Union bank से personal loan कैसे लें? How to apply personal loan from Union bank

यूनियन बैंक से लोन कैसे लें| यूनियन बैंक ऑफ इंडिया पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कैसे करें| how to Apply for personal loan in union bank 

आजकल हर किसी की जिंदगी में पैसों की जरूरत पड़ती रहती हैं लेकिन कहीं से पैसे ना मिलने के कारण लोग हताश होकर बैठे जाते हैं लेकिन आज हम आपको union bank personal loan kaise len, union bank personal loan ke liye Apply kaise kren इसके बातें में बताने वाले हैं जिसका आप सीधा फायदा उठा सकते है 
यूनियन बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें,
यूनियन बैंक में लोन कैसे लें


जी हां दोस्तो आपने सही सुना की आप भी यूनियन बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें, यूनियन बैंक में लोन कैसे लें, आसानी से ले सकते हैं उसके लिए आपका बैंक में यूनियन बैंक में खाता होना जरूरी है और इसमें आप पर्सनल लोन 15 लाख तक का ले सकते हैं वो भी 6 साल तक की अवधि तक और 8.95% की ब्याज दर के साथ union 🏦 perosnal laon kaise len, इसके बारे में हम आपको हर वो जानकारी जैसे कि पर्सनल लोन के लिए दस्तावेज, मापदंड योग्यता, विशेषताएं, ब्याज दर इसके बारे में आपको खुलकर बताएं गे जिससे आपकी मदद हो सके की यूनियन बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें, 

Union bank of india se personal loan कोन कोन ले सकता है 


अगर आपको पता नहीं है कि यूनियन बैंक से पर्सनल लोन कैसे लेते हैं, और इसकी कोन कों ले सकते हैं तो आगे हम आपको इसकी eligibility बताते हैं 

यूनियन बैंक पर्सनल लोन - वेतन भोगी 

  • पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने के लिए आपकी उम्र 18 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए
  • पर्सनल लोन लेने के लिए अगर आप वेतन भोगी है तो आपकी आय 15 हजार रूपए मासिक होनी चाहिए
  • पर्सनल लोन लेने के लिए आपका क्रेडिट स्कोर कम से कम 700 होना चाहिए
  • इसके लिए आपको किसी निजी संस्थानों या पर्टिथिह में इस्थाई य पुस्टिक्रत कर्मचारी होना चाहिए
  • कन्फर्म करना है कि आप सैलरी अकाउंट उसी बैंक में रहेगा
  • पर्सनल लोन लेने के लिए आपका बैंक में कम से कम 6 महीने पुराना खाता होना चाहिए 
  • यूनियन बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए आपके पास दस्तावेज पूरे होने चाहिए 

Union bank personal loan-गैर वेतन भोगी

  • perosnal लोन के लिए आपका खाता कम से कम 2 साल पुराना होना चाहिए
  • पर्सनल लोन के लिए आपके पास कोई आय का जरिया होना चाहिए
  • उसके लिए आपकी उम्र 25 वर्ष से ज्यादा हिनी चाहिए
  • पर्सनल लोन की अवधि 75 वर्ष से पहले होनी चाहिए
  • पिछले 6 महीने की ट्रांसेक्शन समरी चाहते है जिसमें कम से कम हर महीने 20 हजार की लेनदेन होनी चाहिए

Union bank of India perosnal loan की विशेषताएं 


चलिए अब आपको यूनियन बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें, और union bank personal loan की विशेषताएं क्या है उनके बारे में जानना जरूरी है अगर आप पर्सनल लोन लेने की शोच रहें हैं तो 

  • यूनियन बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको बहुत कम दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है
  • यूनियन बैंक से पर्सनल लोन लेने पर उसकी अवधि आपको 60 महीनों तक की मिलती है 
  • union bank perosnal loan की मदद से आप 1 लाख से लेकर 15 लाख तक का लोन ले सकते हैं
  • यूनियन बैंक पर्सनल लोन आपको ये बैंक जल्दी ही और बैंको से जल्दी मुहिए करवाता है आपके लोन के लिए अप्लाई करते ही उसके कुछ दिन बाद आपको लोन मिल जाता है अगर आप उसके मापदंडों और उसकी जरूरत को पूरा करते हैं तो 
  • यूनियन बैंक से पर्सनल लोन लेने पर आपको और बैंको से कम ब्याज देना पड़ता है 

Union bank se personal loan kaise len इसके लिए जरूरी दस्तावेज 


उसके बाद आता है की अगर आप union bank se personal loan लेना चाहते हैं लेकिन आपको पता नहीं है की यूनियन बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें उसके लिए आपको क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए उसके बातें में आपको नीचे बताते हैं

  1. यूनियन बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए आपके पास लोन फॉर्म होना चाहिए 
  2. पर्सनल लोन लेने की लिए आपके पास अपनी पासपोर्ट साइज फोटो होनी चाहिए
  3. यूनियन बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए आपके पास आपकी आयु पर्मण पत्र जैसे की 
  • आधार कार्ड 
  • पेन कार्ड
  • 10th मार्कशीट
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • ड्राइविंग लाइसेंस 
  1. यूनियन बैंक से लोन लेने के लिए आपके पास एड्रेस प्रॉफ होना चाहिए जैसे की 
  • बैंक डिटेल
  • वोटर आईडी कार्ड
  • बिजली बिल
  • प्रॉपर्टी डॉक्यूमेंट
  • राशन कार्ड 
  1. यूनियन बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए आपके पास आपकी पहचान हो सके जैसे की
  • वोटर आईडी कार्ड 
  • पहचान पत्र 
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पेन कार्ड
  • पासपोर्ट
  • आधार कार्ड 

अगर आपके पास हमने जो दस्तावेज union bank se personal loan kaise len इसके लिए बताए है अगर आपके पास है तो आप आसानी से union bank में लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं 

Union bank perosnal loan interest rate(यूनियन बैंक पर्सनल लोन ब्याज दरें)


इसके बारे में जानना बहुत जरूरी है क्योंकि अगर आपको पर्सनल लोन पर लगने वाले ब्याज के में जानकारी नहीं है तो आप कहीं भी नुकसान में जा सकते हैं आपको union bank interest rate क्या है इसके बारे में बताते हैं 

इसमें आपको ब्याज डर 8.95% से शुरू होता है इसमें आपको 12 महीने से लेकर 60 महीने तक लोन मिलता है अगर आप union bank personal loan की ताजा ब्याज डर जानना चाहते हैं तो आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें 

Union bank of India perosnal loan  online Apply kaise kren(यूनियन बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें)


हम आपको यूनियन बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें या इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें इसकी पूरी प्रोसेस आपको बताते हैं 

स्टेप्स#१-सबसे पहले आपको यूनियन बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट www.unionbankofindia.co.in पर विजिट करें

स्टेप्स 2- इसके बाद आपको होम पेज पर जाना है उसमे आपको उत्पाद (products) ऊपर क्लिक करना है 

स्टेप्स 3- उसमे आपको retail के ऑप्शन पर क्लिक करना है

स्टेप्स 4- उसके बाद आपको personal loan वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है 

स्टेप्स 5- उसके बाद आपको apply loan वाले ऑप्शन पर विजिट करना है

स्टेप्स 6-जिसके बाद आपको दो ऑप्शन मिलेगे new user तथा दूसरा exiting user उनमें से आपको सलेक्ट करना है अगर आप नए है तो पहले ऑप्शन पर जाए और अपना फॉर्म भरें तथा अगर आप पुराने यूजर है तो दूसरे ऑप्शन पर क्लिक करें

स्टेप्स 6- उसके बाद आपको apply का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना है

स्टेप्स 7- उसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर सबमिट करनी है

स्टेप्स 8- उसके बाद एक फॉर्म मिलेगा उसमे अपनी बेसिक जानकारी भरनी है और सबमिट कर दें 

स्टेप्स 9- उसके बाद आपको बैंक से कॉल आएगा और आपकी जानकारी लेंगे उसके बाद आपको अपने दस्तावेज सबमिट करने हैं 

स्टेप्स 10- अगर आपकी सभी जानकारी सही है और आप लोन लेने के पत्र है तो कुछ दिनों में आपको लोन मिल जाएगा 

हमने आपको union bank personal loan apply on-line process बताई है अगर आप इसको फॉलो करके लोन के लिए आवेदन करते हैं तो आप लोन ले सकते हैं 

Union bank personal loan ऑफलाइन आवेदन कैसे करें 


अगर आपको union bank personal loan online Apply नहीं करना आता है तो आप ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं उसका प्रोसेस आपको बताते हैं

  1. सबसे पहले आपको union bank of India की शाखा में जाना है
  2. उसके बाद आपको लोन डिपार्टमेंट अधिकारी से मिलना है वो आपको लोन के बारे में पूरी जानकारी देंगे 
  3. उसके बाद अपने दस्तावेज को वेरिफाई करवाएं
  4. उसके बाद आपको एक फॉर्म मिलेगा उसको भरकर सबमिट कर दें 
  5. उसके बाद उस फॉर्म को भरकर उसके साथ दस्तावेजों को अटैच करके जमा करवा दें 
  6. अगर आपके दस्तावेज और सही जानकारी दी है तो आपको कॉल करके जानकारी दे देंगे 

Union bank personal loan kaise len इसके प्रकार 


अगर आप यूनियन बैंक से लोन लेना चाहते हैं तो यूनियन बैंक आपको कई तरह के पर्सनल लोन देता है जिसके बारे में आपको बताते हैं 

  1. कोरोना उपचार के लिए केंद्रीय व्यक्तिगत  लोन योजना- यूपीएलसीटी 
  2. पर्सनल लोन- वेतन भोगी
  3. यूनियन पर्सनल लोन- गैर वेतन भोगी
  4. सरकारी कर्मचारियों के लिए विशेष खुदरा लोन योजना के तहत व्यक्तिगत ऋण 
  5. यूनियन आशियाना ओवड्राफ्ट योजना
  6. यूनियन आशियाना पर्सनल लोन योजना 
  7. यूनियन प्रोफेशनल लोन योजना

आपको यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 7 प्रकार के पर्सनल लोन देती है जिनका फायदा आप अलग अलग तरीके से उठा सकते हैं 

Union bank of India perosnal लोन के लाभ  

अगर आप union bank se personal loan लेना चाहते हैं तो उसके क्या क्या आपको लाभ होने वाले हैं उनके बारे में जानना बहुत जरूरी है 

  • यूनियन बैंक पर्सनल लोन के लिए सेल्फ एम्पलॉइज और वेतन भोगी व्यक्ति इसके लिए आवेदन कर सकता है
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति 15 लाख तक की लोन राशि प्राप्त कर सकते हैं
  • इस लोन की अवधि 5 वर्ष की होती है
  • आपको कितना लोन मिलेगा वो सब आपकी उम्र, जमीन और आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है
  • सभी प्रोसेस पूरा होने के 3 दिन बाद आपको लोन राशि मिल जाती हैं
  • यूनियन बैंक पर्सनल लोन के लिए ऑफिलाइन बैंक में जाकर और ऑनलाइन घर बैठे आवेदन कर सकते हैं
  • जितना आपको लोन मिलेगा उसका 0.50% शुल्क देना पड़ता है
  • आवेदन करते समय आपकी उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए 

Union bank of India संपर्क डिटेल 

All India toll free number- 1800222244
Charged number- 08061817110
Dedicated number of NRI- +918061817110

Union bank of India perosnal loan FAQ:- 

Q1- union Bank of India personal loan पर कितना ब्याज लेता है ?

Ans- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया पर्सनल लोन पर प्रति वर्ष 8.89% चार्ज करता है 

Q2- union bank of India perosnal loan कम से कम कितना देता है?

Ans- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया कम से कम 50000 रुपए पर्सनल लोन देता है 

Q3- union bank of India से पर्सनल लोन लेने की न्यूनतम आयु क्या है?

Ans- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से पर्सनल लोन लेने के न्यनमत आयु 21 वर्ष है 

Q4- union bank of India perosnal loan कैसे लें?

Ans- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से पर्सनल लोन आप ऑनलाइन आवेदन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से कर सकते हैं

Q5- union bank of India perosnal loan कितने अवधि तक मिलता है?

Ans- उसमे आपको लोन अवधि 12 महीने से लेकर 60 महीने का समय मिलता है 

निष्कर्ष:- हमने आपको पूरी डिटेल में बताया है कि union bank se personal loan kaise len, union bank me personal loan ke liye Apply kaise kren, यूनियन बैंक पर्सनल लोन कैसे लें इसके बारे में हमने आपको पूरी डिटेल में जानकारी बताई है लेकिन फिर भी आपको इससे रिलेटेड कोई सवाल पूछना है तो आप नीचे कॉमेंट बॉक्स में जाकर पूछ सकते हैं 

धन्यवाद्

Post a Comment

Previous Post Next Post