Cash bean loan application kya hai
कैश बीन लोन एप्लिकेशन ऐसी एप्लिकेशन है जिसमें आपको इंस्टैंट लोन approval मिल जाता है ये भारत की कंपनी है इसका हेड ऑफिस दिल्ली में है ओर यह एप्लिकेशन pc finance company private limited से जुड़ी हुई हैं कैशबीन आरबीआई(RBI) रजिस्टर्ड कंपनी है जो छोटे समय यानी short term ke liye loan deti hai jisse Ham instant cash loan kahate Hain यह कंपनी अापको cash bean ऐप के माध्यम से लोन देती है यह हमारे इंडिया की कंपनी है इसका हेड ऑफिस दिल्ली में है
कैश बीन एप काम कैसी करता हैं इन हिन्दी
इसमें आपको लोन लेने के लिए ज्यादा कुछ नहीं करना पड़ता आपके पास एक फोन एंड्रॉयड फोन होना चाहिए उसमें आपको कैशबीन एप प्ले स्टोर पर मिल जाएगा उसे डाउनलोड करना है और उसमें अपने नंबर से लॉगिन या ईमेल से लॉगिन करना है और उसमें जो केवाईसी होती है उसे कंप्लीट करके प्रोफाइल तैयार करनी है ये कंपनी हमेशा आपने खुद के ऐप(cash bean) के माध्यम से ही देती है
कैश बीन में लोन कितने दिन के लिऐ मिलता है
कैशबीन आप को लोन पहले 15 दिन के लिए देता था लेकिन उसे बढ़ाकर अब 21 दिन कर दिया गया है जो कि एक बहुत ही छोटे समय के लिए दिया जाता है वैसे तो इसमें 15 दिन से लेकर 16 महीने तक का लॉन्ग टाइम पीरियड होता है इसमें आपको 2 साल तक के लिऐ भी लोन मिलता है लेकीन वो लोन सिर्फ आपको salary बैस पर ही मिलता है
कैश बीन लोन में ब्याज कितना देना पड़ता है या लगता है
इस कंपनी का जो लोन पर ब्याज लिया जाता है वह 33 पर्सें्से होता है जो की बाकी फाइनेस कंपनियों से ज्यादा होता है अगर आपको छोटा लोन चाहिए तो आप cash bean से ले सकते हैं अगर अदर वाइज आप किसी काम को लेकर लोन लेना चाहते हो तो हमारी सलाह यही होगी कि इसमें लोन ना लें क्योंकि इसकी ब्याज दर बहुत ज्यदा होती है इसमें आपका नुकसान खा सकते हो इसमें 7 दिन के लिए आपको 1.6% ब्याज देना पड़ता है 14 दिन के लिए आपको 1.20% ब्याज देना पड़ता है और 28 दिन के लिए आपको 1.32 परसेंट ब्याज देना पड़ता है
क्या कैश बीन एप फेक है
कैशबीन एप एक बिल्कुल सेफ एप होता है हमने इसमें छोटे समय और टाइम के लिए लोन लिया था बहुत ही अच्छा ऐप है यह आपकी छोटी मुसीबत में बहुत काम आता है मैंने इस ऐप से स्टार्टिंग में 1600 रुपए का लोन लिया था और अब मुझे इससे 14000 तक का लोन मिल रहा है इसलिए यह बिल्कुल सेफ है क्योंकि मैंने खुद भी इसे यूज़ किया है
कैश बीन एप कितने प्रकार का लोन देती है
यह app 7 प्रकार का लोन देती है
- personal loan(पर्सनल लोन)
- cash loan(कैश लोन)
- online loan(ऑनलाइन लोन)
- salary loan(सलरी लोन)
- instant loan(इंस्टैंट लोन)
- Private loan(प्राइवेट लोन)
- small loan(स्माल लोन)
Cash bean app se loan kaise liya jata hai
1.इसमें सबसे पहले आपको अपने फोन में प्ले स्टोर ओपन करना है फिर उसमें कैशबीन एप डाउनलोड करना है
2. डाउनलोड करने के बाद उसमें मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करना पड़ता है
3. इसके बाद आपको जो लोन एग्रीमेंट होता है उसके ऊपर साइन करने होते हैं और आगे बढ़ना है
4. यह सब कुछ करने के बाद आपको अपने डाक्यूमेंट्स की केवाईसी कंप्लीट करनी है
अगर आपको लोन नहीं मिल रहा है किसी वजह से तो कंपनी आपको कस्टमर केयर नंबर प्रोवाइड करवती है जिस पर आप बात करके अपनी समस्या बता सकते हो और लोन लेने के लिए अप्लाई कर सकते हो ओर जब आपको लोन मिल जाता है तो ऐसा निशान आएगा
Cash bean loan ka repayment kaise kre
अगर आपने कैशबीन एप के माध्यम से लोन लिया है तो आपको ऑनलाइन ई पेमेंट करना पड़ता है या तो आप किसी अन्य ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से कर सकते हो या फिर कैश विन एप के माध्यम से भी आप रि पेमेंट कर सकते हो अगर आपने किसी अन्य से जी पेमेंट किया है तो उसकी स्लिप आपको कैशबीन एप की ऑफिशियल जीमल पर सेंड करनी पड़ती है जितने दिन का लोन टन होता है अगर आप उसी समय के अंदर अपना पेमेंट कर देते हो तो आपको उतने ही पैसे बिल पेमेंट करने पड़ेंगे जितने आपको पैसे लिए हैं और उसका ब्याज कितना बनता है और अगर आपने ज्यादा टाइम लिया फ्री पेमेंट करने में तो आपको ब्याज बढ़ाकर या पहले इनकी लगाकर पे करना पड़ेगा
Tags:
Loan