CashE App से लोन कैसे लें?cashe ऐप से लोन लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
आज के समय में हर किसी को पैसों की बहुत जरूरत पड़ती है इसलिए हर कोई इधर उधर बड़कता रहता है पैसों के लिए लेकिन कहीं से पैसे ना मिलने पर उधास हो जाता है लेकिन आज हम आपको एक ऐसे ऐप के बारे में जानकारी देने वाले हैं जो आपकी मुश्किल समय में काम आता है उसक नाम CashE App है इसकी मदद से आप अपने बहुत सी छोटी मोटी रकम को मेंटीन कर सकते हैं
CashE App से लोन कैसे लें |
CashE App se loan kaise len अगर आप लोन देने वाले एप्प के बारे में जानकारी लेने वाले हैं या cashe App से लोन लेना चाहते हैं तो आप बिलकुल सही जगह आए क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे cashe App se loan kaise len, how to get instant personal loan in CashE App, CashE App se online loan ke liye Apply kaise kren, पूरी जानकारी देंगे
क्या आप भी cashe App से लोन लेना चाहते हैं तो आपका cashe के बारे में पूरी जानकारी होना बहुत जरूरी है जिससे आगे चलकर आपको कोई पपरेशानी ना हो क्योंकि loan लेते समय आपको की मुस्किलो का सामना करना पड़ता है तो आपको इस आर्टिकल में cashe App से लोन लेने के लिए क्या क्या दस्तावेज चाहिए,cahse app से लोन लेने की पात्रता क्या है,cashe App से लोन लेने पर ब्याज दर क्या होती है, इसकी पूरी डिटेल में हम आपको नीचे स्टेप्स वाइज बताने वाले हैं इसलिए हमारे साथ बन रहिए इस आर्टिकल में लास्ट तक तो चलिए शुरू करते हैं
CashE App क्या है
सबसे पहले आपका जानना जरूरी है की cashe App क्या है तो आपको बता दें की cashe App हमारे देश भारत का है ये कोई चाइनीज ऐप नही है cashe App RBI की गाइडलाइन को फॉलो कर्ता है ये एक verified App है इसमें आपकी कोई भी जानकारी लीक भी होती है बिलकुल सेफ है आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं
Cashe App 25 Feb 2016 को play store पर आया था और ये आरबीआई द्वारा संचालित है इसमें आप online आवेदन कर सकते हैं आपको पूरी जानकारी ऑनलाइन पूरी करनी पड़ती है आपको इसमें kyc भी ऑनलाइन करनी पड़ेगीcashe ऐप से लोन लेने के लिए आप कही काम करते हुए होने चाहिए इसमें अप आसानी से 4 लाख तक का लोन आसानी से बिलकुल कम समय में और कम दस्तावेज के साथ ले सकते हैं
Cashe App के यूजर की बात करे तो अभी तक इसको 5मिलियन लोगो ने डाउनलोड किया है इसने आरबीआई द्वारा संचालित लाइसेंस लिया है इसलिए आप इसपर विश्वाश कर सकते हैं cashe App se loan kaise len इसकी पूरी प्रक्रिया online ही होती है
CashE App से लोन लेने के लिए दस्तावेज
क्या आप भी cashe App से लोन लेना चाहते हैं तो आपका जानना बहुत जरूरी है की आपको कोन कोन से दस्तावेज की जरूरत पढ़ने वाले हैं जिसकी मदद से आपको लोन लेते समय कोई परेशानी ना हो इसलिए cashe App se loan kaise len इसके लिए दस्तावेज क्या क्या चाहिए इसकी जानकारी होना बहुत जरुरी है
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- बैंक अकाउंट
- आपकी सेल्फी
- एड्रेस प्रूफ
- आपकी लास्ट 3 महीने की बैंक स्टेटमेंट
अगर आपके पास बताए गए सभी दस्तावेज है तो आप इसके लिए cashe App से लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं
CahsE App se loan kaise len इसके लिए eligibility क्या है
- अगर आप cahse app से लोन लेना चाहते हैं तो आपका भारतीय नागरिकता होनी चाहिए
- आपकी आय महीने की 20000 हजार होनी चाहिए
- आपकी आयु 21 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए
- आपकी सैलरी आपके बैंक खाते में आनी चाहिए
अगर आप इन सभी एलिजिबिलिट को पूरा करते हैं तो आप आसानी से cahse app से लोन ले सकते हैं और ऐप cahse app se loan ke liye Apply kaise kren इसके लिए आपको ऊपर बताए गए दस्तावेज और एलिजिबिलिट पूरी होनी चाहिए उसके बाद आप cahse app से लोन लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं
Cashe App से लोन लेने पर ब्याज दर क्या लगती है
सबसे महत्वपूर्ण बात यह है की जहां से पैसे ले रहे है वहां आपको लिए गए पैसे पर कितना ब्याज देना पड़ता है क्योंकि क्या पता बिना ब्याज की जानकारी के आप लोन ले ले और बाद में आपको पता चल की इसकी ब्याज दरें ज्यादा है जिससे आप उसे समय पर नहीं भर पाते हैं जिससे आपकी मुसीबत बड़ जाती हैं इसलिए आपको पहले cashe App की ब्याज दरें बताते हैं जिससे आपको बाद में परेशानी ना हो
Cahse app से लोन लेने पर आपको कम से कम 27% और अधिकतम 33% ताक ब्याज लगता है और 1.5% आपको प्रोसेसिंग शुल्क और gst देना पड़ता है जैसे की आपने cashe App से 15000 के कोन लिया है तो आपको लगभग 16500 वापिस चुकाने पड़ेंगे इसलिए अपने हिसाब से देखकर और समझकर लोन ले सकते हैं बाकी और बहुत से ऐसे ऐप है जिनसे इसकी ब्याज दर बिलकुल कम हैं
कैश ऐप से लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ( cahse app se Loan ke liye Apply kaise kren)
यहां आपको हम बताएंगे की कैसे आप इसे लॉन ले सकते हैं और इसकी पूरी प्रोसेस आपको बताते हैं कि क्या क्या स्टेप्स आएंगे इसमें जिसको आ फॉलो करके आसानी से cahse app se लोन ले सकते हैं
स्टेप्स#1- सबसे पहले आपको अपने फोन में play store से cahse loan App को download करना है या फिर हमने आपको ऊपर इसकी लिंक दे दी जहां से आप इसको डाउनलोड कर सकते हैं
स्टेप्स#2- cashe App को इंस्टाल करने के बाद आपको अपने mobile number को भरना है और get otp पर click करना है
स्टेप्स#3- जो मोबाइल नंबर आपने भरे है उस अपार एक वन टाइम पासवर्ड आया उसको दही जगह स्थान पर भरकर login कर लें
स्टेप्स#4- उसके बाद आपको अपनी बेसिक जानकारी जैसे की नाम, पता, जन्मतिथि, आधार कार्ड जैसी जानकारी भरनी है और submit करना है
स्टेप्स#6- जब आपकी kyc पूरी हो जायेगी तो उसके कुछ देर बाद आपकी status दिखाया जायेगा की क्या आप लोन लेने के पात्र हैं या नही
स्टेप्स#7- अगर आप cashe App से लोन लेने के पात्र होंगे तो कुछ समय बाद आपकी लोन राशि जो आपने बैंक खाता भरा है उसमे सीधा ट्रांसफर हो जायेगी और उसका इस्तेमाल आप अपने हिसाब से कही भी कर सकते हैं
दोस्तों हमने आपको cahse app se loan ke liye Apply kaise kren, इसकी पूरी जानकारी हर स्टेप्स वाइज बताई है जिसको फॉलो करके आप आसानी से cahse app से लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और लोन ले सकते हैं
CahsE App से लोन लेने के फायदे क्या क्या है
ये भी जानना बहत जरूरी है की कैश ऐप से लोन लेने पर आपका क्या क्या फायदे है आखिर आप cahse app को ही क्यों चुने तो आपको इसकी कुछ विशेषताएं बताते है जिससे आपको clear हो जायेगा की cashe App अच्छा है या नही तो चलिए आपको cashe App के फायदे बताते हैं
- cahse ऐप एक आरबीआई द्वारा संचालित लाइसेंस ऐप है
- cahse app में आपकी कोई निजी जानकारी को खतरा नही है
- cahse ऐप लोन देने से पहले आपकी योग्यता की जांच कर्ता है
- कैश ऐप 5 हजार से लेकर 4 लाख तक का लोन देता है
- कैश ऐप एक instant personal loan App है हो पूरा online है
- कैश ऐप से लिए लोन राशि को चुकाने की समय सीमा ज्यादा मिलती है
- कैश ऐप से लोन लेने पपर ब्याज दर कम लगती है
- कैश ऐप से बिलकुल कम समय में लोन ले सकते हैं
- कैश ऐप से लोन लेने पर आपको बहुत कम दस्तावेज की जरूरत पड़ती है
- कैश ऐप से लोन लेने पर आपको कोई शुल्क नहीं देना पड़ता है और ना ही कैश ऐप से लोन लेने पर किसी गार्ंटर की जरूरत पड़ती है
वैसे इसके और भी बहुत से फायदे हैं जो आपके लिए बेहतर है हमने आपको अभी तक cahse app se loan kaise len, CashE App se loan ke liye Apply kaise kren, CashE App se online personal loan ke liye Apply kaise kren, कैश ऐप से लोन लेने के लिए आपको क्या दस्तावेज चाहिए और क्या इसकी एलिजिबिलिटी है इसकी पूरी जानकारी हमने आपको बताई गई है
FAQ about CashE instant personal loan App
Q1- CashE App से लोन लेने पर ब्याज दर कितनी लगती है?
Ans- CahsE App से लोन लेने पर आपको प्रतिवर्ष 23% से लेकर 33% तक देना पड़ता है
Q2- cahse app से लिए गए लोन को चुकाने की अवधि क्या है?
Ans- कैश ऐप से लिए गए लोन को आप कम से कम 3 महीने और अधिक से अधिक 18 महीने तक भर सकते हैं
Q3- क्या cashe App आरबीआई से सर्टिफाइड है?
Ans- जी हां बिल्कुल cashe App RBI से सर्टिफाइड है इस पर आप विश्वाश कर सकते हैं
Q4- क्या cashe App से लोन लेना सेफ है?
Ans- जी हां कैश ऐप से लोन लेना बिलकुल सेफ है
Q5- CahsE App से कितना लोन ले सकते हैं?
Ans- CahsE App से आप 5 हजार से लेकर 4 लाख तक का लोन ले सकते हैं
निष्कर्ष:- दोस्तों आज आपने जाना की cashe App kya hai, CahsE App se loan kaise len, CahsE App se online personal loan kaise len, कैश ऐप से लोन कैसे लेते हैं, कितनी ब्याज दरें हैं, क्या क्या आपको दस्तावेज चाहिए इसकी पूरी जानकारी हमने आपको बताया है फिर भी अगर आपको cahse app से सम्बन्धित जानकारी और चाहिए तो आप हमने कॉमेंट बॉक्स में जाकर पूछ सकते हैं