Axis bank account open करने के लिए जरूरी दस्तावेज़ 


जी हां अगर आप घर बैठे अपने मोबाइल से एक्सिस बैंक में जीरो बलेंस खाता खोलने जा रहे है तो उसके लिए सबसे पहले आता है की axis bank account open करने के लिए आपको किन किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ने वाली है इसलिए हम आपको यहां axis bank account zero balance kaise khole बताते हैं 

  1. एक्सिस बैंक में ज़ीरो बैलेंस खाता खोलने के लिए आपके पास आधार कार्ड का होना जरूरी है
  2. axis Bank zero balance account खोलने के लिए आपको पेन कार्ड की भी जरूरत पड़ेगी
  3. एक्सिस बैंक में खाता ज़ीरो बलंस से खोलने के लिए आपको मोबाइल नंबर ओर इंटरनेट की जरूरत पड़ेगी 
  4. axis bank zero balance account खोलने के लिए आपको एड्रेस प्रोफ जैसे की (पहचान पत्र, लाइसेंस, पासपोर्ट, राशन कार्ड) इनमें से कोई भी इस्तेमाल कर सकते हैं
  5. एक्सिस बैंक में ज़ीरो बैलेंस खाता खोलने के लिए आपको ताजा खिंची हुई आपकी पासपोर्ट साइज फोटो चाहिए
  6. axis bank account open करने के लिए आपको अपने हस्ताक्षर किए हुए खाली पेपर चाहिए
  7. एक्सिस बैंक में खाता खोलने के लिए आपको अपनी क्वालिफिकेशन के आधार पर कोई भी एक डॉक्यूमेंट चाहिए 

अभी तक हमने आपको how to open zero balance account in axis Bank के लिए जरूरी दस्तावेज़ के बारे में बताया हैं ओर इसके आगे की बात आगे करेंगे इसलिए बने रहिए हमार साथ 

Axis bank zero balance account open kaise kren इसके लिए एलिजिबिलिटी क्या है 


चलिए हमने आपको एक्सिस बैंक में ज़ीरो बैलेंस खाता कैसे खोलें इसके लिए दस्तावेज के बारे में बताया लेकिन अब आपको इसके लिए एलिजिबिलिटी क्या है उसकी जानकारी देने वाले है 

  • एक्सिस बैंक में खाता खोलने के लिए आपकी आयु 18 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए
  • axis Bank zero balance account open करने के लिए आपके पास जो दस्तावेज हमने आपको बताए हैं उनका होना जरूरी है
  • एक्सिस बैंक खाता खोलने के लिए आपकी नागरिकता भारतीय होनी चाहिए
  • axis bank account खोलने के लिए kyc के लिए दस्तावेज (आधार कार्ड, पेन कार्ड, हस्ताक्षर) होना चाहिए 
  • एक्सिस बैंक में खाता खोलने के लिए पहले से कोई खाता एक्सिस बैंक में नहीं होना चाहिए
  • स्माल बेसिक सविग अकाउंट केवल गरीब तबके के लोग ही खुलवा सकते हैं इसको प्रधानमंत्री जन धन योजना से लिंक किया जाता है 

रही बात की axis bank account खोलने के लिए क्या एलिजिबिलिटी होनी चाहिए उसके बारे में हमने आपको ऊपर बता दिया है लेकिन आगे हम आपको बताते हैं की Axis bank zero balance account kaise khole इसके क्या आपको लाभ होने वाले हैं तो चलिए हमारे साथ आगे बदिए 

Axis Bank zero balance account open kaise kren इसके क्या क्या लाभ है 


जी हां अगर आप एक्सिस बैंक में खाता खोलते है तो बैंक आपको उसके लाभ भी देता है अपने ग्राहकों को तो नीचे आपको axis Bank account open online के लाभ के बारे में बताया गया है 

  1. एक्सिस बैंक में खाता खोलने पर आपको कोई चार्ज नहीं लगता है
  2. axis Bank account खोलने पर आपको 3% से लेकर 4% तक सेविंग ब्याज मिलता है
  3. एक्सिस बैंक में खाता खोलने पर आपको बालंस मेंटेयन रखने की जरूरत नहीं है आप ज़ीरो बैलेंस खाता खोल सकते हैं
  4. इसमें आपको अगर आपका दुघर्टना हो जाती हैं तो आपकी फैमिली को 1 लाख तक का क्लेम मिलता है
  5. प्रधानमंत्री जन धन योजना का लाभ सीधा आपको इसमें मिलता है
  6. इसमें आपको लेन द देन पर भारी छूट मिलती है 

Axis bank zero balance account open करने पर क्या क्या फैसिलिटी मिलती हैं 


एक्सिस बैंक में खाता खोलने पर आपको बहुत सी फैसिलिटी मिलती हैं जिनका जानना बहुत जरूरी है आपको की अगर आप axis Bank zero balance account kaise khole इसकी क्या फैसिलिटी मिलेंगे 

  • आपको नेट बैंकिग की सुविधा मिलती हैं
  • आपको डेबिट कार्ड मिलता है
  • आपको मोबाइल ऐप की आईडी मिलती है
  • आप इससे कोई भी ऑनलाइन ट्रांसफर कर सकते हैं 
  • अगर आप एक्सिस बैंक में खाता खुलवाया है तो आप क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं
  • एक्सिस बैंक में खाता खोलने पर बैंक पासबुक मिलती हैं
  • इसमें आपको एसएमएस बालांस जांच सुविधा मिलती हैं 

अभी तक हमने आपको axis bank me zero balance account kaise khole,how to open zero balance account in axis Bank के लिए दस्तावेज जेलिगीबिलिटी, फैसिलिटी के ब्रेन में बताया लेकिन अब आपको इसमें खाता ऑनलाइन खोलना शिखाएंगे 

How to open zero balance account in axis Bank (एक्सिस बैंक में ज़ीरो बैलेंस खाता कैसे खोलें)


आजकल हर कोई चाहता है कि उसको बैंक की भीड़ में लगना पसंद नहीं है वो घर बैठे अपना खाता बैंक में kholna चाहते है जिससे की उनका समय भी बच जाए और काम भी हो जाए तो आपको बता दें कि एक्सिस बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए घर बैठे अपना खाता मोबाइल से online खोलने की सुविधा चाकू कर दी है जिससे की कोई भी अपना खाता axis bank में ऑनलाइन घर बैठे खोल सकता है जिसका प्रोसेस आपको नीचे फोटो के साथ स्टेप वाइज बताते हैं आप एक्सिस बैंक में खाता ऑफलाइन ओर ऑनलाइन खोल सकते हैं हम आपको एक्सिस बैंक के ऑफिशियल ऐप के मध्याम से axis Bank zero balance account kaise khole इसके खोलकर बताते हैं

Steps of account opening in axis Bank


स्टेप्स#1 Axis Bank में खाता खोलने के लिए आपको सबसे पहले प्ले स्टोर पर जाकर axis bank लिखना है ओर उसको डाउनलोड करना है 

स्टेप्स#2:- दूसरे स्टेप में आपसे एक्सिस बैंक का एप्प इंस्टाल होते हैं ओपन करना है उसमे आपसे कुछ परमिशन मांगेगा उसको allow करना है 

स्टेप#3:- इसमें आपको दो ऑप्शन मिलेंगे already have an axis account और दूसरा आपको मिलेगा digital saving account आपको दूसरे ऑप्शन पर क्लिक करना है 

स्टेप्स#4:- इसमें आपको एक पेज ओपन होगा जिसमें लिखा होगा जिसमें ऊपर लिखा होता है open your Axis bank account जिसमें आपको दो ऑप्शन मिलेंगे पहला open account with aadhar ओर दूसरा open your account without aadhar
जिसमें अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो आपको बैंक में जाकर खुलवाना होगा खाता लेकिन अगर आपके पास आधार कार्ड है तो आप पहले ऑप्शन पर क्लिक करें

स्टेप्स#5:- इसमें आपको एक पेज axis Bank zero balance account kaise kholen? इसमें आपको

  • सबसे पहले अपना नाम भरना है
  • उसके बाद आपको मोबाइल नंबर भरने हैं
  • उसके बाद आपको आधार कार्ड नंबर भरने है ओर अप वर्चुअल आईडी भी भर सकते है
  • उसके बाद अगले रखने में पेन कार्ड डिटेल भरनी है
  • फिर आपको I agree के नीचे yes par कुछ क्लिक करना है
  • उसके बाद आपको terms and conditions का ऑप्शन पर टिक मार्क करके कंटिन्यू करना है

स्टेप्स#6:- इसके बाद अगले पेज में ओटीपी भरना है ओटीपी उसी नंबर पर आएगा जो आधार कार्ड से लिंक है इसलिए आए हुए ओटीपी को भरना है continue के ऑप्शन पर क्लिक करना है 

स्टेप्स #7:- इसमें आपको अपनी पर्सनल डिटेल भरनी है जिसमें आपको अपनी ईमेल आईडी, माता पिता का नाम, ओर अपनी विवाहिक इस्टिठी अगर आप सादी सुधा है तो मैरिड पर क्लिक करें ओर अगर अप कुंवारे है तो दूसरे ऑप्शन पर क्लिक करें फिर आपको अपना एड्रेस भरना है आप नोकरी करते हैं या बिज़नेस उसकी जानकारी भरनी है ओर साथ में आपको जिस ब्रांच में किस राज्य में किस सिटी में अपना खाता खोलना चाहते हैं उसको भरकर next का बटन पर क्लिक करें

स्टेप्स#8:- how to open zero balance account in axis Bank में आपकोnominee का पेज खुलेगा उसमे आपको अपने एक्सिस बैंक खाते में जिसे नॉमिनी बनाना चाहते हैं उसका नाम ओर उसकी जन्मतिथि और अगर आपका ओर उसका एड्स समे है तो same as aplicaint aadhar के ऑप्शन पर क्लिक करें उसके बाद next का ऑप्शन मिलेगा उसको क्लिक करना है 

अगर आप axis Bank me online account kaise khole इसकी जानकारी पूरी स्टेप वाइज आपको बताई है अगर आप इसे फॉलो करते हैं तो आप आसानी से ऑनलाइन घर बैठे मोबाइल से एक्सिस बैंक खाते खोल सकते हैं इसमें आपको एटीएम कार्ड मिल जाता है तुरन्त अगर आपको आगे की प्रोसेस जानना है तो नीचे कॉमनेट में जाकर पूछ सकते हैं 

FAQ: axis Bank account open रिलेटेड FAQ

Q1- axis bank का खाता कैसे खोलें?

Ans- एक्सिस बैंक में खाता आप ऑनलाइन ओर ऑफलाइन दोनों तरीकों से खोल सकते हैं 

Q2- axis bank कितना ब्याज देती हैं सेविंग अकाउंट पर?

Ans- अगर आप एक्सिस बैंक में खाता खोलते हैं तो एक्सिस बैंक आपको 3 से 4% ब्याज देती हैं 

Q3- एक्सिस बैक में मिनिमम बैलेंस कितना होना चाहिए?

Ans- एक्सिस बैंक खाते में मिनिमम 10 रुपए होना चाहिए

Q4- Axis Bank में कितने रुपए से खाता खुलता है?

Ans- एक्सिस बैंक में आप खाता ज़ीरो बैलेंस से भी खोल सकते हैं 

आखिरी शब्द:- अभी तक हमने इस हिंदी आर्टिकल में आपको how to open zero balance account in axis Bank, Axis Bank mein zero balance account kaise khole इसकी ओर एक्सिस बैंक में खाता कैसे खोलें, मोबाइल से एक्सिस बैंक में खाता कैसे खोलें? उसकी जानकारी आपको स्टेप्स वाइज बताई है अगर आपको इससे ज्यादा ओर कोई जानकारी चाहिए तो आप कॉमेंट में जाकर पूछ सकते हैं और हमारी पोस्ट पसंद आयी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे

धन्यवाद्

Post a Comment

Previous Post Next Post