ATM क्या होता हैं (WHAT IS ATM CARD)
ATM card एक ऑटोमेटिक मशीनों की है जो आपको बैंकों की लाइन में लगने से वंचित रखता है ये आपका और हमारे समय की बचत करता हैं जिसकी मदद से हम कही भी कभी भी पैसे निकाल सकते है शॉपिंग कर सकते हैं ट्रैवल कर सकते हैं एटीएम का सबसे ज्यादा फायदा है की समय की बचत करता है ATM देखा जाय तो दो प्रकार के होते है! एक तो वो होता है जिसमे हम या आप केवल पैसे निकलवा या विड्रा कर सकते है और अपनी बैंक खाते मे शेष राशि के बारे में जान सकते हैं ! वही दूसरा Atm होता है जिसमे आप पैसे निकलवाने के साथ साथ आप अपने पैसे को किसी को भेज सकते हो अपने खाते मे जमा भी कर सकते हो इसको केवल बैंक कर्मचारी ही चला सकते हैं ओर इसमें पैसे डाल सकते हैं इसका पूरा कंट्रोल बैंक system के साथ जुड़ा रहता हैं
ATM को इंग्लिश में क्या कहते हैं?
सबसे पहले हम जानेंगे की ATM की फुल फॉर्म क्या होती है? ATM की फुल फॉर्म AUTOMATED TELLER MACHINE होती हैं जिसे हम ऑटोमेटिक बैंकिंग सिस्टम (automatic banking system) कहते हैं
ATM को हिन्दी में क्या कहते हैं ?
Atm को हिन्दी में स्वचालित गणक मशीन कहते हैं इसका मतलब ये होता है की इसको किसी व्यक्ति की ज़रूरत नहीं पड़ती हैं
ATM कार्ड काम कैसे करता है?(HOW WORKS ATM CARD)
अब तक हमने ये जाना की ATM क्या होता है? ATM की फुल फॉर्म क्या होती है? अब हम जानेंगे की आखिर ये काम कैसे करता है? सबसे पहले हम आपको ये बता दे की ATM एक पलास्टिक का कार्ड होता हैं जिसमे उसके पिछले हिस्से मैं कुछ कोड होते है और एक सिल्वर पटी होती है |जब आपका ATM CARD बनता हैं और आपके पास पहुंचता हैं तो उसके साथ आपको एक ATM PIN भी मिलता है| जब आप किसी ATM मशीन में जाते हो पैसे निकलवाने के लिए तो सबसे पहले आपको अपना एटीएम मशीन में देना पड़ता है उसके बाद आपको कुछ ऑप्शन दिखते है उसको आपको choose करके आगे बद्दना है फिर आपको कितने पैसे निकालने है? उसमे type करना होता है जब आप सब कुछ कर देते हो फिर उसके बाद आपको अपना ATM 📌 PIN भरने पड़ते है फिर कुछ देर तक मशीन आपके कार्ड को रीड करती है जब सभी इनफॉर्मेशन सही होती है उसके बाद आपको पेमेंट दे देती है पेमैट मिलने के बाद आपको एक मैसेज आता है और आपका ATM जिस जगह आपने इनपुट किया वहीं से बाहर निकल जाता है ओर आपका पेमैट succesfull हो जाता हैं
ATM की शुरुआत कब और कहां हुई (WHEN AND WHERE START ATM CARD)?
ATM के खोज जोन शेफर्ड बैरन (jhon sefard Bairan ) ने की थी और इसका आविष्कार सन 1960 में किया था इसे हिन्दी में स्वचालित गणक मशीन, कैश प्वाइंट, बैंकोमेट भी कहते है जिसे अलग अलग देशों मे अलग नाम से जानते हैं|
ATM CARD का सबसे पहल उपयोग या इस्तेमाल लंदन के बार्केल बैंक ने 27 जून 1967 में किया था
Atm का आविष्कार जब जोन सेफर्ड बैरन ने किया तब वो atm pin को 6 अंको का रखने के पक्ष में थे लेकीन उनकी पत्नी के कहने पर उन्होंने उसे 4 अंको का ही रखा जो की आज भी वही चल रहे हैं
ATM की शुरुआत भारत मैं कब हुई?
ATM की शुरुआत भारत मे सन 1987 में मुंबई के एक बैंक जिसका नाम (HSBC) honking end sangai banking corporation limited ने किया था फिर धीरे धीरे उसकी मांग बढ़ती गई उसकी मांग इसलिए बड़ी क्यूंकि बैंक कर्मचारी थे उनका काम धीरे धीरे बड़ रहा था उन्होंने हड़ताल करना शुरू कर दिया की हमारा वेतन बढ़ाया जाए उसी के चलते उनके काम को कम करने और पैसे बचाने और समय की बचत करने के लिय धीरे धीरे ATM को महत्वपूर्ण ज्यादा देने लग गए और आज की बात करे तो ऐसी कोई सहर नही है जिसमे atm machine ना हों फिर उसकी मांग बड़ने लगी क्यूंकि लोगो के पास टाइम नहीं था की बैंक की लंबी लंबी लाइन में लगे और फिर काम हो उसी कारण लोगो के समय की कीमत को समझते हुए ये सुविधा शुरू की गई जिसे ATM के नाम से जाना जता है |
ATM से पैसे कैसे निकाले (HOW TO WITHDRAW MONEY FROM ATM)?
जब भी आप Atm से पैसे निकालने के लिए जाते हो सबसे पहले कन्फर्म करे की आपके पास एटीएम card है क्या फिर आपकों ये भी पता होना चाहिए की जिस ATM से पैसे निकालने जा रहे हों उसके 4 अंक के PIN आते हैं वो याद हैं क्या? अगर आपका एटीएम न्यू है तो आप atm machine से अपने पिन jenrate कर सकते है पहले ये पिन नंबर आपको बैंक में ही मिलता था ATM से पैसे कैसे निकाल? उसके कुछ STEPS है जिसके बारे में आज इस पोस्ट में हम बात करेंगे
- सबसे पहले आप अपने ATM card को एटीएम मशीन में डालें
- फिर कुछ देर वेट करे अगर कार्ड बाहर निकले तो ठीक है वर्ना गबराने की ज़रूरत नहीं है कुच मशीन ऐसी होती जिसमे जब तक payment पूरी नहीं होती तब तक कार्ड बाहर नही आटा हैं
- जब एटीएम डालते है तो कुछ ऑप्शन आते है उसमें सबसे पहला option banking का आता है उसे click करे
- उसके बाद आपको भाषा का चेइयन करना होता है
- कुच एटीएम में आपको11 से लेकर 100 तक 2 अंको का डिजिट डालना पड़ता हैं उसके बाद आपको अपने 4 अंको का पिन enter करना होता हैं
- pin डालने के बाद आपके पास बहुत ऑप्शन आएंगे जिसमे से आपको choose करना होता है की आपकों पैसे निकालने है या bank balance ✅ करना है आपकों कैश withdraw पर क्लिक करना है
- फिर आपकों current account या saving account पर फिक्स करना हैं आपका खाता कैसा है वो फिक्स करिए
- उसके बाद आपकों कितना अमाउंट निकालना है वो लिखिए
- फिर आप submit पर क्लिक कीजिए और आपका पेमेम्ट succesfull हो जायेगा
- फिर जब आपकों पैसे मिल जाय उसके बाद उसमें एक ऑप्शन आता है जिसमे लिखा होता है cancel ❌ उस पर click करके उसे बंद कर सकते हैं
ATM कार्ड कितने प्रकार के होते हैं?(TYPES OF ATM CARD IN HINDI)
आप आज इस पोस्ट मे ये जानेंगे की ATM Card kitne prakar ke hote hain? तो चलिए शुरू करते है की कितने प्रकार के होते हैं एटीएम कार्ड? सबसे पहले हम आपको बता दे की ATM दो प्रकार के होते हैं|
- debit card (डेबिट कार्ड)
- credit card (क्रेडिट कार्ड)
Debit कार्ड क्या होता है (what is debit card in hindi)
सबसे पहले हम आपको बता दें कि डेबिट कार्ड एक आनलाइन पेमेंट कार्ड होता हैं ये आपके बैंक खाते के साथ लिंक होता है इसके माध्यम से आप अपने खाते से कही पर भी अपने देश मे पैसे निकला सकती हैं और ऑनलाइन पेमैट
कर सकती है जिसमे shoping बिजली बिल etc किसी भी चीज का भुगतान कर सकते हैं
#1 Debit कार्ड कितने प्रकार के होते हैं ( which types of Debit card in hindi)?
Debit कार्ड मुख्य तौर पर चार 4 प्रकार के होते हैं
- रूपए डेबिट कार्ड (RuPay debit card)_ RuPay डेबिट कार्ड का मतलब ये होता है की इसका इस्तेमाल हम अपने देश में ही आनलाइन पेमेट जैसे की shopping, बिजली bill, recharge, movie tickets, एटीएम मशीन से पैसे निकालने के काम में आता है इसे बनाने वाली कम्पनी का नाम एनपीसीआई है जो की हमारे भारत देश की है
- वीजा डेबिट कार्ड (visa Debit card)_ इसका मतलब यह होता है जिस कार्ड पर VISA लिखा होता है उसको इस्तेमल हम आउट ऑफ COUNTRY भी ऑनलाइन पेमैट कर सकते है इसे बनाने वाली कम्पनी विदेशी है
- मास्टर डेबिट कार्ड (master debit card)_ मास्टर डेबिट कार्ड का भी हम किसी भी देश मे कैसी भी पेमेंट कर सकते है इसे बनाने वाली कम्पनी भी विदेशी ही हैं
- मेस्ट्रो डेबिट कार्ड (maestro Debit card)_ इसका भी उपयोग हम कही भी किसी भी देश में कर सकते इसे बनाने वाली कंपनी भी विदेशी ही हैं
#2 Credit कार्ड क्या होता है और कितने प्रकार के होते हैं
Debit कार्ड की तरह ही होता है ये भी इससे भी हम किसी भी ATM machine से पैसे निकला सकते है किसी भी चीज के लिए आनलाइन पेमेंट कर सकते है इससे हम किस्तों पर भी सामान जैसे की मोबाइल टेलीविजन एलईडी बाइक etc ले सकते है अगर आपके खाते मे पैसे नही है फिर भी इससे शॉपिंग कर सकते है जिसके लिए आपकों बाद मे बैंक को ब्याज देना पड़ता है जो की किस्तों में देना पड़ता है इसमें बैंक ब्याज लेता है जबकि डेबिट कार्ड पर ब्याज नहीं लेता है
Credit card कितने प्रकार के होते हैं (types of credit card in hindi)?
- रुपए क्रेडिट कार्ड (RuPay Credit Card)
- वीजा क्रेडिट कार्ड (visa credit card)
- मास्टर क्रेडिट कार्ड (Master credit card)
ATM कार्ड कैसे बनवए?
एटीएम कार्ड बनवाने की लिए दो चीजें होनी चाहिए वो की आप एक तो भारत के नागरिक होने चाहिए दूसरा आपका किसी बैंक में खाता होना चाहिए अगर आपका खाता किसी बैंक मैं है तो आप उसी बैंक मे जाकर एक atm का फॉर्म आता है जिसे भर कर जमा करवाने के बाद कुछ चार्ज लगता है और कुछ दिनों बाद आपका एटीएम आपके पास पहुंच जाता है| दूसरा ये है की आप online अप्लाई कर सकते है उसमें आपसे कुछ जानकारी मांगे गा वो सब करने के बाद फीस होती है वो पे करना होता है जिसके बाद आपका एटीएम बन जाता है जिसे आप उसे कर सकते है किसी भी जगह
ATM कार्ड को यूज करने के दौरान ध्यान रखने योग्य बाते
- एटीएम कार्ड को यूज करते समय ATM ओर POS मशीन को हाथों से ढक ले
- आपको अपने ATM PIN किसी के साथ शेयर नही करना है
- आपकों अपना ATM PIN। अपने कार्ड पर नहीं लिखना चाहिए
- बैंको ने साफ साफ कहा है की अगर आपके पास ATM PIN पूछने के लिए कोई call message या email 📨 आए तो उस पर आपको कोई जवाब नहीं देना है
- Atm pin बनाने के हो सके तो आप अपनी डेट ऑफ बर्थ, मोबाइल नंबर, खाता नंबर, से ना बनाए
- पेमेट लेने से पहले कैमरे देख लेना चाहिए की कोई अलग कैमरा तो नही लग रहा है
- आपकों अपने खाता को अपने मोबाइल नंबर से लिंक रखना चाहिए ताकि आपकों अलर्ट मिलता रहे