पीएफ क्या है? पीएफ कैसे निकालें? पीएफ कैसे चेक करें? मोबाइल से पीएफ कैसे निकालें? पूरी जानकारी
स्वागत है आपका हमारे एक नए ब्लॉग पोस्ट पर, अगर आप कहीं जॉब या नौकरी कर रहें है तो ये पता होना बहुत ज़रूरी है की पीएफ क्या है? पीएफ कैसे निकालें? पीएफ का पैसा कैसे निकालें? पीएफ बैलेंस कैसे चेक करें? इसकी पूरी जानकारी आपको पूरी हिंदी में देंगे
आमतौर पर सरकारी नौकरी या प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले लोगों को पीएफ मिलता है उनकी सैलरी का कुछ पैसा पीएफ फंड में जमा हो जाता है लेकिन ज्यादा तर लॉग नहीं जानते हैं की पीएफ क्या है? पीएफ बैलेंस कैसे चेक करें? पीएफ का पैसा कैसे निकालें?
हर किसी को नहीं पता होता है पीएफ के नारें में तो अगर आप नौकरी कर रहें है तो आपका जानना बहुत जरूरी है पीएफ की पूरी जानकारी होना बहुत जरूरी है
पीएफ क्या है (pf kya hota hai)
अगर आप नहीं जानते हैं की पीएफ के बारे में लेकिन चिंता कि बात नहीं है क्योंकि आपको पीएफ की पूरी जानकारी हिंदी में देंगे
किसी भी कंपनी या नौकरी में हो तो आपको जो पीएफ की स्कीम बहुत फायदेमंद साबित होती है पीएफ मतलब केवल सविंग ही नहीं बल्कि इसपर आपको ब्याज और टैक्स की छूट भी मिलती है इसके बहुत से लाभ आपको पीएफ स्कीम में मिलते हैं पीएफ कैसे निकालें?
वैसे अगर आप बात करें पीएफ की तो ये या तो नौकरी छोड़ें या रिटायरमेंट के दौरान मिलता है लेकिन अगर आप चाहो तो अपने पीएफ को आप कभी भी निकलवा सकते है और चेक कर सकते हैं तो चलिए इसकी पूरी जानकारी आपको हिंदी में बताते हैं
पीएफ का पूरा नाम (pf full form)
वैसे तो पीएफ का सीधा मतलब कर्मचारी भविष्य निधि होता है जिसका इंग्लिश में मतलब प्रोविडेंट फंड होता है जो रिटायरमेंट या नौकरी छोड़ें तब मिलता है लेकिन आपको बताएंगे की पीएफ को नौकरी छोड़ें उससे पहले भी निकाल सकते हैं
अगर बात करें पीएफ की तो ये एक सरकारी योजना होती है जिसके अन्तर्गत आपकी सेलरी का कुछ हिस्सा उसमे जमा अपने आप काटता जाता है और पीएफ खाते में जमा होता जाता है जिसकी इस्थपना 1952 में हुई थी जिसकी निगरानी हमारी सरकार के श्रम मंत्रालय की होती है
जब किसी कंपनी में 20 लोगों से ज्यादा काम करते हैं तो उसके लिए उसका डिटेल ईपीएफओ में होना जरूरी है जिसके अन्तर्गत उनकी सेलरी का कुछ हिस्सा काटा जाता है और नौकरी छोड़ते समय उनको एक साथ दिया जाता है
पीएफ खाता कैसे बनाएं (pf account kaise banaye)
अगर आप नौकरी कर रहें है तो आपका पीएफ खाता होना जरूरी है क्योंकि अगर आपका पीएफ खाता नहीं है तो आप सविंग और नौकरी नहीं कर सकते है नौकरी करने के लिए जरूरी है की आपका पीएफ खाता होना जरूरी है पीएफ क्या है? पीएफ खाता कैसे बनाएं? पीएफ का पैसा कैसे निकालें? पीएफ खुद कैसे निकालें? इसकी पूरी जानकारी हिंदी में आपको बताएंगे
Pf account banane ka process
- पीएफ अकाउटं बनाने के लिए सबसे पहले आपको Uan के पोर्टल पर जाना चाहिए
- पीएफ अकाउंट बनाने के लिए उस पोर्टल पर आपको मेंबर ई सेवा का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें
- पीएफअकाउंट बनाने के लिए उसमे आपको नीचे की तरफ DIRECT UAN ALLOTMENT BY EMPLOYEE का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें
- पीएफ अकाउंट बनाने के लिए उसमे आपको अपनी जानकारी जैसे की (अपना आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर, उपर जो कैप्तचा है वो और जेनरेट ओटीपी पर क्लिक करें और ओटीपी आने पर उसको सही से भर दें
- पीएफ अकाउंट बनाने के लिए आगे आपको अपना सेक्टर जैसे की प्राइवेट, गार्मेंट जॉब को सलेक्ट करना है अगर नोकरी कर रहे हैं तो हां पर और अगर नहीं कर रहें है तो नो पर क्लिक करेंपी
- अकाउंट बनाने के लिए उसमे आगे आपको कुछ प्वाइं मिलेंगे जैसे की आप किसी ईपीएफओ से सबंधित कंपनी में नौकरी करते हैंआप किसी बिना ईपीएफओ संबंधित कंपनी में कार्यरत हैं
- सेल्फ एम्पलॉइज हैं
- आप किसी व्यक्ति द्वारा संचालित संस्थान में नौकरी करता है
- पीएफ अकाउंट बनवाने के लिए आपको उसमे मान लो कि सेल्फ एम्पलॉइज को चुना है तो आपको अपना पैसा जैसे की डॉक्टर, नर्श, मास्टर, उसको चुने
- उसके बाद आपको अगले पेज पर अपना आधार कार्ड नंबर, कैपचता और जेनरेट ओटीपी पर क्लिक करके अपनी ओटीपी तो उसमे भरें और सबमिट कर दें
- उसके बाद आपको अपनी बैंक खाता नंबर और बेसिक जानकारी भरकर सबमिट कर दें
दोस्तों आपको बताया है की पीएफ अकाउंट क्या है? पीएफ क्या है? पीएफ अकाउंट कैसे बनाएं? इसकी जानकारी हमने आपको दी है जो जानकारी हमने aapko ऊपर स्टेप्स वाइज दी है उसको आप फॉलो करके आसानी से अपना पीएफ खाता खोल सकते हैं अगर आपको पीएफ से सम्बन्धित जानकारी और भी लेना चाहते हैं उसके लिए आप अपने कॉमेंट कर हमसे पूछ सकते हैं
धन्यवाद्!