बिना Pan Card के bank में खाता कैसे खोलें? जनधन बैंक में खाता कैसे खोलें

बिना पेन कार्ड के बैंक खाता कैसे खोलें| बिना पेन कार्ड के अकाउंट कैसे खोलें|how to open bank account without pan card 

क्या बिना पेन कार्ड के बैंक में खाता खोल सकते हैं अगर हां तो कैसे चलिए आज हम आपको अगर आपके पास पेन कार्ड नहीं है लेकिन फिर भी आप बैंक में खाता खोलना चाहते हैं तो वो कैसे खोलें आज हम आपको bina pan card bank account kaise khole, बिना पेन कार्ड के बैंक खाता कैसे खोले इसके बारे में आपको विस्तार से बताएंगे 
bina pan card bank account kaise khole
बिना पेन कार्ड के बैंक खाता कैसे खोले 


Bina pan card ke khata kaise khole उसके लिए अगर आप भारत के किसी भी बैंक में खाता खोल सकते हैं चाहे आपके आधार कार्ड हो या ना हो पेन कार्ड हो या न हो फिर भी बैंक में खाता बिना पेन कार्ड के खोल सकते हैं 

भारत सरकार ने एक ऐसी योजना चालू की है जिसके अन्तर्गत अगर आपके पास पेन कार्ड, आधार कार्ड या वोटर कार्ड भी नहीं है लेकिन फिर भी आप प्रधानमंत्री जन धन में जीरो बैलेंस खाता खोल सकते हैं 

आप भारत के किसी भी बैंक में बिना पेन कार्ड के अकाउंट ओपन कर सकते हैं लेकिन उसके लिए आपको किन किन बातों का धयन रखना है उनके बारे में आपको आगे बताते हैं की bina pan card ke bank account kaise khole 

Pan card ke bina bank account kaise khole ( बिना पेन कार्ड के बैंक खाता कैसे खोले) 

अगर आप बैंक में खाता खोलना चाहते हैं लेकिन आपके पास आधार कार्ड या पेन कार्ड नहीं है तो आप किसी भी post office में या एसबीआई बैंक में जीरो बैलेंस सविंग खाता खोल सकते हैं उसके लिए क्या क्या मापदंड है उनके बारे में नजर डालते हैं 

  1. आपकी उम्र 18 साल से ऊपर होनी चाहिए
  2. आपकी नागरिकता भारतीय होनी चाहिए
  3. बिना पेन कार्ड के आप जीरो बैलेंस बेसिक सविग एएकांउट ओपन कर सकते हैं 
  4. आपके पास अगर पेन कार्ड नहीं तो कोई ऐसी आइडेंटी जिसमें आपका एड्रेस प्रूफ हो उसकी आवश्यकता होती हैं
  5. इसमें पैसे की लेनदेन की लिमिट होती हैं 

हम आपको बिना पेन कार्ड के बैंक खाते कैसे खोले इसमें आपको जन धन खाता कैसे खोले इसमें खाता कैसे खोले इसके बारे में आपको बताएंगे 

Bina pan card jandhan bank khata kaise khole (बिना पेन कार्ड के जन धन बैंक खाता कैसे खोले) 


हमारी भारत सरकार ने एक ऐसी योजना लागू की है जिसमें अगर आपके पास पेन कार्ड नहीं है लेकिन फिर भी आप किसी भी बैंक में जाकर अपना जीरो बैलेंस खाता जन धन अकाउंट खुलवा सकते हैं उसके लिए आपको क्या क्या दस्तावेज चाहिए उसकी जानकारी पहले आपको देते हैं 

Jandhan अकाउंट खुलवाने के लिए जरूरी दस्तावेज

अगर आपके पास पेन कार्ड नहीं लेकिन फिर भी आप किसी भी बैंक में खाता खोल सकते हैं उसके आपको कुछ दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी जिनका जानना आपके लिए जरूरी अगर आपके पास पेन कार्ड नहीं है फिर भी अपना खाता खुलवाना चाहते हैं 
  • आधार कार्ड-aadhar card
  • पेन कार्ड- pan card
  • driving license
  • Voter ID card
  • मनरेगा कार्ड
  • सरकार द्वारा जारी किया हुआ कोई दस्तावेज
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी 

अगर आपके इनमें से pan card नहीं है फिर भी आप jandhan बैंक खाता खुलवा सकते हैं 

बिना पेन कार्ड जनधन खाता कैसे खुलवाएं 

उसके लिए अगर आपके पास पेन कार्ड या आधार कार्ड नहीं है तो आप बैंक में खाता कैसे खोले सकते हैं जन धन बैंक खाता उसके लिए कुछ स्टेप्स आपको बता रहे हैं जानिए नीचे 
  1. सबसे पहले आपको नजदीकी किसी बैंक में जाना है
  2. उसके बाद आपको अपना एक आईडी कार्ड जिसमें आप आधार कार्ड, लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड कोई भी एक दे सकते हैं 
  3. अपनी एक सेल्फ अटेस्टेड फोटो जमा करवाएं
  4. उसके बाद अपनी फोटो पर हस्ताक्षर करने है 
  5. अपने दस्तावेज जो बैंक में खाता खोने के लिए जरुई है उनको उस फॉर्म में अपनी बेसिक जानकारी भरकर उनके साथ लगकर सबमिट कर दें 
  6. अगर आपकी जानकारी सही है तो आपका खाता कुछ डर बाद खुल जाएगा 

लेकिन अगर आपने बिना पेन कार्ड के अकाउंट खुलवाया है तो आपको जिस तारिक को बैंक खाता खुलवाया है उसके ठीक 1 साल के अंदर आपको अपने दस्तावेज जमा करवाने होंगे नहीं तो आपका जनधन बैंक खाता बंद हो जाएगा 

Bina pan card ke account खोलने पर उसकी लिमिट क्या होगी 

अगर आपने किसी बैंक में बिना पेन कार्ड के अकाउंट खुलवाया है तो आपकी लेनदेन की लिमिट निर्धारित है उससे ज्यादा आप उस बैंक कहते से लेनदेन नहीं कर सकते हैं तो आइए जानते हैं बिना पेन कार्ड के खाता कैसे खोलें, इसकी लिमिट क्या होंगी 

  • अगर आपने बिना पेन कार्ड खाता खुलवाया है तो आप 1 साल में 100000 लाख रुपए की लेनदेन कर सकते हैं
  • इसमें आप एक बार में 10 हजार रूपए निकाल सकते हैं 
  • इसमें आप महीने में 4 बार ही पैसे निकाल सकते हैं
  • अगर आपने पेन कार्ड बिना खाता खुलवाया है तो आप एक बार में 50 हजार से ज्यादा पैसे जमा नहीं करवा सकते हैं 
  • इसमें आपको क्रेडिट कार्ड सुविधा नहीं मिलती है
  • ना आपको नेट बैंकिग सुचिधा मिलती है
  • और बिना पेन कार्ड खाता खुलवाने पर आपको एटीएम कार्ड भी नहीं मिलेगा 
आप आपने बैंक में पैसे की लेनदेन के लिए बैंक में ही जाना होगा क्यूंकि इसमें आपको वो घर बैठे ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा नहीं मिलती है 


निष्कर्ष:- दोस्तो हमने आपको आज bina pan card ke Bank khata kaise khole,bina pan card bank account kaise open kre, बिना पेन कार्ड के बैंक में खाता कैसे खोले इसकी जानकारी आपको नदिया तरीके से बताई है लेकिन अगर आपको कोई सवाल पूछना है तो नीचे कॉमेंट बॉक्स में जाकर पूछ सकते हैं 

धन्यवद्! 


Post a Comment

Previous Post Next Post