Kredit bee से लोन कैसे लें? क्रेडिट बी से लोन लेने की प्रक्रिया
दोस्तो जैसा की आप जानते हैं आज के समय में पैसा नहीं होने पर क्या होता है बिना पैसा आपकी जिंदगी नही चल सकती है आजकल हर छोटे काम में पैसे की जरूरत पड़ती रहती है इसलिए आज हम आपको ऐसे app के बारे में बताने वाले हैं जहां से आप 1000 रूपए से लेकर 2 लाख तक का लोन बिलकुल कम दस्तावेज और कम एलिजिबिलिटी के साथ ले सकते हैं
Kreditbee App से लोन लेना बिलकुल आसन है इसमें आपको तुरंत लोन मिल जाता है किसी को मकान बनवाना है किसी को अपनी पढ़ाई पूरी करनी है या फिर अपनी मेडिकल जांच के लिए पैसे की जरूरत पड़ रही है तो kredit bee loan app से आप आसानी से लोन लेकर अपना काम पूरा कर सकते हैं
Kredit Bee App se loan kaise len |
आज के समय में पैसे मिलना बहुत कठिन हो गया है कोई पैसे देने को त्यार नही होता है चाहे वो अपना रिश्तेदार हो या कोई परिवार का हो क्योंकि बिना गारंटी के पैसा देना सज के समय में बहुत बुरा काम हो गया क्यूंकि पैसा लेने के बाद पैसा लोटना कोई नही चाहता है लेकिन आपको आज हम ऐसी ऐप के बातें में बताने वाले हैं जहां से आप आसानी से 2लाख तक का लोन ले सकते हैं आज हम आपको kredit bee App क्या है,kredit bee App से लोन kaise len, क्रेडिट बी ऐप से लोन कैसे लेते हैं? इसकी पूरी जानकारी हिंदी में स्टेप्स बताते है इसलिए लास्ट तक बने रहिए हमारे साथ इस आर्टिकल में
Kredit bee App download कैसे करें
जी हां दोस्तो अगर आप kredit bee से लोन लेना चाहते हैं तो सबसे पहले बात आती है kredit bee loan app को इंस्टाल कैसे करें तो kredit bee एक ऐसा ऐप है जिसको आप सीधा play store से भी डाउनलोड कर सकते हैं या फिर नीचे हम kredit bee App की download link देने वाले हैं जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं
Kreditbee App के बारे में जानकारी
दोस्तो सबसे पहले आपको बताते हैं की kredit bee App है क्या तो आपको बता दें की kredit bee App Loan एक instant personal loan mobile एप्लीकेशन है जो आपको पर्सनल लोन देने का काम करती है इसको 2018 में play store पर लाया गया था और ते nbfc के द्वारा संचालित है और kredit bee App को आरबीआई की गाइडलाइंस से चलता है ये बिलकुल safe application है जो आप बिलकुल कम समय में लोन देती है जिसके मदद से मोबाइल से घर बैठे लोन प्राप्त कर सकते हैं और अभी तक kredit bee को 1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने इसे डाउनलोड किया है और इस्तेमाल किया है इसकी पॉपुलर्टी बहुत ज्यादा है इससे आप भी आसानी से loan ले सकते हैं
Kredit bee App loan लेने के लिए जरूरी दस्तावेज
सबसे पहला प्वाइंट आता है की kredit bee App से लोन लेने के लिए आपके पास क्या क्या दस्तावेज होने चाहिए क्योंकि बिना दस्तावज के ऐप लोन कहीं भू नही ले सकते हैं इसलिए आपका जानना जरूरी है की kredit bee App से loan लेने के लिए आपके क्या क्या दस्तावेज की जरूरत पड़ने वाली है इसलिए आपको kredit bee App loan kaise len इसके लिए दस्तावेज की जानकारी आपको साझा करते हैं
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- क्रेडिट स्कोर बाडिया होना चाहिए
- बैंक अकाउंट
- मोबाइल नंबर
अगर आपके पास हमने ऊपर जो दस्तावेज बताए है अगर आपके पास पूरे है दस्तावेज हैं तो आप आसानी से kredit bee App से लोन ले सकते हैं
Kredit bee App loan eligibility क्या है
इसमें आपको बताते हैं की kredit bee App से लोन लेने की क्या एलिजिबिलिट है उसको हम बताते हैं जिससे आपको kredit bee से लोन लेने में आसानी हो सके और आप क्रेडिट बी से लोन लेकर अपनी प्रोब्लम को सॉल्व कर सके
- kredit bee App से लोन लेने के लिए आपकी आयु 18 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए
- kredit bee App से लोन लेने के लिए आपकी नागरिकता भारतीय होनी चाहिए
- आपका बैंक अकाउंट होना चाहिए
- आपके पास की कमाई का जरिया होना चाहिए जिससे की आप लिए गए लोन को चुकाने की क्षमता हों
Kredit bee App से loan कितने प्रकार के मिलते हैं
दोस्तो क्रेडिट बी एक instant personal लोन मोबाइल एप्लिकशन है जहां आप तीन पारकर से लोन देती है kredit bee जिनमे आप जिसके पात्र हैं उसके लिए आप अप्लाई कर सकते हैं
- Flexi personal loan
- online purchase Loan
- salaried personal loan
Kredit bee App से लोन लेने की विषेताए
Kredit bee App Loan अगर ऐप ले रहें है तो इसकी विषेताएं जानना भी जरूरी है
- kredit bee से लोन आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं
- kredit bee App से कम समय में लोन ले सकते हैं
- kredit bee App से ली गई लोन राशि सीधे आपके बैंक खाते में ट्रांसफर हो जाती है
- kredit bee से लोन लेने के लिए आपको बहुत कम दस्तावेज की जरूरत पड़ती है
- सबसे बाडिया बात है की kredit bee App से लोन लेने पर आपको kyc पूरी करनी पड़ती है इसके लिए kredit bee ने kyc की सुविधा online मिलती है
Kredit bee App से loan kaise len/ Kredit bee App से लोन कैसे मिलता है
क्या आप भी जानना चाहते हैं की kredit bee से लोन कैसे लेते हैं kredit bee से लोन लेने की प्रक्रिया है तो आज हम आपको इसकी पूरी प्रोसेस की आखरी kredit bee App से लोन कैसे लेते है आपको स्टेप्स वाइज बताने वाले हैं जिसको अगर आप ध्यान से पड़ेंगे तो आप भी इसको फॉलो करके आसानी से kredit bee से लोन ले सकते हैं इसलिए लास्ट तक इस पोस्ट पर बने रहना
स्टेप्स#1- सबसे पहले आपको google play store पर जाना है ओर kredit bee App को डाउनलोड करना है और इसकी इंस्टाल करना या फिर ऊपर हमने इसकी डायरेक्ट लिंक दी है वहां से जाकर आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं
स्टेप्स #2- उसके बाद आप उसमे चाहे तो अपनी google account से या फेसबुक अकाउंट से login करना है
स्टेप्स #3- उसके बाद आपको अपनी लोन के कैटेगरी चुननी है जो हमने आपको ऊपर 3 कैटेगरी बताई है उनमें से एक को चुनना है
स्टेप#4- उसके बाद आपको अपनी बेसिक जानकारी जैसे नाम, जन्मतिथि, पैन कार्ड डिटेल को भरना है और सबमिट कर दें
स्टेप्स#5- उसके बाद आता है जो आपको डॉक्यूमेट की रिकॉर्ड मांगता है उसको upload करें
स्टेप्स#6- उसके बाद आपको अपनी kyc पूरी करनी है उसमे आपको अपनी सेल्फी लेनी है
स्टेप्स#7- सबसे लास्ट में आता है आपको अपने बैंक खाते की जानकारी सबमिट करनी है जिसमे आप loan राशि लेना चाहते हैं और सबमिट कर दें
ऊपर बताई गई सभी जानकारी को आप सही से भरते है तो आपका loan अगर अप्रूव हो जाता है तो आपकी loan राशि आपके बैंक खाते में कुछ समय में ट्रांसफर कर दी जाती है
FAQ about Kredit Bee Loan App
Q1- क्या kredit bee से लोन लेना सही है?
Ans - Kredit Bee App से लोन लेना बिलकुल सही है अगर आपको urgent जरूरत है पैसे की तो अन्यथा नही लेना चाहिए
Q2- kredit bee App से लोन कितने प्रकार के मिलते हैं?
Ans - Kredit Bee App से लोन 3 प्रकार के मिलते हैं 1- salaried personal loan 2-flexi personal loan 3- online purchase Loan
Q3- Kredit Bee App customer care नंबर क्या है?
Ans - Kredit bee App के कस्टमर नंबर 08044292200 हैं इस पर कॉल करके आप कोई भी जानकारी लोन से संबंधित कले सकते हैं ये बिलकुल फ्री है
Q4- kredit bee App से लोन कितने टाइम के लिए मिलता है?
Ans- kredit bee से आप लोन 3 महीने से लेकर 12 महीने तक आसान किस्तों पर चुका सकते हैं
Q5- kredit bee App से लोन कितना मिलता है?
Ans- kredit bee App से आप 1000से लेकर 2 लाख तक का लोन अशानी से ले सकते हैं
निष्कर्ष:- क्या आपने हमारी 📯 पूरी पढ़ी है अगर पढ़ी है तो आप समझ ही गए होंगे की हमने आपको बताया है की kredit bee App से लोन कैसे लें,kredit bee App loan kaise milta hai,kredit bee App kya hai इसकी पूरी जानकारी हमने आपको हिंदी में बताई है अगर आपको kredit bee से समृद्धि को की जानकारी और लेनी है नीचे कॉमेंट बॉक्स में जाकर पूछ सकते हैं कोशिश करेंगे आपका जवाब जल्दी देने का
धन्यवाद!