Bitcoin क्या है फ्री में बिटकॉइन अकाउंट कैसे बनाएं हिंदी में||(what is Bitcoin in hindi)

हेल्लो दोस्तो नमस्कार दोस्तो आज हम आपके लिए बहुत हि कुछ सीखने के लिए लेकर आए bitcoin के बारे में आज हम जानेंगे की बिटकॉइन क्या है? बिटकॉइन में निवेश कैसे करें? फ्री में बिटकॉइन कैसे कमाएं? बिटकॉइन अकाउंट कैसे बनाएं? Bitcoin का अर्थ क्या है? क्या भारत में बिटकॉइन लीगल है? आज हम आपको इनके बारे में जानकारी देंगे जिससे आप कुछ जानकार आप भी इसमें इन्वेस्ट सुरू कर दे और अच्छा खास मुनाफा कमा सके तो चलिए शुरू करते हैं 

बिटकॉइन क्या है फ्री में बिटकॉइन अकाउंट कैसे बनाएं



बिटकॉइन क्या है हिंदी में(what is Bitcoin in hindi)


बिटकॉइन एक आभासी मुद्रा है जिसका मतलब ये होता है इसको हम केवल इस्तेमाल कर सकते है ना ही छू सकते है और ना ही इसे देख सकते हैं इसे केवल हम डिजिट या वॉलेट में स्टोर रख सकते है और इसका इस्तेमाल कर सकते हैं बिटकॉइन एक वर्चुअल करेंसी होती है जैसे हर अलग अलग देश की करेंसी होती है जैसे भारत की rupees, अमेरिका की डॉलर यूरोप की uro, होती है वैसे ही ये करसी है Bitcoin का आविष्कार सतोशी नाकामोते ने किया था साल 2009 में| BITCOIN एक तरह से cryptocurrency है  Bitcoin एक decenterlizzed currency है जिसपे किसी बैंक या सरकार का कंट्रोल नहीं होता है इसी वजह से इसके रेट बढ़ते चढ़ते रहते हैं जिस तरहसे इंटरनेट का कोई मालिक नहीं है उसे हम इस्तेमाल करते है उसी तरह बिटकॉइन का इस्तेमाल भी हर कोई कर सकता है  

बिटकॉइन शब्द का अर्थ हिंदी में (meaning of Bitcoin in hindi) 


Bitcoin क्या होता है? Bitcoin का मतलब क्या होता है? इससे पहले हमने जाना की बिटकॉइन क्या होता है हिन्दी में? अब हम जानेंगे की बिटकॉइन का मतलब क्या होता है? सबसे पहले तो हम आपको बता दे की बिटकॉइन एक cryptocurrency (क्रिप्टोक्रेंस) होती है जो की इसका मतलब होता है की ना दिखने वाला यानी की जिसे हम देख नही सकते है और छू नहीं सकते है केवल इस्तेमाल कर सकती है अगर आपके बिटकॉइन है तो आप इसके ऑनलाईन आवेदन,shopping,internet, ट्रवेल, आदि चीज में इसका इस्तेमाल कर सकती हाय इसको हम विदेशों में भी इस्तेमाल कर सकते है 


बिटकॉइन अकाउंट कैसे बनाये हिंदी में(how to create Bitcoin account in hindi) 

दस्तों अब हम बात करेंगे की बिटकॉइन account kaise banaye hindi? Bitcoin क्या है? Bitcoin कैसे करें और कैसे निकाले? आज हम आपको इस पोस्ट में पूरी जानकारी देने वाले हैं की Bitcoin account kaise banaye?  तो चलिए दोस्तों सुरु करते हैं बिटकॉइन account बनाने के लिय इंडिया में सबसे बेस्ट प्लेटफॉर्म_ZEBPAY BITCOIN INDIA application है जिसके माध्यम से आप Bitcoin को खरीद और बेच सकते है और अपने coin को अपने खाते में सेंड कर सकते हैं 

How to create Bitcoin account?{Hindi} 


आपको अकाउंट बनाने की लिए कुछ स्टेप्स है जिनको देखकर आप अपना bitcoin account बना सकते हैं जो इस प्रकार हैं 
  1. सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में playstore से zebpay Bitcoin wallet app download करना है 
  2. zebpay एप जब इंस्टाल हो जाए उसके बाद उसमे account create का ऑप्शन आता हैं उस पर क्लिक करे 
  3. सबसे पहले अपने मोबाइल नंबर enter करें जो आपके बैंक अकाउंट में एड हैं और वेरिफाई करिए n
  4. जब आपका number verified हो जायेगा तो आप्को 4 अंको का pin jenrate करने पड़ेगा जो आपको याद रह सके वो ही करे 
  5. pin बनाने के बाद अपना नाम और email enter करे नाम वो ही भरे जो आपके बैंक या pan card में हों 
  6. उसके बाद आपके पास zebpay की तरफ से एक मेल आएगा उसे कन्फर्म करे 
  7. जब आप सब डिटेल सबमिट कर देते हो तो उसके बाद एक बटन आएगा confirm का उस पर click kre ओर आपका bitcoin account बन जायेगा 


बिटकॉइन में निवेश कैसे करें हिंदी में?(how to invest in bitcoin in hindi) 


बिटकॉइन में निवेश करने के लिए हमें ज्यादा कुछ नहीं करना पड़ता है उसके लिए हमें सबसे पहले हमारे कुछ documents चाहिए जैसे की आधार कार्ड पैन कार्ड बैंक पासबुक ऐसी कुछ documents चाहिए जिसके माध्यम से हम अपना bitcoin account बना सकते है उसके लिए हम किसी वेबसाइट जैसे की zebpay,unocoin,bitxoxo,coinbase,etc website पर जाकर बना सकते है या फिर playstore से ऐप डाउनलोड करके उन पर अपना अकाउंट बना सकते हैं 

Bitcoin को हम ऑनलाइन ही खरीद सकते है और ऑनलाइन ही बेच सकते है इनको हम ऑनलाइन गेम, शॉपिंग, ट्रैवल, एजेंसी, बैंक, ईटीसी में इसका इस्तेमाल कर सकते है बिना बैंक को बताए हुए तो इस पोस्ट में हमने जाना की बिटकॉइन में निवेश कैसे करें?how to invest in bitcoin?

फ्री में बिटकॉइन कैसे कमाए? 


तो दोस्तो अब तक हमने ये जाना की बिटकॉइन क्या है? बिटकॉइन में अकाउंट कैसे बनाएं? बिटकॉइन में निवेश कैसे करें? बिटकॉइन का अर्थ क्या है? 

अब हम जानेंगे की फ्री में बिटकॉइन कैसे कमाएं? बहुत कुु

हर जानकारी को देखकर समझकर हम आपको कुछ तरीके बताएंगे की फ्री में बिटकॉइन कैसे कमाएं? जो इस प्रकार हैं 

  1. सबसे पहले हमें crypto browser application download करके या इसकी official website पर जाकर हम इसे यूज कर सकते है इसमें अकाउंट बनाने के बाद एक ऑप्शन आता है MINING TAB का ऑप्शन आता है उस पर समय समय पर क्लिक करना होता है जिसके माध्यम से हम बिटकॉइन मिलते हैं 
  2. दूसरे नंबर पर आता है coinswicth kuber application आता है जिसे डाउनलोड करके उस पर अपना अकाउंट खोलने के बाद kyc पूरी करने के बाद उसमे आपको 50 रुपए की बिटकॉइन फ्री में मिलती है उसके बाद इसको अपने दोस्तो के साथ रैफर एंड earn कर सकते हैं 
  3. अब हम बात करेंगे की ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से भी बिटकॉइन कमा सकते हैं जैसे आपको Google पर जाना है और आपको (www.freebitco.in) पर जाना है और उसमे id बनानी है अपनी फिर उसमे पूरी kyc करने के बाद हर एक gante में claim yourfree bitcoin का ऑप्शन आता है उस पर क्लिक करना पड़ता है फिर आपको कुछ बिटकॉइन मिलते है जिसे आप अपने अकाउंट जैसे wazirax,zebpay, में ट्रांसफर कर सकते है 
  4. ऑनलाइन शॉपिंग अगर आप बिटकॉइन से करते है तो आपको कैशबैक मिलता है जिसके माध्यम से आप अपनी बिटकॉइन को बड़ा सकते है    

क्या भारत में बिटकॉइन लिगल हैं 


तो दोस्तों अब हम बात करेंगे की क्या भारत में बिटकॉइन लिगल हैं तो हम आपको बता दे की जब बिटकॉइन शुरू हुआ था तब इसे illigel बताया गया था लेकिन अब इसे सही माना जाता है हालांकि भारत सरकार इसे बंद करने वाली थी और इसकी जगह खुद की crypto currency लेकर आने वाली थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ 

अब इसका इस्तेमाल हम भारत में आसानी से कर सकते है इसे कभी भी बेच सकते है और कभी भी खरीद सकते है इस पर अभी तक india gor ने कोई रोक नहीं लगाई है इसलिए भारत में बिटकॉइन लीगल है डरने की कोई बात नहीं है इसलिए अगर आप भी बिटकॉइन खरीदना चाहते हो तो पहले इसके बारे में पूरी जानकारी लेकर ही इन्वेस्ट करे जिससे आपका नुकसान ना हो 

आपने आज क्या सिखा? तो दोस्तों आज हमने आपको बिटकॉइन के बारे में जानकारी दी जिसमे हमने आपको बताया कि बिटकॉइन क्या है? बिटकॉइन अकाउंट कैसे बनाएं ?बिटकॉइन का अर्थ क्या है? फ्री में बिटकॉइन कैसे कमाएं ?क्या भारत में बिटकॉइन लीगल है ?इनके बारे में हमने आपको सम्पूर्ण जानकारी दी जो आपके लिए लाभदायक है और जानकारी लेने के लिए हमारी वेबसाइट money. technicalpariwar.in पर जाए और अगर आपको कुछ पूछना हो तो कमेंट करके हमने बताए danywad 

1 Comments

Previous Post Next Post