नेट बैंकिंग क्या है|नेट बैंकिंग कैसे इस्तेमाल करें?
स्वागत है आपका हमारे साथ नेट बैंकिग क्या है, नेट बैंकिग को कैसे इस्तेमाल करें, इसमें क्युकी अगर आपका किसी बैंक में खाता है तो आपका जानना बहुत जरूरी है की net banking kya hai,net banking ka use kaise kre, इसकी जानकारी देते हैं की नेट बैंकिग क्यों जरूरी है इसके क्या फायदे हैं
आजकल हर कोई घर बैठे अपना ऑनलाइन वाले सभी काम जैसे की शॉपिंग, फॉर्म फीस, 💰 ट्रांसफर, जैसे काम हर कोई घर बैठे करना चाहते हैं लेकिन उनको पता नहीं होता है की ये सारे काम आखिर ऑनलाइन कैसे करें इसलिए आपको आज हम उसके बेस्ट तरीके के बारे में बात करने वाले है जिसमें हम आपको बताएंगे की नेट banking kya hai,net banking ko use kaise kren क्यूंकि अगर आप इसके बरें में जानेंगे नहीं तो आप इसका फायदा कैसे उठा पाएंगे इसलिए शुरू से लेकर अंत तक हमारे साथ बने रहिए इस पोस्ट पर न
Net banking kya hai (नेट बैंकिग क्या है)
नेट बैंकिंग क्या है इन हिंदी |
अभी हम आपको नेट बैंकिग के बातें में थोड़ी जानकारी बताते हैं आखिर नेट banking hoti kya hai नेट बैंकिग को कैसे इस्तेमाल करें इसमें अपनी आईडी कैसे बनाए तो चलिए
नेट बैंकिग एक ऐसी प्रणाली है जिसके माध्यम से आपको लेनदेन करने में आसानी होती हैं आप घर बैठे कोई भी ऑनलाइन पैसे से संबंधित काम को कर सकते है कुछ मिनट में जिसमें से जैसे कि आपको बिजली बिल भरना है, फॉर्म फीस जमा करनी है, ऑनलाइन शॉपिंग पेमेंट करनी है, किसी को पैसे बेजने है ऐसी कई काम आप नेट बैंकिग से कर सकते हैं
नेट banking kya hai नेट बैंकिग ज्यादा उं लोगो के लिए फायदेमंद है जो अपने काम में बसी होते है जिनके पास बैंक में जाकर पैसे बिजने, मार्केट जाकर प्रोडक्ट लेने का समय नहीं होता है उनके लिए ज्यादा लाभदाय है नेट बैंकिग,
आजकल कोई नहीं चाहता की वो पैसों की लेनदेन के लिए बैंक की लंबी लाइनों में लगे, भीड़ में लगे परेशानी जेल , बैंक उनसे ज्यादा दूर है वो बार बार वहां जाने का उनके पास समय नहीं होता है उनके लिए बहुत फायदेमंद होती है नेट banking,
Net banking benifit in hindi (नेट बैंकिंग के फायदे क्या है)
ऊपर हमने नेट बैंकिग के बारें में थोड़ी जानकारी बताई है लेकिन आपका जानना बहुत जरूरी है net banking kya hai नेट बैंकिग को यूज कैसे करें, लेकिन अभी हम आपको नेट बैंकिग से होने वाले कुछ महत्वपूर्ण फायदे आपको बताने वाले है जिससे की आप इसका फायदा उठा स्को
Benifit of net banking
- net banking की मदद से आप घर बैठे कोई भी ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं
- net banking की मदद से आप घर बैठे पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं
- net banking की मदद से आपका पैसों की लेनदेन के लिए बैंक में जाने का समय बचा सकते हैं
- net banking की मदद से आप अपने बैंक खाते में बैलेंस चेक कर सकते हैं
- net banking की मदद से आप अपने बिलो जैसे कि बिजली बिल, क्रेडिट कार्ड बिल, मोबाइल रिचार्ज, ड दिश रिचार्ज जैसे अनेक काम घर बैठे आसानी से कर सकते हैं
- net banking की मदद से आप ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड, बैंक पासबुक, चेक बुक, डेबिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं
- net banking की मदद से आप अपने फिक्स्ड डिपॉजिट खाते में पैसे की बचत कर सकते हैं
- net banking की मदद से आप मूवी टिकट, रेल टिकट, एयर टिकट की बुकिंग कर सकते हैं
हमने आपको net banking kya hai,net banking ko use kaise kren, इसकी अलावा नेट बैंकिंग के क्या फायदे है, नेट बैंकिंग को इस्तेमाल कैसे करें इसके बारे में बताया है
Net banking kaise use kre इसको इस्तेमाल करते समय ध्यान रखने योग्य बातें
अगर आप अपने बैंक की नेट बैंकिंग के इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपका जानना बहुत जरूरी है की नेट बैंकिंग को इस्तेमाल करते समय ध्यान रखने योग्य बातें क्या है नेट बैंकिंग क्या है और इसकी कैसे इस्तेमाल करें
- किसी भी बैंक की नेट बैंकिग को उस करते समय अपने पासवर्ड किसी को दिखाएं
- नेट banking को इस्तेमाल करते समय ध्यान रहें की कोई आपके नेट बैंकिंग आईडी और पासवर्ड को ना देखे
- net banking के इस्तेमाल में हर 5 दिन में अपने पासवर्ड बदलते रहे
- net banking में से आपको किसी भी पब्लिक पैलेस या साइबर कैफे में ना करें
- net banking ko हमेशा बदलते रहे ताकि कोई आपके आईडी और पासवर्ड चुरा ना सके
- net banking आप जिस चीज में इस्तेमाल चाहे वो फोन, लैपटॉप, कंप्यूटर ही उसमें एक एंटी वायरस जरूर डाले ताकि आपका अकाउंट हैक ना हो सके
- net banking के इस्तेमाल पर कभी भी कोई डाउट हो तो तुरन्त बैंक में संपर्क करें
हमेशा ध्यान रखना net banking के इस्तेमाल करते समय क्यूंकि आजकल पैसे चोरी, अकाउंट हैकिंग का ज्यादा खतरा बना रहता है इसलिए नेट बैंकिंग को हमेशा सुरक्षा के साथ इस्तेमाल करें हमने आपको नेट बैंकिंग क्या है, नेट बैंकिग को कैसे इस्तेमाल करें, नेट bankig kya hai,net banking ko use kaise kren इसकी जानकारी दी है लेकिन आपको आगे और कुछ भी बताने वाले हैं
Net banking ko start kaise kren? नेट बैंकिंग को चालू कैसे करें
अगर आपको नेट बैंकिग चालू कैसे करें करना नहीं आता है तो हम आपको बताते की नेट बैंकंग को चालू कैसे करें, नेट बैंकिग क्या है तो उसके लिए नीचे हम कुछ स्टेप्स बताने वाले हैं जिनको फॉलो करके आप भी नेट बैंकिग को चालू कर सकते हैं
स्टेप्स#1- सबसे पहले आपको जिस बैंक में आपका खाता है उसमे जाना होगा नेट बैंकिग चालू कैसे करें, इसके लिए आपको नेट बैंकिग का फॉर्म लेना है अगर आपका खाता किसी भी बैंक में नहीं है तो पहले आपको खाता खोलना पड़ेगा
स्टेप्स#2- उसके बाद आपको उस फॉर्म में नेट बैंकिग चालू करने की लिए आपको कुछ जानकारी भरनी है जो उस फॉर्म में पूछेगा
स्टेप्स#3- net banking का फॉर्म भरने के बाद बैंक में सबमिट कर दे उसके कुछ देर बाद आपको बैंक की तरफ से net banking की यूजर आईडी और पासवर्ड मिलेगे उनको किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहिए
स्टेप्स#4- net banking की इस्तेमाल के लिए आपको उस बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नेट बैंकिग के ऑप्शन में जाकर यूजर इड और पासवर्ड भरने हैं और सबमिट कर देना उसके बाद आप नेट बैंकिग का इस्तेमाल आशनी से कर सकते हैं
हमने आपको सीधा तरीका बताया है की net banking start kaise kren लेकिन अगर आपके पा बैंक में जाने का समय नहीं है तो भी आप घर बैठे अपने मोबाइल से किसी भी बैंक जिसमें आपका खाता है उसकी नेट बैंकिग ऑनलाइन शुरुर कर सकते हैं अगर आपको किसी बैंक की नेट बैंकिग कैसे शुरू करे इसकी जानकारी चाहिए तो नीचे कॉमेंट में जाकर बता सकते हैं हम आपकी पूरी हेलो करेंगे
Net banking की सुविधा कोन कोन से बैंक देते हैं
अगर आपको पता नहीं है की नेट बैंकिग की सुविधा आखिर किस बैंक में है तो आज आपको हम कुछ बैंको के नाम बताने वाले हैं जिनसे आपको पता चल जाएगा की कोन कोन से बैंक net banking की सुविधा देते हैं
- sbi bank net banking
- Union bank of India net banking
- ICICI Bank net banking
- HDFC Bank net banking
- Axis Bank net banking
- bank of Baroda net banking
- bank of India net banking
- pnb net banking
- indisund bank net banking
- idbi bank net banking
हमने आपको कुछ महत्वपूर्ण बैंक बताए है को नेट बैंकिग की सुविधा देते है लेकिन ऐसी बहुत से और भी बैंक है जो अपने ग्राहकों को नेट बैंकिग की सुविधा दे रहें net banking kya h,net banking ko use kaise kren लेकिन आगे हम आपको बताने वाले हैं
Net banking FAQ:-
Q1- नेट बैंकिग का इस्तेमाल कहां कर सकते हैं?
Ans: आप नेट बैंकिग का इस्तेमाल कहीं भी कर सकते हैं लेकिन ऐसी जगह ना करें जहां आपके बैंक हैक होने का चांस हो जैसे कि किसी साइबर कैफे में ना करें
Q2- नेट बैंकिग कैसे शुरू करें?
Ans: आप नेट बैंकिग को बैंक में जाकर शुरू करव सकते हैं या फिर मोबाइल से ऑनलाइन अपनी नेट बैंकिग शुरू कर दिया है जिसकी जानकारी हमने आपको ऊपर बताई है
Q3- नेट बैंकिग का मतलब क्या है?
Ans:- नेट बैंकिग एक बैंकिग प्रणाली है जिसके माध्यम से पैसे की लेनदेन कर सकते हैं यह एक इलेक्ट्रॉनिक भुक्तान प्रणाली है इसमें सभी ट्रांसेक्शन आसानी से कर सकते हैं
Q4- नेट बैंकिग का इस्तेमाल साइबर कैफे में क्यों नहीं करना चाहिए?
Ans: क्यूंकि साइबर कैफे में आप जिस कंप्यूटर में अपनी नेट बैंकिग यूजर आईडी और पासवर्ड डालते हैं उसको बहुत से लोग इस्तेमाल करते हैं इसलिए आपके पासवर्ड कोई भी देख सकता है और उसका गलत इस्तेमाल कर सकते हैं
निष्कर्ष:- जी हां दोस्तों आज हमने जाना कि net banking kya h,net banking ko use kaise kren, लेकिन इसके अलावा हमने आपको नेट बैंकिग के फायदे, इसको कैसे एक्टिवेट करें, और इसकी इस्तेमाल करते समय कोंसी बातों का ध्यान रखना चाहिए नेट बैंकिग क्या है इन हिंदी, नेट बैंकिग कैसे शुरू करें, इसकी जानकारी दी है लेकिन अगर आपको कुछ और जानकारी चाहिए तो आप हमसे कुछ सकते हैं
अगर आपको हमारी पोस्ट नेट बैंकिग क्या है इन हिंदी तो अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर जरुर करे
धन्यवाद्!