Phone पे क्या है|फोन पे खाता कैसे बनाएं|phone pay kaise chalaye|

नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे money.technicalpariwar.in के नए ब्लॉग पोस्ट पर आपका हार्दिक स्वागत है


Phone Pay account kaise banaye|phone pay se paise transfer kaise kre 

अगर आपको अभी तक जानकारी नहीं है की फोन पे से पैसे ट्रांसफर कैसे करें? फोन पे अकाउंट कैसे बनाएं? तो ये जानने के लिए हमारे साथ बने रहिए हमारी इस पोस्ट में क्यूंकि इस पोस्ट में आपको बताएंगे की Phone Pay account kaise banaye?phone pay kaise chalaye?phone pay se paise transfer kaise kre? 

Phone Pay kya hai (फोन पे क्या है हिन्दी में)


अगर दोस्तों अपके पास भी एक स्मार्ट फोन है तो निश्चित रहें क्यूंकि उसकी मदद से आप भी फोन पे का इस्तेमाल कर सकते है ऑनलाइन शॉपिंग, इन्वेस्टमेंट, मनी ट्रांसफर कर सकते हैं उसके लिए आपके पास क्या क्या होना जरूरी है फोन पे के लिए उसकी आगे हम इस आर्टिकल में बात करने वाले हैं अभी बात कर रहें हैं phone pay kaise chalaye?phone pay account kaise banaye?phone pay se paise transfer kaise kre? इसी बारे में आगे हम एक एक करके बात करेंगे की फोन पे अकाउंट कैसे खोलें? तो चलिए शुरू करते हैं 

फोन पे एक यू पी आई (unified payment interface)  काम करता है इसका इस्तेमाल ऑनलाइन शॉपिंग, मनी ट्रांसफर, लोन पेमेंट, बाइक इंसुरेंस, मोबाइल रिचार्ज, कूपन कोड, में आसानी से घर बैठे कर सकते हैं 

फोन हमारे देश में 2016 में लॉन्च हुआ था इसे लोगो ने काफी सराय है इसका इस्तेमाल बहुत ही आसान है इसकी मदद से आप घर बैठे कोई भी काम ऑनलाइन कर सकते हैं अगर इसकी बात करें तो इसके 12 करोड़ लोगो से ज्यादा इसका इस्तेमाल करते हैं ओर 4.5 रेटिंग पर है 

फोन पे की मदद से आप एक बैंक खाते से दूसरे बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर, दूसरे को पैसे ट्रांसफर, बिजली बिल, रिचार्ज, ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं phone pay kya h or iska istemal kaise kre?phone pay me account kaise open kre? की जानकारी इस पोस्ट में देने वाले हैं 

फोन पे को आप आसानी से अपने फोन में इंस्टाल कर सकते हैं ओर उसका उसे कर सकते है डाउनलोड करने के लिए आप अपने फोन में प्ले स्टोर पर जाकर ऊपर सर्च में phone pay लिखे ओर ऊपर जो ऐप आए उस पर क्लिक करेले इसको डाउनलोड कर ले phone me account kaise banaye/open kre इसकी जानकारी आगे देने वाले हैं 

Phone Pay account kaise banaye (फोन पे खाता कैसे बनाएं)


देखो दोस्तों अगर आप अपना फोन पे खाता बनाना चाहते है तो उसके कुछ स्टेप्स आपको आज हम इस पोस्ट में बताने वाले हैं की कैसे आप फोन पे खाता खोल सकते हैं ओर जान सकते हैं की फोन पे खाता कैसे खोलें/ओपन करें? तो चलिए स्टेप बाय स्टेप बताते हैं 

  • सबसे पहली आपके पास स्मार्ट फोन होना चाहिए 
  • किसी बैंक में खाता ओर उसका एटीएम कार्ड होना चाहिए
  • बैंक खाते में मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ होना चाहिए
  • अगर ये सब चीजें आपके पास हैं तो उसके बाद अपने फोन के प्ले स्टोर पर फोन पे ऐप डाउनलोड करें
  • जब फोन पे ऐप डाउनलोड करोगे तो आपको उस शुरू करने के लिए वो ही नंबर डाले तो आपके बैंक खाते में है
  • आपके रजिस्टर नंबर पर एक ओटीपी आएगा उस भरिए 
  • फिर आपको ऊपर एक ऑप्शन दिखेगा लिंक युर बैंक अकाउंट उस पर क्लिक करे 
  • फिर आप दूसरे पेज यानी आपको बैंक चूस करने को कहेगा यानी कि आप उस बैंक को चुने जिसमें आपका खाता है 
  • जब बैंक को फिक्स कर लेते है तो फोन पे उस कन्फर्म करने के लिए उस नंबर पर ओटीपी बेजेगा वो ऑटोमेटिक एड हो जाएगा 
  • जब बैंक खाता लिंक हो जाएगा उसके बाद आपको अपने Upi पिन बनाएं है 
  • upi पिन बनाने के लिए आपसे एटीएम के लास्ट 6 अंक दर्ज करने को कहेगा फिर आपको ओटीपी आएगा फिर आपका upi पिन बन जाएगा

जो स्टेप दोस्तों हमने आपको अभी ऊपर बताई है अगर आप इन्हे आसानी से फॉले करते हो तो आप phone pay me account kaise khole?phone pay kaise chalaye?phone me khata kaise open kare? दोस्तों अगर ध्यान से पढ़ा होगा तो आप आसानी से हमारी इस पोस्ट को पढ़कर आप अपना फोन में खाता खोल सकते है 

Phone pay की kyc कैसे करें 


अगर आपने अपना फोन पे खाता ओपन कर लिया है लेकिन आपको ज्यादा पैसे बेजने या लेने में दिक्कत आ रही है तो उसके लिए जरूरी है की आप अपने फोन पे की kyc जररू करें phone pay ki kyc kaise kre चलिए इसी पोस्ट में आगे आपको कुछ स्टेप्स में बताते हैं 

  • सबसे पहले अपना फोन पे को अपने फोन में ओपन करें
  • फिर ऊपर आपको अपनी फोटो पर क्लिक करें 
  • जब आप प्रोफ़ाइल पर जाते है तो नीचे आपको कंप्लीट केवाईसी का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें 
  • आपको एक कंप्लीट केवाईसी विथ आधार का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें और आई एग्री पर क्लिक करके आगे बड़े
  • उसके बाद आप अपना आधार कार्ड नंबर डाले ओर आपके पास एक ओटीपी आएगा उस पर क्लिक करें ओर आगे बड़े 
  • जब आपका सबमिट कन्फर्म हो जाएगा उसके आपक फोन पे खाता की काईसी पूरी हो जाएगी 

एक चीज का ध्यान रखना की जो आधार कार्ड नंबर आप उसमे एड कर रहे है उसमे आपके मोबाइल नंबर रजिस्टर का होना जरूरी है नहीं तो आपकी फोन पे की kyc पूरी नहीं होगी इसलिए पहले आधार कार्ड में मोबाइल नंबर को जरूर जुदावाए 

Phone pay customer care number


080-68727374/022-68727374

फोन पे मालिक कोन है

  1. वर्तमान सीईओ समीर निगम हैं 
  2. फोन पे के सह संस्थापक राहुल चरी है ओर ये कंपनी के सी टी ओ के पद पर भी कार्यरत हैं 

निष्कर्ष:- 
 हां तो दोस्तों अगर अपने हमारी पूरी पोस्ट को ध्यान से पढ़ा है तो आप समझ गए होंगे की आज हम आपको बता रहे हैं की फोन पे खाता कैसे खोलें? फोन पे मै अकाउंट कैसे बनाएं? फोन की kyc कैसे करें? फोन पे से पैसे ट्रांसफर कैसे करें? क्यूंकि आजकल इसकी फोन के मदद से आपका पैसे की लेनदेन में काफी सरलता हो गई है पहले आओ पैसे जेब में रखते थे तो आपके पैसे चोरी होने का दर रहता था इसलिए आज हम आपको phone pay kaise banaye?phone me account kaise khole?phone pay kya h?phone pay se paise transfer kaise kre hindi me? अगर आपको फोन पे से रिलेटिड ओर कोई जानकारी चाहिए तो आप हमें कॉमेंट में जाकर आसानी से पूछ सकते हैं 

धन्यवाद्! 

Post a Comment

Previous Post Next Post