ईपीएफ अकाउंट में nomine कैसे एड करें? How to e-nomination in pf account online

ईपीएफ अकाउंट में नॉमिनी कैसे जोड़े|पीएफ अकाउंट में नॉमिनी कैसे एड करें| e-nomination in ईपीएफ अकाउंट कैसे करें 

सरकार ने अपने पीएफ अकाउंट में नॉमिनी को एड करना अनिवार्य कर दिया है अगर आप ईपीएफओ ( कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के कर्मचारी है तो आपको अपने पीएफ अकाउंट में नॉमिनी जोड़ना चाहिए दोस्तों आज हम आपको के ईपीएफ अकाउंट में नॉमिनी कैसे एड करें, इसकी जानकारी आपको देने वाले हैं
पीएफ अकाउंट में नॉमिनी कैसे जोड़े,

 

भारत सरकार ने epf अकाउंट में नॉमिनी को ऑनलाइन एड करने का पोर्टल लॉन्च कर दिया है क्यूंकि अगर आपके पीएफ अकाउंट में नॉमिनी नहीं एड किया है और मान लो की कभी भी कोई मर्त्यू ही गई या कुछ और ही गया तो आपके पीएफ अकाउंट का पैसा निकाल सकते हैं 

पीएफ अकाउंट में नॉमिनी कैसे जोड़े इसका होना बहुत जरूरी है क्योंकि कभी भी कोई भी बुरे वाक़्त में पीएफ का पैसा निकालने में सुविधा ले सकते हैं आज हम आपको epf account me e-nomination kaise add kren इसके बारे में जानकारी आपको स्टेप्स वाइज बताने वाले हैं 

E-nomination इन ईपीएफ क्या है 

आजकल ईपीएफओ विभाग ने पीएफ में नॉमिनी एड करना अनिवार्य कर दिया है इसकी मदद से आप अपने पीएफ के पैसे पर क्लेम करने में अनिवार्य कर दिया है और इसके साथ ही epf account में नॉमिनी जोड़ने पर आपकी मृत्यु पर आपको जिसको नॉमिनी को एड किया है वो आपके मर्त्यु के बाद उस पर क्लेम कर सकते हैं  epfo विभाग ने पीएफ अकाउंट में नॉमिनी को एड करने का पोर्टल लॉन्च कर दिया है आज हम आपको घर बैठे मोबाइल से ऑनलाइन ईपीएफओ अकाउंट में नॉमिनी कैसे एड करें इसकी जानकारी देंगे 

अगर आप अपने ईपीएफ अकाउंट में नॉमिनी को एड नहीं किया है और दुघर्टना वश आपकी मृत्यु हो जाती है तो आपका पीएफ का पैसा कोई नहीं ले पाएगा उस पर फिर किसी का अधिकार नहीं होता है इसलिए सरकार ने पीएफ अकाउंट में नॉमिनी कैसे जोड़े इसको आसानी से घर बैठे मोबाइल से ऑनलाइन ईपीएफओ अकाउंट में नॉमिनी जोड़ सकते हैं 

E-nomination इन ईपीएफ अकाउंट में जोड़ने के क्या फायदे है 


हम आपको बताएंगे की कैसे आप अपने ईपीएफ अकाउंट में नॉमिनी को जोड़ सकते हैं और ईपीएफ अकाउंट में पीएफ जोड़ने के आपको क्या क्या फायदे होने वाले हैं चलिए आपको बताते हैं की इसके आपको नॉमिनी जोड़ने के क्या फायदे है 

  1. अगर आपने ईपीएफ अकाउंट में नॉमिनी को एड किया है तो आपकी मृत्यु के बाद आपके परिवार को आपके पीएफ के पैसे उनकी मिल जाएंगे 
  2. आपके पीएफ अकाउंट के पैसों पर नॉमिनी क्लेम कर सकते हैं
  3. नॉमिनी को employ पेंशन योजना का लाभ मिलता है
  4. इसमें आपको एंप्लॉई डिपॉजिट लिंकड़ स्कीम का लाभ उठा सकते हैं 

E-nomination इन ईपीएफ अकाउंट ना करने पर आपको क्या नुकसान होने वाले हैं 

अगर आपने अभी तक अपने पीएफ अकाउंट में नॉमिनी को एड नहीं किया है तो आपको भारी नुकसान होने वाले हैं epf अकाउंट में नॉमिनी एड नहीं किया है तो आपका पीएफ अकाउंट का पैसा फैंस सकता है आपकी मृत्यु के बाद आपका पैसा कोई क्लेम नहीं कर सकते हैं और ना ही आप अपने पीएफ का पैसा निकाल सकते हैं इसलिए आज हम आपको e-nomination in epf account kaise kren,pf account m nomine kaise add kren इसकी जानकारी आपको देने वाले हैं 

कैसे करें e-nomination इन ईपीएफ अकाउंट

अगर आप अपने ईपीएफ अकाउंट में नॉमिनी को एड करना चाहते हैं तो उसके लिए आपके पास यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (uan) एक्टिवेट होना चाहिए तथा इसके अलावा epfo के पोर्टल पर आपका फोटो एड होना जरूरी है उसके बाद आपका uan अपने आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए जिससे कि ओटीपी के माध्यम से अकाउंट वेरिफाई हो सके इतना सब कुछ होने के बाद आप आसानी से घर बैठे अपने पीएफ अकाउंट में नॉमिनी कैसे जोड़े, e-nomination in epf account kaise add kren इसके जानकारी आपको स्टेप्स वाइज बताने वाले हैं 

E-NOMINATION IN EPF ACCOUNT कैसे जोड़े

चलिए आपको अब अपने पीएफ अकाउंट में नॉमिनी कैसे जोड़े इसके बारे में हर स्टेप्स को खुलकर समझते हैं जिसके द्वारा आप घर बैठे मोबाइल से अपने पीएफ अकाउंट में नॉमिनी को जोड़ सके और उसका फायदा उठा सके 

स्टेप्स#1- uan member of employ के ऑफिशियल पोर्टल पर जाएं 

स्टेप्स#2- उसके बाद आपको उसमे अपने uan नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करना है 

स्टेप्स#3- उसके बाद एक पेज ओपन होगा जिसमें आपको file now का ऑप्शन मिलेगा e-nomination करने के लिए उस पर क्लिक करें 

स्टेप्स#4- इसमें आपको manage tab का ऑप्शन मिलेगा उसमे आपको e-nomination का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें

स्टेप्स#5- फिर एक पेज ओपन होगा जिसमें आपसे अगर आपकी फैमिल है तो yes kren इसके अलावा फैमिली नहीं है तो नो पर क्लिक करके आगे बड़े

स्टेप्स#6- इसके बाद एक फॉर्म nomine डिटेल का ओपन होगा उसमे आप जिसे अपने पीएफ अकाउंट में नॉमिनी बनाना चाहते हैं उसकी डिटेल जैसे की आधार कार्ड, नाम, लिंग, एड्रेस, अकाउंट नंबर, रिलेशन, फोटो, उनको सही से भरना है इसमें आप एक से अधिक नॉमिनी भी बना सकते हैं उसके लिए add row के ऑप्शन पर क्लिक करना है और उसकी डिटेल भरकर submit कर देना है 

स्टेप्स#7- इन सभी स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आपका e-nomination in epf account में नॉमिनी एड हो जाएगा 

हमने आपको आज इसमें ईपीएफ अकाउंट में नॉमिनी कैसे एड करें, पीएफ अकाउंट में नॉमिनी कैसे जोड़े, इसके बारे में खुलकर चर्चा की है 

E-nomination in pf account FAQ- 

Q1- क्या ऑनलाइन मोबाइल से ईपीएफ अकाउंट में नॉमिनी एड कर सकते हैं?

Ans- जी हां आप घर बैठे uan के ऑफिशियल पोर्टल पर जाकर घर बैठे मोबाइल से पीएफ अकाउंट में नॉमिनी को एड कर सकते हैं

Q2- क्या बिना UAN के नॉमिनी पीएफ अकाउंट में जोड़ सकते हैं?

Ans- बिलकुल नहीं अगर आपका uan आईडी और पासवर्ड नहीं है तो आप अपनी पीएफ अकाउंट में नॉमिनी को एड नहीं कर सकते हैं

Q3-  Epf account में क्या एक से ज्यादा नॉमिनी को एड कर सकते हैं?

Ans- जी हां आप अपने ईपीएफ अकाउंट में एक से ज्यादा लोगों को नॉमिनी बना सकते हैं 

निष्कर्ष- आज के इस आर्टिकल में हमने आपको पीएफ अकाउंट में नॉमिनी कैसे जोड़े, ईपीएफ अकाउंट में नॉमिनी को एड कैसे करें, e-nomination इन ईपीएफ अकाउंट कैसे करें, इसकी पूरी जानकारी इसके क्या लाभ है और अगर नॉमिनी एड नहीं करते हैं तो इसके क्या नुकसान होंगे इसकी पूरी जानकारी हमने आपको डी है लेकिन अगर आपको इससे ज्यादा सवाल पूछने हैं तो नीचे कॉमेंट बॉक्स में जाकर पूछ सकते हैं 

धन्यवाद्

Post a Comment

Previous Post Next Post