Cibil स्कोर को कैसे सुधारें? Credit score को बढ़ाने के 7 बेस्ट तरीके

क्रेडिट स्कोर को कैसे बढ़ाएं| how to increase credit score online? 

दोस्तो आजकल अगर कोई भी आप लोन लेने जाते हैं या की वेहिकल लेने जाते हैं तो आपको अगर कंपनी वाले ऐसे बोलते हैं की आपका क्रेडिट स्कोर बिलकुल कम है आपको लोन नहीं मिल सकता है तो चिंता करने की बात नहीं है आज हम आपको क्रेडिट स्कोर को कैसे बढ़ाएं, सिबिल स्कोर को कैसे बढ़ाएं, सिबिल कैसे बड़ता है,how to increase our credit score इसके बातें में आपको पूरी जानकारी बताएंगे कि आप भी अपने cibil score इसके बड़ा सकते हैं तो चलिए बने रहिए हमार साथ इस आर्टिकल में 
सिबिल स्कोर को कैसे बढ़ाएं


अगर आपको भी लोन नहीं मिल रहा है आप कोई वेहिकल किस्तों पर खरीद नहीं पा रहें है आपका क्रेडिट|सिविल स्कोर खराब है तो आप भी लोन ले सकते हैं व्हीकल खरीद सकते हैं उसके लिए आपको अपना सिविल स्कोर सुधारना पड़ेगा, अपना क्रेडिट स्कोर बड़ना पड़ेगा इसलिए आज हम आपको अपना क्रेडिट स्कोर कैसे बड़ाए इसके बारे में ऐसी कई तरीके बताएंगे जिसकी मदद से आप अपना क्रेडिट स्कोर बड़ा सकते हैं 

क्यों जरूरी है सिबिल स्कोर 


आपका क क्रेडिट स्कोर हर चीज में जरूरी होता है आप किसी बैंक से लोन लेना चाहते हैं कोई व्हीकल खरीदना चाहते हैं या किसी लोन एप्लिकेशन से लोन लेना चाहते हैं उसके लिए सिबिल स्कोर का बहुत महत्वपूर्ण योगदान है अगर आपका सिबिल स्कोर 750+ है तो आप आसानी से लोन ले सकते हैं और व्हीकल भी पर्चेस कर सकते हैं अगर आपका सिबिक स्कोर 700 से नीचे है तो आपको लोन लेने में बहुत ज्यादा दिक्कत आएगी हो सकता है कि आपको लोन मिले ही ना तो इसलिए अपने क्रेडिट स्कोर को हमेशा 750+ ही रखे जिससे की आपको बाविश्य में कोई पेशानी ना हो

Cibil कंपनी क्या है 


ट्रांस्युनियान सिबिल लिमिटेड भारत कि पहली क्रेडिट स्कोर कंपनी के बारे में इंफॉर्मेशन देने वाले है इसको सामान्य तौर पर क्रेडिट ब्यूरो भी कहते है इसका काम होता की पर्सनल या लोन लेने के लिए उनकी रिकॉर्ड की जानकारी रखना होता है 

क्रेडिट ब्यूरो को भारत सरकार आरबीआई बैंक ने रजिस्टर किया इसमें क्रेडिट इंफॉर्मेशन  कंपनीज एक्ट 2005 के तहत इसे लागू किया गया है 

इसको सिबिल के नाम से भी जाना जाता है इसका मुख्य काम लोगो को उनकी क्रेडिट रिपोर्ट और स्कोर पर्धन करना है 

Cibil score खराब क्यों होता है 


क्रेडिट स्कोर आपका खराब होने का मुख्य कारण होता है की जब आप लोन लेते हैं लेकिन उसकी किस्त समय पर नहीं चूकते हैं और आपका सिबिल खराब होता है आपने कोई मोबाइल लोन पर लिया है या कोई व्हीकल किस्त पर लिया है या फिर आपने क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग की है लेकिन उसकी ईएमी टाइम पर नहीं भरी है तो उस पर ब्याज बड़ता जाता है और आपका सिबिल खराब होता जाता है आपको बता दें की आपका सिबिल खराब हो जाने के बाद ना तो आपको लोन मिलता है और ना ही आप कोई व्हीकल खरीदना चाहते हैं नहीं खरीद पाते हैं इसलिए अपनी लोन की किस्त समय पर भरें आज हम आपको बताएंग की credit score kaise badaye,cibil score ko kaise thek kren इसके बारे में हम आपको बतएंगे जिससे आपको आगे चलकर कोई परेशानियों ना हों 

Cibil स्कोर को cheak कैसे करें 


अगर आप अपना सिबिल स्कोर देखना चाहते हैं तो उसके लिए हम आपको कुछ आसान से स्टेप्स बताने वाले हैं जिसकी मदद से आप आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल से अपना credit score देख सकते हैं या cheak कर सकते हैं 

स्टेप्स 1- सबसे पहले सिबिल स्कोर चेक करने के लिए इसकी अधिकारी वेबसाइट  https://www.cibil.com/ उसके ऊपर जाएं 

स्टेप्स 2- उसके बाद cheak cibil score के ऑप्शन पर क्लिक करें 

स्टेप्स 3- सिबिल स्कोर देखने के लिए उसमे अपने नाम, ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करें और उसके बाद अपनी आईडी प्रूफ जैसे की आधार कार्ड, पेन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड इसमें से कोई एक को सलेक्ट करें और अपनी जन्म तिथि और मोबाइल नंबर डाले

स्टेप्स 4- उसके बाद confirm and continue के ऑप्शन पर क्लिक करें

स्टेप्स 5- उसके बाद आपको जो मोबाइल नंबर डाले हैं उस पर एक ओटीपी आएगा उसको भरकर continue के ऑप्शन पर क्लिक करें

स्टेप्स 6- उसके बाद go to dashboard के ऑप्शन पर क्लिक करें

स्टेप्स 7- उसके बाद आपको myscore.cibil.com पर आपको बेज दिया जाएगा 

स्टेप्स 8- उसके बाद आपको login member के ऑप्शन पर क्लिक करना है और फिर आपको अपना क्रेडिट स्कोर show जाएगा की आपका सिबिल स्कोर कितान है 

हमने आपको बिलकुल आसन तरीका बताया है की कैसे आप अपना सिबिल स्कोर चेक कर सकते हैं आपको इसे हर महीने देखना चाहती है और अगर कोई दिक्कत हो तो उसका तुरन्त सही करें जिसकी वजह से आपका क्रेडिट स्कोर खरब ना हो सके 

Cibil score को ठीक कैसे करें ( how to increase our cibil score) 


अगर आपका भी सिबिल खराब है और आप इसे सही करना चाहिए है तो उसके लिए आपको नीचे हम कुछ आसान तरीके बताने वाले हैं जिसकी मदद से आप अपना credit score को ठीक कर सकते हैं और भविष्य में लोन ले सकते हैं इसलिए आपका जानना बहुत जरूरी है की credit score ko kaise badaye, cibil score को ठीक कैसे करें, सिबिल स्कोर को ठीक करने के तरीके, इसके बारे में आपको पूरी जानकारी देंगे इसलिए हमारे साथ बने रहिए इस पोस्ट पर 

तरीका#1 लोन राशि को नियमित समय पर भुक्तान करें 

अगर आपने कोई पर्सनल लोन या कोई अन्य लोन लिया है तो उसको जिस तारिक को उसकी किस्ट आती है उसको उसी समय पर भरें अगर आप उसे due करते हैं तो आपके क्रेडिट स्कोर पर प्रभाव पड़ता है इसलिए अपनी लोन किस्तों को सही समय पर भरना चाहिए जिससे आपके सिबिल स्कोर को खराब होने से बचा सकते हैं 

तरीका#2 क्रेडिट स्कोर को हर 3 महीने में चेक करते रहें 

अगर आपने कोई लोन नहीं लिया है फिर भी आपका क्रेडिट स्कोर कम होता जाता है इसलिए अपने क्रेडिट स्कोर को हर 3 महीने में देखते रहें 

अगर आपका क्रेडिट स्कोर कम होता है और आपने कोई लोन नहीं लिया है तो आप उसे आसानी से एप्लिकेशन लिख सही करवा सकते हैं क्योंकि अगर आप कभी अपना क्रेडिट स्कोर को देखेंगे ही नहीं तो आपको पता नहीं चल पाएगा की आपका सिबिल स्कोर कितान हैं तो आप अपने क्रेडिट स्कोर को हमेशा चेक करते रहें ताकि आप उससे मेंटियन रख सके 

तरीका#3 कभी भी एक साथ ज्यादा लोन या दो लोन ना लें 

मान लो आपने 3 लोन लिए हुए है आपकी उसके हिसाब से महीने की 3 किस्त आयेगी अगर आपकी फाइनेंशियल कंडीशन खराब हो जाती है तो आप उन किस्तों को समय पर नहीं भर पाते है जिसका सीधा प्रभाव आपके क्रेडिट स्कोर पर पड़ता है और धीरे धीरे आपका सिबिल स्कोर खराब होता जाता है इसलिए कभी भी अगर आपके पास कोई इनकम का ऑप्शन नहीं है तो 1 से ज्यादा लोन ना लें और जो लोन आप ले रहें है उसकी किस्त समय पर भरे जिससे आपकी सिबिल स्कोर सही रहे 

तरीका#4 credit card का बकाया राशि का भुक्तान समय पर करें 

अगर आपने कभी क्रेडिट कार्ड से लोन लिया है या कोई शॉपिंग की है लेकिन अगर आपने उसकी बनाने वाली किस्तों को जितना उसका समय होता है उसमे नहीं जमा की है तो उसका सीधा प्रभाव आपके सिबिल स्कोर पर पड़ता है इसलिए अगर आपके क्रेडिट कार्ड की किस्ते बकाया है या लोन बकाया है तो उसको बैंक से संपर्क करके उसका भुक्तान करें जिससे आपके credit score के ऊपर ज्यादा दिक्कत ना आए इसलिए क्रेडिट कार्ड से ज्यादा शॉपिंग ना करें जितनी आपकी आय है उसके हिसाब से ही उसका इस्तेमाल करें 


तरीका#5 क्रेडिट स्कोर पर हुई गलतियों को सुधारने का प्रयास करें 

सबसे पहले अपने क्रेडिट स्कोर को चेक करने का प्रयास करें ओर सुनिश्चित करें की क्या आपने या बैंक की तरफ से कोई लोन किस्त में गड़बड़ी तो नहीं हुई है अगर कोई गड़बड़ी हुई है तो उसको सीधा सिबिल स्कोर की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर सही करवाएं अगर आप उस गड़बड़ी को 30 दिनों के भीतर सही करवा सकते हैं पुराना ल लोन की किस्तों को पहले पूरी करें और उसके बाद आगे की किस्तों को ध्यान से भरे इससे आपका सिबिल स्कोर खराब होने से बच सकता है 

तरीका#6 क्रेडिट की rating खराब होने से बचें 

इसका मतलब है कि आप दो तरीके के लोन मिलते हैं एक तो सिक्योर्ड लोन और दूसरा उंसेक्योर्ड लोन मिलता है जिसमें आप कुछ गिरवी जैसे जमीन को रखकर लोन लेते हैं उस सिक्योर्ड लोन और जो बिना डॉक्यूमेंट गिरवी रखे जैसे की पर्सनल लोन, क्रेडिट कार्ड से लोन इसको उंसिकर्ड लोन कहते हैं इसलिए कभी 3 से ज्यादा उन्सिकर्ड लोन ना ले इससे आपकी क्रेडिट की रेटिंग खराब होती है जिसकी वजह से आपका सिबिल स्कोर खराब या कम हो जाता है इसलिए इससे बचे 

तरीका#7 समय पर अपनी किस्तों का भुक्तान करें 

इसमें आपको कुछ करना नहीं है जिससे आपने लोन लिया उसकी आप अपने हिसाब से किस्त बनवाते हैं और अगर आप उनको भी समय पर पूरी नहीं भरते हैं तो उसकी वजह से आपका क्रेडिट स्कोर खराब हो जाता है इसलिए को आपकी किस्त बने उसको सही समय पर जैसे कि आपकी किस्त 3 तारिक की आती है तो उसको 2 तारिक को ही अपने बैंक खाते में subkit कर दें जिससे की आपकी किस्त लेट ना हो और आपका क्रेडिट स्कोर भी खराब ना हो सके 

आज हमने आपको इसमें क्रेडिट स्कोर को कैसे बड़ाए, सिबिल स्कोर को ठीक कैसे करें,how to increase our cibil score, चलिए इसके बारे में आपको थोड़ी और जानकारी देते हैं 

FAQ about credit score 

Q1- cibil score क्या होता है?

Ans- सिबिल स्कोर एक 3 अंको की होती है जिसकी शुरआत 300 से होती है और आखिरी 900 तक होती है इसकी जानकारी आपको ट्रणस्युनियान कंपनी प्रधान करती है इसकी मदद से आपको पता चल जाता है की आपको लोन मिलेगा या नहीं और मिलेगा तो कितना मिलेगा 

Q2- सिबिल स्कोर कितने में अपडेट होता है?

Ans- वैसे तो सिबिल स्कोर 3 महीने या 90 दिन में उपदेट होता है 

Q3- क्रेडिट स्कोर कैसे चेक करें?

Ans- हमने आपको क्रेडिट स्कोर चेक करने की पूरी प्रक्रिया बताई है इसके लिए आपको credit score की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं 

Q4- सिबिल स्कोर को जल्दी कैसे सुधारें?

Ans- उसके लिए सबसे बढ़िया तरीका है की जो आपका लोन बकाया है उसको तुरंत भरकर उसकी noc प्राप्त कर ले उसके कुछ दिन बाद आपका सिबिल स्कोर अपडेट हो जाता है 

Q5- बेस्ट सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए?

Ans- आपको बता दें बेस्ट सिबिल स्कोर 750+ जिसका होता है वो नेस्ट यानी कि गुड कंडीशन में होता है 

Q6- पर्सनल लोन लेने के लिए सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए?

Ans- अगर आप पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो उसके लिए आपका सिबिल स्कोर कम से कम 750 होना चाहिए 

निष्कर्ष- आज के इस आर्टिकल में हमने आपको सिबिल स्कोर को कैसे सुधारें, क्रेडिट स्कोर को कैसे बढ़ाएं, क्रेड़ती स्कोर को सुधारने के तरीके,how to increase our cibil score इसके बारे में हमने आपको पूरी जानकारी बताई है लेकिन अगर आपको इसके संबंधित कोई सवाल पूछना है तो आप नीचे कॉमेंट बॉक्स में जाकर पूछ सकते हैं आशा करता हूं आपको हमारी पोस्ट पसंद आती है तो अपने दोस्तो के साथ इसको जरूर शेयर करे ताकि उनको भी अपना क्रेडिट स्कोर को सुधारने में मदद मिल सके 

धन्यवाद्

Post a Comment

Previous Post Next Post