मोबाइल से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें (mobile se bank balance kaise check kre)
अगर आप भी अपना बैंक बैलेंस कैसे चेक करें? मोबाइल से बैंक खाते में बैलेंस कैसे चेक करें? फोन से बैंक खाते में पैसे कैसे चेक करें? इसकी जानकारी आप लेना चाहते हैं तो इसकी पूरी जानकारी आज हम आपकी हमारे इस आर्टिकल Mobile se bank balance kaise check kre? की जानकारी आपको देने वाले है
आजकल हर किसी के पास किसी ना किसी बैंक में खाता होता है लेकिन हर किसी को अपने बैंक खाते में कितने पैसे बाकी है उसकी जानकारी नहीं सही होती है इसलिए वो अपने खाते में बची सेश राशि को जानना चाहते है लेकिन उनको पता नहीं होता है की bank balance kaise check kre?mobile se bank balance kaise check kre?phone se bank account m balance kaise check kre? नहीं होता है
वैसे तो आप कई तरीकों से अपने बैंक खाते में बैलेंस चेक कर सकते हैं लेकिन आज आपको हम कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिनकी मदद से आप अपने घर बैठे अपने बैंक खाते में बैलेंस कैसे चेक करें इसकी जानकारी देने वाले है जिनकी मदद से आप आसानी से अपने मोबाइल से बैंक खाते में पैसे देख सकते हैं की आपके खाते में कितने पैसे बच रहे है जिनका इस्तेमाल आप ऑनलाइन कहीं भी कर सकते हैं मोबाइल से बैंक खाते में बैलेंस कैसे चेक करें? इसकी पूरी जानकारी आगे आपको देने वाले है
Mobile se bank balance kaise check krne ke तरीके
दोस्तों वैसे तो बहुत से तरीके होते है जिनसे आप अपने बैंक खाते में बैलेंस कैसे चेक करें कर सकते हैं लेकिन आज आपको हम इस पोस्ट में आपको mobile se bank balance kaise check kre? घर बैठे अपने खाते में बैलेंस चेक कर सकते हैं जो तरीके बताने वाले है उनकी मदद से तो चलिए शुरू करते हैं
- MOBILE UPI APP SE
- NET BANKING SE
- BANK TOLL FREE NUMBER SE/USSD NUMBER SE
आपको अब हम इन तीनों तरीकों के बारे में पूरी जानकारी देंगे की आप कैसे इनसे बैंक बैलेंस कैसे चेक करें कि जानकारी देने वाले है एक एक करके आपको पूरी जनकरी देनेगे
Mobile Upi application se bank balance kaise check kre
वैसे तो दोस्तों आपको बता दें अगर मोबाइल यूपीआई ऐप से बैंक बैलेंस तीन तरीकों से कर सकते हैं
- Phone Pay se
- Google Pay se
- Bhim App se
आपको अब इं ऐप से मोबाइल से बैंक खाते में बैलेंस कैसे चेक इसकी अलग समझाएंगे
Phone Pay se bank balance kaise check kre
इसके कुछ स्टेप्स है जिनकी फॉलो करके आप अपने खाते में बैंक खाते में बैलेंस चेक कर सकते हैं
- सबसे पहले आपको अपने बैंक खाते में जो मोबाइल नंबर है उनसे फोन पे में अकाउंट को एड करना है
- फिर अपने upi कोड बनाने है
- अगर आपके पहले से ही अकाउंट फोन पे पर बना हुआ है तो उसके बाद आप जैसे ही फोन पे को ओपन करोगे तो आपको राइट साइड में चेक बैंक बैलेंस का ऑप्शन दिखेगा आपको उस पर क्लिक करें
- जब आप उसपे क्लिक करते है तो आपसे अपने upi कोड मांगेगा वो ही लिखें
- Upi Code को इंटर करने के बाद सबमिट करें
- सबमिट करते ही आपको अपने फोन की स्क्रीन पर आपको अपने खाते का बैलेंस दिखा देगा
Google Pay se bank balance kaise check kre
दोस्तो अब आप जानेंगे की फोन से गूगल पे में बैलेंस कैसे चेक करें? Mobile se bank balance kaise check kare ? Step by step बताते हैं आपको
- सबसे पहले गूगल पे पर अपना मोबाइल नम्बर से बैंक खाते को उसमें एड करें
- फिर जब आप उसे रिफ्रेश करेंगे तो आपको चेक balance का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें
- जब तक आप उसपे क्लिक करके फिर आपको अपने 6 या 4 अंक का upi कोड दर्ज करने हैं
- जब आप upi कोड डालकर सबमिट करोगे सबमिट होते ही कुछ सेकंड में आपको बैंक खाते में बैलेंस दिखा देगा
Bhim App se bank balance kaise check kre
हम आप को अब बताएंगे की आप कैसे phone se bank account balance kaise check kre? खाते में बैलेंस कैसे चेक करें? इसका तीसरा तरीका अब हम आपको बताएंगे
- सबसे पहले आपको भीम ऐप डाउनलोड करके उसमे अपनी आईडी बनानी है
- आईडी बनाने के अपना बैंक खाता उसमें एड करें
- फिर आपको ऊपर ही ऊपर बैंक balance का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करे
- जब चेक balance पर क्लिक करो तो आपको अपने upi पिन कोड डालने को बोलेगा उसमें अपन सही सही upi पिन कोड डाले और सबमिट पर क्लिक करें
- सबमिट पर क्लिक करते ही आपको अपने बैंक खाते में जमा बैलेंस दिखा देगा
Mobile banking se bank balance kaise check krein
दोस्तो अब आपको बत्येंगे की आप मोबाइल बैंकिंग से कैसे बैंक खाते में बैलेंस चेक कर सकते हैं मोबाइल बैंकिंग से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें? तो चलिए आपको बताते हैं
नेट बैंकिंग की तरह ही इसमें होता है इसमें आपको ज्यादा कुछ नहीं करना पड़ता क्योंकि इसमें आपको जिस बैंक में आपका खाता है उसी बैंक का ऑफिकेल ऐप डाउनलोड करना पड़ेगा और उसमे लॉगिन आईडी और पासवर्ड अगर आप बना सकते है तो ठीक है नहीं आप बैंक में जाकर अपने यूजर नाम और पासवर्ड लेे सकते है उसमे आपको लॉगिन करते ही बैंक बैलेंस का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करते ही आपको आपके खाते की शेष राशि दिखा देगा mobile se bank account balance kaise check kre?
Net banking se bank balance kaise check kre
अगर दोस्तों आप नेट बैंकिंग से बैंक खाते में बैलेंस कैसे चेक करें इसका जानकारी जानना चाहते हैं तो बने रहिए हमारे साथ इस पोस्ट में
आजकल लोग अपने बैंक की जानकारी ऑनलाइन ही लेना चाहते है तो उसके लिए सबसे अच्छा तरीका है नेट बैंकिग इसमें आपको ना मोबाइल नंबर की जरूरत पड़ती है ना कोई ओटीपी आता है इसलिए आप इसका इस्टल आप आसानी से कर सकते हैं
अगर आप नेट बैंकिग से बैंक खाते में बैलेंस चेक करने चाहते हैं तो आपको बता दें इसकी लिए आपको बैंक में जाकर अपना यूजर नाम और पासवर्ड बनवाने पड़ेंगे उसके बाद आप आसानी से अपने बैंक खाते की पूरी statement देख सकत है
Bank toll free number se bank balance kaise check kre
अगर आप को स्मार्ट फोन नहीं है या चलना नहीं आता तो उसके लिए घर बैठे आप अपने बैंक की शेष राशि को जान सकते है
उसके लिए आपके बैंक खाते में मोबाइल नंबर पहले से जुड़ा हुआ होना चाहिए क्यूंकि जब आप बैंक के टोल फ्री नंबर पर कॉल लगाएंगे तो जो नंबर आपक खाते में जुड़े हुए हो उन्हीं से आप कॉल लगाय
जब आप बैंक के टोल फ्री नंबर पर कॉल करें तो आपको कुछ जानकारी मांगेगा उस ध्यान से भरकर आप अपनी बैंक खाते में जमा बैलेंस चेक कर सकते हैं
Bank toll free number list
👉Union Bank🔛9223008586
👉Sbi bank🔛9223766666
👉HDFC bank🔛18002703333
👉IDBI bank🔛18008431112
👉Axis bank🔛18004195959
👉RBL BANK🔛18004190610
👉Cenra bank🔛9015483483
👉UKO BANK🔛18002740123
👉syndicate Bank🔛9210332255
👉PNB BANK🔛18001802223
👉kotak Mahindra Bank🔛18002740110
👉Bank of India🔛9015135135
👉United bank of India🔛9015431345
👉City Bank🔛9880752484
👉Central Bank of India🔛9555244442
👉indian bank🔛180042500000
निष्कर्ष-दोस्तों अगर अपने हमारी पूरी पोस्ट को बिल्कुल ध्यान से पढ़ा होगा तो आप समझ गए होंगे की आप मोबाइल से बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं क्योंकि हमने आज इस पूरे आर्टिकल में आपको बताया की mobile se bank balance kaise check kre?mobile number se bank balance kaise dekhe?phone se bank balance kaise check kre? खाते में बैलेंस कैसे चेक करें? बैंक बैलेंस कैसे चेक करें? इसकी पूरी जानकारी हमने aapko इस पोस्ट में दी है अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो आप हमहे आसानी से पूछ सकते हैं
धन्यवाद्!