Mobile number ko aadhar card me kaise jode/ aadhar card me mobile number kaise link kare
हेल्लो दोस्तों आजकल आधार कार्ड बहुत जरूर है अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो उसके बिना आप की कोई पहचान नहीं है क्यूंकि आधार कार्ड के बिना आप सरकारी योजनाओ का कोई भी लाभ नहीं ले सकते हैं मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से कैसे जोड़ें? आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे लिंक करें? क्यूंकि सरकार ने आजकल हर चीज में जरूरी है चाहे आप बैंक में खाता खुलवाने जाएं, या राशन डीलर के पास राशन लेने जाओ, सिम कार्ड लेने जाओ यानी की आप कहीं पर जाओ लेकिन आधार कार्ड में मोबाइल नंबर का जुड़ा होना बहु जरूरी है उसके बिना आपका कोई भी काम पूरा नहीं हो सकता है mobile number ko aadhar card me kaise add kre? Aadhar card me mobile number kaise jode?
अगर आपको पता नहीं है की हमारी सरकार भारत में आधार कार्ड को मोबाइल नंबर से लिंक होना अनिवार्य कर दिया है तो अगर आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक नहीं है तो आज आपको हम इस आर्टिकल म बताएंगे की मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक कैसे करें? आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े? बने रहिए हमारे साथ इस पोस्ट में
Mobile number ko aadhar card se kaise jode/ aadhar card ko mobile number se link Karne ka tarika
अगर आप भी मोबाइल नंबर को आधार कार्ड में जुड़वाना चाहते हैं तो आज आपको जो स्टेप हम बताने वाले है उसकी मदद से आप अपने,आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक कैसे करें? उसके कुछ स्टेप है जिनको आगे हम आपके साथ शेयर करेंगे
- सबसे पहले आप जिस मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से जुड़वाना चाहते है उस नंबर से 14546 पर कॉल करें
- अपनी भाषा का चयन करें
- अगर आप भारतीय है तो भारतीय को और अगर आप एनआरआई भी तो एनआरआई को सेलेक्ट करें
- इसके बाद आपसे आधार कार्ड को मोबाइल नंबर को जोड़ने की अनुमति मांगेगा उंसो कन्फर्म करके अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करें
- उसके बाद आपके पास ओटीपी आएगा उस दर्ज करें और आगे बड़े
- इसके बाद आपसे आधार कार्ड के आखिरी के 4 अंक दर्ज करने को कहेगा अगर अपने सही आधार कार्ड नंबर दर्ज किए है तो उसके बाद आपको आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जुड़वाने म बहुत आसानी होगी
- फिर आपको अपने डॉक्यूमेंट लेकर किसी नजदीकी आधार कार्ड बनाने की जिसे अनुमति हो उसी के पास जाएं
- अपना आधार कार्ड और मोबाइल नंबर की डिटेल उसकी दे
- उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा वो उस दुकान वाले को सही बताए
- जब आपके ओटीपी सही होता है तो उसके बाद आपको अपना फिंगरप्रिंट को स्कैन करेगा
- जब आपका फिंगर प्रिंट मैच हो जाएगा उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर फाइनल ओटीपी आएगा उस बताकर हां पर क्लिक करें
- उसके बाद आपका मोबाइल नंबर कुछ गंटो म आपके आधार कार्ड से लिंक हो जाएगा
अभी तक हमने आपको बताए की mobile number ko aadhar card me kaise jode? aadhar card me mobile number ko kaise add kre?mobile number ko aadhar card me link kaise kre? इसकी पूरी स्टेप हमने आपको इस पोस्ट में बताई है
Aadhar card me mobile number link karwane ke liye jruri documents
सबसे पहले आपको अगर आप आधार कार्ड में मोबाइल नंबर को जोड़ने चाहते है तो उसके लिए आप को कुछ डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी इसके बारे में हम आपको बताने वाले है
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- आपका फिंगर प्रिंट
- मोबाइल नंबर वो ही हो जिसपर ओटीपी आ सके
Disclaimer'_ अभी तक दोस्तों हमने आपको बताया था की मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक कैसे करें? आधार कार्ड में मोबाइल नंबर को कैसे जोड़े?mobile number ko aadhar card se link kaise Karen? To हमने आपको इसकी पूरी जानकारी हमने आपको सिर्फ एक आर्टिकल म दे दी है और अगर आपको आधार कार्ड से रिलेटेड कोई भी जानकारी पाना चाहते है तो हमारी वेबसाइट money.technicalpariwar.in ko follow जरूर करें
धन्यवाद्!