Atm machine क्या होती हैं
तो चलिए सबसे पहले हम आपको ATM Machine की full फॉर्म बताएंगे Atm machine की फुल फॉर्म automated Teller Machine होता है। ओर Atm machine की खोज जॉन सेफर्डबैरन ने 1960 में की थी, जैसा की आप और हम ये जानते है ,की हर व्यक्ति का समय कितना जरूरी है और कीमती है, जिसे कोई वेस्ट नही करना चाहता है इसके लिए बैंको ने भी अपनी भीड़ कम करने के लिए एक नई तकनीक लेकर आई जिसे एटीएम मशीन कहा गया ,atm machine kya hai जिसमे अक्सर होता क्या है की आपके अकाउंट में पैसे है। और आप कही गए हुए हैं और आपको पैसों की बहुत ज्यादा जरूरत है और पैसे आपके account में है ,लेकीन बिना बैंक में गए आप उनको विड्रॉल नही कर सकते थे लेकीन उसी प्रोब्लम को solve करने के लिए बैंको ने हर जगह Atm machine लगा दी, जिसके माध्यम से हम पैसे कही भी कभी भी निकाल सकते है, एटीएम मशीन में बैंक पैसे डालती है और आपको एक फॉर्म भरना होता है फिर आपको एक कार्ड प्रोवाइड करवाती है उसके माध्यम से आप अपने पैसे निकाल सकते हैं बैंक इस मशीन को 24 hours चालू रखती है जिसे आम लोगो को तकलीफ ना हो और अपना काम आसानी से कर सके और अपना टाइम भी बचा सके उसके लिए Atm machine start की है
Types of Atm Card(ATM card कितने प्रकार के होते हैं)
Atm का अंग्रेजी में अर्थ होता है Automated Teller Machine जिसे हम छोटी या शॉर्ट भाषा में Atm कहते हैं,एटीएम को हिन्दी में हम स्वचालित गणक मशीन कहते हैं इसका जो काम होता है वो ही काम एक बैंक कर्मचारी का होता है जैसे की पैसे निकालना पैसे जमा करना बिल भरना आनलाइन पेमेंट करना वहकाम इसके माध्यम से होते हैं इसलिए इसे बैंक कर्मचारी भी कहते हैं
Atm card का इस्तेमाल सबसे पहले कहा हुआ
Atm card का इस्तेमाल सबसे पहले अमेरिका के सिटी बैंको ने सन 1961 में किया था लेकीन चल नही पाया, उसके बाद सन 1967 में लंदन मैं बार्कलेज bank ने किया और वो इसमें सफल हुए , हमारे भारत देश मे इसका पहला उपयोग HSBC Bank ने bombay में किया था, धीरे धीरे इसका उपयोग करना हर बैंक ने चालू कर दिया, और आज के समय में हर छोटे छोटे बैंको ने अपने Atm machine हर ब्रांच में लगा रखी है ,
How works Atm card? (Atm card काम कैसे करता हैं )
जैसा की हम जानते ही है की जब भी atm का जिक्र होता है तो सब के मन एक ही सवाल होता है की ATM system kam kaise krta hai इतने खाता धारकों के बैंको का हिसाब आखिर कैसे रखता है , जब atm शुरू हुआ था तब atm को Atm machine bank के सर्वर को टेलीफोन लाइन से कनेक्ट रखता था लेकीन आजकल VPN NETWORK internet लीज लाइन के माध्यम से जुड़ा रहता हैं हमारे atm Card में कुछ device लगे रहते है कुछ आउटपुट और कुछ इनपुट डिवाइस होते है,
Types of Atm card (एटीएम कार्ड कितने प्रकार के होते है
जैसा की आप जानते है की एटीएम कार्ड दो प्रकार के होते हैं, जिनके बारे में आज हम जानेंगे की ATM Card kitne prakar ke hote hain
Types of Atm card
#1 डेबिट कार्ड(Debit card)-- इसका कार्ड का मतलब ये होता है की ये अपके बैंक अकाउंट से लिंक होता है और जितने पैसे होते है उस हिसाब से काम कर्ता है
#2 क्रेडिट कार्ड (Credit card) भी बैंक की issue करता है लेकीन इसमें ये होता है की अगर आपके बैंक मैं पैसे नहीं है और आपको कुछ लेना है तो आप ले सकते है लेकीन उसकी पेमेंट आपको बैंक को वापिस किस्तों में चुकानी पड़ती हैं
डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड में क्या अंतर है
Debit card | Credit card |
---|---|
डेबिट कार्ड से आप अपने खाते की रकम ही यूज कर सकते हैं | क्रेडिट कार्ड से आप वही रकम बैंक से उधार लेते हैं |
डेबिट कार्ड से निकाल गए पैसों पर आपको बैंक को कोई ब्याज नहीं देना पड़ता हैं | क्रेडिट कार्ड से यूज की गई रकम का आपको बैंक को ब्याज देना पड़ता हैं |
डेबिट कार्ड का इस्तेमाल आप अपने देश में ही कर सकते हैं | क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल आप पुरी दुनियां में कर सकते हैं |
डेबिट कार्ड पर बैंक द्वारा लगने वाला चार्ज क्रेडिट कार्ड से कम होता हैं | क्रेडिट कार्ड पर बैंक चार्ज डेबिट कार्ड से कहीं ज्यादा होता हैं |
Which company isseue atm card (Atm Card कोन कोन सी कम्पनी बनाती हैं )
तो आज हम जानेंगे की एटीएम कार्ड कौनसी कंपनी बनाती हैं उनमें से मुख्य तौर पर कुछ कम्पनी है जिसका इस्तेमाल हम करते हैं
- american express card
- visa card
- mastercard
- discover card
- rupaycard
अब हम जानेंगे की इन Atm card का इस्तमल हम लोग हर जगह कर सकते है कुछ atm card जिनका उपयोग हम इंडिया से बाहर नही कर सकते है कुछ atm card international होते है जिनका उपयोग हम विदेशी में भी कर सकते हैं RuPay Card हमारे भारत देश का है इसको बनाने वाली कम्पनी का नाम NPCI (national payment corporation of of India) hai
Atm Card (Debit card or credit card) kaise apply karen
Atm card इसकी हर किसी को जरुरत होती है तो आज हम आपको बताएंगे की एटीएम कार्ड atm card kaise apply karen अप्लाई कैसे करे, वैसे तो हम दो तरीके से apply kr सकते हैं एक तो ऑनलाइन और दूसरा ऑफलाइन जब आप बैंक मैं अपना खाता खुलवाने जाते हैं तो उसके साथ ही बैंक कर्मचारी आपको एक फॉर्म देते है जिसे भरना होता है फिर आपका ATM card के लिए अप्लाई हो जाता है कुछ दिनों के बाद डाक के द्वारा आपका एटीएम आपके घर पहुंच जाता है फिर आपको Atm machine में जाकर PIN पिन जेनरेट करने होते है उसके बाद आप उसका इस्तमलकर सकते है उसी तरह आप आनलाइन वेबसाइट है जिसके माध्यम से हम atm ke लिए अप्लाई कर सकते हैं