दोस्तों नमस्कार आपका स्वागत है एक बार फिर से नई जानकारी bob bank account me mobile number change kaise kren? पर जहां आपको अपने बैंक खाते में मोबाइल नंबर बदलने या जोड़ने की पूरी प्रक्रिया बताएंगे।
Bank of Baroda account me mobile number change kaise kren
क्या आपका भी खाता बैंक ऑफ बड़ौदा में है। क्या आपके बैंक खाते में भी मोबाइल नंबर जुड़े हुए नहीं है या जो नंबर जुड़े हुए हैं वो मोबाइल नंबर खो गए हैं या दूसरे नंबर जोड़ना चाहते हैं। तो ये आर्टिकल आपके लिए ही लेकर आए हैं जिसमें आपको how to change mobile number online in bank of baroda? ऑनलाइन बैंक खाते में मोबाइल नंबर कैसे बदलें? इसके पूरी जानकारी आपको मिलेगी। इसलिए अगर आप भी अपने बैंक खाता में मोबाइल नंबर बदलना चाहते हैं तो इसमें बताई गई जानकारी को देखकर change कर सकते हैं। अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आती है तो इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर जरूर करना न भूलें।
Bob bank account me mobile number kaise register kren |
बैंक खाते में मोबाइल नंबर के जुड़े हुए होने से बहुत फायदे होते हैं। अगर आपके बैंक खाते में मोबाइल नंबर रजिस्टर है तो आप अपने बैंक खाते का बैलेंस घर बैठे मोबाइल से देख सकते हैं। UPI का इस्तेमाल कर सकते हैं और net banking भी कर सकते हैं। अगर आपके बैंक खाते से पैसे निकालते या डलवाते है तो उसका मैसेज भी आपके बैंक खाते में जो mobile number जुड़े हुए हैं उस पर मैसेज आता है। इसलिए मोबाइल नंबर बैंक खाते में जुड़े हुए होना बहुत जरूरी है। और सेफ भी होता है। दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आपको bank of baroda account m mobile number change kaise kren? how to change mobile number in Bob bank account? Bob bank me mobile number change krne ke tarike? बताने वाले हैं। इसलिए लास्ट तक बने रहिए हमारे साथ ओर साथ ही अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप उसे शेयर जरुर करें.
BOB bank me mobile number change krne ke tarike
जिसका बैंक खाता बैंक ऑफ बड़ौदा में है तो वो अपने bank account में मोबाइल नंबर को सामान्य तौर पर 2 तरीके से बदल सकते हैं। दोनो तरीके आपको थोड़ी डिटेल में बताएंगे। जिससे आपकी सारी प्रोब्लम दूर हो जाएगी और आप आसानी से घर बैठे बैंक खाता में मोबाइल नंबर बदल सके।
- bank of baroda account Mobile number bank branch में जाकर change कैसे करें
- Atm machine से बैंक खाते में मोबाइल नंबर कैसे बदलें
आप इन दो तरीके bank branch और atm की मदद से अपने बैंक ऑफ बड़ौदा के खाते में मोबाइल नंबर को बदल सकते हैं। जिनकी detail आपको नीचे मिल जायेगी। सबसे पहले आपको हम bank of baroda account m home branch se Mobile number kaise badle? इसकी जानकारी आपको देते हैं।
How to change mobile number BOB account through Atm
सबसे पहले आपको इसी के बारे में में बता दें की होम ब्रांच में जाकर आप आसानी से बैंक खाते में मोबाइल नंबर को बदलवा सकते हैं। जिसकी कुछ स्टेप्स है जिसको आपके साथ शेयर करते हैं।
स्टेप्स#1- सबसे पहले आपको bank of baroda की जिस ब्रांच में खाता है उस ब्रांच में जाना है.
स्टेप्स#2- ब्रांच में जाकर बैंक कर्मचारी से mobile registration form लेना है वो आपको बिलकुल फ्री में मिल जायेगा.
स्टेप्स#3- उसके बाद आपको अपने फॉर्म में सबसे पहले bank account number लिखने हैं.
स्टेप्स#4- उसके बाद आपको उस फॉर्म में name, जन्मतिथि, एड्रेस, ब्रांच नाम भरना है.
स्टेप्स#5- registration form में आपको वो mobile number भरने हैं जो आप अपने बैंक खाते में जोड़ना चाहते हैं.
स्टेप्स#6- उसके बाद आधार कार्ड, पैन कार्ड, की बेसिक जानकारी आपको उसमे भरनी है.
स्टेप्स#7- जब आप ये जानकारी भर देते हैं तो उसके बाद आपको अपने signature करने हैं। जो आपने बैंक खाता खुलवाया था तब किए थे सही से करना है.
स्टेप्स#8- उसके बाद आपको अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड की फोटो कॉपी और बैंक पासबुक की फोटो कॉपी को उस फॉर्म के साथ अटैच करके काउंटर पर submit कर देना है.
जब आप इस प्रोसेस को पूरा कर लेते हैं तो उसक कुछ देर बाद आप mobile number पर मैसेज आ जायेगा। आप इस तरीके से bank account me online mobile number change kaise kren? कर सकते हैं ये बिलकुल आसान तरीका है.
How to change mobile number BOB bank account in hindi through Atm machine
अब बात आती है की आप बैंक ब्रांच में लंबी लाइन में नही लगना चाहते हैं। अपना समय बचाना चाहते हैं तो atm machine se Mobile number बदल सकते हैं ये बहुत ही आसान तरीका है। bank account me mobile number kaise badle? तो चलिए आपको इसके बारे में भी थोड़ी जानकारी देते हैं।
स्टेप्स#1- bob bank account me registered mobile number को change या अपडेट करने के लिए सबसे पहले bank of baroda की नजदीकी atm में जाना है.
स्टेप्स#2- उसके बाद आपको अपना Atm Card को machine में डालना है.
स्टेप्स#3- atm card डालने के बाद अपने 4 अंको के atm pin को इंटर करना है.
स्टेप्स#4- pin डालने के बाद बहुत option मिलेगे जिसके से आपको m-connect को सलेक्ट करना है.
स्टेप्स#5- mobile number को enter करना है जो मोबाइल नंबर बदलना या अपडेट करना चाहते हैं.
स्टेप्स#6- फिर से आपको उसी mobile number को भरना है.
स्टेप्स#7- mobile number भरने के बाद screen पर आपको confirm का ऑप्शन पर क्लिक करना है.
स्टेप्स#8- confirm पर क्लिक करते ही आपका मोबाइल नंबर आपके bank of baroda के bank account में add या register हो जायेंगे.
दुसरा तरीका ये था जिससे आप आसान से अपने मोबाइल नंबर को बैंक ऑफ बड़ौदा अकाउंट में बदल सकते हैं। ये बिलकुल आसान तरीका है।
Bank of baroda account में मोबाइल नंबर को बदलने के लिए जरूरी दस्तावेज
अपने bank of baroda account में मोबाइल नंबर बदलना चाहते हैं। तो उसके लिए आपको कुछ दस्तावेज की जरूरत पढ़ने वाली है। जिसके बारे में जानना बहुत जरूरी है। how to register mobile number in bank of baroda account in hindi? इसके लिए आपको कुछ दस्तावेज चाहिए.
- आधार कार्ड
- pan card
- Bank passbook
- Mobile number
- ATM card
- mobile number registration form
- signature
आपके पास अगर ये डॉक्यूमेंट हैं तो आप आसानी से अपने बैंक खाते में मोबाइल नंबर को update या register कर सकते हैं.
Bob bank account में mobile number registration karwana जरूरी क्यों है
बैंक खाता में मोबाइल नंबर के जुड़े हुए होने से आपको बहुत फायदे मिलते हैं और आपके खाते की देखरेख भी आप बिना bank में जाए कर सकते हैं। bank of baroda account में मोबाइल नंबर के जुड़े होने के कुछ फायदे आपको बताते हैं। जिसे आप समझ सके की mobile number account में क्यों जुड़ा हुआ होना चाहिए?
- bank of baroda की net banking का इस्तेमाल कर सकते हैं.
- बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर जुड़े होने पर आप upi जैसे की phone pay, Google pay, Paytm जैसी ऑनलाइन सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.
- जब आप अपने बैंक खाते में पैसे debit या credit करवाते हैं तो उसकी जानकारी आपको मिसेज में मिल जाती है.
- बैंक में होने वाली कोई न्यू update आपको मिल जाती है.
- ऑनलाइन कोई भी पैसे की लेनदेन कर सकते हैं.
FAQ about bank of baroda account me mobile number registration kaise kren
Q1- Bank account में मोबाइल नंबर रजिस्टर हुए या नहीं कैसे पता करें?
Ans- bank of baroda account में मोबाइल नंबर जुड़ा या नही इसके लिए लिए आपको 8468001111 पर उसी नंबर से कॉल करना है जिसको आपने जोड़ा है। कॉल करोगे तो कुछ सेकंड में कॉल कट जायेगी और आपके मोबाइल नंबर पर sms आएगा। जिसमें आपके बैलेंस की जानकारी होगी.
Q2- bank of baroda toll free number kya hai?
Ans- बैंक से संबंधित कोई भी जानकारी लेना चाहते हैं तो हर बैंक अपना एक टॉल फ्री नंबर जारी करते हैं। उसी तरह bank of baroda के भी toll free number है 18001204455। जिस पर आप कॉल करके अपने प्रोब्लम को solve करवा सकते हैं.
Conclusion- मोबाइल नंबर का बैंक खाता में जुड़ा होना बहुत अवशयक है। उससे आप बैंक खाते की निगरानी कर सकते हैं। इसलिए अगर आपका खाता bank of baroda में तो आज हमने ऊपर आपको how to change/register mobile number in Bob account? Bob bank account me mobile number kaise register kren? बैंक खाते में मोबाइल नंबर को कैसे जोड़े? इसकी पूरी जानकारी आपको स्टेप्स वाइज बताई है। लेकिन फिर भी आपको इसके संबंधित कोई सवाल पूछना है तो नीचे कॉमेंट बॉक्स में जाकर पूछ सकते हैं।