EMI पर व्हीकल खरीदें या नहीं/किस्तों पर व्हीकल लें या नहीं
अगर दोस्तों आप भी किस्तों पर बाइक, कार, और कुछ भी लेना चाहते है तो उसके लिए आपको पूरी जानकारी होनी चािहए की क्या किस्तों पर व्हीकल लेना चाहिए या नहीं? व्हीकल किस्तों पर कैसे लें? किस्तों पर व्हीकल कब लेना चाहिए? किस्तों पर व्हीकल कैसे लें?emi par bike kaise kharide?car kaise kharide emi par?
आपको आज हम इस आर्टिकल में पूरी जानकारी देंगे की किस्तों पर व्हीकल खरीदें या नहीं? किस्तों पर व्हीकल लेना सही या ग़लत? पूरी जानकारी आज आपको हिंदी में देंगे तो बने रहिए हमारे साथ इस पोस्ट में
EMI/FINANCE KYA HOTA HAI
दोस्तों अगर आपको पता नहीं है emi क्या होती है ईएमआई कैसे करवाएं? तो आपको बता दें ईएमआई का मतलब होता है की अगर आप मान को की आप एक बाइक लेना चाहते है और बाइक की प्राइस 1 लाख रुपए है लेकिन आपके पास पैसे नहीं है इतने कि आप उसे कैश में खरीद सकते है तो उसके लिए बहुत से बैंक ऐसे है जो आपको लोन की सुव्हिधा देते हैं
अगर आप बाइक को एक साथ पैसे देकर नहीं खरीद सकत है तो टेंशन की बात नहीं है क्यूंकि बैंक ने आपके लिए लोन कि सुभिधा दे रखी है जिसमें आपको उस बाइक के कुछ पैसे भरकर आप उस बाइक को आसानी से खरीद सकते है लेकिन उसके लिए आपको बैंक को हर महीने में आपसे कुछ पैसे आपको बैंक म जमा करवाने होंगे जिससे कुछ महीने बाद आपकी बाइक फ्री हो जाएगी! किस्तों पर व्हीकल खरीदें या नहीं पूरी जानकारी? ईएमआई पर व्हीकल लेना सही है या ग़लत? तो इसी बारे में आगे हम बात करने वाले है
किस्तों पर व्हीकल कब लें?
दोस्तों अगर आप किस्तों पर व्हीकल लेना चाहते हैं तो उसके लिए आपको कुछ तरीके बताते है की कब आपको किस्तों पर व्हीकल लेना चाहिए और कब नहीं लेना चाहिए उसके कुछ तरीके है जिससे जान पाओगे की किस्तों पर व्हीकल कब लें?
1 अगर आप किस्तों पर व्हीकल लेना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको सुनिश्चित करना होगा की आप लोन की कीमत चुकाने में सक्षम हैं या नहीं
2 आप कोई अच्छा सा काम करें जिससे की आपकी इनकम तो तभी ले
3 आपके पास फैमिली सपोर्ट होना भी जरूरी
4 अगर आप समय पर लोन भर सकते हैं तो ही लोन पर वेहिक्ला ले
5 आपके पास आछी नोकरी होनी चाहिए
6 अगर आप पहले से ही कर्ज में डूबे हुए है तो बिल्कुल भी ना ले
7 अगर को कोई काम या नोकरी नहीं कर रहे है तो किस्तों पर वेहिकल ना लेंवे
किस्तों पर व्हीकल कब ना लें?
दोस्तों अगर आप किस्तों पर व्हीकल लेना चाहते है लेकिन आपकी आर्थिक हालात खराब तो बिल्कुल भी ना ले, अगर आप कोई काम नहीं कर सकते तो भी किस्तों पर व्हीकल ना लें, अगर कोई जॉब में नहीं है तो बी आप किस्तों पर व्हीकल ना लें, अगर आपके पास कोई भी इनकम का सोर्स नहीं है तो आप बिल्कुल भी गलती से किस्तों पर व्हीकल ना लें क्योंकि अगर आप काम नहीं कर सकते और पैसे नहीं कमा सकते तो आप व्हेकिल की किस्त कैसे भरेंगे तो उसके लिए जरुई है की आप कोई काम रहे हों या आपके पास पैसे आने की संभावना हो तो ही किस्तों पर व्हीकल ले अन्यथा नहीं लें
किस्तों पर व्हीकल लेने के लाभ क्या क्या है
दोस्तो इस आर्टिकल में आगे बढ़ने के लाभ भी आपको बता देते है की किस्तों पर व्हीकल लेने के क्या क्या लाभ है तो आपको बता दें की EMI PAR VEHICLE KHARIDE YA NHI?
- अपने अगर व्हीकल को किस्तों में लेना चाहते हैं तो उसका सबसे बड़ा फायदा ये है की आप कम पैसों में किसी भी व्हीकल को अपना बना सकत हैं
- एक साथ पैसे नहीं देने पड़ते
- कंपनी आपको आपका इंसुरेंस भी बनकर देती है
- अगर आपकी गाड़ी खराब हो जाती है तो अगर गाड़ी किस्तों पर है तो आसानी से बिल्कुल मुद्दत में आप गाड़ी ठीक करवा सकते हैं
- आपके बजट में बचोत्री हो जाती है क्यूंकि अगर आप 10 लाख की गाड़ी लेना चाहते है लेकिन इतने पैसे एक साथ आपके खाते में नहीं है तो किस पर व्हीकल आसानी से ले सकते हैं
- अगर आपका व्हीकल चोरी हो जाता है तो अगर किस्तों पर व्हीकल लिया है तो आपको बैंक पैसे देगा जितने की आपकी गाड़ी है
किस्तों पर व्हीकल लेने के नुकसान क्या क्या है
अभी तक हमने बताया की किस्तों पर व्हीकल लेना चाहिए या नहीं? किस्तों पर व्हीकल कब लें? किस्तों पर व्हीकल कब ना लें? तो अब आपको बताएंगे इसके नुकसान क्या क्या है emi पर व्हीकल लेने के
- ज्यादा लंबी अवधि के लिए ब्याज देना पड़ता हैआमतौर पर बाइक का 2 साल और कार का 6 साल का लोन अवधि होती है
- जितनी कम अवधि समय का लोन ले वो बेस्ट रहता है उसमे आपको ब्याज कम देना पड़ता है
- गाड़ी की कीमत से ज्यादा पैसे चुकाने पड़ते हैं
- व्हीकल को बेचने में दिक्कत होती है
किस्तों पर व्हीकल लेने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट?
दोस्तों अगर आप किस्तों पर व्हीकल लेना चाहते है लेकिन आपको पता नहीं है की किस्तों पर व्हीकल लेने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट जरूरी है तो आपको इस पोस्ट में बताएं पूरी जनकरी
- आधार कार्ड
- पेन कार्ड
- राशन कार्ड
- बैंक पासबुक
- चेक बुक
- मोबाइल नंबर
- आपका सिविल स्कोर अच्छा होना चाहिए
- पहले से कोई लोन बकाया नहीं होना चाहिए
जो जो डॉक्यूमेंट हमने आपको उपर बताएं हा अगर आपके पास ये सब कागज पूरे हैं तो आप आसानी से किस्तों पर व्हीकल ले सकते हैं