दुकान खोलने के लिए Loan कैसे लें? Business loan के लिए Apply कैसे करें

दुकान खोलने के लिए लोन कैसे मिलेगा? दुकान के लिए loan कहां मिलेगा? Shop loan kahan milega

स्वागत है आपका दोस्तो हमारे साथ एक और लोन कैसे लें? के ने आर्टिकल पर दोस्तों क्या आप भी कोई दुकान खोलना चाहते हैं? क्या आप भी कोई बसिनेस करना चाहते हैं। लेकिन आपके पास पैसे नहीं है तो चिंता की बात नहीं है। हमारी भारत सरकार ने मुहिम चलाई है की छोटे मोटे व्यापारियों को अपने बिजनस को बड़ने के लिए या न्यू दुकान खोलने के लिए सरकार मदद करेगी या आपको लोन देगी! 

दोस्तों जैसा की आपने कई बार सुना है की दुकान खोलने के लिए लोन कैसे लें, दुकान के लिए लोन कहां मिलेगा, इसके संदर्भ में आपको इस आर्टिकल में जाने को मिलेगा की आप भी सरकारी योजना का लाभ उठा सकते हैं
Dukan kholne ke liye loan kaise milta hai
बिज़नस लोन कैसे मिलेगा
 
आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं की
Dukan kholne ke liye loan kaise milta hai? शॉप खोलने के लिए लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? इसकी पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलने वाले हैं। तो अगर आप भी अपने सपनो की दुकान जैसे कपड़े, जूते, मेडिकल, प्रचुनी, जैसी दुकान खोलना चाहते हैं तो आप भी इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।

दुकान खोलने के लिए ऑनलाइन लोन के लिए आवेदन कैसे करें 


जी हां दोस्तों अब आपको बताएंगे की कैसे आप भी दुकान के लिए लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन करें? और लोन कितना मिलेगा? उसकी पूरी जानकारी मिलेगी तो चलिए आपको बताते हैं। यदि ऐप भी कोई शॉप, कपड़े के, होलसेल, रिटेलर, डिस्ट्रीब्यूटर, करना चाहते हैं तो आप आसानी से कोई भी 50000 हजार से लेकर 5 लाख तक का loan ले सकते हैं। इसमें आपको कुछ दस्तावेज की भी जरूरत पड़ेगी जिससे आपको बहुत जल्दी dukan kholne ke liye loan kaise le, आसानी से ले सकती है 

Dukan kholne ke liye loan kaise le - जरूरी दस्तावेज


अब बात आती है की अस लोन लेना चाहते हैं। अपनी नई दुकान खोलने के लिए लोन लेना चाहते हैं तो उसके लिए आपको कुछ दस्तावेज चाहिए। जिसकी जानकारी आपको नीचे देने वाली है।
  1. दुकान खोलने के लिए लोन लेने के लिए आपके पास पहचान पत्र जिससे आपकी पहचान हो जैसे की आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, होना चाहिए
  2. आपके पास अपना एड्रेस प्रूफ जैसे की वोटर आईडी कार्ड, राशन कार्ड, बिजली बिल होना चाहिए
  3. आपके पास दुकान खोलने के लिए लोन लेना चाहते हैं तो जाति प्रमाण पत्र होना चाहिए
  4. आपके पास बैंक खाते की स्टेटमेंट होनी चाहिए
  5. आपके पास पासपोर्ट साइज फोटो होनी चाहिए
  6. दुकान के लिए लोन लेने के लिए आपके पास लास्ट ईयर की सेल्स रिपोर्ट होनी चाहिए
  7. जिस चीज की दुकान खोलने वाले हैं उसका पूरी जानकारी का रिपोर्ट होनी चाहिए 

जो दस्तावेज हमने आपको बताई है अगर आप shop loan kaise milta hai? लेना चाहते हैं तो आपके बताए गए दस्तावेज पूरे होने चाहिए और उसके बाद ही आप दुकान खोलने के लिए ऑनलाइन लोन कैसे लें? इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। 

Dukan/bussiness loan ke liye eligibility क्या है


जैसा की आपने ऊपर जाना है की दुकान खोलने के लिए ऑनलाइन लोन के लिए आवेदन कैसे करें उसके लिए कुछ पात्रता या एलिजिबिलिटी होनी चाहिए जिसकी चर्चा आगे हम करने वाले हैं। 
  • dukan kholne ke liye loan लेना चाहते हैं तो आपको नागरिकता भारतीय होनी चाहिए
  • आपके आयु कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए
  • आपके पास बैंक खाता होना चाहिए
  • आप पहले से किसी प्रकार का loan नही लिया हुआ होना चाहिए
  • आपका क्रेडिट स्कोर बढ़िया होना चाहिए
  •  ऐप जिस टाइप का बिजनेस करना के लिए लोन लेने वाले हैं उसका पूरा ब्यूरो या जानकारी होनी चाहिए 

दुकान खोलने के लिए लोन कैसे मिलेगा उसके लाभ और हानि क्या है


जी हां दोस्तो अगर आप दुकान के लिए लोन कैसे मिलेगा? लेना चाहते हैं तो आपको ये भी जानना बहुत जरूरी है की क्या आपको दुकान खोलने के लिए लॉन लेना चाहिए या नही। क्या इसके लाभ मिलेगा या इसके कुछ नुकसान होगा इसकी पूरी जानकारी आपको नीचे देंगे 
  1. अगर आप की दुकान खोलना चाहते हैं तो आप लोन ले सकते हैं लेकिन आपकी दुकान बैंक के पास ग्रीवी रखी जाती है
  2. लोन लेने के बाद आपका मालिकाना हक नहीं होता है
  3. किसी भी बैंक से आप shop loan या bussines लोन ले सकते हैं
  4. इसमें आपको ब्याज थोड़ा अधिक लगता है
  5. दुकान लोन आपको 50000हजार से लेकर 5 लाख तक ले सकते हैं 
  6. लिए गए दुकान लोन को ऐप आसान किस्तों में चुका सकते हैं
  7. लोन को चुकाने की समय सीमा भी आपको बहुत मिलती है 

Dukan kholne ke liye loan Apply kaise kren


अब आपको बताते हैं की अगर आप दुकान खोलना चाहते हैं लेकिन आपको पता नही है तो हम आपकी कुछ मदद करते हैं। आप कैसे business loan के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। और आसानी से दुकान लोन ले सकते हैं।

स्टेप्स#1- सबसे पहले ऊपर बताए गए दस्तावेज़ को एक जगह एकत्रित करना है

स्टेप्स#2- उसके बाद क्या आप लोन लेने की पूरी पात्रता रखते हैं उसको जानना है

स्टेप्#3- उसके बाद आपको नजदीकी किसी बैंक में जाना है ओर वहां बैंक कर्मचारी से मिलकर इसकी पूरी जानकारी लेनी है

स्टेप्स#4- उसके बाद आपको एक फॉर्म मिलेगा उसको पूरा सही से भरना है

स्टेप्स#5- अपने सभी दस्तावेज को उस फॉर्म के साथ अटैच करना है

स्टेप्स#6- उसके बाद उस फॉर्म को cunter पर जमा करवा देना पड़ता है 

स्टेप्स#7+ जब बैंक कर्मचारी आपके सभी जानकारी को चेक कर लेता है और आप लोन लेने के पात्र हैं तो आपको कुछ दिन बाद बैंक से कंफर्मेशियो call आएगा उसके बाद आपकी loan amount आपके बैंक खाते में ट्रांसफर हो जाती है 

आप इस प्रकार से dukan kholne ke liye loan kaise milta hai या बिजनेस लोन कैसे लें? इस प्रकार से लोन ले सकते हैं 

दुकान/शॉप लोन लेने पर ब्याज दरें 

जब आप दुकान या बिजनस लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन करते हैं। तो उससे पहले आपका जानना बहुत जरूरी है की जो loan आप ले रहें हैं। उस पर आपको ब्याज कितना देना पड़ता है या कितना लोन आपने लिया है और कितना आपको बैंक को वापिस लोटाना है। इसमें आपको अलग अलग banko का अलग ब्याज दरें होती है। आप जिस बैंक से दुकान खोलने के लिए लोन लेने वाले हैं। उसके ब्याज दरें आपके बैंक में जाकर ही पता करने पड़ेग।

एसबीआई बैंक से दुकान खोलने के लिए लोन कैसे मिलेगा


आपको दुकान या बिजनस करने के लिए आप एसबीआई बैंक से आसानी से 50000 हजार से लेकर 1000000लाख तक लोन ले सकते हैं। उसके लिए आपको 0.5% प्रतिशत प्रोसेसिंग फीस देनी पड़ती है। और आपको इस प्र ब्याज दरें 7.65% से सालाना शुरू होती है और वो आपके loan amount और स्कीम पर निभर करती है।

दुकान/बिजनस लोन संबंधित कुछ सवाल जवाब 

Q1- क्या दुकान खोलने के लिए ऋण मिलता है?
Ans-  जी हां अगर आप कोई बिजनेस करना चाहिए तो आप उसके लिए लोन ले सकते हैं

Q2- दुकान लोन लेने पर ब्याज दरें क्या है?
Ans- अगर आप दुकान खोलने के लिए लोन लेना चाहते हैं तो उसके लिए अलग अलग बैंकों की ब्याज दरें अलग अलग है उसकी जानकारी आपको बैंक में जाकर मिलेगी

Q3- दुकान पर कितना लोन मिल सकता है?
Ans- दुकान पर आपको कितना लोन मिलेगा ये आपकी दुकान की कैपिसिटी और कितने बजट की है अस पर निभर कृत है

Q4- क्या छोटे व्यवसाई को भी लोन मिलता है?
Ans- जी हां छोटे काम वाले भाई दुकान या बिजनस लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं 

Conclusion:- दुकान लोन लेना तो अब चाहते हैं। लेकिन उनको नही पता होता है की दुकान खोलने के लिए लोन लेने के लिए क्या पात्रता होनी चाहिए? और क्या क्या दस्तावेज चाहिए? उसके साथ ही उसके लाभ और हानि क्या है? तो हमने आपको dukan kholne ke liye loan kaise milta hai, business loan kaise le, दुकान खोलने पर कितना लॉन मिलेगा उसकी पूरी जानकारी हमने आपको इस आर्टिकल में बताई है। अगर आपको इससे संबंधित कोई और सवाल पूछना है तो आप नीचे कॉमेंट बॉक्स आकर हमसे पूछ सकते हैं 

Post a Comment

Previous Post Next Post