Cryptocurrency क्या होती है (what is Cryptocurrency in hindi) क्रिप्टोक्रेंसी क्या होती हैं और कितने प्रकार की होती हैं 2021

हैलो दोस्तो नमस्कार दोस्तो आज हम आपको बताएंगे कि आखिर ये Cryptocurrency क्या होती है?Ceyptocurrency के क्या फायदे और नुक्सन
 है? Cryptocurrency कितने प्रकार की होती है? Cryptocurrency का इस्तेमाल कहां कहां कर सकते है? इनके बारे में आज हम आपको पुरी जानकारी देंगे जो आपके बहुत लाभदायक होगी जिसे आप अपने दोस्तो के साथ शेयर करके उनको भी इनके बारे में बता सकते है की आखिर Cryptocurrency होती क्या है? तो चलिए शुरू करते हैं 

What is Cryptocurrency in hindi


Cryptocurrency क्या है?(क्रिप्टो करेंसी क्या है what is cryptocurrency) 


दोस्तो आज की इस पोस्ट में ये जानेंगे की आखिर ये Cryptocurrency क्या होती हैं? आखिर लोग इसके पीछे क्यों भाग रहे हैं और इसके साथ साथ हम ये भी जानेंगे की आखिर cryptocurrency क्या होती है?cryptocurrency कितने प्रकार की होती है?cryptocurrency काम कैसे करती हैं?cryptocurrency के रेट क्या है?cryptocurrency का भविष्य क्या हैं? इसके बारे मे आज हम आप को सम्पूर्ण जानकारी देंगे वादा करते है की इस पोस्ट को पड़ने के बाद आप cryptocurrency क्या होती है? इसकी पुरी जानकारी हो जायेगी तो चलिए शुरू करते है बिना टाइम वेस्ट किए 

Cryptocurrency एक ऐसी करेंसी है जिसने आते ही financial Market में अपना सिक्का मजबूत करना शुरू कर दीया था इसलिए इसे Digital currency भी कहते है क्यूंकि ये सिर्फ online hi खरीद सकते हैं ओर बेच सकते हैं इसमें हम डायरेक्ट by hand नहीं कर सकते हैं  यह एक Peer-to-peer currency है पहले इसे जब सुरू हुई थीं तब सरकार ने इसे illigel बताया था लेकीन बाद में इसकी लोकप्रियता को बढ़ते देख इसे ligal कर दिया था 

जैसे की हमारे,भारत में रुपए, अमेरिका में डॉलर, यूरोप देशों में यूरो, ये चलती है इनके ऊपर देश की सरकार का कंट्रोल होता हैं इसको हम हमारी मर्जी से नही बना सकते है ना ही इसके rate को कम ज्यादा कर सकते है ये सब सरकार के अंडर होता है लेकीन Cryptocurrency में ऐसा बिलकुल नहीं होता है इसमें सरकार का कोई रोल नहीं होता है क्यूंकि decenterllized currency होती है इसलिए इन पर सरकार या किसी कम्पनी का अधिकार नहीं होता हैं इसी कारण इसके Rate कम ज्यादा होते हैं तो आज हम आपको इस पोस्ट में आपको पुरी जानकारी देंगे की Cryptocurrency क्या होती है? काम कैसे करती है? तो सबसे पहले हम जानेंगे की?

Cryptocurrency क्या होती हैं?(what is Cryptocurrency in hindi)


आसान भाषा में कहें तो Cryptocurrency(क्रिप्टो करेंसी) एक डिजिटल मनी (digital money) प्रणाली है जो कंप्यूटर के माध्यम से चलती है या कंट्रोल होती हैं Cryptocurrency ये केवल डिजिट (Digit) के रूप में available होती हैं जिस पर इसका खुद का कंट्रोल होता है इस पर सरकार का कोई कंट्रोल नहीं होता हैं | 

Cryptocurrency दो शब्दो से मिल कर बना है जिसमे एक crypto है, जो की cryptography से बना है जो की लेटिन भाषा का शब्द हैं, जिसका मतलब होता है छुपा हुआ/हुई | ओर currency भी लेटिन भाषा के currentia से लिया गया है जिसका मतलब होता है रूपया या पैसा| इसको पुरे को मिलाकर एक पूरा शब्द बनाता जिसका मतलब छुपा हुआ पैसा या गुप्त पैसा होता है ये एक डिजिटल पैसा है जिसे हम अपनी जेब में या घर पर नहीं रख सकत है लेकिन इसका इस्तेमाल हम shopping online payment करने में कर सकते है वो भी अपने बैंक को बिना इनफ्रॉम किए हुए जिस कारण इसे लोग दो नंबर के कामों में ज्यादा यूज करते हैं 

Cryptocurrency की खोज या शुरुआत किसने की?


तो दोस्तों अब हम बात करेंगे की आखिर Cryptocurrency की खोज किसने की ओर कब की? तो उसका नाम है सातोशी नाकामोटो उस व्यक्ति का नाम है जिसने 2008 में मूल बिटकॉइन श्वेत पत्र जारी किया था और 2009 में जारी किए गए मूल बिटकॉइन सॉफ्टवेयर पर काम किया था  



Cryptocurrency काम कैसे करती हैं (HOW TO WORK CRYPTOCURRENCY IN HINDI)


दोस्तो अब हम ये जानेंगे की आखिर Cryptocurrency काम कैसे करती है?Cryptocurrency इसका कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं? तो दोस्तों यह एक digital प्रणाली हैं जिसका उपयोग हम online आनलाइन ही कर सकते है दरअसल यह ब्लॉकचैन (blockchain) के माध्यम से ही काम करता है इसमें blockchain में इसका पूरा record रखा जाता हैं इसका पूरा ध्यान powerfull computer द्वारा किया जाता है जिसे हम आसान भाषा में कहें तो Cryptocurrency mining कहते हैं उन्हें miners कहते है जिसके माध्यम से इसका पूरा डाटा रखा जाता हैं |

जब Cryptocurrency में कोई लेन देन या उतार चढ़ाव आता है तो एक ब्लॉक बनाय जाता है जो की फुली secure ओर encryption होता हैं फिर cryography की मदद से एक कोड के माध्यम से एक ब्लॉक बनाते हैं जब वो ब्लॉक बन जाता है तो उसे blockchain में जोड़ दिया जाता हैं ओर फिर दुसरे computer में चेक किया जाता है Consensus कहा जाता हैं  जब पुरी सिक्योर्टी जांच कर ली जाती है फिर उसके बाद उसे कॉइंस (coins) दिए जाते है जो की एक रिवार्ड होता है जिसे हम Proof-of-work कहते हैं 


Cryptocurrency कितने प्रकार की होती है?(Types of cryptocurrency in hindi) 


हम बात कर रहें हैं की cryptocurrency कितने प्रकार की होती है?Top 5 cryptocurrency कोनसा हैं? What is top 5 cryptocurrency  in hindi? तो चलिए आज हम आपको बता ते है की cryptocurrency कितने प्रकार की होती है? ओर cryptocureency कोन कोन सी होती हैं? सबसे पहले हम आपको बता दे की वैसे तो Cryptocurrency बहुत ज्यादा होती है जिनकी बारे में हम आगे विस्तार से जानेंगे लेकीन आज हम बात करेंगे उन 5 cryptocurrency की जो सबसे आगे और सबसे बढ़िया चल रहीं हैं मुख्यतौर पर आज हम 5 cryptocurrency के बारे में बात करेंगे जो निम्न प्रकार हैं 

  1. BITCOIN (बिटकॉइन)BTC - बिटकॉइन भी एक डिजिटल पेमेट करने में बहुत लाभदायक है ये एक एसी cryptocurrency है जिसने बहुत कम समय में अपने आप टॉप पर लेकर आया है ये पहली cryptocurrency है जिसे 2009 में संतोषी नामकोड़े ने बनाई थीं ये केवल डिजिटल है जिसको हम केवल आनलाइन ही यूज या देख सकते है फिजिकल हम इसे नही देख सकते हैं ये एकdecenterllized है इस पर किसी सरकार या कम्पनी का हक नहीं होता है ना ही इसके रेट फिक्स होते है इसमें उतार चढ़ाव आते है और आज की बात करे तो इसकी कीमत 3353708.08 rupees है 

  1. ETHEREUM (ETH)- ये भी एक तरह से बिटकॉइन की तरह ही काम कर्ता है इसके founder का नाम vitalik Buterin है ये भी decentrllized है इस पर भी किसी सरकार या कम्पनी का कोई रोल नहीं हैं और इसमें जो tokan मिलता है उसे ETHER कहते हैं इसके माध्यम से ये लोगो को टोकन बनाने में मदद करता है और उन टोकन को करेंसी के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं कुछ दिनो पहले यह दो भागो में बांट गया #1 ETHEREM (ETH) #2 ETHERIEM CLASSIC (ETC)   ये दूसरी cryptocurrency है जो बिटकॉइन के बाद आती हैं 

  1. LITECOIN (LTC) - LITECOIN भी एक decentrllized होती है इस पर भी किसी का अधिकार नहीं होता है इसको बनाने में सबसे महत्वपूर्ण हाथ बिटकॉइन है ये करेंसी बहुत फास्ट काम करती है इसको moniter करने के लिए scrypt algorithm का इस्तेमाल किया जाता है उसकी mining करने के लिए जिसके कारण ये बहुत फास्ट काम करती है 

  1. DOGECOIN (Doge)  DOGECOIN भी एक decentrllized है इस पर भी किसी सरकार या कम्पनी का कोई रोल नहीं होता है इसको बनाने वाले founder का नाम BILLY Markus है ये भी litecoin की तरह फास्ट काम करता है इसमें भी scrypt algorithm का इस्तेमाल किया जाता है maining करने के लिए ये दूसरो की मुकाबले बहुत फास्ट काम करती है 

  1. FAIRCOIN (FAIR)। FAIRCOIN Ko CIC ( catalan integral cooperative के नाम से जाना जाता है इन पब भी किसी का अधिकार नही होता हैं और बात करे इसके सिस्टम की तो ये Bitcoin की ही टेक्नोलॉजी उसे करती हैं इसमें coins को कन्फर्म करने के लिए cooperation का इस्तेमाल किया जाता हैं 


India की Ceyptocurrency कॉन्सी हैं? 


बात करे की हमारे देश भारत की cryptocurrency कोंसी है? तो हम आपको बता दे की हमारे देश की cryptocurrency का नाम Polygon है जिसके संशापक संदीप नेनवाल ओर दो और लोगो ने मिल कर बनाए थी और इसने अब तक का मार्केट में ब3 अरब डॉलर को पार कर दिया हैं ओर इसके साथ साथ ही polygon ने टॉप 20 cryptocurency में अन्ना स्थान बना लियो है 

Cryptocurrency के क्या फायदे हैं (what is profit of cryptocurrency in hindi) 


  1. crypto currency में froud या बेईमानी नहीं होती है 
  2. इसमें पेमैटबहुत फास्ट होती दुसरे डिजिटल पेमैटकी बजाय 
  3. इसकी जो ट्रांजेक्शन फीस होती है वो सबसे कम होती है और की बजाय 
  4. इसकी निगरानी cryptoghaphy algorithm से की जाती है इसलिए इसका account बहुत सिक्योर होता है 
  5. इससे हम कभी भी कही भी शॉपिंग खरीद या बेच सकते हैं 
  6. उससे आप आनलाइन मोटा मुनाफा कमा सकते है 


Cryptocurrency के नुकसान क्या क्या होते हैं 


  1. इसमें एक बार पेमैंट करने के बाद उस पेमैट पर हम दुबारा नहीं जा सकते हैं 
  2. अगर इसकी ॉwalle की Id ओर पासवर्ड खो जाती है तो इसको हम नही खोल सकते हैं  
  3. इसमें जो डेली उतार चढ़ाव आता रहता है उसमें आपको नुकसान हो सकता हैं 


Cryptocurrency का भविष्य क्या है 



Cryptocurrency को भारत सरकार ने पहले इल्लीगल बताया था लेकीन बाद में उसे मंजूरी दे दी थी लेकीन हाल ही में हमरआरबीआई बैंक से हुई बातचीत से पता चलता है की इसको बंद करने की बात चल रही है और उनका कहना ये हाय की इसको बबंद करके अपना खुद की एक रूपी करेंसी चलाई जाय| एक roport के मुताबिक हमारे इंडिया में 2 करोड़ से ज्यादा लोग ट्रेंड कर रहे है 

दोस्तो आपने आज क्या सीखा 


आशा करता हूं की आप लोग Cryptocurrency क्या है (what is Cryptocurrency in hindi) ? Cryptocurrency के क्या फायदे और नुकसान है? कैसे काम करती है ? के बारे में समझ पाए होंगे अगर कोई doubt है तो आप हमसे बेजिजक पूछ सकती हैं हम आपकी पुरी सहायता करेंगे धन्यवाद 

Post a Comment

Previous Post Next Post