Cheak Se paise kaise nikale ( बैंक में चेक से पैसे कैसे निकलवाएं)

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे साथ इस नए ब्लॉग पोस्ट money.technicalpariwar.in पर हार्दिक स्वागत है

बैंक में चेक से पैसे कैसे निकलवाएं ( bank mein check se paise kaise nikale) 



अगर आप भी अपने बैंक में से चेक से पैसे निकलवाना चाहते हैं ओर अगर आपके पास बैंक में खाता है और आपको चेक से पैसे निकालने है ओर आपको चेक से पैसे नहीं निकालने आते हैं तो आज ये पोस्ट पर बिल्कुल सही जगह पर आए है क्यूंकि आज इस पोस्ट में आपको बताने वाले हैं की cheak se paise kaise nikale? Bank se cheak se paise kaise nikale?khate se cheak kaise deposit karwaye? बैंक में चेक कैसे निकाले? तो ये पोस्ट आपके लिए बिल्कुल सही है

Cheak se paise kaise nikale_


-दोस्तों आजकल बैंक में चेक से लेनदेन बिल्कुल सही होता है अगर आप की व्यवसाय से जुड़े हुए है तो आपको पता होगा कि आप चेक से पैसे लेनदेन करते होंगे लेकिन अगर कोई पहली बड़ चेक से पैसे निकलवाना चाहता है ओर उसको पता नहीं है कि चेक से पैसे कैसे निकाले,cheak se paise kaise nikale,bank me check kaise jama karwaye,to आपको इस पोस्ट में आपको बताने वाले है की आखिर आप बैंक से चेक से पैसे कैसे निकालें, तो चलिए शुरू करते हैं 

चेक से पैसे कैसे निकालें (cheak se paise kaise nikale) 


दोस्तों आज हम आपको पूरी डिटेल में बताएंगे की cheak se paise kaise nikale,ya ,cheak ko bank me jama kaise karwaye,to आपको पूरी जानकारी इस पोस्ट में मिल जाएगी इस पोस्ट को पूरी ध्यान से पढ़े 

बैंक में चेक से पैसे निकालने के कुछ आशन से स्टेप है अगर आप उनको पड़कर फॉलो करते हैं तो आप आसानी से चेक से पैसे कैसे निकालें, के बारे में जानकारी ले सकते हैं 

  • बैंक में पैसे जमा करने का तरीका सभी बैंको का एक ही होता है जो जमा करने की पर्ची होती है वो सब में समान होती है
  • सबसे पहले आपको पे स स्लीप में ऊपर आपको डेट भरनी है
  • उसके बाद आपको उसमें अपनी ब्रांच का नाम भरना है
  • उसके बाद आपको उसमें ब्रांच कोड दर्ज करने हैं
  • उसके बाद आपको उसमें अपना नाम लिखना है 
  • उसके बाद आपको उसमें कितने पैसे का चेक है उसे भरना है
  • उसके बाद आपको उसमें अपने अकाउंट नंबर भरने है जिसमें आप चेक से पैसे डलवाने चाहते हैं
  • उसके बाद आपको उसमें चेक संख्या जो चेक पर है वो लिखिनी है 
  • जितनी अमोंट आपके चेक में है उतनी ही शब्दों ओर अंको में लिखें
  • उसके बाद अपने सिग्नेचर करने होते हैं
  • जब आप इनको भर देते हो तो उसके बाद चेक किस बैंक है उस बैंक का नाम लिखना है
  • जिसके खाते में चेक के पैसे जमा करना चाहते हैं उसका नाम लिखे
  • जो तारिक है उसको लिखें
  • खाता नंबर लिखे
  • यदि चेक की राशि अधिक है तो पेन कार्ड नंबर लिखे
  • अपने मोबाइल नंबर लिखे जिससे किसी भी समस्या को लेकर बैंक अधिकारी आपसे बात कर सके
  • जब आप इन सभी जानकारी को सही से भर देते है उसके बाद आप उस काउंटर पर जमा करव दें 2 से 3 दिन में आपका चेक क्लियर हो जाएगा ओर धन राशि आपके खाते में जमा हो जाएगी 


चेक से पैसे कैसे निकालें (cheak se paise kaise nikale)


यदि आपने जो स्टेप हमने ऊपर आपको बताई है उनको सही से भर दिया है cheak se paise kaise nikale,cheak ko jama kaise karwaye, उसके बाद आप उस इन स्टेप को फॉलो कर लें 

  • जिस पर्ची को आपने भरा है उसका फर्स्ट पार्ट को अपने पास रखें
  • अब जिस बैंक में जमा करव रहें हैं उसके बाद उस पे स्लीप को ओर उस बैंक के चेक को चेक बॉक्स में डाल दे
  • उस पर अपने मोबाइल नंबर भी लिख सकते हैं 
  • यदि आपके चेक में पैसे है तो कुछ दिनों में वो पैसे आपके खाते में डल जाएंगे 


किसी से चेक लेते समय ध्यान रखने योग्य बातें:- 


  • यदि आप किसी से चेक ले रहे हो तो उसने नाम सही से भरे
  • उसके सिग्नेचर को मैच करे
  • चेक में सिर्फ एक ही पेन का इस्तेमाल हुआ हो
  • चेक पर तारिक जरूर देखें
  • क्यूंकि अगर शाइन गलत होंगे तो चेक बाउंस हो जाएगा 
  • चेक या तो नीले पेन या फिर काले पेन से ही भर्स होना चाहिए
  • चेक पर हस्ताक्षर पीछे भी करवाने चाहिए क्यूंकि कुछ बैंक पीछे शाइन किया हुआ चेक को ही परमिशन देते हैं 


निष्कर्ष:- यदि दोस्तों आप भी जानता चाहते है की बैंक से पैसे कैसे निकालें, चेक से पैसे कैसे निकालें, बैंक में चेक कैसे जमा करवाए,cheak se paise kaise niklwaye,cheak ko kaise deposit karwaye,to ye Post आपके लिए बिल्कुल सही है क्यूंकि हमने इस पोस्ट में आपको बताया है की कैसे cheak se paise kaise nikale,bank me cheak jama kaise karwaye, धन्यवाद 

Post a Comment

Previous Post Next Post