Cibil Score cheak kaise kre|Cibil Score kaise dekhe|सिबिल स्कोर कैसे देखें

नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे money.technicalpariwar.in  par आपका हार्दिक स्वागत है 


Cibil score kaise cheak krein (सिविल स्कोर चेक कैसे करें)



अगर आप भी अपना सिविल स्कोर चेक करना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं सिबिल स्कोर कैसे देखें, सिबिल स्कोर चेक कैसे करें, अपना सिबिल स्कोर कहां देखें, cibil score kaise dekhe,cibil score cheak kaise kre, चलिए आपको हर एक प्वाइंट के बारे में बताते हैं की सिबिल स्कोर कैसे देखें 

दोस्तों आजकल सिबिल स्कोर बढ़िया होना बहुत जरूरी है क्योंकि अगर आप बैंक से लोन लेना चाहते हैं तो आपका सिबिल स्कोर सही होना चाहिए अगर आप कोई बाइक, कार, लेना चाहते है तो उसके लिए भी आपका cibil score सही होना बहुत जरूरी है क्यूंकि अगर आपका सिबिल स्कोर खराब रहेगा या बिल्कुल कम रहेगा तो आप ना तो किसी बैंक से लोन ले सकते हैं और ना ही आप कोई व्हीकल किस्तों पर ले सकते है इसलिए आपका जानना बहुत जरूरी हैं की आखिर, सिबिल स्कोर कैसे देखें, सिबिल स्कोर चेक कैसे करें, सिबिल स्कोर को मेंटेन कैसे करें, सिबिल स्कोर कैसे बड़ाए,cibil score cheak kaise kre, चलिए पूरी जानकारी आपको स्टेप बाय स्टेप बताए हैं 

Cibil score cheak kaise kre ( सिबिल स्कोर कैसे देखें) 


अगर आप अपना सिबिल स्कोर देखना चाहते हैं तो उसके बहुत से ऑप्शन है जैसे की आप फोन पे, गूगल पे, पयटीएम से भी अपना cibil score cheak कर सकते हैं उन पर आपको बिल्कुल सही जानकारी नहीं देंगे इसलिए आपको सिबिल स्कोर की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ही चेक करें की आपका सिबिल स्कोर कैसा है अगर खराब है तो उसे सही करें 

  1. सबसे पहले आप सिबिल स्कोर वेबसाइट पर जाएं जो की www.cibil.com  हैं 
  2. जब आप सिबिल स्कोर की वेबसाइट पर जाएंगे तो आपको ऊपर आपको दाहिनी तरफ get cibil score का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करे
  3. जब आप get civil score पर क्लिक करेंगे तो ये आपको लॉगिन पेज पर लेकर जाएगा 
  4. जब आप लॉगिन पेज पर जाओगे तो वहां पर अपनी आईडी बनाई पड़ेगी 
  5. अपनी लॉगिन आईडी बनाने के लिए आपको फॉर्म भरना होगा online जिसमें आपको अपना नाम, आधार कार्ड नंबर, पेन कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर, अपना एड्रेस, ईमेल आईडी, जन्म दिनांक सही से भरनी होगी 
  6. जब एप अपनी सभी जानकारी सही से भर देंगे तो आपको एक्सेप्ट एंड कंटिन्यू का बटन दिखगा उस पर क्लिक करके आगे बढ़े 
  7. जब आप अपनी आईडी बना लेते हो तो आगे आपको अपने मोबाइल नंबर भरने है जिससे कि पहचान हो जाए की आप अपना सिबिल स्कोर चेक कर रहे है जिस मोबाइल नंबर डाले है उस पर एक वन टाइम पासवर्ड (otp) आएगा उस भरकर अपनी पहचान निश्चित करे 
  8. जब आप इन स्टेप को फॉलो कर लेते हो तो आपको go to dashboard का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें
  9. जब आप दूसरे पेज my score पर लेकर जाएगा उस पर आपको एक ऑप्शन दिखेगा cheak your cibil score का उस पर क्लिक करोगे तो आपको अपना सिबिल स्कोर कुछ ही मिनट में दिखा देगा कि आपका सिबिल स्कोर कितना हैं 

सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए (cibil score kitna hona chahiye) 


दोस्तों अगर आप किसी बैंक से लोन लेना चाहते हैं आप पढ़ रहे है cibil score cheak kaise kre,cibil score kaise dekhe, आपको बता दें की यदि आप कोई गाड़ी लेना चाहते है किस्तों पर तो आपका सिबिल स्कोर कम से कम 700 से 900 के बीच में होना चाहिए क्यूंकि अगर आपका सिबिल स्कोर 700 से कम होगा तो आपको लोन लेने ओर गाड़ी लेने में बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ेगा इसलिए अपने सिबिल स्कोर को हमेशा 700-900 के बीच में ही रखे अभी तक आपने जाना की Cibil Score kaise dekhe, cibil score cheak kaise kre चलिए आपको सिबिल स्कोर के बारे में ओर भी जानकारी देने वाले हैं 

Cibil score ko kaise badaye (सिबिल बिल स्कोर को कैसे बढ़ाएं) 


दोस्तों अगर आपका भी सिबिल स्कोर खराब है या बहुत कम है जिसकी वजह से आपको लोन लेने, गाड़ी लेने में बहुत दिक्कत आ रही है तो आज हम आपको बताने वाले हैं की सिबिल स्कोर को ठीक कैसे करें, सिबिल स्कोर कैसे देखें, सिबिल स्कोर चेक कैसे करें, 

अगर आप भी अपना सिबिल स्कोर बड़ाना चाहते हैं तो आपको जो स्टेप आज हम बताने वाले है की सिबिल स्कोर को कैसे बड़ाए, सिबिल स्कोर चेक कैसे करें, तो चलिए शुरू करते हैं 

  1. अगर अपने किसी बैंक या किसी व्हीकल पर लोन लिया है तो उसकी किस्ते सही समय पर भरें 
  2. कर्ज लेने से पहले उसे चुकाने की प्लानिंग करें
  3. क्रेडीट कार्ड के बिल निर्धारित समय पर भरे
  4. अपने क्रेडिट कार्ड की रेटिंग खराब ना होने दें
  5. समय समाय पर अपने सिबिल स्कोर को चेक करते रहें अगर कम हो रहा है तो जो लोन बाकी है उसे पूरा भुगतान करने पर आपका कुछ महीनों बाद आपका सिबिल स्कोर सही हो जाएगा 

सिबिल स्कोर जरूरी क्यों है- 


सिबिल स्कोर इसलिए जरूरी है क्यूंकि अगर आपका सिबिल स्कोर खराब है किसी कारणवश आपको पैसों की जरूरत पड़ जाए तो आप लोन लेने जाओगे ओर अगर आपका सिबिल स्कोर खराब निकला जैसे की 500 से नीचे हुआ तो आपको कोई भी बैंक लोन नहीं देगा और ना ही कोई गाड़ी ले सकते हैं Cibil Score cheak kaise kre, cibil score kaise dekhe


दोस्तों हमार इस नए ब्लॉग में आपको हमने जानकारी दी है की अपना सिबिल स्कोर चेक कैसे करें, सिबिल स्कोर कैसे देखें, सिबिल स्कोर को कैसे बड़ाए, सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए,cibil score cheak kaise kre,cibil score kaise dekhe  आपको अगर कुछ और जानना है सिबिल स्कोर के बारे में तो आप कॉमेंट में जाकर हमसे पूछ सकते हैं 

धन्यवाद! 

Post a Comment

Previous Post Next Post