लोन लेने के लिए क्या जरूरी हैं (loan lene ke liye kya jruri hai)2021--monay. technical pariwar

personal Loan kya hai (पर्सनल लोन क्या है)

पर्सनल लोन वो होता है जो मान लो की अगर आपको पैसों की जरुरत पड़ी हैं ओर भी इमरजेंसी मै तो ओर आपको उस टाइम कहीं से पैसे नहीं मिल रहे है ना ही परिवार से और ना दोस्तों और रिश्तदारों से तो ऐसे मै क्या करे करना क्या है ऐसी बहुत सी कंपनी हैै ऐप हैै जो उन परिस्थितियों में आपको पैसे या लोन देती हैं पर्सनल लोन वो होता हैं जो खुद की जरूरतों को पूरा करने के लिए लिया हैै ना की शोक पूरे करने के लिए इसलिए पर्सनल लोन सबसे सही है 

सुनिश्चित करें कि लोन क्यों लेना हैं(confirm kre ki loan kyu lena hai)


अगर मान लो कि आपके घर मै शादी हैै या आपको घर बनवना है या पढ़ाई या बीमार है आपके कोई तो आप लोन लेते हों आप ही नहीं लगभग सब ही तन लेते है जब कोई मुसीबत होती हैं  तो सबसे पहले तो आप ये फिक्स करे की आपको कितना लोन चाहिए ओर कितने दिन के लिऐ चाहिए ओर साथ साथ ये भी तय करे की आप जो लोन ले रहे हों वो सही है ओर कितने समय के लिऐ मिल रहा हैै मान लो अगर आपको जरूरत 2 लाख की है ओर आपने 4 लाख का लोन ले लिया और बाद में 4 लाख खर्च हो गए तो इसमें आपका 2 लाख का नुकसान तो सीधा सीधा हो गया ओर जो ब्याज कंपनी लेगी वो नुकसान अलग से हैै इसलिए पहले कन्फर्म करे की कितना लेना हैै किसलिए लेना है ओर कितने दिन में लोटा सकता हूं इसे क्यूंकि आगर आप तय समय सीमा पार लोन नहीं भरोगे तो आपको ना तो आगे चलकर लोन मिलेगा ओर जो ब्याज दर बदेगी या पलेंटी बढ़ेगी उसमे आपका ही नुकसान हैै इसलिए ध्यान रखे लोन लेने से पहले 

लोन लेने के लिए क्या क्या जरूरी है(loan lene ke liye kya kya jruri hai) 


तो चलिए जानते है हमारी इस पोस्ट में की लोन लेने के लिए क्या क्या जरूरी है सबसे पहले तो आपको अपने सभी डक्यूमेंट साथ लेकर जाएं इनमें आते हैं जैसे आधार कार्ड पेन कार्ड मार्कशीट राशन कार्ड बैंक पासबुक चेकबुक ओर सिग्नेचर ये सब साथ रखे जब भी लोन लेने जाओ तब अब उसके बाद आती हैै की आप करते क्या हो नोकरी या बिज़नेस अगर आप नोकरी करते हो तो सैलरी स्लिप ओर बिज़नेस करते हों तो बैंक स्टेटमेंट अगर आप नोकरी करते हों तो आपकी मंथली इनकम लगभग 15000-20000 के बीच मै होनी चाहिए ओर बिज़नेस करते हो तो 12000-15000 होनी जरूरी हैं और उसके बाद आता है आपका सिविल स्कोर इसके बारे मै जानते हैै आइए 

लोन लेने के लिए सिविल सबसे जरूरी क्यों है (why civil score is important for loan)


लोन लेने के लिए क्रेडिट स्कोर जिसे सिविल स्कोर कहते हैै वो ही सबसे अधिक जरूरी हैै आप कई बार देखते हैै की आपके पास डेली बैंक या कंपनी से काल आते रहते हैं और जब आप वहां जाकर अपने डॉक्यूमेंट देते हों लोन लेने के लिए ओर जब वो आपके डॉक्यूमेंट चेक करने के बाद आपको अचानक लोन देने के लिए मना कर देते हैं इसका मतलब ये है की आपका सिविल स्कोर खराब हैै जिस प्रकार बिना ईंधन के गाड़ी नहीं चलती उसी प्रकार बिना सिविल स्कोर ठीक किए आपको लोन नहीं मिलेगा 

Credit score kharab kyu hota hai (सिविल स्कोर खराब क्यों होता है)


आपका सिविल स्कोर खराब तब होता हैं मान लो या तो आपने कभी कोई लोन ही ना लिया हो या आपने कभी लोन पर कोई चीज फाइनेस नहीं करवाई हो तब या फिर आपने लोन लिया हो या कोई चीज लोन पर लिया हो जैसे की गाड़ी मोबाइल etc ओर लोन मिलने के बाद आपने लोन की ईएमआई टाइम से नहीं भरी हो या भरी ही ना हो तो आपका सिविल स्कोर खराब हो जाता है उस वजह से आपको लोन नहीं मिल पाता है 


Post a Comment

Previous Post Next Post