IFSC CODE क्या होता है (ifsc code जरूरी क्यों है)2021

दोस्तों आज हम जाने की बैंक के IFSC CODE क्या होते हैं क्या काम आते हैं और यह हर बैंक के अलग-अलग क्यों होते हैं

IFSC CODE क्या है


आईएफएससी(IFSC) कोड का पूरा नाम भारतीय वितिय प्रणाली सहिंता (indian financial system code) होता है जो कि हर बैंक की अलग-अलग ब्रांचों की अलग-अलग यूनिकोड होते हैं बैंक के आईएफएससी कोड  11 शब्दों के होते हैं जो कि हमारे रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया सभी बैंकों का अलग-अलग देता हैं जिसकी वजह से आरबीआई देश की किसी भी बैंक की किसी भी ब्रांच का पता कर सकती है आरबीआई ने यह कोड केवल उन बैंकों को दे रखा है जिनका बैंकिंग सिस्टम एनईएफटी (NEFT)ट्रांजैक्शन सिस्टम  को सपोर्ट करता हूं

IFSC CODE का इस्तेमाल कहां होता हैं 


आईएफएससी (IFSC CODE)कोड का इस्तेमाल ज्यादातर ऑनलाइन पेमेंट में काम आता है जैसे कि आप बैंक में पैसे जमा कराते हो तब यह आप किसी बैंक के माध्यम से या किसी फोन के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट करते हो तब इसकी जरूरत पड़ती है इसके अलावा हम नहीं कर सकते इसलिए यह बहुत जरूरी है

IFSC CODE होता क्या है 


आईएफएससी(IFSC) कोड 11 अंको का कोड होता है उसमें जो पहले 4 अंक होते हैं वह बैंक के नाम को दर्शाने के लिए जाते हैं और जो पांचवा अंक होता है वह बैंक के नंबर को दर्शाता है कि यह बैंक कब खुला था और आखिरी के 6 अंक ब्रांच कोड को दर्शाते हैं जिससे पता लग सके यह ब्रांच कहां की है और किस बैंक से जुड़ी हुई है है

जैसा कि आपने दिखाई होगा जब हम किसी को  हमारा कोई चेक देते है तो हम उसे हमारे देश के किसी भी बैंक के किसी भी शाखा में ट्रांसफर करवा सकते हैं क्योंकि उससे चेक बुक में आईएफएससी कोड होते हैं वे दर्शाते हैं कि यह किस बैंक का खाता है और कौन कौन सी ब्रांच में इनका खाता है जिसे आसानी से पैसे ट्रांसफर हो जाएंगे आपके पास में भी IFSC CODE आते हैं

IFSC CODE इतना ज़रूरी क्यों है


आईएफएससी(IFSC CODE) कोड इसलिए जरूरी है जैसा कि मान लो आप किसी बैंक के ग्राहक हैं तो आपको आईएफएससी कोड की बहुत जरूरत पड़ेगी मान लो आप किसी के पास पैसे भेज रहे हो या किसी से ले रहे हो तो बगैर IFSC CODE के पेमेंट नहीं कर सकते ब्रांच कोड मांगेगा जान बहुत जरूरी है हमें जाना पड़ेगा कि जिसमें हमारा खाता है उसकी आईएफसी कोड क्या है जिससे कि आपको पेमेंट करने में आसानी हो ओके

मान लो आप नेट बैंकिंग इस्तेमाल करते हो पेमेंट करने के लिए तो आपको नेट बैंकिंग बनाने के लिए भी आईएफएससी कोड(IFSC CODE) की जरूरत पड़ती है जो कि आप आसानी से पता कर सकते हो तो वही हम पता करेंगे यह कहां पर होते हैं कहां से हम इनको  को देख सकते हैं

पता कैसे करे IFSC CODE


वैसे तो आपको पता चल ही गया होगा कि आईएफएससी कोड(IFSC CODE) क्या होता है क्यों जरूरी होता है तो अब हम बात करेंगे कि उनको हम कहां कहां देख सकते हैं या कहां से हम उनको जान सकते हैं जिसमें तीन जगह से हम उनको पता कर सकते हैं

  1. website se
  2. bank account passbook 
  3. cheak book 

तो चलिए अब इनको अलग अलग करके देखते हैं की इनसे कैसे पता करे 

IFSC CODE वेबसाइट से कैसे पता करे 


Sabse पहले आपको कुछ नहीं आपको अपने फोन में google ya charom ओपन करना है फ़िर उसके आईएफएससी कॉड (ifsc CODE लिखना है उसके बाद बैंक का नाम जिसमें आपका खाता है वो लिखे फ़िर अापके ब्रांच का पता डालें ओर डिस्टिक का नाम लिखे फ़िर गो पर क्लिक करें ओर आपके पास आपके बंक के ifsc code aapko mil jayenge 

Bank Passbook से कैसे पता करे ifsc code


तो हमने ऊपर देखा की website से कैसे पता करे अब हम जानेंगे की बैंक पासबुक से कैसे पता करे सबसे पहले आपको अपनी पासबुक लेनी है उसके मेन पृष्ठ खोलना है उसमें ऊपर ही ऊपर आपके नाम होगा उसके बाद अकाउंट नंबर मिलेंगे फ़िर आपका address मिलेगा ओर नीचे ही नीचे आपको अापके IFSC CODE देखने को मिल जायेंगे 

Cheak book से कैसे पता करे ifsc code

ऊपर हमने जाना की ifsc code क्या है ये कहा मिलते है ओर कहां कहां मिलते है अब लास्ट चीज आती है चेक बुक जब बंक में खाता ओपन करवाते हों तो उसके साथ आपको चेक बुक का फॉर्म आता है वो भी भरते है तब चेक बुक आती है ओर उसमें नीचे ही नीचे आए हैं तो आपको ifsc code लिखे मिल जायेंगे 

Post a Comment

Previous Post Next Post