नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे साथ एक और नए ब्लॉग पोस्ट money.technicalpariwar.in पर
वोटर आईडी कार्ड कैसे बनाएं|मोबाइल से वोटर कार्ड कैसे बनाएं|mobile se online voter card kaise bnaye?
सही सुना दोस्तों आपने की ए आप भी घर बैठे मोबाइल से ऑनलाइन वोटर कार्ड बना सकते हैं इस आर्टिकल में आपको हम बताएंगे की mobile se voter card kaise bnaye,online voter ID card kaise bnaye इसकी पूरी जानकारी हम आपके साथ शेयर करने वाले हैं
अगर आपके पास अभी तक वोटर आईडी कार्ड नहीं है और आपकी उम्र 18 साल हो गई है तो चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम आपको आज मोबाइल से ऑनलाइन वोटर कार्ड कैसे बनाएं, वोटर आईडी कार्ड कैसे बनाएं इसके हर जानकारी आपको स्टेप वाइज देंगे
आजकल वोटर आईडी कार्ड भी हर जगह जरूरी है उसका इस्तेमाल आप कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं अगर आपका वोटर आईडी कार्ड बन गया है तो अपने मनपसंदीदा नेता को वोट कर सकते हैं इसलिए आपको हम आगे online voter card kaise bnaye,ghar baithe voter ID card kaise bnaye, mobile se kaise banaye voter card, चलिए शुरू करते हैं आइए
Voter card online kaise bnaye (voter card क्या है)
Voter card online apply kaise kre अगर आपको पता नहीं है की वोटर आईडी कार्ड क्या है इसका क्या काम है इसको बनवाने के लिए क्या क्या दस्तावेज चाहिए और इसके लिए क्या पात्रता, योग्यता,एलिजिबिलिट चाहिए उसके बारे में आगे बात करते हैं
भारत के संविधान में हर नागरिक चाहे वो किसी भी जाति, धर्म के हों उनको वोट करने का अधिकार दिया गया है जिसके लिए वोटर कार्ड बनाना पड़ता है अगर आप हमारी पोस्ट पर आए हैं तो कन्फर्म है की आपकी उम्र 18 वर्ष से ऊपर होगी
वोटर आईडी कार्ड जिस तरह से हमारी ओर आइडेंटिफाई होती है जैसे की पहचान पत्र, राशन कार्ड, पासपोर्ट उसकी तरह ही है इसका भी आप इस्तेमाल वोटर आईडी कार्ड का कर सकते हैं इसको सरकार ने मान्यता दी हुई है आज के इस आर्टिकल में हम आपको voter card online apply kaise kre,voter card kaise bnaye,mobile se voter card kaise bnaye, ghar baithe voter card kaise bnaye, इसके बारे में आपको बताएंगे की वोटर आईडी कार्ड कैसे डाउनलोड करें, मोबाइल से वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करें तो चलिए शुरू करते हैं
Voter ID card kaise bnaye ( इसके लिए जरूरी दस्तावेज)
अगर आप mobile se voter card kaise bnaye,voter ID card online apply kaise kre इसके लिए अगर आप वोटर आईडी कार्ड के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आपको उसके लिए क्या क्या दस्तावेज चाहिए उनके बारे में बताते हैं कि mobile se voter card kaise bnaye इसके लिए जरूरी दस्तावेज क्या है तो चलिए शुरू करते हैं
- mobile se voter card kaise bnaye इसके लिए आपके पास एड्रेस प्रूफ होना चाहिए
- वोटर आईडी कार्ड कैसे बनाएं इसके लिए आपके पास आधार कार्ड का होना अनिवार्य है
- मोबाइल से वोटर आईडी कार्ड कैसे बनाएं इसके लिए मोबाइल नंबर चाहिए
- वोटर आईडी कार्ड बनाने के लिए ईमेल आईडी चाहिए
- ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड कैसे बनाएं उसके लिए आपके पास पासपोर्ट साइज फोटो चाइ
- mobile se voter ID card kaise bnaye उसके लिए आपके 10 विं की मार्कशीट होनी चाहिए
- ऑनलाइन वोटर कार्ड कैसे बनाएं इसके लिए आपके पास राशन कार्ड, पासपोर्ट इनमें से एक होना चाहिए
हमने आपको mobile se voter ID card kaise bnaye इसके लिए जरूरी दस्तावेज बताते हैं लेकिन आगे हम आपको voter card kaise bnaye इसके लिए क्या एलिजिबिलिटी हैं उनके बातें में बताते हैं
Mobile se voter ID card kaise bnaye इसके लिए eligibility क्या है
मोबाइल से वोटर आईडी कार्ड कैसे बनाएं इसके लिए सरकार ने कुछ एलिजिबिलिटी रखी है जिनके बारे में हम आपको आगे बताते हैं
- mobile se voter ID card kaise bnaye इसके लिए आपको उम्र 18 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए
- घर बैठे मोबाइल से वोटर आईडी कार्ड कैसे बनाएं इसके लिए आपका भारतीय होना अनिवार्य है
- वोटर आईडी कार्ड कैसे बनाएं इसके लिए आपके पास जो हमने आपको ऊपर दस्तावेज के बारे में बताया है उनका होना अनिवार्य है
Mobile se voter ID card kaise bnaye इसके आपको क्या लाभ है
अगर आप वोटर आईडी कार्ड बनवाना चाहते हैं लेकिन आपको पता नहीं है की mobile se voter ID card kaise bnaye इसके क्या लाभ है उनके बारे में थोड़ी नजर डालते हैं
- वोटर आईडी आपकी एक पहचान है
- वोटर आईडी से आप वोट डाल सकेंगे
- वोटर आईडी कार्ड से बैंक में खाता भी खुलवा सकते हैं
- वोटर आईडी कार्ड को आप ऑनलाइन शॉपिंग में इस्तेमाल कर सकते हैं
- वोटर आईडी कार्ड लोन भी ले सकते हैं
आज हम आपको इस आर्टिकल में मोबाइल से वोटर आईडी कार्ड कैसे बनाएं, ऑनलाइन वोटर कार्ड कैसे बनाएं,mobile se voter ID card kaise bnaye, ghar baithe mobile se voter ID card kaise bnaye,voter ID card kya hai जिसके बारे में जानकारी देंगे
Voter ID card apply online
अगर आप मोबाइल से वोटर कार्ड कैसे बनाए बनाना चाहते हैं तो आपको बता दें की पहले वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए कई सरकारी दफ्तरों के चक्र काटने पड़ते थे लेकिन अगर mobile se voter ID card kaise banaye इससे अनजान है तो भी आपको बनाने में दिक्कत होने वाले है लेकिन चिंता की बात नहीं है क्योंकि आज हम आपकी परेशानी को दूर करने के लिए mobile se voter ID card apply kaise kre इसके ऊपर आर्टिकल लेकर आए जिससे आपकी voter ID card apply 2022 बनाने में आसानी ही सके इसलिए बने रहिए अंत तकहमारी इस पोस्ट online voter ID card kaise banata hai mein
Mobile se voter ID card apply kaise kren(मोबाइल से वोटर आईडी कार्ड कैसे बनाएं)
अगर आपको अपना वोटर आईडी कार्ड मोबाइल से बनाना है घर बैठे ऑनलाइन तो आज आपको इसकी पूरी प्रक्रिया बताते हैं ऑनलाइन की आपको mobile se voter card kaise bnaye इसके लिए आपको क्या क्या स्टेप्स करने होंगे तो आप अगर नीचे बताई गई स्टेप्स को फॉलो करते हैं तो आप घर बैठे मोबाइल से वोटर आईडी कार्ड बना सकते हैं बिल्कुल आसानी से ऑनलाइन घर बैठे बैठे
Voter ID card apply online process 2022
स्टेप्स#1- Mobile se voter ID card kaise bnaye इसके लिए भारत कमीशन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट https://eci.gov.in/ चलिए इसके उपर जाना है
स्टेप्स#2- वोटर आईडी कार्ड अप्लाई करने के लिए उसके बाद आपको उसके होने पेजे पर जाना है
स्टेप्स#3- वोटर आईडी कार्ड अप्लाई करने के लिए आपको एक ऑप्शन register now to vote का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना है
स्टेप्स#4- उसके बाद आपको create account का ऑप्शन दिखेगा उस पर आपको अपनी मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी भरनी है
स्टेप्स#5- अगर आप नए वोटर कार्ड के लिए apply कर रहें है तो आपको पहले खंड ओर फॉर्म 6 पर क्लिक करें
स्टेप्स#6- mobile se voter card online apply kaise kre इसके लिए आपको उस फॉर्म में आपको बेसिक जानकारी जैसे की ( नाम पता, मोबाइल नंबर ईमेल आईडी, आधार कार्ड डिटेल भरनी है)
स्टेप्स#7- उसके बाद आपको अपने डॉक्यूमेंट अपलोड करने है जो हमने आपको ऊपर पहले है बता दिए हैं
स्टेप#8- मोबाइल से वोटर आईडी कार्ड कैसे बनाएं उसके लिए आपको नीचे कैपचता कोड मिलेगे उसकी भरने हैं अपनी भरी गई जानकारी को चेक कर लें और उसके बाद नीचे आपको submit का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक कर दें
लास्ट स्टेप्स#9- आपका फॉर्म सबमिट होते ही आपको उसके रेफरेंस आईडी और नंबर मिल जाएंगे क्यूंकि इसी रेफरेंस नंबर से आप अपना वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं
अगर हमने जो आपको mobile se voter ID card kaise bnaye, voter card online apply kaise kre, अगर आप वोटर कार्ड कैसे बनाए ऑनलाइन 2022 बनना चाहते हैं तो को स स्टेप्स हमने आपको ऊपर बताई है उनकी फॉलो करके एसएसपी आसानी से घर बैठे वोटर कार्ड बना सकते हैं
Voter ID card online track kaise kren
हमने आपको ऊपर बताया की mobile se voter card kaise bnaye इसके अलावा अगर आप मोबाइल से वोटर कार्ड बना लेते हैं उसके बाद आता है कि अपने वोटर कार्ड को ट्रैक कैसे करें उसका पूरा प्रोसेस आपको बताते हैं
- इसके लिए सबसे पहले आपको राष्ट्रीय मतदाता सूची की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है
- उसमे आपको track application status के ऑप्शन पर क्लिक करना है
- उसमे आपको वोटर आईडी कार्ड बनाने के बाद एक रेफरेंस आईडी मिलती थी उसको भरना है
- उसके बाद आपको नीचे capctha कोड मिलेगा उसको भरना है और नीचे Track पर क्लिक करना है
इतना सब करते ही आपका वोटर कार्ड स्टेटस आपको शो हो जाता है हमने आपको आज mobile se voter card online apply kaise kre इसके बारे में बताया है
Voter card apply FAQ:-
Q1: voter ID card कोंन बनवा सकता है?
Ans:- जिसकी उम्र 18 वर्ष से ऊपर और भारतीय नागरिक होना चाहिए वो वोटर कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं
Q2: क्या मोबाइल से वोटर कार्ड बना सकते हैं?
Ans:- जी हां दोस्तों हमने आपको mobile se voter card kaise bnaye इसकी पूरी जानकारी बताई है जिसको देखकर आप भी अपना वोटर कार्ड मोबाइल से बना सकते हैं
Q3:- Voter ID card की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है?
Ans: वोटर आईडी कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट nvsp.in यहां और eci.gov.in है
Q4: Voter ID card online apply kaise kre?
Ans:- हमने आपको पूरे आर्टिकल में mobile se voter ID card apply kaise kren iske baren mein janakri batai hai
निष्कर्ष:- हमने आज आपको मोबाइल से वोटर कार्ड कैसे बनाए, ऑनलाइन वोटर कार्ड कैसे बनाए, घर बैठे वोटर कार्ड कैसे बनाए,mobile se voter card apply kaise kren,online voter card apply kaise karte hai,voter card applying 2022, हमने आपको इसकी पूरी जानकारी हिंदी में बताई है लेकिन अगर आपको इससे रिलेटेड कोई सवाल पूछना है तो नीचे कॉमेंट बॉक्स में जाकर पूछ सकते हैं और अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आती हैं तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें
धन्यवाद्!
Tags:
Sarkari yojna