Navi App से Loan कैसे लें? Navi App से लोन लेने के पूरी प्रोसेस

Navi App se loan kaise len? Navi App में लोन के लिए अप्लाई कैसे करें? 

हेलो दोस्तो नमस्कार स्वागत है आपका हमारे साथ एक और लोन एप्लिकेशन Navi App के ऊपर जहां आपको बताया जाएगा की आप अगर एक स्टूडेंट है तो आप navi app से लोन ले सकते हैं और इसमें कोई भी लोन ले सकते हैं 

आजकल हर किसी को लोन की जरूरत पड़ती रहती है किसी की सादी करनी है घर बनाना है या आपको अपनी पढ़ाई पूरी करनी है या चाहे आप बीमारी का इलाज करवाना चाहते हैं तो navi app आपको बिलकुल कम समय में और कम ब्याज दर पर 5 लाख तक का लोन ले सकते हैं 

Navi loan App आज के समय में बहुत प्रचलित ऐप है इसका इस्तेमाल बड़े बड़े अभिनेता भी कर रहे हैं यहां तक की इसके यूजर भी बहुत हैं इसमें बहुत ही कम समय में अपनी अलग पहचान बनाई है 
Navi App se loan kaise len
Navi App से लोन कैसे लें


Navi App एक बिलकुल सेफ ऐप है इसमें कोई फ्रायड नही होता है अगर आप लोन लेने के पात्र हैं तो आपको बहुत कम दस्तावेज के साथ navi App से लोन मिला जाता है आगे हम आपको इसमें Navi App में लोन लेने के लिए क्या क्या दस्तावेज चाहिए और कितना आपको लोन मिलेगा साथ हम आपको बताएंगे की navi app se लोन कैसे लें, इसकी पूरी परक्रिया आपको स्टेप्स वाइज बताने वाले हैं इसलिए बन रहिए हमारे साथ इस आर्टिकल में लास्ट तक आज का आर्टिकल आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होने वाला है 

Navi App से loan लेने के लिए जरूरी दस्तावेज 

अगर आप navi app से पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो उसके लिए आपको कुछ document की जरूरत पड़ने वाली है जिसको आगे हम आपको बताएंगे की जब आप navi app से पर्सनल लोन लेने जा रहे हैं तो आपको किन किन दस्तावेज की जरूरत पड़ने वाली है 

  • navi app से लोन लेना के लिए आधार कार्ड चाहिए
  • navi app से लोन लेना के लिए पैन कार्ड चाहिए
  • navi app से लोन लेना के लिए civil score 750+ चाहिए
  • navi app से लोन लेना के लिए पासपोर्ट साइज फोटो चाहिए
  • navi app से लोन लेना के लिए सेल्फी लेनी पड़ती है
  • navi app से लोन लेना के लिए  बैंक अकाउंट  होना चाहिए 

हमने आपको navi app से पर्सनल लोन कैसे लें और इसके लिए आपको कोन कोन से ऐसे दस्तावेज चाहिए जिससे आपको navi app से जल्दी कोन मिल जाए और आप उसका इस्तेमाल कर सकेंगे 

Navi App download कैसे करें 

अगर आप navi app से लोन लेना चाहते हैं लेकिन आपको पता नहीं है की navi app को डाउनलोड कैसे करें उसके लिए आपको हम नीचे 🖇️ दे रहे है जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं और चाही तो इसे आप play store से भी इंस्टाल कर सकते हैं 



Navi App से लोन लेने के लिए पात्रता 


सबसे पहले बात आती है अगर आप navi app से लोन लेना चाहते हैं तो उसके लिए आपकी क्या पात्रता होनी चाहिए तो आज आपको इसकी navi app personal loan की कुछ पात्रता बताते हैं जिससे आपको नवी ऐप से लोन लेने में आसानी हो सके तो नीचे आपको इसकी कुछ पात्रता या मापदंड बताते हैं की navi app perosnal loan kaise len? 

  1. navi app से लोन लेने के लिए आपकी आयु 21 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए 
  2. नवी ऐप से लोन लेने के लिए आपकी नागरिकता भारतीय होनी चाहिए 
  3. navi app से लोन लेने के लिए आपको ऊपर बताए गए दस्तावेज पूरे होने चाहिए 
  4. नवी ऐप से लोन लेने के लिए आपकी पास कोई आय का सोर्स होना चाहिए जिससे की navi को आप पर विश्वास हो 

Navi App से loan kaise len ( how to Apply loan on navi app) 


आज हम आपको navi app से लोन लेने के लिए क्या प्रोसेस है उसकी जानकारी आपको पूरी डिटेल में देने वाले हैं जिससे आपको पता चल की आप navi app से लोन कैसे ले सकती है और इसका प्रोसेस क्या तो आप को नीचे कुछ स्टेप्स बताने वाले हैं जिसको फॉलो करके आप navi app से पर्सनल लोन ले सकते हैं 



स्टेप्#1- सबसे पहले आपको navi app को इंस्टाल करना है हमने आपको ऊपर इसकी लिंक दी है जहां से जाकर आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं 

स्टेप्स#2- उसके बाद आपको इसमें कुछ परमिशन मांगेगा जिससे आपको allow करना है और आगे बदना है 

स्टेप्स#3- उसके बाद आपको सबसे पहले अपना mobile number भरना है और नीचे get otp के ऑप्शन पर क्लिक करना है 

स्टेप्स#4- उसके बाद अगला पेज ओपन होगा जिसमें आपको otp को बेरीफाई करना है उसमे आपको आपके mobile number पर आए otp को भरना है और continue को प्रेस करना है 

स्टेप्स#5- इसको पूरा करने के बाद आपको navi app का home page ओपन होगा जिसमें आपको 2 ऑप्शन मिलेंगे 1 personal loan और दूसरा home loan इसमें आपको select करना है की ऐप कोनसा लोन लेना चाहते हैं 

स्टेप्स#6- उसके बाद आपको अपनी बेसिक जानकारी का फॉर्म मिलेगा जिसमे आपको 

  • अपना नाम same as pan card 
  • आपका मेरीशियल स्टेटस
  • क्या आप सैलरी लेते हैं या unemployment है उसको निर्धारित करें 
  • आपकी मासिक आय 
  • जहां आप काम करते हैं उसकी जानकारी 
  • किस चीज के लिए आप लोन लेना चाहते हैं उसका कारण लिखें 
  • आपकी क्वालिफिकेशन क्या है उसको भरें 
  • आपकी जन्म तिथि 
  • pan card की जानकारी 
  • जहां पर अभी आप रह रहे है वहां के pin code नंबर डाले 

जब आप इन सभी चीजों को सही से पूरी जानकारी भर देते हैं उसके बाद आपको नीचे submit का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें 

स्टेप्स#7- जैसे ही आप submit करोगे फॉर्म को उसके कुछ देर बाद आपको आपका status दिखाया जायेगा की क्या आप navi app से लोन लेने के पात्र है या नही अगर आप लोन लेने के पात्र है तो उसके बाद आपको अपनी loan राशि जो की आप कितना लोन लेना चाहते हैं और उसकी मासिक किस्त कितनी रखना चाहते हैं उसकी जानकारी भरकर सबमिट करें 

स्टेप्स#8- उसके बाद आपको अपनी kyc पूरी करनी है उसके लिए आपको आधार कार्ड और अपनी सेल्फी लेकर पूरी करनी है और सबमिट कर दें 

स्टेप्स #9- सबसे लास्ट में आपको अपनी bank account नंबर भरने है जिसमे आप loan राशि प्राप्त करना चाहते हैं उसके कुछ देर बाद आपकी लोन राशि आपके 🏧 खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है 

हमने आपको जो जानकारी navi app personal loan kaise len, how to get navi app personal loan in hindi, इसकी पुरी जानकारी स्टेप्स वाइज आपको बताई है जहां आपको क्या क्या दस्तावेज चाहिए और क्या मापदंड है  

FAQ about Navi App 

Q1- Navi App से कितना लोन ले सकते हैं? 

Ans- Navi App से आप 5 लाख तक का लोन ले सकते हैं 

Q2- navi app से कितने प्रकार के लोन मिलते हैं? 

Ans - Navi App से आप दो प्रकार के लोन home loan और personal loan ले सकते हैं 

Q3- क्या navi app से लोन लेना safe है? 

Ans- जी हां बिल्कुल navi app से लोन लेना बिलकुल safe है आप इस पर विश्वास कर सकते हैं 

Q4- navi app से लोन लेने पर ब्याज दरें क्या है? 

Ans- Navi App से लोन पर्सनल लोन पर आपको 12 से 36 प्रतिशत ब्याज लगता है और home loan पर आपके 6.93 प्रतिशत ब्याज लगता है 

निष्कर्ष:- हमने आज आपको बताया है की आप अगर लोन लेना चाहते हैं तो navi app एक ऐसा लोन ऐप है जहां आपकी सभी जरूरत पूरी हो सकती है Navi App se loan kaise len, Navi App से लोन लेने की प्रक्रिया,navi app se loan kaise milta hai, इसकी पूरी जानकारी हमने आपको स्टेप्स वाइज बताई है अगर आपको इसके अलावा और कुछ सवाल पूछना है तो नीचे कॉमेंट बॉक्स में जाकर पूछ सकते हैं 

धन्यवाद

Post a Comment

Previous Post Next Post