यूनियन बैंक internet banking कैसे शुरू करें? How to start Ubi net banking

यूनियन बैंक नेट बैंकिग कैसे शुरू करें|यूनियन बैंक नेट बैंकिग एक्टिवेट कैसे करें?

हेल्लो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे साथ union bank of India net banking kaise shuru kren इसके साथ ही union bank of India net banking activate kaise kre इसके ऊपर आपको हिंदी में जानकारी देंगे 

अगर आपका खाता भी यूनियन बैंक में है तो अगर आपका union bank of India में एटीएम कार्ड भी बना हुआ है साथ ही उसमें मोबाइल नंबर भी रजिस्टर्ड है तो आप बिल्कुल आसानी से union bank of India net banking activate तथा उसका इस्तेमाल कर सकते हैं

जब से हमारे देश में नोट बंदी हुई है उसके बाद तो मानो भारत डिजिटल पेमेंट में महारथ हासिल हर ली है जिसको देखो वो ऑनलाइन ट्रांसफर कर रहे हैं अपने सभी पैसों के कामों को नेट बैंकिग या कैसे ऐसे ऐप जो upi को सपोर्ट करते हैं जैसे फोन पे, गूगल पे, पटीम जैसे ऐप है जिसे आप डिजिटल पेमेंट कर सकते हैं 

आज आपको हम union bank of India net banking activate kaise kre इसके साथ यूनियन बैंक ऑफ इंडिया नेट बैंकिग कैसे शुरू करें तथा यूनियन बैंक ऑफ इंडिया नेट बैंकिग को इस्तेमाल कैसे करें इसके बारे में चर्चा करने वाले हैं 

Union bank of India net banking kaise shuru kren 

यूनियन बैंक नेट बैंकिग कैसे शुरू करें
union bank of India net banking activate kaise kre

अगर आप यूनियन बैंक की नेट बैंकिग का फायदा उठाना चाहते हैं घर बैठे ऑनलाइन शॉपिंग बिल भुक्तान, रिचार्ज, एप्लिकेशन फीस, टिकट बुकिंग करना चाहते हैं तो आपके बेस्ट ऑप्शन नेट बैंकिग है इसके लिए अगर आपके पास union bank में खाता है और उसका एटीएम कार्ड तथा उस खाते में रजिस्टर मोबाइल नंबर आपके पास है तो आप भी यूनियन बैंक ऑफ इंडिया नेट बैंकिग कैसे शुरू करें आसानी से कर सकते हैं 

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया नेट बैंकिग कैसे शुरू करें इसके लिए जरूरी योग्यता या पात्रता


सबसे पहले बात आती है की union bank of India net banking activation kaise kre उसके लिए कुछ योग्यता या मापदंड बैंक ने तय किए है उनको अगर आप फॉलो करते हैं तो आप आसानी से अपने घर बैठे मोबाइल से union bank of India net banking activate कर सकते हैं उसके लिए मापदंड है जिनको आपके साथ शेयर करते हैं नीचे 

  1. यूनियन बैंक की नेट बैंकिग अगर आप शुरू करना चाहते हैं तो आपकी उम्र 18 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए
  2. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया नेट बैंकिग के लिए आपके पास भारतीय नागरिकता होनी चाहिए
  3. यूनियन बैंक नेट बैंकिग कैसे शुरू करें इसके लिए आपके पास बैंक खाता होना चाहिए
  4. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया नेट बैंकिग के लिए आपके पास एटीएम कार्ड और मोबाइल नंबर होने चाहिए 

Union bank net banking शुरू करने के लिए जरूरी दस्तावेज 


अगर आप union bank net banking शुरू करना चाहते हैं तो उसके लिए आपके पास क्या क्या होना चाहिए 

  1. आधार कार्ड
  2. यूनियन बैंक में खाता
  3. union bank of India debit card
  4. registered mobile number is bank account
  5. smart phone 

Union bank of India net banking की विशेषताएं


अभी हमने आपको union bank की नेट बैंकिग कैसे शुरू करें इसके लिए दस्तावेज और साथ ही बैंक द्वारा लागू किए गए मापदंडों को बताया है लेकिन अभी हम आपको यूनियन बैंक नेट बैंकिग की कुछ विसेस्ताए क्या है उनके बारे में बताने वाले हैं 

  • इसमें आपको पर्सनल बैंकिग की सेवा मिलती है
  • इसमें आपको कॉरपोरेट बैंकिग की सेवा मिलती है
  • इससे आप क्रेडिट कार्ड पेमेंट कर सकते हैं
  • यूनियन बैंक अकाउंट में नेट बैंकिग से पैसे की जानकारी ले सकते हैं
  • उसमे आपको sms alert की सेवा मिलती है
  •  इससे आप बिल पेमेंट कर सकते हैं
  • इससे आप पैसे की लेनदेन कर सकते हैं
  • इससे आप इंटरनेशनल लेवल की मनी ट्रांसफर की सेवा मिलती है
  • चेक बुक के लिए अप्लाई कर सकते हैं
  • इससे आप tax payment कर सकते हैं
  • इसकी मदद से ऑनलाइन रिचार्ज कर सकते हैं 

Union bank of India net banking activate के हमने आपको कुछ फायदे बताए गए हैं जिनको जानना आपके बहुत जरूरी है की यूनियन बैंक नेट बैंकिग की मदद से आपको क्या सुविधा मिलने वाली है आपको इससे क्या फायदा होने वाला है 

Union bank of India net banking शुरू कैसे करें


अभी तक हमने आपको यूनियन बैंक नेट बैंकिग कैसे शुरू करें, यूनियन बैंक नेट बैंकिग कैसे बनाएं इसके किए जरूरी योग्यता, दस्तावेज, और इसकी विशेषताएं बताई है लेकिन आगे हम आपको यूनियन बैंक नेट बैंकिग को कैसे करें इसके बारे में बताएंगे 

Union bank of India net banking ko आप दो तरीके से शुरू कर सकते हैं 

  1. union bank aof India net banking online kaise शुरू करें
  2. यूनियन बैंक नेट बैंकिग ऑफलाइन कैसे बनाएं 

अभी हम आपको दोनों तरीके के बारे में पूरी जानकारी स्टेप्स वाइज बताने वाले हैं जिनको आप ध्यान से पढ़कर आसानी से नेट बैंकिग का इस्तेमाल कर सकते हैं और इसका फायदा उठा सकते हैं

Union bank net banking online registration process


स्टेप्स#1- सबसे पहले आपको अपने गूगल पर जाना है और उसमे union bank of India लिखना है और सर्च करना है
union bank aof India net banking online kaise शुरू करें
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया नेट बैंकिग कैसे शुरू करें

स्टेप्स#2- उसके बाद आपको union bank of India की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं
union bank aof India net banking online kaise शुरू करें
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया नेट बैंकिग कैसे शुरू करें

स्टेप्स#3- जैसे ही आप union bank of India की वेबसाइट पर जाएंगे उसके बाद आपको दाहिनी और ऊपर online banking का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना है 
union bank aof India net banking online kaise शुरू करें
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया नेट बैंकिग कैसे शुरू करें

स्टेप्स#4- उसके बाद आपको राइट साइड में union bank of India net banking का ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करना है 
union bank aof India net banking online kaise शुरू करें
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया नेट बैंकिग कैसे शुरू करें

स्टेप्स#5- उसके बाद आपको आपको एक पेज दिखेगा जिसमें self user के ऑप्शन पर क्लिक करना है और continue to login के उपर क्लिक करके आगे बढ़ना है 
union bank aof India net banking online kaise शुरू करें
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया नेट बैंकिग कैसे शुरू करें

स्टेप्स#6- उसमे आपको  new user का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना है आप अगले पेज पर पहुंच जाएंगे 
union bank aof India net banking online kaise शुरू करें
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया नेट बैंकिग कैसे शुरू करें

स्टेप्स#7- इसमें आपको अपनी बेसिक जानकारी भरनी है 
union bank aof India net banking online kaise शुरू करें
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया नेट बैंकिग कैसे शुरू करें
  • सबसे पहले आपको अपना बैंक अकाउंट नंबर भरने हैं
  • उसके बाद आपको अपनी जन्मतिथि भरनी है
  • उसके बाद आपको पेन कार्ड डिटेल भरनी है
  • उसके बाद आपको captcha code मिलेंगे उनको भरना है और कंटिन्यू पर क्लिक करना है 
  • उसके बाद दूसरे पेज में आपको atm कार्ड के नंबर भरने हैं 
  • उसके बाद atm पिन भरने है 
    union bank aof India net banking online kaise शुरू करें
    यूनियन बैंक ऑफ इंडिया नेट बैंकिग कैसे शुरू करें
  • उसके बाद last transaction amount डालनी है और नीचे debit के ऑप्शन पर क्लिक करना है 
  • उसके बाद आपको facilities का ऑप्शन दिखेगा उसमे आपको view transaction के सलेक्ट करना है नीचे tik मार्क को yes करके आगे सबमिट कर दें 
  • उसके बाद आपने जो मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते से लिंक है उस पर एक ओटीपी आएगा उसको भरकर verify kren 
    union bank of India net banking kaise banay
    यूनियन बैंक ऑफ इंडिया नेट बैंकिग कैसे शुरू करें
  • उसके बाद आपको continue के ऊपर क्लिक करें और आगे बड़े

स्टेप्स#8- इसमें आपको अपनी user I'd मिलेगी जिसको कहीं लिख सकते हैं फिर उसमे आपको दो पासवर्ड जिनमें से एक login password होता है और दूसरा ट्रांसेक्शन पासवर्ड होता है वो बनाने हैं 
union bank of India net banking kaise banay
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया नेट बैंकिग कैसे शुरू करें

स्टेप्स#9- इतना सब करने के बाद आपका union bank of India की नेट बैंकिग शुरू हो जाती हैं आपको उसके लॉगिन आईडी और पासवर्ड मिल जाते हैं 
union bank of India net banking kaise banay
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया नेट बैंकिग कैसे शुरू करें

हमने आपको union bank of India net banking kaise banaye, Union bank of India net banking activate kaise kren लेकिन यूनियन बैंक ऑफ इंडिया नेट बैंकिग कैसे शुरू करें, इसके एक तरीके ऑनलाइन के बारे में बताया है लेकिन इसका दूसरा तरीका हम आपको आगे बताने वाले हैं 

Union bank of India net banking offline kaise banaye 


अगर आपको यूनियन बैंक की नेट बैंकिग ऑनलाइन नहीं बनानी आती है तो आज आपको ऑफलाइन आवेदन कैसे करें नेट बैंकिग के लिए उसके बारे में आपको नीचे जानकारी बताने वाले हैं

स्टेप्स#1-सबसे पहले आपको नजदीकी यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच में जाना है

स्टेप्स#2- उसके बाद आप किसी बैंक कर्मचारी से नेट बैंकिग की जानकारी लेनी है

स्टेप्स#3- उसके बाद आपको कर्मचारी नेट बैंकिग के लिए फॉर्म देगा उसे ध्यान पूर्वक पूरा पड़े

स्टेप्स#4- उसके बाद आपको उसमे पूछी गई सभी जानकारी सही से भरनी है

स्टेप्स#5 उसके बाद आपको जो दस्तावेज की मांग होती हैं उनकी फोटो कॉपी को उस फॉर्म के साथ सबमिट करना है

स्टेप्स#6- उसके बाद नेट बैंकिग शुरू करने के लिए बैंक का को चार्ज जैसे की मान लो 200 रुपए है उनको फॉर्म के साथ काउंटर पर जमा करना है

स्टेप्स#7- जब आपकी सभी जानकारी सही होती हैं तो आपको कुछ देर बाद बैंक कर्मचारी आपको user I'd तथा उसका पासवर्ड दे देगा 

स्टेप्स#- उसके बाद आपको अपने पासवर्ड को बदल सकते हैं और बदलना ही है

इस प्रकार से आप यूनियन बैंक ऑफ इंडिया नेट बैंकिग ऑफलाइन शुरू कर सकते हैं हमने आपको यूनियन बैंक ऑफ इंडिया नेट बैंकिग कैसे शुरू करें, यूनियन बैंक नेट बैंकिग कैसे बनाएं, इसके बारे में पूरी जानकारी बताई है 

FAQ about Union bank net banking registration 

Q1- Union bank की नेट बैंकिग का लाभ कोन कोन उठा सकते हैं?

Ans- यूनियन बैंक की नेट बैंकिग का लाभ जिसका यूनियन बैंक में एकाउंट है वो ही उठा सकते हैं

Q2- यूनियन बैंक नेट बैंकिग कैसे शुरू करें?

Ans- आप यूनियन बैंक नेट बैंकिग ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से शुरू कर सकते हैं इसकी जानकारी हमने आपको ऊपर पूरी डिटेल में दी है 

Q3- यूनियन बैंक नेट बैंकिग कैसे इस्तेमाल करें?

Ans- इसके लिए आपको अपने फोन में यूनियन बैंक की वेबसाइट पर जाकर लॉगिन करना है और उसके ब्द आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं 

Q4- यूनियन बैंक नेट बैंकिग शुरू करने के लिए क्या कोई शुल्क जमा करना पड़ता है?

Ans- जी हां अगर आप यूनियन बैंक की नेट बैंकिग सेवा का लाभ उठाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको बैंक को चार्ज देना पड़ता है सिर्फ एक बार  

आखिरी शब्द:- हमने आज आपको इस आर्टिकल में union bank net banking registration के बारे में और यूनियन बैंक नेट बैंकिग कैसे शुरू करें, यूनियन बैंक नेट बैंकिग कैसे बनाएं इसके बातें में सम्पूर्ण जानकारी आपको हिंदी में बताई है और इसके लाभ, योग्यता, दस्तावेज के बारे में भी बताया है कि नेट बैंकिग को इस्तेमाल करने के लिए क्या जरूरी है अगर आपको इससे सम्बद्ध में कोई और जानकारी लेनी है तो आप नीचे कॉमेंट में जाकर पूछ सकते हैं 

धन्यवाद्

Post a Comment

Previous Post Next Post