IDBI Bank account open online zero balance in 5 minut|IDBI Bank me khata online kaise open kre


आईडीबीआई बैंक खाता ज़ीरो बेलेंस से ऑनलाइन कैसे खोलें (IDBI bank account kaise khole) 

अगर आपका किसी बैंक में खाता नहीं है और आप अपना खाता अपने फोन से ऑनलाइन खोलना चाहते है idbi बैंक में अपना खाता ज़ीरो बेलेंस के साथ ऑनलाइन घर बैठे खोल सकत है आईडीबीआई एक विश्वाश पत्र बैंक है Idbi bank account kaise open kre?idbi बैंक में खाता ऑनलाइन कैसे खोलें?zero balance account idbi bank me kaise khole? इसकी आपको पूरा प्रोसेस बताएंगे की आप कैसे घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप से घर पर ही आईडीबीआई बैंक में अपना खाता खोल सकते है और साथ ही एटीएम कार्ड, नेट बैंकिंग का इस्तेमाल भी आसानी से कर से है आईडीबीआई बैंक खाता कैसे खोलें घर बैठे ऑनलाइन? तो चाइए स्टेप वाइज आपको बताते हैं की idbi bank me online zero balance khata kaise open kre? 

IDBI Bank me account kaise open kre 


अगर दोस्तों आपको भी पैसे की लेन देन करनी है लेकिन आपके पास कोई खाता नहीं है तो आप चिंता मत कीजिए आज आपको आईडीबीआई बैंक में खाता कैसे खोल वो भी अपने घर पर बैठे इसकी पूरी प्रोसेस बताएंगे जिससे कि आप भी अपना खाता खोल सकते हैं और उसका इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं 

IDBI bank account open process in hindi 


इसके कुछ स्टेप है जिसको अगर आप फॉलो करते हो सही दंग से तो कुछ मिनट्स में आप भी अपना खाता idbi bank में खोल सकते हैं 

  1. सबसे पहले तो आपको अपने मोबाइल में प्ले स्टोर से Idbi बैंक का ऑफिकेल एप्लिकेशन डाउनलोड करें 
  2. जो ऐप आपको डाउनलोड करना है उसका पूरा नाम है IDBI BANK- I QUICK digital account इसको ही डाउनलोड करें
  3. एप्लिकेशन को इंस्टाल होते ही सबसे पहले आपको अपना मोबाइल नंबर, पेन कार्ड नंबर, और पेन कार्ड में जो नाम है उसको सही से भरे 
  4. उसके बाद जो मोबाइल नंबर आपने भरा था उस पर एक ओटीपी आयेगा उसको निर्धारित बॉक्स में भरे और आगे बड़े
  5. उसके बाद आप अगले पेज पर पहुंचेंगे तो आपको अपनी आधार कार्ड के नंबर डालने है 
  6. जब आधार कार्ड नंबर डाल कर इंटर करोगे तो को मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से जुड़ा हुआ है उस पर आपका एक ओटीपी आएगा उसको सही से भरे और सबमिट करेंगे
  7. जब आप सबमिट करोगे तो आपके आधार कार्ड डिटेल जैसे की आपका नाम, जन्म तिथि, एड्रेस, आपकी फो ऑटोमैटिक भर जाएंगी 
  8. अगर सभी डिटेल्स सही से भरी है तो उसको सबमिट करके आगे बड़े न
  9. इसके बाद आप दूसरे पेज यानी कि कन्फर्मिमेशन का ऑप्शन आएगा उस में आपको DBT (सब्सिडी लेने)  में को ही yes करें बाकी को no रहने दे 
  10. उसके बाद आपको अपना राज्य, डिस्टिक, तहसील को सलेक्ट करे फिर आपको जिस ब्रांच में खाता खोलना है उसको सेलेक्ट करें
  11. फिर आपको क्या क्या चाहिए जैसे की एटीएम कार्ड, नेट बैंकिंग, एसएमएस अलर्ट, मोबाइल बैंकिंग उनको सलेक्ट करके आगे बढ़ें
  12. अगर आप अपने खाते का नॉमिनी बनाना चाहते है तो उसकी डिटेल जैसे की, नाम, जन्म तिथि, एड्रेस, सही से भरे और अगर आप किसी को नॉमिनी नहीं बनाना चाहिए तो आप उसे स्किप कर सकते हैं  
  13. उसकेबाद आपको अपनी बसिक जानकारी जैसे की माता का नाम, ईमेल आईडी, आपकी कास्ट, समुदाय को भरकर नेक्स्ट पर क्लिक करें
  14. इन सभी डिटेल को सही से भरने के बाद आपका खाता idbi बैंक में खिल जाएगा आपको कंग्रॅजुलेशन का मैसीग आएगा 
  15. एक ऑप्शन दिखेगा गेट बैंक अकाउंट डिटेल पर क्लिक करके आप अपने खाता की पूरी जानकारी आसानी से मिल जाएगी

IDBI बैंक की kyc कैसे करें? 


अगर आप भी अपना खाता idbi bank me account kaise open kre? IDBI Bank me online zero balance khata kaise open kre? घर बैठे ऑनलाइन आईडीबीआई बैंक में खाता कैसे बनाएं? इसकी जानकारी हमने आपको दी है अब हम बात करेंगे की आईडीबीआई बैंक की kyc कैसे करवाएं? 

आपको बता दे जो ऊपर स्टेप हमने आपको बताए है अगर अपने आईडीबीआई बैंक में खाता खोल लिया है तो आपको बता दें की आपकी लिमिट 100000 लाख तक आ प अपने बैंक खाते में जमा रख सकते है लेकिन यदि आप अपने आईडीबीआई बैंक में पैसे ज्यादा रखना चाहते है तो आपको बैंक कहते कि ब्रांच में जाकर अपने आधार कार्ड, पेन कार्ड, मोबाइल नंबर लेकर जाएं और फॉर्म को भरकर अपनी kyc को पूरी करवा सकते है जिसकी मदद से आप अपने खाते में ज्यादा पैसे की लेनदेन आसानी से कर सकते हैं 

निष्कर्ष-- idbi bank account kaise open kre mobile se? online idbi bank account kaise khole? हमने इसकी जानकारी आपको स्टेप बय स्टेप पूरी दी है अगर आपने इनको सही से फॉलो किया तो आप भी आसानी से जान सकत है और ओपन कर सकते हैं आईडीबीआई बैंक खाता ज़ीरो बेलेंस से ऑनलाइन कैसे खोलें? 

धन्यवाद्! 

Post a Comment

Previous Post Next Post