SBI Bank में mobile नंबर कैसे जोड़ें? Link phone number to sbi account

SBI bank me online mobile number kaise jode | Mobile number bank me kaise add kre

बैंक में आजकल मोबाइल नंबर का जुड़ा होना जरूरी है क्योंकि अगर आपके बैंक खाते में मोबाइल नंबर लिंक होते हैं उसके करना आप ना तो अपने बैंक बैलेंस को देख पाते हैं और ना ही ऑनलाइन लेनदेन कर सकते हैं इसलिए आज हम आपको एसबीआई बैंक में मोबाइल नंबर लिंक कैसे करें, मोबाइल नंबर ऑनलाइन रजिस्टरेशन इन sbi बैंक, इसके बारे में जानकारी देते हुए आपको इसकी पूरी प्रोसेस बताते हैं की एसबीआई बैंक में मोबाइल नंबर ऑनलाइन कैसे जोड़े, चलिए शुरू करते हैं 

Mobile number online registration in SBI bank 

मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट में कैसे जोड़ें, अगर आपके मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते में जुड़े हुए हैं तो आपके बैंक अकाउंट की सभी प्रतिक्रिया पर नजर रख सकता है कि कब आपके बैंक खाते से पैसे कटे हुए हैं और कम जमा हुए, क्या आपके अकाउंट से किसी ने पैसे निकले है आपको मैसेज द्वारा तुरन्त पता चल जाता है और इसके साथ mobile number registration in bank account होनी चाहिए क्योंकि इसकी मदद से आप एटीएम कार्ड सुविधा और इंटरनेट बैंकिग, मोबाइल बैंकिग सुचिधा ला लाभ भी तब ही उठा सकते हैं जब आपके मोबाइल नंबर बैंक खाते से लिंक होंगे इसलिए आपको अपने बैंक खाते में how to link mobile number registration in bank इसके बारे में पूरी जानकारी हिंदी में स्टेप्स वाइज बताते हैं बने रहिए हमार साथ इस article के ऊपर 

एसबीआई बैंक में मोबाइल नंबर जुड़े होने के फायदे( benifit of mobile number link in bank account) 

अगर आपने अभी तक मोबाइल नंबर को बैंक खाते से लिंक नहीं करवाया है तो करवा ले क्यूंकि मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते से जुड़े हुए हैं तो आपको बहुत सिक्योरिटी मिलती है खाते की ओर आपको इसके और भी बहुत से फायदे है उनके बारे में आपको पूरी जानकारी बताते हैं 

  1. मोबाइल नंबर का बैंक खाते में लिंक होने का सबसे बड़ा फायदा तो ये है की आप जब भी अकाउंट में पैसे जमा या निकलवा लेंगे उसका तुरन्त मैसेज आपको आपके मोबाइल नंबर पर मिल जाता है 
  2. कोई भी लेनदेन या बैंक की तरफ से कोई नोटिफिकेशन आपके मोबाइल नंबर पर आइयाग
  3. डेबिट कार्ड की लेनदेन का मैसेज आएगा की आपने कितने पैसे निकाले है तो कितनी राशि शेष है
  4. अगर आप कोई ट्रांसेक्शन करते हैं तो उसको पूरा करने के लिए आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आता है उसके बाद ही आपका पेमेंट पूरा होता है
  5. अगर आप मोबाइल बैंकिग या इंटरनेट बैंकिग के लाभ लेना चाहिए तो उसके लिए बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर का जुड़ा हुआ होना चाहिए
  6. आप बगर बैंक में जाए अपने khate की बलैंस जानकारी ले सकते हैं
  7. आपके बैंक खाते में कोई भी इल्लीगल एक्टिक्लविती होती है उसकी जानकारी मोबाइल नंबर पर तुरन्त मिलती है 

यदि आप अपने sbi बैंक खाते को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो उसके लिए मोबाइल नंबर का जुड़ा हुआ होना बहुत जरूरी है अगर आपके बैंक खाते में मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो कोई पैसे निकाल सकते हैं लेकिन आपको पता भी नहीं चलेगा इसलिए अगर आपने mobile number registration online bank account करना चाहते हैं तो बने रहिए हमारे साथ 

Bank me Mobile number Link kaise kren ( मोबाइल नंबर को सबी बैंक में कैसे जोड़ें)

अगर आप अपने बैंक खाते में मोबाइल नंबर जोड़ना चाहते हैं तो आपको तीन तरीके बताते हैं जिसकी मदद से आप आसानी से अपने मोबाइल नंबर को बैंक खाते में जोड़ सकते हैं और उसका लाभ उठा सकते हैं 

  1. atm machine के माध्यम से मोबाइल नंबर कैसे जोड़े 
  2. internet banking se Mobile number kaise jode
  3. SBI bank me जाकर मोबाइल नंबर लिंक कैसे करें

हम आपको इन तीनों तरीको को अलग अलग पूरा डिटेल में समझ देंगे जिससे आपको फायदा हो सके 

Atm मशीन से bank में mobile number registration कैसे करें

इसमें आपको हम एटीएम मशीन से बैंक में मोबाइल नंबर जोड़ने की पूरी प्रक्रिया बताएंगे इसलिए हर स्टेप्स को ध्यान से पड़े 

स्टेप्स#1- सबसे पहले आपको एसबीआई बैंक के एटीएम में जाना है और उसके बाद अपना एटीएम कार्ड उसमे डालना है

स्टेप्स#2- उसके बाद आपको लिफ्ट साइड में registration का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना है

स्टेप्स#3- उसके बाद अपने एटीएम कार्ड के पिन डालकर इंटर करना है 

स्टेप्स#4- उसके बाद आपको mobile number registration का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना है 

स्टेप्स#5- उसके बाद आपको new registration के ऑप्शन पर क्लिक करना है

स्टेप्स#6- उसके बाद आपको अपना नंबर जो बैंक खाते में लिंक करना चाहते हैं उसको लिखे और currect के ऑप्शन पर क्लिक करना है

स्टेप्स#7- उसके बाद स्टेप्स 6 की दुबारा दोहराना है 

स्टेप्स#8- जैसे आप दुबारा मोबाइल नंबर भरकर curect के ऑप्शन पर क्लिक करिए आपके मोबाइल नंबर एसबीआई बैंक में रजिस्टर जो जायेगें 

हमने आपको बिलकुल सही जानकारी बताई है इसमें हमने आपको बिलकुल आसन तरीके से atm machine se Mobile number kaise registration kren, कर सकते हैं 

एसबीआई बैंक की ब्रांच में जाकर mobile number registration कैसे करें 

इस तरीके में हम आपको sbi bank me Mobile number register kaise kren इसके बारे में बताने वाले हैं जिसको फॉलो करके आप आसानी से मोबाइल नंबर को बैंक खाते से लिंक करवा सकते हैं 

स्टेप्स#1- सबसे पहले आपको एसबीआई बैंक की नजदीकी ब्रांच में जाना है

स्टेप्स#2- उसके बाद मोबाइल नंबर registration का फॉर्म लेना है

स्टेप्स#3- उसमे आपको दिनांक, मोबाइल नंबर, और अपनी अकाउंट नंबर उनको भरना है 

स्टेप्स#4- उसके बाद जो दस्तावेज चाहिए उनको उस फॉर्म के साथ लगाना है 

स्टेप्स#5- उसके बाद अपने हस्ताक्षर करके बैंक में सबमिट करवा दें 

अगर आपने सही जानकारी फॉर्म में भेरी है तो उसके डर बाद आपके मोबाइल नंबर बैंक में लिंक हो जाते हैं और आप आसानी से अपने मोबाइल नंबर को अपने बैंक खाते में जोड़ सकते हैं 

Internet Banking से बैंक खाते में मोबाइल नंबर कैसे लिंक करें  

अगर आप sbi बैंक की नेट बैंकिग का इस्तेमाल करते हैं और आप अपने बैंक खाते में मोबाइल नंबर बदलना चाहते हैं तो उसके लिए ये नेस्ट ऑप्शन है जिसकी मदद से घर बैठे एसबीआई बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर कर सकते हैं 

स्टेप्स#1- सबसे पहले आपको एसबीआई बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट www.sbi.co.in पर जाना है 

स्टेप्स#2- इसमें आपको अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड भरकर लॉगिन करना है 
sbi bank me Mobile number register kaise kren
online mobile number registration in bank account

स्टेप्स#3- सबसे पहले एक पेज ओपन होगा उसमे आपको profile के ऑप्शन पर क्लिक करन 

स्टेप्स#4- उसके बाद आपको personal details mobile के ऑप्शन पर क्लिक करना है
sbi bank me Mobile number register kaise kren
online mobile number registration in bank account

स्टेप्स#5- उसके बाद आपको अपनी profile password भरने है और सबमिट करना है 
sbi bank me Mobile number register kaise kren
online mobile number registration in bank account

स्टेप्स#6- उसके बाद एक पेज ओपन होगा जिसमें आपका नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी देखने को मिलेगी उसके आगे आपको change mobile number domestic के ऑप्शन पर क्लिक करना है
sbi bank me Mobile number register kaise kren
online mobile number registration in bank account

स्टेप्स#7- इस चरण में आपको पहले ऑप्शन में वो मोबाइल नंबर भरने हैं जो आप बैंक में जोड़ना चाहते हैं और नीचे भी उसी मोबाइल नंबर को भरना है और submit करना है 
sbi bank me Mobile number register kaise kren
online mobile number registration in bank account


स्टेप्स#8- उसके बाद आपको अगले पेज में तीन ऑप्शन मिलेंगे जिसमें आपको पहले ऑप्शन by otp on both Mobile number के ऊपर क्लिक करना है और उसके बाद आपके बैंक की डिटेल आ जाएगी और उसकी फिर submit के ऑप्शन पर क्लिक करना है 
sbi bank me Mobile number register kaise kren
online mobile number registration in bank account

स्टेप्स#9- इसके बाद आपको debit card वाले ऑप्शन को सलेक्ट करना है 

स्टेप्स#10- इसमें आपको डेबिट कार्ड डिटेल जैसे कि डेबिट कार्ड नंबर, मंथ, ईयर, और कार्ड होल्डर नाम, और डेबिट कार्ड पिन उनको भरकर proceed के ऑप्शन पर क्लिक करना है 
sbi bank me Mobile number register kaise kren
online mobile number registration in bank account

स्टेप्स#11- इसमें आपको reffrence नंबर मिल जायेगे और आपको satus के आगे succes लिखा हुआ दिखाई देगा 
sbi bank me Mobile number register kaise kren
online mobile number registration in bank account

स्टेप्स#12- उसके बाद आपको scren पर thanks for registration mobile number वाला ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करना है और जिस मोबाइल नंबर को जोड़ना चाहते हैं उसको सलेक्ट करके get otp के ऊपर क्लिक करे
sbi bank me Mobile number register kaise kren
online mobile number registration in bank account

स्टेप्स#13- उसके बाद आपके  दोनों मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आया उसमे आपको रेफरेंस नंबर मिलेगे उनको आपको 567676 पर मेसेगर करना है 
sbi bank me Mobile number register kaise kren
online mobile number registration in bank account

स्टेप्स#14इसमें आपको मैसेज ऊपर तो recipet में तो 567676 लिखना है और नीचे टाइपिंग में activate, mobile number, reffrence I'd इसको भरकर सेंड करना है आपका मैसेज जाते ही उसके कुछ देर बाद आपके मोबाइल नंबर update जाएंगे 

हमने आपको sbi bank mobile number registration,bank me mobile number kaise jode,online mobile number registration in bank account, इसके बारे में आपको तीन तरीके के बारे में बताया है अगर आप इनमें से एक तरीका भी फॉलो करते हैं तो आप आसानी से बैंक में मोबाइल नंबर कैसे जोड़ें, इसकी जोड़ सकते हैं 

FAQabout mobile number registration in bank account- 

Q1- SBI bank me mobile number link kaise kren? 

Ans- हमने आपको हमारी इस आर्टिकल में बैंक में मोबाइल नंबर लिंक कैसे करें इसके 3 तरीके के बारे में बताया है उनमें से जो आपको बेहतर और आसान लगे उसकी मदद से अपने बैंक खाते में मोबाइल नंबर जोड़ सकते हैं 

Q2- क्या एटीएम मशीन कि मदद से मोबाइल नंबर जोड़ सकते हैं?

Ans- जी हां बिल्कुल आप अपने एटीएम कार्ड की मदद से अपने बैंक खाते में मोबाइल नंबर को रजिस्टर कर सकते हैं इसका तरीका हमने आपको ऊपर पूरा बताया है 

Q3- क्या ऑनलाइन मोबाइल नंबर रजिस्टर बैंक में कर सकते हैं?

Ans- जी हां आप घर बैठे मोबाइल से ऑनलाइन मोबाइल नंबर को रजिस्टर सोने बैंक में लिंक कर सकते हैं ट तरीका हमने आपको ऊपर बताया है 

निष्कर्ष:- जी हां दोस्तो अगर आपने हमारी पूरी पोस्ट पढ़ी है तो आप समझ गए होंगे की हमने आपको क्या बताया है आज हमने आपको इसमें आपको हमने online mobile number registration in bank account, Bank account me mobile number registration kaise kren, मोबाइल नंबर बैंक खाते से लिंक कैसे करें, एसबीआई बैंक में मोबाइल नंबर कैसे जोड़ें, इसके बातें में हमने आपको पूरी जानकारी हिंदी में स्टेप्स वाइज आपको बताई है लेकिन अगर आपको कोई सवाल पूछना है तो नीचे कॉमनेट बॉक्स में जाकर पूछ सकते हैं 

धन्यवाद्

Post a Comment

Previous Post Next Post