बजाज ईएमआई कार्ड क्या है? बजाज ईएमआई कार्ड कैसे बनवाएं?bajaj emi card ke liye apply kaise kren?
स्वागत है आपका आज के सब महत्वपूर्ण ब्लॉग में इसमें आपको आज बताएंगे की बजाज ईएमआई कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करें? बजाज फिन्नंसर्व कार्ड कैसे बनाएं? बजाज कार्ड कैसे बनता है?bajaj financerv card kaise banaye?bajaj card ke liye apply kaise kre? इसकी जानकारी आज हम आपको हिंदी हमारी मात्र भाषा में देने वाले है इसलिए बने रहे हमारे साथ अंत तक इस पोस्ट पर और आप भी अपना बजाज कार्ड बनवाएं बिलकुल आसन तरीके से
Bajaj finserv card kya hai (बजाज फिंसेरव कार्ड क्या होता है)
सबसे पहले आपको हम बताते हैं की बजाज फिंसर्व कार्ड क्या होता है? बजाज फिनसेरव कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करें? बजाज कार्ड कैसे बनवाएं? तो आपको पूरी जानकारी हिंदी में देंगे
आपने bajaj finserv card का नाम तो सुना ही होगा बजाज ईएमआई कार्ड से आप अगर कोई सामान लेना चाहते है किसी तरह का रिचार्ज करना चाहते है, पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं तो उसके लिए बेस्ट आपके लिए बजाज ईएमआई कार्ड होता है इसकी मदद से आप ये सभी काम आसानी से कर सकते हैं बजाज ईएमआई कार्ड में आपको अगर कोई सामना लेना है लेकिन आपके पास पैसे नहीं है तो चिंता की बात नहीं है उस सामान को आप आसानी से लेे सकते है वो भी बिना पैसे दिए
Bajaj Emi card kya h ( बजाज ईएमआई कार्ड क्या है)
बजाज ईएमआई कार्ड वो चीज है जिसकी मदद से आप घर बैठे कोई सामान बिना पहले पैसे दिए अपने घर मंगवा सकते हैं आगर आपको सादी के लिए सामान लेना है कहीं यात्रा करनी है , शॉपिंग करनी है, एजुकेशन फीस देनी है तो उसको आप बजाज ईएमआई कार्ड की मदद से पे कर सकते हैं अगर आपको कोई सामान लेना है तो उसमें आपको पहले पैसे देने की जरूरत नहीं होती लेकिन उसको आपको हर महीने ब्याज के साथ वापिस भरना पड़ता है
Bajaj finance company के बारे में जानकारी
दोस्तों वैसे तो ज्यादा कुछ बताने की जरूरत नहीं है लेकिन आपको बजाज कंपनी के बारे में बेसिक जानकारी दे देते हैं बजाज कंपनी की शुरुआत 29 अप्रैल 1945 को हुई थी , और बजाज फाइनेंस कंपनी का चेयरमैन राहुल बजाज है इसमें सबसे पहले 2 व्हीलर वाहनों पर लोन देना शुरू किया था उसके बाद धीरे धीरे उसने बड़ी गाड़ियों पर भी लोन देना शुरू कर दिया है और बात करें अब की तो बजाज ने हर फील्ड जैसे कि बैंकिंग, शॉपिंग, पे लीटर, पर भी लोन देना शुरू कर दिया है इसकी मदद से छोटे व्यवसाय करने में बहुत आसानी हो गई है और ये गैर वितिया बैंकिंग कंपनी है
Bajaj finserv emi card ke liye online apply kaise kre hindi me (बजाज ईएमआई कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें)
अगर आप भी बजाज ईएमआई कार्ड ऑनलाइन बनवाना चाहते हैं तो आपको हम कुछ स्टेप बताने वाले हैं जिसकी मदद से आप आसानी से जान सकते हैं bajaj emi card ke liye online aplay kaise kre?bajaj emi card kaise banaye? जानकारी देने वाले हैं
Bajaj Emi card online banwane ki process
- दोस्तो सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में प्ले स्टोर को ओपन करना है
- प्ले स्टोर पर आपको bajaj finserv काआप्लिकेशन इंस्टाल करना है
- जब आप बजाज फाइंसर्व ऐप को ओपन करोगे तो आपसे कुछ परमीशन मांगेगा उसको ग्रांट परमीशन पर क्लिक करके allow पर क्लिक करें
- इसके बाद जिस मोबाइल नंबर से बजाज ईएमआई कार्ड बनवाना चाहते हैं उसमे एसएमएस प्लान होना चाहिए
- फिर उसके बाद उस मोबाइल नंबर को उसमे भरे और जो ओटीपी आएगा उसको सही से भरें
- जब आपका मोबाइल नंबर वेरिफाई हो जाएगा उसके बाद आप बजाज के ऐप पर होम स्क्रीन ओपन होगी उसमे आपको 0% ऑफर्स पर क्लिक करना है
- उसके बाद नए पेज पर जाते ही आपसे पूछेगा की आप सैलरी लेे रहे हो या आप बिना सेलरी के लेना चाहते है उसको सही से भरें
- अगर आप self-employed ho to उसको भरे
- उसके बाद जैसे ही आप नीचे जाएंगे जहां पर आपको बजाज ईएमआई कार्ड दिखे उसके नीचे आपको apply पर क्लिक करें
- उसके बाद आपको जिस मोबाइल नंबर से बजाज ईएमआई कार्ड लेना चाहते है उसको और अपनी जन्मतिथि को सही से भरकर सबमिट करें
- जब आप मोबाइल नंबर और जन्मतिथि को भरकर जो ओटीपी आएगा उसको फिल करके आगे बढ़ेंगे तो आपको एक फॉर्म दिखेगा उसमे आपको अपनी बेसिक जानकारी जैसे की नाम, जन्मतिथि, पिनकोड, ईमेल आईडी, पेन कार्ड नंबर डालकर उसको सबमिट कर दें
- फॉर्म को भरने के बाद रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसको भरकर आगे बढ़े
- उसके बाद आपको बजाज कार्ड नंबर और आपके सिबिल स्कोर के हिसाब से उसकी लिमिट दिखेगी
- इसके 5 मिनट बाद आपके बजाज कार्ड अप्लाई डेट आ जाएगी उसके बाद आपको अपनी पेन कार्ड और आधार कार्ड से kyc पूरी करनी है और फिर आगे बढ़े
- जब आप इन सभी स्टेपो को फॉलो कर लेते है तो आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा उसमे आपको बजाज ईएमआई कार्ड के लिए पहले 567 रूपए पे करने होंगे
- आप उस पेमेंट को नेट बैंकंग, यू पी आई, डेबिट कार्ड, से किसी से भी कर सकते है उसके बाद आगे बड़े
- उसके बाद आपको ट्रांसेक्शन आईडी आपको मिल जाएगी
- फिर आपको अपने बजाज ईएमआई कार्ड को एक्टिव करने के लिए अपने बैंक खाता नंबर को उसमे लिंक करने का ऑप्शन दिखेगा उसमे भरकर सबमिट कर दें
- उसके बाद आपके पास नए पेज खुलेगा उसमे आपको पूरी जानकारी दिखाएगा उसको चेक करके उसको सबमिट कर दें
- उसके बाद आपको बजाज ईएमआई कार्ड एक्टिव हो जाएगा जिसकी जानकारी आपको होम स्क्रीन पर दिख जाएगी और आपकी कितनी लिमिट हुई है बजाज ईएमआई कार्ड की उसका इस्तेमाल आप कर सकते हैं
Bajaj finserv card ke फायदे क्या क्या है
अभी तक हमने बताया की बजाज ईएमआई कार्ड कैसे बनाएं? बजाज ईएमआई कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?bajaj finserv emi card ke liye apply kaise kre? लेकिन अब आपको बजाज ईएमआई कार्ड के क्या क्या फायदे हैं तो इसके बारे में आपको बताते हैं
- इसमें आप कोई भी सामान आसान किस्तों पर खरीद सकते हैं
- इसमें आप बिना पेमेंट किए कोई भी चीज ले सकते हैं
- इसमें आप व्हीकल लोन भी ले सकते हैं
- आपको ब्याज अगर समय पर किस्ट भर देते है तो बिल्कुल काम देना पड़ता है
- बजाज ईएमआई कार्ड से आप पर्सनल लोन भी ले सकते हैं
Bajaj finserv emi card banwane ke liye eligibility ( बजाज ईएमआई कार्ड बनवाने के लिए जरूरी योग्यता)
अगर आपको बजाज ईएमआई कार्ड बनवाना है तो उसके लिए आपके पास कुछ योग्यता का होना जरूरी होता है bajaj finserv Emi card kaise banwaye?bajaj finserv emi card ke liye online apply kaise kre? आगे हम आपको जो योग्यता जरूरी है उसके बारे में बताते हैं
- बजाज ईएमआई कार्ड बनवाने के लिए आपका भारतीय होना जरूरी है
- बजाज ईएमआई कार्ड बनवाने के लिए आपकी उम्र 23 साल की होनी चाहिए
- बजाज ईएमआई कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड, पेन कार्ड का होना जरूरी है
- बजाज ईएमआई कार्ड बनवाने के लिए बैंक खाता भी होना जरूरी है
- बजाज ईएमआई कार्ड बनवाने के लिए आपका सिबिल स्कोर 700+ होना चाहिए
- बजाज ईएमआई कार्ड बनवाने के लिए आपके पास कैंसल चेक का होना भी जरूरी है
- बजाज ईएमआई कार्ड बनवाने के लिए आपके पास स्कैन की हुई पासपोर्ट साइज फोटो भी होना जरूरी है
- बजाज ईएमआई कार्ड बनवाने के लिए आपके पास मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी का होना भी जरूरी है
निष्कर्ष-- हमने आपको इस आर्टिकल में bajaj emi card kaise banwaye?bajaj finserv emi card ke liye apply kaise kre?bajaj finserv emi card online kaise len? इसके फायदे क्या है? इसकी योग्यता क्या होनी चाहिए इसकी पूरी जानकारी हमने आपको सही दी है आशा करता हूं की आपको पसंद आई होगी अगर आपको इससे रिलेटेड कोई सवाल पूछना चाहता है तो कमेंट में जरूर पूछ सकते हैं
धन्यवाद्!