Kisi bhi bank ka balance kaise cheak kre( किसी भी बैंक का बैलेंस कैसे देखें)
दोस्तो आजकल हर किसी के पास बैंक में खाता होता है लेकिन हर किसी को पता नहीं होता है कि उनके बैंक खाते में कितने पैसे/बलैंस है अगर आप भी जानना चाहते है की किसी भी बैंक का बैलेंस कैसे देखें? बैंक बैलेंस कैसे चेक करें? अपने बैंक का बैलेंस कैसे देखें?bank balance kaise cheak kre?kisi bhi bank khate ka balance kaise pta kare hindi me? To आपको इस आर्टिकल में उसकी पूरी जानकारी देंगे की आप कैसे किसी भी बैंक का बलंस देख सकते है कितना आपके खाते में जमा पैसा है और कितने ट्रांसेक्शन आपने किए है उसकी पूरी जानकारी आप इस पोस्ट म समझेंगे
अगर आप भी घर बैठे अपने खाते में बैलेंस चेक करना चाहते है उसके लिए हम आपको आज बहुत से तरीको के बारे में बताएंगे जिनको जानकर आप घर बैठे आशनी से बैंक बलैंस चेक कैसे करें? की पूरी जानकारी समझ पाएंगे
Bank balance kaise check kre (खाते में बैलेंस चेक करने के तरीके)
दोस्तों आज आपको तीन तरीकों के बारे में बताने वाले है जिसकी मदद से आप घर बैठे अपने खाते में बैलेंस चेक कर सकते हैं उनकी जानकारी लेने के बाद आप जान सकत है किसी भी बैंक खाते का बैलेंस कैसे चेक करें? बैंक खाते में बैलेंस चेक कैसे करें? इसकी पूरी जानकारी हम आपको सिर्फ तीन तरीकों से समझा देंगे
- मोबाइल से बैंक खाते में बैलेंस चेक कैसे करें
- आधार कार्ड से बैंक खाते में बैलेंस चेक कैसे करें
- पासबुक से बैंक खाते में बैलेंस चेक कैसे करें
दो अब आपको तीनों तरीकों को अलग अलग समझ रहे है चलिए शुरू करते हैं
- मोबाइल से बैंक खाते में बैलेंस चेक कैसे करें (mobile se bank balance kaise dekhe)
दोस्तो मोबाइल से भी आप दो तरीकों से बैंक खाते में बैलेंस चेक कर सकते हैं
- bank toll free number
- mobile upi application
Bank toll free number se bank balance kaise dekhe
सबसे पहले जब आप खाता खुलवाते है तो उसमें अपना मोबाइल नंबर जरूर जुड़वाए जिसकी मदद से आप जिस बैंक म खाता हो उसके टोल फ्री नंबर होते है वो हर बैंक अपने कस्टमर को फ्री सेवा देता हैं जैसे कि आपको कुछ बैंको के टोल फ्री नम्बर बताते है जिसकी मदद से आप घर बैठे एक छोटी सी मिस्ड कॉल से अपने बैंक खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं वो भी बिल्कुल फ्री में
Sbi toll free number👉18004253800
Union toll free number👉1800222244
Cenra bank toll free number👉18004250018
Axis bank toll free number👉18604195555
Hdfc toll free number👉18002676161
Idbi toll free number 👉18002094324
INdusland toll free number 👉18002677777
Mobile Upi code application se bank balance kaise check kre
आपको अब हम बताएंगे की आप कैसे मोबाइल यूपीआई कॉड से बैंक खाते में बैलेंस चेक कर सकते हैं तो इसके कुछ स्टेप्स है जिनकी मदद से आप घर बैठे आसानी से अपने किसी भी बैंक का बैलेंस चेक कर सकते हैं bank balance kaise check kre? खाते में बैलेंस चेक कैसे करें?
- सबसे पहले आपको अपने फोन में उपी ऐप डाउनलोड करना है
- ऊसके बाद आपको उसमें अपनी आईडी लॉगिन करनी है
- अपना बैंक खाता उसमें एड करें
- फिर उसमें आप राइट साइड में cheak bank balance की ऊपर क्लिक करें
- जब उस पर पर क्लिक करते है तो आपको अपने upi पिन उसमें इंटर करने है और सबमिट पर क्लिक करें
- जब आप सबमिट पर क्लिक करते है तो आपको अपना बैंक बैलेंस दिखा देगा की आपके खाते में कितना पैसा है
आधार कार्ड से बैंक खाते में बैलेंस कैसे देखें
यदि आप अपने आधार कार्ड से बैंक खाते में बैलेंस चेक करना चाहते है जो स्टेप्स हम आपको आगे बताने वाले है उन्हें फॉलो करके आप aadhar card se bank balance kaise check kre?bank account me balance kaise dekhe?aadhar card se bank khate me paise kaise dekhe ? स्टेप्स आगे बताने वाले उन्हें पूरा ध्यान से जरूर पढ़े
- सबसे पहले आपको अपने आधार कार्ड को जो मोबाइल नंबर आपने बैंक खाते में दिए थे उस नंबर को आधार कार्ड से लिंक करवाए
- उसके बाद अपने फोन में *99*99*1# पर कॉल करें
- कॉल मिलते ही आपका कॉल आटोमैटिक कत जाएगा
- फिर आपको जब कॉल करोगे तो आपको अपना आधार कार्ड नंबर टाइप करने को तैयार फिर उसके बाद फिर से कन्फर्म करने के बाद आपको आधार कार्ड नंबर डालने है
- इसके बाद यदि मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक हुआ होगा पहले से तो आप आसानी से बैंक balance पता चल जाएगा
अगर आपने हमारी पूरी पोस्ट को ध्यान से पढ़ा होगा तो समझ गए होंगे की अभी तक हमने किस बात पर बात की थी फिर अगर आपको कुछ दिक्कत आ रही है तो बता देते है अभी आप पढ़ रहे हैं bank balance kaise check kre?bank balance kaise dekhe?kisi bhi bank me balance kaise dekhe?aadhar card se bank balance kaise check kre?
पासबुक से बैंक खाते में बैलेंस कैसे करें
अब आपको बताएंगे की आप अपने खाते में बैलेंस चेक करने का तीसरा तरीका उसमें आपको बैंक में जाकर ही आप अपने खाते में बैलेंस देखा सकते हैं बैंक खाते में बैलेंस कैसे देखें? बैंक खाते में बैलेंस कैसे चेक करें? पासबुक से बैंक खाते में पैसे कैसे देखें? तो चलिए इसके बातें में बताते हैं आपको
- सबसे पहले आपको बैंक में जाना होगा अपनी पासबुक लेकर
- बैंक में आजकल पासबुक प्रिंटिग की मशीन लग गई है अगर नहीं है तो आप बैंक कर्मचारी को बोलकर अपनी पासबुक की एंट्री करवा लेे
- पासबुक के एंट्री करवाने के बाद आपको उसमें पूरी जानकारी मिल जायेगा कि आपके खाते में कितने पैसे आए है और कितने पैसे आपने किसी को भेजे हैं b
निष्कर्ष:- अगर आप भी अपने बैंक खाते में बैलेंस कैसे चेक करें? बैंक खाते में पैसे कैसे देखें? किसी भी बैंक खाते में बैलेंस कैसे चेक करें? की जानकारी लेना चाहते है तो आज आपको हमने इस आर्टिकल में पूरी जानकारी दी है जिसकी मदद से आप आसानी से अपने बैंक खाते में बैलेंस चेक कर सकते हैं
धन्यवाद्!