Postpe क्या है|पोस्टपे kya hai? पूरी जानकारी
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे इस एक ओर नए ब्लॉग पोस्ट पर दोस्तों आज हम आपको बताने वाले है की Postpe kya hai? Post pe ke kya kya fayde hai?postpe app kya hai? Postpe ka use kaise kaise kar sakte hai? चलिए आपको हर चीज के बारे में पूरी जानकारी देंगे की Postpe क्या है और कैसे postpe को यूज करें? तो चलिए शुरू करते हैं
Postpe kya hai (पोस्ट पे क्या है)
अगर आपको पोस्ट पे क्या सीधा सा मतलब बताए तो postpe का मतलब है की उधार पैसे लेना और उसकी पेमेंट बाद में करना यानी की आप इसको इस नई तकनीकी का क्रेडिट कार्ड भी कह सकत है postpe को , इसकी वजह से अगर आपके जब में पैसे नहीं है लेकिन आप कोई सामान लेना चाहते है तो आप postpe चलिए और उसका पेमेंट आसानी से कर सकते हैं
अगर आपको किसी को पैसे बेजने है इसकी कुछ लिमिट होती है postpe की उसकी बात आगे करेंगे लेकिन इसकी वजह से आप किसी को ऑफलाइन या ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है शॉपिंग कर सकते है ऑनलाइन आवेदन की फीस जमा करव सकते है
अगर आप postpe को समय पर ली गई उधार आप यदि आप समय पर चुका देते हो तो आपको उस पैसे पर कोई ब्याज भी नहीं देना पड़ता है इसका सबसे बड़ा फायदा है
Postpe का इस्तेमाल हम 4 तरीकों से कर सकते हैं
- QR CODE payment
- ONLINE CARD PAYMENT
- SEND MONEY TO MOBILE NUMBER
- PAYMENT BY DEBIT CARD
चलिए हमने आपको postpe से इस्तेमाल कैसे करते है उसके बारे में बता है इन चार तरीके से हम postpe का इस्तेमाल हम कर सकते हैं
Postpe के लिए अप्लाई कैसे करें (postpe ke liye kaise aplay kare)
अब दोस्तों आपको बतेयेंगे की आप भी postpe का इस्तेमाल कर सकते है आप भी postpe के लिए apply कर सकत है postpe kya hai?postpe app kya hota hai?postpe ka इस्तेमाल कैसे करें? धीरे धीरे आपको postpe की पूरी जानकारी हम इस एक ही अर्टिल्स में देने वाले हैं postpe में applay के लिए ऑनलाइन करना पड़ता है उसके कुछ स्टेप हैं जिनको फॉलो करके आप भी postpe का यूज कर सकते हैं
- सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में प्लेस्टोर पर postpe ऐप को इंस्टाल करना है b
- उसके बाद उसको ओपन करें और मोबाइल नंबर से लॉगिन करें
- जब आप मोबाइल नंबर भरते हो तो आपको एक ओटीपी आएगा उसको सही से भरे
- फिर आपको अपने आधार कार्ड, पेन कार्ड की सही जानकारी भारी है
- उसके बाद आपको kyc पूरी करनी होगी
- kyc आप अपने मोबाइल से लिंक होना चाहिए आधार कार्ड और पेन कार्ड फिर आपके पास ओटीपी अस आएगा और आपको काईसी पूरी हो जाएगी
- उसके बाद लास्ट में आपको अपनी एक सेल्फी लेनी होगी ये postpe में खाता खोलने का लास्ट स्टेप है
- जब आपकी सेल्फी कन्फर्म हो जाती है तो उसके बाद आपका postpe में अकाउंट बन जाता है
अगर आपने अपना postpe खाता बना लिया है लेकिन उसका आप इस्तेमाल नहीं कर पा रहे तो आप चिंता मत कीजिए क्यूंकि इसमें आपको कुछ टाइम लेता postpe आपसे क्यूंकि वो पूरी जांच करता है कि आपका civil क्या है उसके हिसाब से आपकी लिमिट फिक्स कार्य है जब आपकी लिमिट फिक्स हो जाएगी उसके बाद आप postpe का इस्तेमाल कर पाएंगे postpe क्या है? पोस्ट पे क्या है और पोस्ट पे खाता कैसे बनाएं? तो आगे हम पोस्ट पे के बातें में और जानकारी देने वाले हैं इसलिए बने रहिए हमारे साथ इस पोस्ट में न
Postpe account बनने के बाद क्या करें?
अभी तक हमने आपको postpe खाता कैसे बनाएं? पोस्ट पे क्या है? इसी बारे म बताया था अब आपको बताएंगे की postpe खाता बनाने के बाद क्या करें? तो चलिए बताते हैं
अगर आपका postpe खाता बन जाता है तो आपको क्रेडिट कार्ड की तरह ही कार्ड नंबर और उसकी जानकारी आपको postpe ऐप के जरिए मिल जाएगी
जिस तरीके से आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं उसकी तरह ही postpe का इस्तेमाल कर सकते है इसका इस्तेमाल आप शॉप पर QR। Code के माध्यम से, अपने postpe कार्ड से, पेमेंट कर सकते हैं
अगर आप किसी को पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं तो आप मोबाइल नंबर पर पैसे ट्रांसफर कर सकते हो लेकिन उसके लिए जिस नंबर पर पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं उस नंबर से postpe खाता बना हुआ होना चाहिए
Postpe ऐप से आप एक महीने तक पेमेंट कर सकते हैं लेकिन अगर पा समय पर उस भुक्तान कर देते हैं तो इसका इस्तेमाल दुबारा से कर सकते हैं इसके लिए आपको कोई ब्याज भी नहीं देना पड़ता है
Postpe ऐप के क्या क्या फायदे हैं
अगर पोस्ट पे ऐप के फायदे की बात करें तो इसके बहुत फायदे है postpe kya hai?postpe app ka इस्तेमाल कैसे करें?postpe app kya h? इसकी पूरी जानकारी आपको देंगे
- इसकी वजह से खरीददारी और खर्च बिल्कुल आशान हो जता है
- आप ऑफलाइन या ऑनलाइन पैसे खर्च कर सकते
- आप शॉपिंग कर सकते हैं
- पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं
- इसमें आप आपके द्वारा खर्च की गई राशि को किस्तों में भी भुक्तान कर सकते हैं
- postpe में आपको कैशबैक भी मिलते
- बेस्ट रिवॉर्ड भी मिलते हैं
- लाखो लोगो को इसमें आप पेमेंट कर सकते है
- धीरे धीरे उसकी यूज लिमिट भी बढ़ती जाएगी जैसे कैसे आप इसका इस्तेमाल करते जाएंगे न
Postpe ऐप की पूरी जानकारी हिंदी में
अगर आपको इसकी पूरी जानकारी दे तो इसके बहुत फायदे हैं
- इसके माध्यम से आप अपने घर बैठे लोन ले सकते हैं
- घर बैठे शॉपिंग कर सकते हैं
- अपने घर बैठ किसी को भी पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं
- postpe का इस्तेमाल करने के बाद अगर आप इसका बिल समय पर भुक्तान कर देते हो तो आपको इसमें कोई ब्याज नहीं भरने पड़ता है
- अगर आप postpe का बिल एक साथ नहीं भर सकते तो उस बिल को आप आसानी से किस्तों में भर सकते हैं
- अगर आप समय से बाद में postpe का बिल भरते हो तो इसके लिए आपको ब्याज देना पड़ेगा
- यदि आप पैसे अपने बैंक में बेजना चाहते है तो उसके लिए आपको postpe को 2% ब्याज देना पड़ता है
- अगर आपके रेफरेंस से postpe में खाता खुलवाया है तो उसका आपको postpe 5% commission देता है
Postpe की क्रेडिट लिमिट क्या है
अगर हम बात करें की पोस्तपे की क्रेडिट लिमिट की तो आपको बता दे की इसमें खाता खोलने के बाद इसकी क्या लिमिट होती है तो चलिए आपको बताती हैं
- इसमें आपको सबसे पहले लिमिट 1000 रुपए की होती है और अगर आप इसे बदना चाहत है तो वो आपकी इनकम को देखकर ही बदेगी
- यदि आप जो पैसे एक महीने में आपने खर्च किए है उसका बिल आप समय प्र भुक्तान कर देते है तो आपकी लिमिट भी बढ़ जाती हैं
- बिल अगर postpe का एक साथ नहीं भर सकते तो उसको किस्तों में भर लिया लेकिन उसके लिए आपको 1.5% ब्याज देना पड़ता है
- और यदि आप ना तो बिल एक साथ बर पाते है और ना ही किस्तों में भर पेट है तो उसके लिए आपको पर डे का 0.1% ब्याज देना पड़ेगा
- postpe को कमाई सिर्फ ब्याज से ही होती है पोस्ट पे आपसे और कोई फीस नहीं लेता है
निष्कर्ष:- दोस्तों अगर आपने पूरा आर्टिकल पढ़ा है तो आप समझ ही गए होंगे की कैसे आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं पोस्ट पे क्या है? पोस्ट पे खाता कैसे बनाएं?postpe app kya h?post pe app k kya fayde hai? postpe app kii पूरी जानकारी हमने आपको दी है अगर कोई जानकारी रह गई हो तो कमेंट पर जाकर जरूर बताएं
धन्यवाद्!