Bina Atm Card ke phone pay kaise chalaye (बिना एटीएम कार्ड के फोन पे कैसे चलाएं)

नमस्कार दोस्तों अगर आप जानना चाहते हैं की बिना एटीएम कार्ड के फोन पे कैसे चलाएं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए इस पोस्ट में आपको पूरी जनकरी देंगे की डेबिट कार्ड के बिना फोन पे कैसे चलाएं? 


Bina atm card ke phone pay kaise chalaye ( बिना एटीएम कार्ड के फोन पे कैसे चलाएं) 


अगर दोस्तों आप भी बिना एटीएम कार्ड के फोन कैसे बनाएं? फोन पे अकाउंट बिना एटीएम कार्ड के कैसे बनाएं? जानना चाहते हैं तो आपको आज हम इसी बारे में बताने वाले हैं कि bina atm card ke phone pay kaise chalaye,atm card ke bina phone pay kaise chalaye, इसकी जानकारी देने वाले हैं 

क्यूंकि आजकल जिस भी जगह जाओगे आपको डिजिटल पेमेंट की बढ़ावा देने वाले मिलेंगे आजकल कोई कैश पैसे जेब में रखना पसंद नहीं करते हैं इसलिए एक नई नीति आयी है phone pay जिसकी मदद से आप किसी को भी पैसे बेज सकते है सिर्फ मोबाइल नंबर पर और किसी से भी पैसे मंगवा सकते हैं किसी भी बैंक में और किसी भी जगह bina atm card ke phone pay kaise chalaye?atm card ke bina phone pay kaise chalaye? Phone pay kaise chalaye, इसकी जानकारी आगे हम देने वाले हैं 

बिना एटीएम कार्ड के फोन पे कैसे बनाएं (atm card ke bina phone pay kaise chalaye) 


दोस्तों अब आपको बताते हैं की बिना एटीएम कार्ड के फोन पे कैसे चलाएं? तो चलिए उसके कुछ स्टेप है जिसके बारे में आगे हम आपको बताने वाले हैं 

दोस्तों एक चीज हम आपको बता दें की अगर आपके पास बैंक खाता, एटीएम कार्ड नहीं है तो आप फोन पे का यूज नहीं कर सकते हैं क्योंकि इसके लिए एटीएम कार्ड की जरुरत पड़ेगी अगर आपके पास डेबिट कार्ड नहीं है तो आप ऑनलाइन सर्विसेज का फायदा नहीं उठा सकते है आप पढ़ रहे हैं बिना डेबिट कार्ड के फोन पे कैसे चलाएं? एटीएम कार्ड के बिना फोन पे कैसे चलाएं? Bina atm card ke phone pay kaise chalaye? दोस्तो आपको इस पोस्ट में बताने वाले हैं कुछ स्टेप्स है जिनकी मदद से आप अपने फोन में बिना एटीएम कार्ड फोन पे चला सकत हैं 

  1. सबसे पहले आप भारत के नागरिक होने चाहिए
  2. आपकी उम्र 18 साल होनी चाहिए 
  3. आपका किसी भी बैंक में खाता होना चाहिए
  4. उसका एटीएम कार्ड होना चाहिए अगर नहीं भी है तो भी कोई दिक्कत नहीं फिर भी आप बिना एटीएम कार्ड के फोन पे चला सकते हैं 
  5. उसमे आपका मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ होना चाहिए 
  6. आपके पास आधार कार्ड, पेन कार्ड होना जरूरी है 

बिना डेबिट कार्ड के फोन पे अकाउंट कैसे बनाएं (bina atm card ke phone pay kaise banaye) 


अगर आपके पास भी एटीएम कार्ड नहीं है तो निश्चित रहें क्यूंकि आप भी बिना एटीएम कार्ड या डेबिट कार्ड के फोन पे चला सकत हैं उसके कुछ स्टेप हैं उन्हें ध्यान से फॉलो करें 

  1. सबसे पहले आपके पास स्मार्ट फोन होना चाहिए
  2. अपने फोन में प्ले स्टोर पर जाकर पेटीएम एप डाउनलोड करें
  3. फिर उसमे आपको अपने नंबर से लॉगिन कर लें
  4. जब आप अपने पेटीम ओपन करेंगे तो उसमे आपको kyc का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करे
  5. आपके किसी पास की kyc करने वाली शॉप पर जाकर kyc करवाएं
  6. जब आप kyc करवाने जाते है तो आधार कार्ड लेकर जाएं 
  7. जब आप अपनी kyc करवा लेते हैं तो आपको ओपन बैंक अकाउंट का ऑप्शन दिखेगा उस पर जाकर अपना खाता खोल ले 
  8. खाता खुलने के बाद अपने फोन में एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई कर दे कुछ दर बाद आपको एटीएम कार्ड बन जाएगा 
  9. जब आपका एटीएम कार्ड बन जाता है तो उसके बाद उस एटीएम कार्ड की मदद से आप अपनी upi पिन बना सक है
  10. जब इन सभी चीजों को अच्छे से फॉलो कर लेते है तो आपके upi पिन भी बन जाते है उसके बाद आप किसी भी ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं 

अगर आपका खाता ही नहीं है तो आप आसानी से paytam payment bank में अपना खाता अपने फोन से ओपन कर सकते है ऑनिलें एटीएम कार्ड भी बनवा सकते है उसके बाद आप भी आशाई से bina atm card ke phone pay chala sakte hai,debit card k bina phone pay kaise chalaye?  इसकी जानकारी हमने आपको आसानी से बता डी की कैसे आप बिना एटीएम कार्ड के फोन पे चला सकते हैं 


Post a Comment

Previous Post Next Post