UPI PIN कैसे बनाएं| यूपीआई पिन कोड कैसे बदलें| upi code kya hoti hai

नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे एक ओर नए ब्लॉग पर यूपीआई पिन कोड कैसे बनाएं? यूपीआई पिन कोड कैसे बदलें? Money.technicalpariwar.in पर

UPI PIN kya hota hai? UPI PIN kaise banaye? 


आजकल हर कोई जानना चाहता है यूपीआई पिन कैसे बनाएं? यूपीआई क्या होता है?यूपीआई पिन सेट कैसे करें हिंदी में? तो आज आपको इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताएंगे की upi pin kya hota hai? UPI PIN set kaise kre?upi pin kaise banaye in hindi? 

अगर आप भी किसी को डिजिटल पेमेंट करना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे जरूरी होता है यूपीआई पिन जिसकी मदद से आप पैसे बेज सकते है ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं अगर आप भी यूपीआई ऐप का यूज करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको यूपीआई आईडी की जरूरत पड़ेगी इस पोस्ट में आपको पूरा लेख बताएं कि Upi pin kaise banaye,upi pin set kaise kre? UPI PIN kya hota hai? इसी बात पर आग हम चर्चा करने वाले हैं 

आज के समय में हर बैंक यूपीआई सुचिधा देने लग गई है जिसकी वजह से आप को बैंक की लंबी लंबी लाइनों में लगने से छुटकारे पा सकत है आपको अपनी जेब में कैश रखना भी जरूरत नहीं है आजकल हर चीज ऑनलाइन पेमेंट को अपना रही है जिसकी वजह से आपके जेब में पैसे चुरने का डर भी नहीं होता है आप पढ़ रहे हैं यूपीआई पिन कैसे सेट करें?यूपीआई पिन क्या होता है? यूपीआई पिन कैसे बनाएं? इसी को आगे बड़ाए हुए हम आपको बताते हैं की Upi pin set kaise kre?upi pin kaise banaye phone pay me? To चलिए शुरू करते हैं 

UPI PIN KYA HAI ( यूपीआई पिन क्या होता है) 


अगर हम बात करें की यूपीआई पिन क्या है तो आपको बता दें इसकी मदद से आप किसी भी बैंक से किसी को भी पैसे ट्रांसफर कर सकते है यूपीआई पिन वैसे तो 4 या 6 अंको का होता है जिसकी वजह से आप बैंक में जाने की जरूरत नहीं है किसी को पैसे बेजने या निकलवाने के लिए यूपीआई पिन की मदद से आप घर बैठे ऑनलाइन शॉपिंग, मनी ट्रांसफर आसानी से कर सकते हैं 

मान लो की आप phone pay, Google pay amajone pay, UPI payment kisi के कर रहे है तो उसके लिए आपको अपने यूपीआई ऐप में upi पिन बनाने पड़ेंगे जिसकी मदद से आप उन upi app का इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं upi पिन वैसे तो अगर सोचो तो एक पासवर्ड ही होता है UPI PIN kya h?upi pin kaise banaye?upi pin change kaise kre? 

अगर आप यूपीआई ऐप का इस्तेमाल कर रहे है तो आपका बैंक में खाता भी होना चाहिए जिसकी मदद से आप घर बैठे ऑनलाइन शॉपिंग, जॉब फॉर्म, मनी ट्रांसफर कर सकते है 


यूपीआई पिन कैसे बनाएं (upi pin set kaise kre) 


सबसे पहले आपको बता दें की अगर आप अपना यूपीआई आईडी बनाना चाहते है तो उसके लिए आपके पास कुछ डॉक्यूमेंट का होना बहुत जरूरी है 

Upi pin banane ke liye jruri documents


  • aadhar card
  • pan card
  • bank account
  • atm card
  • mobile number

अगर आपके पास ये सभी डॉक्यूमेंट है तो आप आसानी से अपना यूपीआई पिन बना सकते हैं तो उसके कुछ स्टेप्स है जो आगे हम बताने वाले हैं Upi Pin kaise banaye? Upi pin set kaise kre? 

हम आपको एक यूपीआई ऐप फोन पे के माध्यम से बताएंगे की अपना यूपीआई पिन कैसे बनाएं?यूपीआई पिन सेट कैसे करें

यूपीआई पिन बनाने की प्रोसेस ( upi pin banane ki process) 


  1. सबसे पहले आपके पास एंड्रॉयड स्मार्टफोन का होना जरूरी है 
  2. आपका किसी बैंक में खाता ओर उसका एटीएम कार्ड भी होना चाहिए 
  3. जिस बैंक में खाता है उसमे रजिस्टर मोबाइल नंबर भी होना चाहिए 
  4. उसके बाद आपको अपने फोन में phone pay download करना है 
  5. जब आप इंस्टाल कर लेते हैं तो उसके बाद आपको उस ओपन करना है  उसके बाद आपसे जो परमिशन मांगेगा उस allow करें 
  6. उसके बाद आपको अपनी ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर डालकर आगे बड़े 
  7. जब आपका फोन पे खुलेगा तो उसमे आपको नीचे की तरफ बैंक का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करें ओर अपना बैंक को सलेक्ट करें 
  8. जब आप बैंक सलेक्ट करेंगे तो आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उस दर्ज करके आगे बड़े 
  9. जब आप आगे बढ़ेंगे तो आपको क्रिएट यूपीआई पिन का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें 
  10. इसमें आपको अपने एटीएम कार्ड के लस्ट के 6 अंक डालने है ओर अपने हिसाब से यूपीआई पिन में नंबर डालने है जो आपकी इच्छा हो वो डाल सकते हैं
  11. जब आप इनको डालते है तो बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उस लिखे ओर आगे बड़े 
  12. जब आप इन सभी चीजों को भर देते हैं सही से तो आपके यूपीआई  पिन बन जाएंगे 

यूपीआई पिन कैसे बदले (upi pin change kaise kre) 


अगर आप अपना यूपीआई पिन किसी कारण से बदलाव चाहते है जैसे की किसी ने आपका यूपीआई पिन देख लिया हो या आप भूल गए हों तो आप अपना 
यूपीआई पिन बदलना चाहते हैं तो आपको इस पोस्ट में बताएंगे की यूपीआई पिन कैसे बदले? यूपीआई पिन को सेट कैसे करें? यूपीआई पिन कैसे बनाएं? तो चलिए आपको बताते हैं UPI PIN change kaise kre? Upi pin kaise banaye? 

यूपीआई  पिन कैसे बदले की कुछ स्टेप्स है जिसकी मदद से आप आसानी से बदल सकते हैं 

  1. अपना फोन पे खाता खोले
  2. उसमे अपनी फोटो पर क्लिक करें
  3. ऊपर 3 डॉट पर क्लिक करें 
  4. जबआप 3 डॉट पर क्लिक kremge तो आपको ऑप्शन आएगा change upi pin us par click kre
  5. अपना पुराना पिन डाले और नीचे नए पिन डाले 
  6. फिर आपक पास आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आयोग उस भरकर आप अपने यूपीआई पिन बदल जायेंगे 


Disclaimer:- आजकल हर कोई अपने upi पिन बदलते रहते है को कोई देख कर उसका मिस युस ना कर ले तो आज हमने असपको इस पोस्ट में बताया की यूपीआई पिन क्या है?यूपीआई पिन कैसे बनाएं? यूपीआई पिन कोड कैसे बदलें? Upi pin kaise banaye? Upi pin change kaise kre? Upi pin kya h? 

1 Comments

Previous Post Next Post