Angel Broking क्या है? Angel Broking से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं? चालिए दोस्तों मेरी तरह आप सभी के मन में भी एक ही सवाल आ रहा होगा की आखिर angel broking क्या है?angel broking से पैसे कैसे कमाएं? What is Angel Broking in hindi? Angel Broking में demet अकाउंट कैसे बनाएं? Angel Broking में ट्रेडिंग कितने प्रकार से कर सकते है? तो चालिए अब हम इस पोस्ट में आपको angel broking क्या है? के बारे में पूरी जानकारी देंगे
Angel Broking क्या है?(what is Angel Broking in hindi)
एंजल ब्रोकिंग कंपनी है इसकी मदद से हम सब अपने पैसों को शेयर बाजार में इन्वेस्ट आसानी से कर सकते हैं वैसे अगर सीधी भाषा में बोला जाए तो यह एक ब्रोकर है जो हर किसी के लिए बनाया गया इसमें कोई भी ट्रेडिंग कर सकते है इसमें कोई रोकने वाला नहीं है बल्कि इसमें समय समय पर गाइड करने वाले भी होते है जिनकी मदद से हम आसानी से ट्रेडिंग कर सकते है और अच्छे पैसे कमा सकते है और ट्रेडिंग कर सकते है साथ साथ ये कंपनी आपको ये भी बताती है की आप अपना पैसा किस कंपनी के शेयर बाजार में इन्वेस्ट करने पर फायदा होगा
Angel Broking ये भारत की सबसे पुरानी और अच्छी stock broker company है बात करे की इस कंपनी (angel broking) की शुरुआत 1987 में हुई थी इस angel broking की service दूसरी broker से काफी अच्छी और सरल है इसके ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म का interface भी बहुत आसान है जिसकी वजह से इसमें नए यूजर या ट्रेडर को तकलीफ नहीं होती है ट्रेडिंग करने मैं
Angel Broking का परिचय (के बारे में)?
Angel Broking ने भारत में शेयर बाजार के ब्रोकर के रूप में अपनी शुरुआत लगभग 34साल पहले 1987 में की थी इसकी सहायता से हम bse,nse, comodity के किसी भी stocks में अपने पैसे इन्वेस्ट कर सकते हैं angel broking फुल टाइम सर्विस प्रोवाइडर होने की बावजूद भारत की दो नंबर पर स्टॉक मार्केट में ब्रोकर के रूप में काम कर रही है
Angel Broking की भारत में लगभग 9000 हजार से ज्यादा सब्रोकर है और 950 से ज्यादा ऑफलाइन सर्विस प्रोवाइड करवाती है जहां जाकर हम सब अपना demet एकाउंट खुलवा सकते है वो भी बिलकुल फ्री में,| किसी भी समस्या को लेकर जा सकते है वो हर प्रॉब्लम को सॉल्व करेंगे जो आपको अपने पैसे इन्वेस्ट करने में दिकट आती है
Angel Broking एक ऐसी ब्रोकर कंपनी है जो ट्रेडिंग के साथ साथ फ्री एडवाइज भी उपलब्ध करवाती है जिस कारण लोग इसे ज्यादा पसंद करते हैं
Angel Broking में Demet अकाउंट कैसे बनाएं (how to create demet account in angel broking)
हां तो दोस्तो अब तक हमने जाना की angel broking क्या है? Angel Broking का परिचय?angel broking में पैसे कैसे कमाएं? के बारे में हमने आपको बताया|| अब हम आपको बताएंगे की Angel Broking में Demet अकाउंट कैसे बनाएं?
Angel Broking me Demet account kaise banaye hindi?
Angel Broking में Demet account दो प्रकार से खोल सकते है
- online(ऑनलाइन)
- ऑफलाइन(ofline)
एंजेल ब्रोकिंग में डीमेट अकाउंट खोलने के दस्तावेज
एंजेल ब्रोकिंग में एकाउंट खोलने के लिए कुछ डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है जो निम्नलिखित है
- Pan Card (पैन कार्ड)
- Adhar card (आधार कार्ड)
- Bank statement (बैंक स्टेटमेंट)
- Voter ID card (वोटर आईडी कार्ड)
- Photo (फोटो)
- Cheak (चेक)
इन डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है एंजेल ब्रोकिंग में डीमेट अकाउंट खोलने के लिए
एंजेल ब्रोकिंग में एकाउंट खोलने पर शुल्क
एंजेल ब्रोकिंग में अकाउंट कैसे बनाएं की जानकारी के साथ साथ आज हम आपको ये भी बताएंगे कि इसमें अकाउंट खोलने पर कितना शुल्क देना पड़ता है तो हम आपको बता दे कि ये एक बिलकुल फ्री ट्रेड सेंटर है इसमें आपका खाता खोलने के कोई पैसे नही देने पड़ते है इसमें आप एक साल तक बिलकुल फ्री ट्रेडिंग कर सकते है उसके बाद आपको सालाना 450rs देने पड़ते है
अब तक हमने एंजेल ब्रोकिंग कि आदि जानकारी ही हासिल की है अब हम जानेंगे कि Angel Broking me Demet account kaise banaye? Step by step हम आपको बताएगा की एंजेल ब्रोकिंग में डीमेट अकाउंट कैसे बनाएं? तो चालिए शुरू करते हैं
Angel Broking में Demet अकाउंट कैसे बनाएं?
सबसे पहले तो हम आपको बता दे कि angel broking me Demet account kaise banaye? के लिए आपको ऊपर जो डॉक्यूमेंट बताए है उनको आपको अपने फॉन या लैपटॉप में स्कैन करके रख लें उसके बाद जो प्रक्रिया हम बता रहे है उन्हे फ़ॉलो करें
- सबसे पहले आप Angel Broking की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं| उसके बाद आपको उसमे राइट साइड में आपको open Demet account का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें
- open Demet account पर क्लिक करने के बाद आप सीधा Demet पर पहुंच जाओगे
- फिर सबसे पहले आपको अपना पूरा नाम, मोबाइल नंबर, और उस पर आए हुए OTP डालें
- उसके बाद आपको अपना address आईडी यानी कि पैन कार्ड detail भरे
- उसके बाद आपको बैंक डिटेल भरनी है खाता वो ही जोड़ना जिससे आप लेन देन करते हों
- फिर एक डॉक्यूमेंट सबमिशन का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करे और डॉक्यूमेंट सबमिट कर दे
- अपना आधार कार्ड डालकर kyc पूरी करे, जब आप अपना आधार कार्ड वेरिफाई करोगे तो एक ओटीपी आएगा उसको सबमिट करे और आगे बड़े
- जब आप ये सारी फार्मल्टीज पूरी कर लेते हो तो उसके 24 घंटे बाद आपको user ID और पासवर्ड मिल जायेगा जिसके बाद आप ट्रेडिंग कर सकते हैं आसानी से वो भी बिलकुल मुफ्त में
Angel Broking में ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म कोन-कोन से हैं
हां तो दोस्तो अब तक हमने ये जाना कि what is Angel Broking in hindi? Angel Broking me Demet account kaise banaye hindi?angel broking का परिचय? एंजल ब्रोकिंग में ट्रेड कितने प्रकार से कर सकते हैं? Angel Broking से पैसे कैसे कमाएं? और अब हम बात करेंगे की एंजेल ब्रोकिंग में ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म कोन कोन से है? तो चालिए शुरू करते हैं
वैसे तो हम इस पोस्ट में तीन तरीके के बारे में बात करेंगे जिसके माध्यम से हम एंजेल ब्रोकिंग में ट्रेडिंग कर सकते हैं जो कि इस प्रकार हैं
- mobile app(मोबाइल ऐप)
- website(वेबसाइट)
- tradepro software(ट्रेड प्रो सॉफ्टवेयर)
निष्कर्ष
अब तक हमने लगभग पूरी जानकारी देने कि कोशिश कि फिर अगर आपको एंजेल ब्रोकिंग angel broking ऐप के बारे में पूरा विश्लेषण चाहिए तो आप कमेंट करके बता सकते है हम जल्दी ही आपको Angel Broking में ट्रेडिंग कैसे करे? Angel Broking में पैसे कैसे कमाएं? इनके बारें में पूरी जानकारी लेकर आएंगे आशा करता हूं कि आपको ये जानकारी पसंद आई होगी धन्यवाद||
Tags:
Share Market