पेटीटीएम से लोन कैसे लें (paytm se loan kaise len hindi)paytm cash loan apply kaise kren
दोस्तों आजकल हर किसी के जीवन में समस्या है किसी के पास पैसे नहीं है तो किसी के पास कोई नोकरी नहीं है इसलिए आज हम आपको बताएंगे की आप पेटीम से लोन कैसे लें? पयटीएम से लोन कैसे लिया जाता है? पेटीएम से कैश लोन के लिए आवेदन कैसे करें?paytm se cash loan kaise len?paytm se cash loan kaise kiya jata hai?paytm se loan lene ke liye kya योग्यता होनी चाहिए?paytm se loan lene le liye kon kon se documents chahiye? इसकी पूरी जानकारी आपको हम अलग अलग देने वाले है इसलिए आप हमारे साथ इस पोस्ट पर बने रहिए जिससे की आप इसको पढ़कर आशनी से paytm से cash loan le सकते हैं तो शुरू करते हैं
वैसे आजकल किसी के पास नोकरी भी होती है लेकिन उनकी जरूरतं पूरी नहीं हो पाती है इसलिए वो लोन लेने के लिए बैंकों में जाकर आवेदन करते है लेकिन कुछ कमी होने के कारण उनको लोन नहीं मिलता है इसलिए पेटीम से आप आसानी से कुछ स्टेप्स को फ्लो करके अपने घर बैठे लोन ले सकते है अब आपको बताएंगे की कैसे paytm से loan le sakte hai? Paytm se cash loan ke liye apply kaise kren? To चलिए आपको पूरा प्रोसेस हिंदी में समझ देते हैं
Paytm app kya hai( पेटीएम ऐप क्या है)
अभी आपको सबसे पहले बताएंगे की paytm क्या होता है?paytm से लोन कैसे लें? बात करे अगर paytm की तो paytm भारत की नंबर वन डिजिटल पेमेंट ट्रांसफर का एप्लिकेशन है जिसकी मदद से आप बिजली बिल, मोबाइल रिचार्ज, टीवी रिचार्ज, मनी ट्रांसफर, ऑनलाइन फॉर्म भरने, टिकट बुकिंग आप अपने घर बैठे आसानी से कर सकते है लभभग हमारे भारत में इसके 50 करोड़ से ज्यादा यूजर है paytm se loan kaise len? paytm se loan kaise milta hai? और ये भारत सरकार ने इसे मंजूरी भी दी हुई है इसलिए एक विश्वाश पत्र मोबाइल एप्लिकेशन है इसमें कोई रिस्क नहीं होता है इसकी जीमेदरी हमारी सरकार की होती है
पेटीम से कैश लोन कैसे लें (paytm se cash loan kaise len fulk process in hindi)
आपको अब हम इसमें बताएं गे की आप कैसे paytm से लोन ले सकत हैं paytm se loan kitna milta hai?paytm se loan kitne din me milta h? तो चलिए paytm से लोन लेने के क्या प्रोसेस है इसकी जानकारी आपको हर स्टेप्स वाइज देंगे तो चलिए शुरू करते हैं
Paytm se loan lene ki full process
- Paytm से लोन लेने के लिए सबसे सबसे पहले आपका अकाउंट paytm ऐप पर होना चाहिए
- Paytm से लोन लेने के लिए अगर आपका खाता नहीं है पयटीएम पर तो आपको प्ले स्टोर से Paytm को इंस्टाल करके अपने मोबाइल नंबर से लोगों करें।
- Paytm से लोन लेने के लिए आपको अपने Paytm के dashbord पर Paytm पर्सनल लोन पर क्लिक करें
- Paytm से लोन लेने के लिए आपको Paytm personal loan par क्लिक करने के बाद आपको पेन कार्ड की डिटेल भरनी है और सबमिट कर दें
- paytm से लोन लेने के लिए आपको अपना प्रोफेशन जैसे कि ( सैलरी लेते हो, खुद का बिजनेस है, या unemployed ho) to इसको सही से भरें
- उसके बाद आपको बेसिक जानकारी जैसे की (नाम, माता का नाम, पिताजी का नाम, ईमेल आईडी डालकर) आगे बढ़े
- Paytm से लोन लेने के लिए अगर आप योग्य हो तो आपको ऑफर दिखाई देंगे
- paytm से लोन लेने के लिए आपको फिर अपने आधार कार्ड की डिटेल भरनी है और उसके बाद बैंक खाते की डिटेल भरकर अपना फॉर्म सबमिट कर दें
- अगर आपका सिविल स्कोर बढ़िया होगा तो आपका फॉर्म अप्रूव हो जाएगा और अगर आप योग्य नहीं है तो रिजेक्ट हो जाएगा
- फॉर्म के अप्रूव होते ही कुछ देर में आपके बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर हो जाएंगे
दोस्तों हमने आपको ऊपर वो सारे स्टेप्स बताए है जिनको फॉलो करके आप आसानी से paytm से लोन ले सकते हैं paytm se personal loan kaise milta h?paytm se cash loan ke liye apply kaise kren? paytm se loan kaise len? इसकी जानकारी हमने आपको पूरी दी है
Paytm se loan lene k liye jruri documents ( Paytm से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज)
अगर आपको पता नहीं है की paytm से लोन लेने के लिए कोन कोन से दस्तावेज चाहिए तो चिं अत कीजिए awpko बताने वाले है की Paytm से लोन लेने के लिए आपको क्या क्या दस्तावेज चाहिए तो आइए बताते हैं
- आवेदक का पेन कार्ड
- आधार कार्ड
- बैंक खाता
- आवेदक का सिविल स्कोर
पेटीम से लोन लेने के लिए योग्यता (paytm se loan lene ke liye eligibility)
अभी तक आपको paytm से लोन लेने के अप्लाई कैसे करें और क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए? इसकी जानकारी हमने आपको उपर दी लेकिन अब आपको बता दें की paytm से लोन लेने के लिए आपको क्या योग्यता होनी चाहिए
- paytm से लोन लेने के लिए आपकी उम्र 25 साल से लेकर 60 साल के बीच होनी चाहिए
- paytm से लोन लेने के लिए आपका भारतीय नागरिकता होनी चाहिए
- paytm से लोन लेने के लिए आपका सिविल स्कोर 700 से ज्यादा होना चाहिए
- paytm से लोन लेने के लिए आपके पास कोई पैसे चुकाने का विकल्प होना चाहिए
- paytm se लोन लेने के लिए आपके पास जो ऊपर हमने दस्तावेज बताए है उनका होना जरुई है
पयटीएम से लोन लेने पर कितना ब्याज लगता है (paytm se personal loan lene pr interest kitna lagta hai)
अगर आप paytm से लोन ले रहे है तो आपका जानना बहुत जरूरी है की paytm से लोन लेने पर आपको कितना ब्याज देना पड़ेगा किं ब्याज दरों पर आपको paytm लोन देगा इसलिए आपको अब हम बताने वाले है की paytm से लोन लेने पर आपको हर साल 18 % 30% तक देना पड़ता है ये ब्याज आपके सिविल स्कोर पर निर्भर करता है
Paytm se loan lene par kitni fees lagti hai( पेटीएम लोन लेने के लिए फीस और चार्जेज क्या क्या है)
अभी तक हमने आपको paytm se loan kaise len?paytm se loan kaise milta h? paytm se loan lene ke liye online apply kaise kren? इसकी जानकारी हमने आपको दी लेकिन आपको बताएंगे की paytm से पर्सनल लोन लेने पर आपको कितनी फीस देनी पड़ती है
- पर्सनल लोन paytm से लेने पर आपको 2% प्रोसेसिंग फीस देनी पड़ती है
- paytm से लोन लेने पर आपको 18% gst सभी चार्जेज पर लागू होती है
- paytm से लोन लेने के बाद अगर आप लोन की किस्तें समय पर नहीं भरते हैं तो आपको उसकी लेट फीस देनी पड़ती है
पेटीएम से पर्सनल लोन लेने के फायदे (paytm se personal loan lene ke benefit)
अगर आप paytm से लोन लेना चाहते है तो आपका जानना बहुत जरूरी है paytm se loan kaise len sakte hai?paytm se loan lene ke liye online apply process kya hai? An आपको बताएंगे की paytm से लोन लेने के क्या फायदे हैं
- Paytm से आप आसानी से घर बैठे ऑनलाइन ले सकते हैं
- paytm से आप बड़ी राशि में लोन ले सकते हैं
- paytm से लोन अगर आप इंस्टैंट पर्सनल लोन लेते है तो आपको ब्याज भी कम लगता है
- paytm से लिए लोन को आप आसानी से छोटी किस्तों में बड़कल भर सकते हैं
- paytm से ली गई लोन राशि सीधे आपके बैंक खाते में ट्रांसफर हो जाती हैं
Paytm से कितना लोन ले सकते हैं
अगर आप लोन paytm से लेना चाहिए तो आपको बता दें की आप paytm से आसानी से कुछ स्टेप्स को फॉलो करके आप पहले तो आप कम राशि जैसे की 2 हजार से लेकर 10 हजार तक की लोन राशि ले सकते है लेकन उसके बाद आप 10 हजार से लेकर 2 लाख तक का पर्सनल को लोन ले सकते है वो भी बिल्कुल आसानी से और आशन किस्तों पर
आज आपने क्या सीखा:_ अभी तक दोस्तों आपने सीखा की पेटीएम से लोन कैसे लें?पेटीएम से ऑनलाइन आवेदन लोन के लिए कैसे करें?paytm se kitna loan le sakte hai?paytm se loan kaise milta h? paytm se personal loan lene ke liye apply kaise kre in hindi? इसके बारे में जाना है अगर आपको paytm से लोन लेने को लेकर कोई सवाल पूछना है तो नीचे कॉमेंट बॉक्स में आकर हमसे पूछ सकते हैं
धन्यवाद्!