बिना एटीएम के पैसे कैसे निकालें ( bina atm ke paise kaise nikale)
मान लो दोस्तों की आपके पास एटीएम है और वो खो जाए या आप घर पर भूल जाएं तो आप कहीं गए हुए है और आपको पैसों की जरूरत है तो आप पैसे कैसे निकालें दोस्तों आज इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं बिना एटीएम कार्ड के पैसे कैसे निकालें, अगर एटीएम नहीं हो तो पैसे कैसे निकालें, एटीएम ना हो तो पैसे कैसे निकालें,bina atm ke paise kaise nikale,agar atm na ho to paise kaise nikale,atm kho jaye to paise kaise nikale, चलिए आज हम आपको अगर आपका एटीएम कार्ड कहीं खो जाता है या भूल जाते है फिर पैसे कैसे निकालें तो चलिए बताते है आपको की बिना एटीएम के पैसे कैसे निकालें,
Bina Atm Card ke paise kaise nikale( एटीएम कार्ड के बिना पैसे कैसे निकालें)
दोस्तों अगर बात करें बिना एटीएम कार्ड के पैसे कैसे निकालें तो इसका सबसे बढ़िया सोलूंशन है की अगर आप अपने मोबाइल नंबर को बैंक खाते से जोड़ रखा है तो आप बिल्कुल आसानी से पैसे निकलवा सकते हो और पैसे बेज भी सकते हो
बिना एटीएम कार्ड के पैसे निकालने के तरीके (types of withdraw money without atm Card)
दोस्तों अगर आपके पास एटीएम कार्ड नहीं है तो आप पैसे कैसे निकलेंगे तो इसके बारे में आपको बता दें की बिना एटीएम भी आप पैसे निकलवा सकते हैं तो चलिए उनको तरीको के बारे में बताते हैं की bina atm cars ke paise kaise nikale?
- AADHAR CARD (Bina Atm paise kaise nikale)
- Mobile App( phonepay, Google pay,etc)
- SBI yono cash Application
Note- आपको हम इस पोस्ट म स्टेप वाइज बताने वाले है की बिना एटीएम कार्ड के पैसे कैसे निकालें?
AADHAR CARD ( BINA ATM CARD KE PAISE KAISE NIKALE)
दोस्तों आपको बता दें की आप बिना एटीएम कार्ड के पैसे कैसे निकालें, अगर एटीएम कार्ड न है फिर भी आप आसानी से अपने बैंक खाते से पैसे निकलवा सकते है उसके लिए सबसे जरूरी है की जब आप अपना खाता किसी बैंक में खुलवा रहे हो तो आप अपना आधार कार्ड को लिंक करवाना नहीं भूले क्यूंकि आजकल अगर आप अपने बैंक से पैसे निकलना चाहते है तो बहुत से एमित्र को सरकार ने आदेश दिए हुए है की वो आपको अपने आधार कार्ड से पैसे निकाल सकते है उसके लिए सबसे जरूरी है कि अपने खाते में आधार ओर मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए, बिना एटीएम कार्ड के पैसे कैसे निकालें? इसी बारे में बता दें कि जब आप अपना एटीएम खो देते है या भूल जाते है तो आप कहीं पर भी आसानी से आधार कार्ड से पैसे निकलवा सकते हैं
Mobile App ( mobile app se bina atm ke psiee kaise nikale)
अगर आपके पास एटीएम कार्ड नही है तो आपको बता दें एटीएम जब आपके पास हो तो आप अपना phone pay, Google pay, खाता खोलना ना भूलें क्यूंकि अगर आपका एटीएम खो जाता है तो इनकी मदद से पैसे किसी भी शॉप, इमित्र, या किसी बैंक में जाकर स्वाइप मशीन की मदद से आप बिना एटीएम कार्ड के पैसे निकलवा सकते है आप पढ़ रहे हैं, बिना एटीएम कार्ड के पैसे कैसे निकालें?
Yono sbi cash app ( बिना एटीएम कार्ड के पैसे कैसे निकालें)
अगर दोस्तों आपके पास एसबीआई बैंक में खाता है तो एसबीआई बैंक खाताधारकों के लिए Yono कैश ऐप लेकर आया है बैंक जिसकी मदद से आप कुछ स्टेप को फॉलो करके बिना एटीएम कार्ड के पैसे निकलवा सकते हैं उसके लिए आपके फोन में योनो कैश ऐप डाउनलोड होना चाहिए और अपनी आईडी लॉगिन होनी चाहिए फिर आप किसी भी एटीएम मशीन में जाकर आसानी से बिना एटीएम कार्ड के पैसे निकाल सकते हैं
निष्कर्ष_- अगर आप जानना चाहते हैं की बिना एटीएम कार्ड के बैंक से पैसे कैसे निकालें, भगेर एटीएम कार्ड के बैंक खाते से पैसे कैसे निकालें, अगर एटीएम कार्ड ना हो तो बैंक से पैसे कैसे निकालें? Bina atm card ke bank account se paise kaise nikale हमने आपको हमारी इस पोस्ट में आपको इसकी पूरी जानकारी दे दी लेकिन अगर कुछ रह गया हो तो आप हमें प्रतिक्रिया भेजने की कष्ट करें ताकि हम कुछ सुधार करे
धन्यवाद!