नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे एक ओर नए ब्लॉग पोस्ट पर आपका हार्दिक स्वागत है
Bank me khata kaise khulwaye ( बैंक में खाता कैसे खुलवाएं)
दोस्तों आजकल बैंक में खाता होना बहुत जरूरी है क्यूंकि आजकल कैशलेस का जमाना आ गया है अगर आपके पास बैंक में खाता नहीं है तो आप अगर मान लो कहीं पर जाते हैं और आपके पास पैसे खत्म हो जाए तो फिर आप क्या करोगे तो आपके लिए बहुत मुश्किल आएंगी क्योंकि आजकल बिना पैसों की आप कुछ भी नहीं कर सकते है इसलिए अगर आपका किसी बैंक में खाता नहीं है तो आज हम आपको इस पोस्ट में बताने वाले है की bank me khata kaise khulwaye, बैंक में खाता कैसे खुलवाएं, तो चलिए आज हम आपको पूरी जानकारी देने वाले हैं
दोस्तों मान लो की आप कहीं पर काम करते हैं और आपको पैसे किसी को बेजने है ओर आपकी सैलरी खाते में आती है तो उसे आप अपने फोन से किसी के पास भेज सकत हैं इसलिए आपके बैंक में खाता होना जरूरी है इसलिए हम आपको बताने वाले है कि कैसे बैंक में खाता खुलवाया,bank me account kaise khulwaye, बैंक में खाता खुलवाने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए, बैंक में खाता कितने प्रकार के होते है , बैंक में पैसे कैसे निकालें,bank me khata kaise khulwaye to चलिए शुरू करते है एक एक चीज आपको बताएंगे
बैंक खाते कितने प्रकार के होते हैं ( account kitne Parkar ke hote hai)
दोस्तों अगर हम बात करे की बैंक में खाता कितने प्रकार के होते है तो आपको बता दें की बैंक में खाता तीन 3 प्रकार के होते हैं
- सेविंग अकाउंट (saving account)
- current account (करंट खाता)
- credit account(क्रेडिट खाता)
अब हम आपको तीनों खातों के भारें में विस्तार से बताएंगे कि इन तीनों खातों में क्या अंतर है अभी तक हमने बात की है की बैंक में खाता कैसे खुलवाएं, ओर अब हम बात कर रहे है की बैंक खाते कितने प्रकार के होते हैं
सेविंग अकाउंट ( saving account)
बात करें की आखिर सेविंग खाता में क्या होता है तो आपको बता दें की सेविंग खाता होता है बचत खाता जिसमे आप अपने निजी काम के लिए पैसे जमा कर सकते है इसमें आपको बैंक जमा राशि पर ब्याज भी देता है लगभग 2% से 6% तक का ब्याज बैंक बचत खाता धारकों को देता हैं
करंट अकाउंट (चालू खाता)
अगर बात करें चालू खाते की तो उसमे ये होता है अगर कोई आदमी व्यवसाय कर रहा है उसकी लेनदेन ज्यादा है तो उसके लिए होता है चालू खाता इसमें पैसे की लेनदेन पर कोई लिमिट नहीं होती है ओर चालू खाते पर बैंक खाता धारक को ब्याज भी नहीं देता है
क्रेडिट खाता ( ऋण खाता)
अगर बात करें इस खाते की तो इसमें क्या होता है की मान लो किसी को पैसे की बहुत ज्यादा जरूरत है तो वो बैंक से ऋण ले सकता है लेकिन उसकी समय सीमा निर्धारित होती है उस ऋण राशि पर आपको बैंक को ब्याज भी देना पड़ता है
बैंक में खाता खुलवाने के लिए जरूरी दस्तावेज ( bank account khulwame ke liye jruri documents)
अगर आप किसी बैंक में खाता खुलवाने जाते है तो आपको कोन कोन से कागजों की जरूरत पड़ेगी वो आज आपको बताने वाले है ओर ये भी बताएंगे की bank me khata kaise khulwaye, बैंक में खाता कैसे खुलवाएं, तो चलिए बताते हैं
- अपना आधार कार्ड लेकर जाएं
- अपनी तीन पासपोर्ट साइज फोटो
- पेन कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- 10th की मार्कशीट
- बिजली का बिल
आपको खाता खुलवाने के लिए इन चीजों की जरूरत पड़ेगी अगर आप ये सभी डॉक्यूमेंट लेकर बैंक में जाते है तो आप आसानी से बैंक में खाता खुलवा सकते हैं
Bank mein khata kaise khulwaye ( बैंक में खाता कैसे खुलवाएं)
दोस्तों अगर आप भी बैंक में खाता कैसे खुलवाएं, के बारे में जानना चाहते है तो अभी हम आपको बताएंगे की bank mein khata kaise khulwaye, उसकी किए क्या क्या स्टेप है वो हम आपको हमारी पोस्ट में आगे बताने वाले हैं
- सबसे पहले जो हमने अभी ऊपर जो डॉक्यूमेंट बताए है उन्हें लेकर बैंक में जाएं
- जब आप बैंक में जाओगे तो आपको फ्री में खाता खोलने का फॉर्म मिलेगा
- उस फॉर्म में आपको अपना नाम, जन्म दिनांक ,तारिक ,अपने आधार कार्ड नंबर ,पन कार्ड नंबर ,मोबाइल नंबर,। भरकर रख लें
- आप अपना नॉमिनी किसी बनाना चाहते है उस कॉलम को भरें
- उसके बाद जहां जहां सिग्नेचर का कॉलम हो वहां अपने शाइन करें
- अपनी फोटो को फॉर्म पर जहां कॉलम हो वहां पर लगाए
- अपने डॉक्यूमेंट की फोटो कॉपी को उसी फॉर्म के साथ लगाए
- यदि आप अपने खाते के साथ साथ एटीएम कार्ड भी बनवाना चाहते है तो उसका फॉर्म भी आपको बैंक में मिल जाएगा उस भी भरकर उसी फॉर्म के साथ लगा दे
- आप किसी भी बैंक कर्मचारी को एक बार अपना फॉर्म चेक करवा कर उसे जमा करव दे उसक कुछ ही गंटो बड़ आपका खाता ओपन हो जाएगा
निष्कर्ष:- हां तो दोस्तों अगर आप भी बैंक में खाता खुलवाना चाहते है तो जो ऊपर हमने पोस्ट में आपको jankari दी है उसको फॉलो करके आप भी बैंक में खाता खुलवा सकते है बैंक में खाता कैसे खुलवाएं, इसके बारे में हमने आपको पूरी जानकारी दे दी है अगर कुछ रह गया हो तो आप हमारी वेबसाइट money.technicalpariwar.in par जाकर हमसे संपर्क करें धन्यवाद
Tags:
Bank