Bina Atm Card ke paise transfer kaise kre ( बिना एटीएम कार्ड के पैसे ट्रांसफर कैसे करें) हिंदी में

Bina atm paise kaise transfer kre(बिना एटीएम कार्ड के पैसे कैसे ट्रांसफर करे)



नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमार एक ओर नए ब्लॉग पोस्ट पर दोस्तो आज हम आपको बताने वाले हैं बिना एटीएम कार्ड के किसी को पैसे कैसे ट्रांसफर करें? एटीएम कार्ड बिना पैसे ट्रांसफर कैसे करें?bina atm ke kisi ko paise transfer kaise kre?paise kaise transfer kre bina atm card ke? अभी इस पोस्ट में हम आपको पूरी जानकारी देने वाले हैं बने रहिए हमारे साथ इस पोस्ट में जानने के लिए बिना एटीएम के पैसे कैसे ट्रांसफर करे? 

आजकल हर कोई बैंक में जाना पसंद नहीं करता है क्यूंकि किसी के पास टाइम नहीं है कि लाइन में खड़ा होकर कई प्रोसेस के बाद किसी को पैसे बेजना चलो मान लेते है की अगर दिन का समाय हो तो हो सकता है की आप पैसे बेज सकते है लेकिन मुसीबत के समय बैंक खुला ना हो तो कैसे किसी को अर्जेंट पैसे बेजे bina atm ke paise transfer kaise kre? Atm ke bina paise transfer kaise kre? पूरी जानकारी आज हम आपको देने वाले हैं इसी पोस्ट में बताएंगे की आप भी बिना एटीएम कार्ड के किसी को भी पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं 

बिना एटीएम कार्ड के पैसे ट्रांसफर कैसे करें (atm card ke bina paise kaise transfer Kare) 


दोस्तों वैसे अगर हम आप बात करें की आपके पास बैंक में खाता है और उसमें balance भी है लेकिन एटीएम कार्ड नहीं है फिर भी आप किसी को पैसे बेजन चाहते है तो आज आपको हम बताने वाले है बिना एटीएम कार्ड के पैसे ट्रांसफर कैसे करें किसी को भी? 

बिना एटीएम कार्ड के पैसे ट्रांसफर करने के दो तरीके हैं जिसके बारे में हम आपको पूरी जानकारी देंगे 

  1. UPI( UPI se paise transfer kaise kre)
  2. NET BANKING ( net banking se paise kaise transfer kre) 

आपको दोस्तो अब इनके बारे में अलग अलग जानकारी देंगे की कैसे आप इनकी मदद से किसी को भी कहीं पर भी बिना एटीएम कार्ड के पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं bina atm ke paise transfer kaise kre? 

UPI SE PAISE TRANSFER KAISE KRE


दोस्तो अगर आप भी किसी को पैसे बेजाना चाहते है तो कुछ स्टेप्स है जिनकी मदद से आप बिना एटीएम कार्ड के जरिए पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं 

  1. सबसे पहले आपका किसी बैंक में खाता होना चाहिए
  2. बैंक खाते में आपका मोबाइल नंबर जुड़ा हुए होना चाहिए
  3. उसके बाद आप अपन फोन में कुछ यू पी आई अप्लीकेशन है जिनमें से आपको एक को डाउनलोड करना है 
  4. फिर उसमे आपको अपनी लॉगिन रजिस्टर करे
  5. अपनी kyc पूरी करें
  6. जब आप अपनी kyc पूरी कर लेते है तो आपको बैंकिंग के ऑप्शन पर क्लिक करना है
  7. बैंकिंग के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको एक ओटीपी आएगा जिसके बाद आपका यू पी आई बन जाएगा
  8. उसके बाद आपका जिस बैंक में खाता है उसे एड कर ले जिसके बाद आप बिना एटीएम कार्ड के किसी को भी पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं 

आपने जाना की बिना एटीएम कार्ड के पैसे ट्रांसफर कैसे करें तो एक तरीका हमने आपको बता दिया की upi के द्वारा आप bina atm ke paise transfer kaise kre kisi ko bhi

हम अब जानेंगे की net banking के माध्यम से आप Bina atm ke paise transfer kaise kre?

NET BANKING SE PAISE TRANSFER KAISE KRE BINA ATM CARD 


दोस्तो अब आपको बताएंगे की NET BANKING आप किसी को भी पैसे ट्रांसफर कैसे करें बिना एटीएम कार्ड के? उसके कुछ स्टेप्स है जिन्हे आप फॉलो करके किसी को भी पैसे बिना एटीएम कार्ड के ट्रांसफर कैसे करें? जान सकते हैं 
  1.  पहले आपको बैंक में खाता खुलवाया समाय नेट बैंकिंग के लिए भी अप्लाई करे अगर अपने खाता खुलवाते समय अप्लाई नहीं है तो आप ऑनलाइन भी उस बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है 
  2. अप्लाई करने के लिए उसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर क्रिएट के ऑप्शन पर जाना है और उसमें मांगी गई जानकारी को सही से भरे
  3. इसमें ज्यादा जानकारी नहीं मांगेगे इसमें केवल आपके अकाउंट नंबर ओर मोबाइल नंबर मांगेगा 
  4. जब आपको यूजरनेम ओर पासवर्ड मिल जाए तो उनको अपने हिसाब से सेट कर ले ता लिख ले ताकि उन्हें आप भूल नहीं 
  5. यूजर नेम और पासवर्ड मिलने के बाद बैंक की साइट पर जाकर लॉगिन करने के बाद फंड ट्रांसफर का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें
  6. जब आप फंड ट्रांसफर पर जाओगे तो आपसे जिसकी पैसे बेज रहे हो उसके बैंक खाता नंबर ओर मोबाइल नंबर ओर कितने पैसे आप बैजना चाहते है उसको भर के सबमिट कर दे
  7. इस तरीके से आप आसानी से बिना एटीएम कार्ड के पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं 

दोस्तों अभी तक हमने आपको बताता की अगर आपके पास एटीएम कार्ड नहीं है तो पैसे ट्रांसफर कैसे कर सकते है किसी को भी इस पोस्ट में हम बात कर रहें है बिना एटीएम कार्ड के पैसे ट्रांसफर कैसे करें? एटीएम के बिना पैसे ट्रांसफर कैसे करें?atm ke bina paise transfer kaise kre?bina atm card ke paise kaise transfer kre? जानकारी हमने दी है आशा करते है की हमारी पोस्ट आपको पसन्द आती होगी

धन्यवाद! 

Post a Comment

Previous Post Next Post