Sbi bank se paise kaise nikale (How to withdraw money from sbi bank):- हां तो दोस्तों आज हम बात करने वाले है की SBI bank se paise kaise nikale,sbi bank se loan kaise le, SBI ATM card se kitne paise nikal sakte hai,sbi bank atm form kaisee bhrein, sbi bank ki full form, यहां तक आज की बात करने वाले हैं की एसबीआई बैंक से पैसे कैसे निकालें, एसबीआई बैंक में खाता कैसे खुलवाएं, तो चलिए आपको स्टेप बाय स्टेप बताते हैं
आज हम बात करने वाले हैं की एसबीआई बैंक से पैसे कैसे निकालें, तो वैसे तो हम बहुत तरीकों से sbi 🏦 से पैसे निकाल सकते है आज उन्हीं तरीके के बरिएं में बात करने वाले हैं तो चलिए शुरू करते हैं की sbi bank se paise kaise nikale?
Types of withdraw money from sbi bank:-
ATM Card( atm card se paise kaise nikale)
अगर आपका अकाउंट एसबीआई बैंक में है तो आप बिना बैंक में जाए आप अपने खाते से पैसे निकाल सकते हैं ओर आपको भीड़ में भी नहीं लगना पड़ेगा उसके लिए जरूरी है की आपका एटीएम कार्ड होना जरूरी है जो आपको बैंक में एक फॉर्म भरने से मिलता है एटीएम कार्ड मिलने के बाद आप आसानी से एसबीआई बैंक से पैसे निकलवा सकते हैं एटीएम बहुत ही शॉर्ट चीज है पैसे निकालने के लिए
bank passbook(bank passbook se paise kaise nikale):
हां तो दोस्तों अगर आप भी sbi बैंक से पैसे निकालना चाहते है तो उसके लिए आपको बैंक पासबुक चाहिए जिसको लेकर आप बैंक में जाकर पैसे निकलवा सकते हो उसके लिए आपको बैंक में एक फॉर्म मिलेगा उसमे आपको अपनी जानकारी भरनी है उसके बाद आपको कैश काउंटर पर जमा करवाना है ओर फिर आप अपने एसबीआई कहते से पैसे निकलवा सकते है
YONO CASH APP(YONO CASH APP se paise kaise nikale):
दोस्तों अगर आप भी स्मार्ट फोन चलाते हैं तो हम आपको बता दें की एसबीआई ने एक एप्प निकाला है जिसके माध्यम से आप पैसे कभी भी कहीं भी निकलवा सकते है जिसमें आपको ना तो एटीएम कार्ड की जरूरत पड़ेगी और ना ही आपको बैंक पासबुक की जरूरत पड़ेगी अगर आप yono cash के बारे में जानना चाहते है तो आप हमारी पोस्ट पर जाकर पूरी जनकरी ले सकते हैं
AADHAR CARD SE Paise kaise nikale:-
दोस्तों अगर आपके पास एसबीआई में खाता है तो आपके खाते में आपके आधार कार्ड के नंबर जुड़वाने जरूरी है अगर आपकी खाते में आधार कार्ड नंबर जुड़वा रखे है तो आपको लाइन में नहीं लगना पड़ेगा उसके लिए आप किसी भी इमित्र पर जकर आपने पैसे निकलवा सकते हैं
SBI Bank full form:- अगर हम बात करे एसबीआई की फुल फॉर्म क्या होती है तो आपको बता दे की एसबीआई कि फूल फॉर्म स्टेट बैंक ऑफ इंडिया होता है
अगर हम बात करें की एसबीआई का वर्तमान अध्यक्ष कोन है तो आपको बता दें की sbi का अध्यक्ष dinesh kumara khara hai
Dinesh kumara khara ko sbi ka nya अध्यक्ष 6 oct 2020 को केंद्र सरकार ने एसबीआई का वर्तमान अध्यक्ष बनाया था
Sbi bank se loan kaise le:- हां तो दोस्तो अभी तक हमने एसबीआई बैंक के बारे में बसिक जानकारी दी थी की एसबीआई की फुल फॉर्म क्या होती है,
Sbi bank se paise nikalne ka form kaise bharein :-
दोस्तों अभी तक बात की थी की sbi bank se paise kaise nikale?bina atm card ke paise kaise nikale? दोस्तों अब हम बात करने वाले हैं की एसबीआई बैंक से पैसे निकालने का फॉर्म कैसे भरें? तो चलिए आपको बताते है
अगर आप भी अपने खाते से पैसे निकालने चाहते है तो आपको पहले पैसे निकलने व पैसे जमा करने की फॉर्म भरना पड़ता है उसके लिए अलग अलग पर्ची भरनी पड़ती है उसके कुछ स्टेप है जिसको फॉलो करके आप अपनी withdraw sleep ko आसानी से भर सकते हैं
Bank se paise kaise nikale |
- सबसे पहले आपको अपने खाते में जो नाम है वो ही नाम pay slep me भरने है कोई गलती ना हो इसलिए अपने आधार कार्ड साथ रखे
- उसके बाद अपने खाते नंबर को उसमे लिखें
- अपना खाता नाम लिखें
- आपका खाता जिस बैंक में है उसके ब्रांच कॉड उसमे दर्ज करें
- अपने सिग्नेचर करे वहीं जो आपने अपना खाता खुलवाया समय लिए थे
- फिर उसमे कितने पैसे निकालने है वो लिखे हिंदी और इंग्लिश दोनों में
- उसमे जहां दिनांक का ऑप्शन हो उसमे जिस तारिक को पैसे निकलवा रहे हो वो तारिक लिखें
- उसके बाद उस स्लिप को कैश काउंटर पर जमा करवा दें
Sbi bank atm se ek din me kitne paise nikal sakte hai?-
दोस्तों हम आपको बता दें की sbi bank se paise kaise nikale?sbi atm se ek din me kitne paise nikal sakte hai? हम आपको बता दे कि आप एसबीआई एटीएम से एक दिन में कितने पैसे निकाल सकत हैं? तो आपको बता दें की वैसे तो एटीएम की एक दिन की लिमिट 10000 रुपए निकालने की होती है लेकिन बैंक में जाकर आप अपनी लिमिट को 40000 रुपए तक करवा सकते हैं
निष्कर्ष:- हां तो दोस्तो अभी तक आपने जाना की एसबीआई बैंक से पैसे कैसे निकालें? एसबीआई बैंक में खाता कैसे खुलवाएं? एसबीआई बैंक में पैसे निकालने के लिए पे स्लिप कैसे भरें, तो आज हमने जितनी जानकारी दी है बिल्कुल सही दी है इसको पूरा पड़कर आप आसानी से समझ सकत हैं धन्यवाद