Education Loan कैसे मिलता है?how to get education loan in hindi

Education loan kaise len? पढ़ाई के लिए लोन कैसे लें? 

क्या आप भी अपनी पढ़ाई पूरी करना चाहते हैं उसके लिए लिए आपके पास पैसे नहीं है तो क्या करोगे तो आप निश्विंट रहें क्योंकि आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने वाले हैं जिससे अप अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं और आपको ज्यादा परेशानी भी नही उठानी पड़ेगी आज हम आपको education loan kaise len, education loan kisse milta hai, पढ़ाई के लिए लोन कैसे लें, एजुकेशन लोन कितना मिलेगा, और कैसे मिलेगा इसकी पूरी जानकारी हम आज के इस आर्टिकल में साझा करने वाले हैं 
Education loan kaise len?
शिक्षा ऋण कैसे मिलता है

आजकल हर कोई चाहता है तो भी पढ़े और अपने सपनो को पूरा करें लेकिन हालात ऐसी हो जाते हैं की पढ़ पाना मुश्किल हो जाता है क्योंकि पैसे की प्रोब्लम के चलते उनकी पढ़ाई पूरी नही हो पति है और उनको बीच में ही पढ़ाई को छोड़ना पड़ता है लेकिन आज जिसके भरें में आपको बताने वाले हैं उसको इस्तेमाल करके आप अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं आज आपको how to get education loan, education laon kaise len, education loan kaise milta hai उसकी पूरी जानकारी हर स्टेज वाइज आपके साथ साझा करेंगे और ये भी बताएंगे की education loan के लिए क्या क्या दस्तावेज चाहिए और क्या इसकी पात्रता होनी चाहिए तो चलिए लास्ट तक बने रहिए हमारे साथ इस आर्टिकल पर 

How to get education loan ( education loan के लिए ज़रूरी दस्तावेज) 


Education लोन लेने के लिए आपको कुछ दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी जिससे आप आसानी शिक्षा ऋण ले सकते हैं क्या आप भी शिक्षा ऋण लेना चाहते हैं तो उसके किए नीचे जो दस्तावेज बताने वाले हैं उनको त्यार कर ले एक जगह एकत्रित कर ले

  • शिक्षा ऋण लेने के लिए आपकी आयु प्रमाण पत्र होना चाहि
  • शिक्षा ऋण लेने के लिए आपके पास बैंक खाता होना चाहिए
  • शिक्षा ऋण लेने के लिए आपके पास आधार कार्ड और अभिभावक का आधार कार्ड चाहिए
  • शिक्षा ऋण लेने के लिए आपका और अभिभावक का पैन कार्ड होना चाहिए
  • अभिभावक का इनकम प्रूफ होना चाहिए
  • शिक्षा ऋण लेने के लिए मार्कशीट होनी चाहिए
  • शिक्षा ऋण लेने के लिए id proof होना चाहिए
  • एड्रेस प्रुफ होना चाहिए 
  • शिक्षा ऋण लेने के लिए आप किस कोर्स को पूरा करने के लिए लोन लेना चाहते हैं उसकी डिटेल होनी चाहिए 

हमने आपको जो दस्तावेज बताए है education loan kaise le इसके लिए जो document चाहिए उसके बारे में हमने आपको बताया है 

शिक्षा ऋण पर ब्याज दरें ( how to get education loan) 


शिक्षा ऋण लेने से पहले आपका जानना बहुत जुड़ी है की अगर आप शिक्षा ऋण लेने जा रहे हैं तो आपको उस पर कितना ब्याज देना पड़ता है education loan पर कितना ब्याज लगता है उसके बारे में हम आपको बताएंगे शिक्षा ऋण पर अलग अलग बैंक लोन देते हैं और सभी बैंको का ब्याज दरें अलग अलग होती है अगर आप लड़की की education loan लेने वाले हैं तो आप बहुत सारी सुविधा मिलती है उसमे आप ब्याज दर में भी छूट मिलती है औरbभी बहुत फायदे मिलते हैं आपको इसकी ब्याज दरों का पता जिस बैंक से लोन लोग उसी बैंक में जाकर पता करना पड़ेगा 

Education loan kaise milta hai इसकी क्या योग्यता होनी चाहिए 


अगर आप Education loan लेने वाले हैं इसके लिए आपकी क्या योग्यता होनी चाहिए और क्या क्या होना चाहिए इसी बारे में हम आपको बताते हैं की आपमें क्या पात्रता होनी चाहिए की आपको शिक्षा ऋण मिल सके 

  1. उसके लिए आपकी नागरिकता भारतीय होनी चाहिए
  2. आपकी आयु 18 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए
  3. आपके पास कोई गार्नटर होना चाहिए और गार्ंटर के पास कोई आय का सोर्स होना चाहिए
  4. आपके पास ऊपर बताए गए दस्तावेज होना चाहिए
  5. जिस कोर्स को पूरा करने के लिए आप लोन लेने जा रहे हैं वहां का प्रुफ होना चाहिए 
  6. आपके पास मार्कशीट का होना आवश्यक है 

Education loan kaise milta hai (शिक्षा ऋण कितने प्रकार के होते हैं) 


Education loan वैसे तो 4 प्रकार का होता है जिसके बारे में हम आपको आगे थोड़ा डिटेल में बताते हैं की शिक्षा दी कितने प्रकार होते हैं और उनके क्या क्या अलग अलग फायदे है 
  1. करियर शिक्षा लोन
  2. अंडरग्रेजुएट लोन
  3. व्यवसाय स्नातक लोन
  4. माता पिता लोन 
अब आपको इनके बारे में थोड़ी बेसिक जानकारी देने वाले हैं जिसको इनमे थोड़ा फर्क समझ में आए और आप डिसाइड कर सके की आपको कोनसा लोन लेना है education loan kaise milta hai इसकी जानकारी आपको आगे देने वाले हैं 

कैरियर education loan- इस लोन को लेने के लिए आपको कोई कोर्स करना पड़ता है जैसे की आप IIT, इंजीनियर, या कोई प्रोफेशनल कोर्स करते हैं तो आप इस education loan के लिए apply कर सकते हैं 

Undergraduate education loan- इस लोन के लिए अगर आपने अपनी 12 पास करने के बाद अपनी कॉलेज पूरी करने के लिए इस लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं 

व्यवसाय स्नातक लोन- इसका मतलब होता है की आपने अगर अपनी पढ़ाई कॉलर पूरी कर ली है और आगे और पड़ना चाहिए तो उसके लिए आप इस लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं 

माता पिता लोन - इसमें आपके माता पिता आपकी पढ़ाई के लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जो फैनेशियल तौर पर कमजोर हैं उनको ये लोन अपने बच्चों की पढ़ाई को पूरा करवाने के लिए दिया जाता है 

Education loan kaise milta hai ( how to apply education loan process) 


दोस्तो इसमें आपको पता चलेगा की आप अगर अपनी पढ़ाई को पूरी करना चाहते हैं अपने सपनो को साकार करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको education loan kaise len, या शिक्षा ऋण के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें इसकी पपूरी प्रोसेस आपको स्टेप्स वाइज बताते हैं जिससे आप फॉलो करके आसानी से education loan के लिए apply कर सकते हैं 

स्टेप्स1#- सबसे पहले आपको education Loan जिस बैंक से लेना चाहते हैं उसमे आपको जाना पड़ेगा 

स्टेप्स 2#- उसके बाद बैंक कर्मचारी से आपको education loan की जानकारी लेनी है की क्या उसमे ब्याज एलग्ती है और कितने दिन में उसे वापिस देना पड़ता है इसकी पूरी जानकारी आपको मिल जायेगा 

स्टेप्स ३#- उसके बाद आपको एक फॉर्म मिलेगा उसको अपनी सभी जानकारी को सही से भरना है 

स्टेप्स ४- उसके बाद जो दस्तावेज मांगे उसको उसी फॉर्म के साथ अटैच कर दें 

स्टेप्स ६- उसके बाद अपनी फोटो को भी उसके साथ signatute करके अटैच कर दें 

स्टेप्स ६#- उसके बाद बैंक में उसे submit कर दें submit करने से पहले उसको एक बार ध्यान से जरूर चेक कर लें ताकि कोई गलती न हो 

जब आप अपने फॉर्म को सही से भरकर और दस्तावेज को लगाकर बैंक में सबमिट करवाते हैं तो उसके कुछ दिन बाद अगर आपकी दी गई जानकारी सही निकली तो आपका लोन बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता है इस ओंकार से आप education loan kaise len, शिक्षा ऋण लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, उसकी पूरी जानकारी हमने आपको बताई है 


FAQ about education loan for students 

Q1- क्या education loan online ले सकते हैं? 
Ans-जी नहीं उसके लिए आपको बैंक में जाना पड़ेगा 

Q2- education loan कोन कोन ले सकते हैं?
Ans- education loan वो ले सकते हैं जो अपनी पढ़ाई जैसे आईआईटी, इंजीनियरिंग, कॉलेज, नर्सिंग, इनको पूरा करने के लिए आप लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं 

Q3- क्या education loan के लिए किसी गारंटर की जरूरत पड़ती है? 
Ans- जी हां बिल्कुल अगर आप eductaion loan लेना चाहते हैं तो उसके लिए आपको किसी गार्ंटर की जरूरत पड़ती है 

Q4- एजुकेशन लोन लेने के लिए प्रोसेसिंग शुल्क कितना लगता है? 
Ans- इसका स्टूडेंट को सबसे बड़ा फायदा ये ही होता है की education loan में स्टूडेंट को कोई प्रोसेसिंग शुल्क नही लगता है और इसमें कोई भी आपसे इसको apply करने के लिए processing fees नहीं लगती है 

Q5- education loan kaise len इसको लेने से पहले आपको क्या क्या सावधानी बरतनी चाहिए? 
Ans- इसको लेने के लिए किसी broker का सहारा ना लें क्योंकि उसमे आपको वो लोन दिलवाने का पैसा लेता है और साथ ही loan उतना ही लेना चाहते हैं जितना आप बाद में पैसा लोटा सकते हैं 

Q5- शिक्षा ऋण किसको मिलता है?
Ans- शिक्षा ऋण वो लोग ले सकते हैं जो अपनी पढ़ाई पूरी करनी है अपना भविष्य बनाना है आपको कहीं से पढ़ाई पूरी करने के लिए पैसे नही मिल रहा है तो आप education loan के लिए बैंक में जाकर apply कर सकते हैं 

Q6 - education loan कोन से बैंक से लेना चाहिए private या सरकारी बैंक से? 
Ans- education loan आप इस बैंक से ले जिसमे आपको ज्यादा लोन मिले और उस पर लगने वाली ब्याज दरें कम हों 

Q7- 12th की मार्कशेट पर education loan कितना मिलेगा?
Ans- आपको आपकी 12th की मार्क्शेट पर 50000 हजार से लेकर 150000 ताक मिल सकता है 

Q8- क्या education loan लेना चाहिए?
Ans- अगर आपके पास पैसे नहीं है आगे की पढ़ाई पूरी करने के लिए तो आप शिक्षा ऋण ले सकते हैं अन्यथा ना लें 


निष्कर्ष:- दोस्तों क्या आप भी अपनी पढ़ाई पूरी करनी है या अपने सपनो को साकार करना है तो आप भी लोन लेकर अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं यहां आज हमने आपको education loan kaise len, education loan ke liye Apply kaise kren,how to get education loan, शिक्षा ऋण कैसे मिलता है, इसकी पूरी जानकारी और इससे जुड़े सवाल आपको हिंदी में बताई है इससे सम्बद्ध में आपको कोई और जानकारी लेनी है तो नीचे कॉमेंट बॉक्स में जाकर पूछ सकते हैं 

धन्यवाद! 

Post a Comment

Previous Post Next Post