CGTMSE योजना क्या है? सीजीटीएमसीई से loan कैसे मिलेगा


स्वागत है आपका साथ मनी.टेक्निकलपरिवार.इन पर जहां आज आपको cgtmse योजना से जुड़ी जानकारी देने वाले हैं 

CGTMSE yojna kya hai? और सीजीटीएमसीए से लोन कैसे लें 


Cgtmse का मतलब होता है। credit guarantee fund scheme for micro and small enterprises है। भारत सरकार ने लघु और मध्यम वर्गीय उद्योग के लिए क्रेडिट स्कोर गारंटी फंड नामक योजना शुरू की है। जिसके तहत छोटे व्यापारियों और उद्योगों को बिना credit score और किसी third party के गारंटी के लोन मुआहया करवाया जा सके। जिससे वो अपनी व्यवसाय को सुचारू रूप से चला सकते हैं। 

Cgtmse योजना क्या है 


ये एक तरीके से क्रेडिट गारंटी फंड योजना। जिसको 2000 में शुरू किया गया था और अगर इसकी बात करें तो आपको बता दें की cgtmse को लघु उद्योग विकास बैंक ( sidbi) की मदद से मध्यम, लघु और सुक्ष्म उद्योग मंत्रालय(MSME) द्वारा संचालित है। इसका मतलब होता है की जो कंपनी या बैंक मध्यम, लघु और सुक्ष्म उद्योग को लोन देते हैं। उनको तय सीमा तक क्रेडिट की गारंटी प्रदान करना है। जिसे लघु उद्योग में वो आगे बड़ सके और बिना किसी third party की गारंटी के उनको लोन आसानी से मिल सके 




CGTMSE योजना के तहत loan लेने के लिए जरूरी दस्तावेज 


जी हां अगर आपका भी कोई लघु उद्योग है या आप शुरू करना चाहते हैं तो आपको ये जानना बहुत जरूरी है। की cgtmse योजना के तहत लोन लेने के लिए आपके पास क्या क्या दस्तावेज होने चाहिए। जिससे आपको आसानी से loan मिल सके तो चलिए आपको बताते हैं अवशायक दस्तावेज। 
  1. cgtmse लोन एप्लिकेशन फॉर्म होना चाहिए
  2. बिजनेस इंफॉर्मेशन लेटर
  3. रजिस्ट्रेशन कंपनी सर्टिफिकेट
  4. bank से loan स्वीकृति पत्र
  5. सीजीटीएमसी लोन कवरेज पत्र
  6. बैंक द्वारा आवश्यक दस्तावेज जैसे की aadhar card,pan card, account details, mobile number, Bijli Bill,etc 
  7. tax returns file
  8. business pan card 
  9. income proof 

CGTMSE योजना में कितना कवरेज मिलेगा 


सामान्य तौर पर तो अगर आप cgtmse की गारंटी पर लोन लेने के लिए apply करते हैं तो आपको इसमें 50% से लेकर 80% तक मिलता है। जो आपको सीजीटीएमस में अलग अलग कंडीशन में मिलेगी। जिसकी जानकारी हम आपको विस्तार से बताने वाले हैं। 
  1. cgtmse योजना की सुविधा भारत के उतरी पूर्वी राज्यों में भी मिलती है। 
  2. अगर किसी msme में महिला संचालन है तो उसे विदेश तौर पर 80% तक छूट मिलती है। 
  3. cgtmse कीगारंटी से अगर आपने 50 लाख तक का लोन लिया है तो आपको उसके repayment नहीं कर पाते हैं तो आपको उस पर 50% से लेकर 80% तक की छूट मिलती या cgtmse में कवरेज मिलती है।
  4. अगर आपने cgtmse से 50 लाख से लेकर 2 करोड का लोन लिया है तो आपको उसकी रिपेमेंट पर 50% तक की छूट मिलती है या कवरेज मिलती है। 

CGTMSE लोन लेने की विशेषताएं 


जैसा की हमने आपको बताया है की ये छोटे, बड़े व्यवसायों को बिना credit की गारंटी की loan देता है। ये एक सही रणनीति पर आधारित है। इसमें लोगों को अपने बिजनस को बड़ने में सहायता करता है। इसकी कुछ विशेषताएं हैं जिनकी चर्चा आगे हम करेंगे 
  • अगर कोई 50 लाख से लेकर 1 करोड तक ले रहे हैं तो आपकी लोन राशि की 50% तक गारंटी कम हो जाती है 
  • अगर आपका बिजनस या संगठन 5 लाख या उससे कम में शुरू होता है तो उसकी repayment की 85% तक होती है 
  • यदि कोई किसी संस्था को महिला संचालन कर रही है तो उस स्थिति में रिपेमेंट या कवरेज 80% तक हो जाती है
  • अगर उधमी लोन में चूक करता है तो उसकी 75से80% तक की गारंटी होती है 
  • अगर किसी उतरी पूर्वी राज्यों में संचालन कर रहे हैं तो उसकी लोन राशि की गारंटी रिपेमेंट की 80% तक अधिक होती है 
  • योजना का पुनर्भुगतान कई कारकों को ध्यान में रखता है, जैसे लोन का ब्याज या बकाया राशि। दोनों में से जो सबसे कम होता है उसका चयन नई ऋण योजना के लिए किया जाता है।

Cgtmse लोन ब्याज दरें 


चाहे आप किसी भी योजना के तहत या किसी थर्ड पार्टी या बैंक से लोन लेते हैं तो आपको उस लोन राशि पर इन निर्धारित ब्याज देना पड़ता है। इसलिए cgtmse में भी ब्याज दर 14% से लेकर 18% तक ब्याज देना पड़ता है। लेकिन cgtmse में loan गारंटी कवर भी शामिल है। Cgtmse के ब्याज बहुत कम होता है और साथ ही इसमें लोन पर गारंटी भी मिलती है। और cgtmse में ब्याज दर में बहुत कम बदलाव होते हैं 

CGTMSE योजना शुल्क जानकारी 


अगर आप CGTMSE की मदद से लोन लेते हैं तो आपको cgtmse में पूरी लोन राशि का 1% सालाना fees चार्ज किया जाता है। जिसमें से अगर आप 5 लाख तक का लोन लेते हैं तो आपको 0.75% और अगर आप 5 लाख से लेकर 1 करोड तक का loan लेते हैं तो आपको 0.85% तक फीस चार्ज देना पड़ता है। 

CGTMSE योजना में loan के लिए आवेदन कैसे करें 


अगर आप cgtmse योजना में loan के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं और लोन लेना चाहते हैं। cgtmse की गारंटी पर तो उसकी पूरी जानकारी हम आपको नीचे कुछ स्टेप्स में समझने वाले हैं तो चलिए आपको बताते हैं की cgtmse yojna me loan kaise le? 

Steps1#-  सबसे पहले व्यवसाय यानी की आप जिस बिजनेस को शुरू करने के लिए cgtmse योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको यूएस बिजनस का रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा 

Steps2#- उसके बाद आपको CGTMSE योजना से लोन लेने के लिए जो ऊपर हमने दस्तावेज की जानकारी बताई है उनको पूरा करें और एक जगह उनको इक्कठे कर के रखें 

Steps#3- उसके बाद आता है की आप जिस व्यवसाय या बिजनस के लिए CGTMSE योजना से लोन लेना चाहते हैं उस businees की project report और आपका बिजनेस प्लान को सही से बनानी है क्योंकि आपके project report के आधार पर ही बैंक आपको लोन देने की प्रक्रिया शुरू करते हैं 

Steps#4- उसके बाद आपको बैंक आपको नजदीकी बैंक में जाकर अपना businees project report और साथ ही बताए गए दस्तावेज लेकर बैंक में आवेदन करना है और उसके बाद बैंक में स्वीकृति मिल जायेगी 

Steps#5- जब आपको बैंक से स्वीकृति मिल जाए उसके बाद आपको गारंटी कवर पराप्त करना है मतलब की बैंक से स्वीकृति मिलने के बाद cgtmse को गारंटी के पाई आवेदन करना है उसके बाद आपको गारंटी शुल्क और सेवा शुल्क देना होगा  


आप इस प्रकार से cgtmse yojna se loan kaise le? CGTMSE से businees loan kaise le? उसकी जानकारी हमने आपको पूरी स्टेप्स वाइज बताई है 

CGTMSE की credit guarantee क्या है 


Cgtmse की क्रेडिट गारंटी का सीधा सा मतलब है की अगर आप किसी project को लेकर बैंक से लोन लेते हैं। तो आपको अपना कोई property या जमीन गिरवी नहीं रखनी है। उसके लिए आपकी loan राशि का एक बड़े हिस्से की गारंटी खुद CGTMSE की होती है। इसका सीधा फायदा उन लोगों को होने वाला है जो छोटे व्यवसाई हैं। इस CGTMSE योजना मुख्य उद्देश्य छोटे व्यवशायो के बड़ाना है। उनको सपोर्ट करना है 

CGTMSE योजना से जुड़े सवाल 

Q1- कोन से बैंक या संस्थान जो cgtmse योजना के तहत लोन देते हैं?
Ans- cgtmse योजना के तहत वो बैंक या संस्थान लोन दे सकती है जो MLI में लिस्टेड हैं और जो mli की गाइडलाइंस को फॉलो करते हैं। जिनमे ग्रामीण बैंक, क्षेत्रीय बैंक और विदेशी बैंक भी आते हैं। लेकिन हर बैंक की अलग अलग शर्ते होती है 

Q2- क्या CGTMSE योजना के तहत लोन लेने के लिए IT-pan कार्ड होना जरूरी है?
Ans- जी हां अगर आप cgtmse योजना के अंतर्गत लोन लेना चाहते हैं तो आपके पास it-pan कार्ड का होना चाहिए 

Q3- CGTMSE योजना में लोक इन पीरियड कितना है? 
Ans- जब आपका लोन स्वीकृत जो जाता है तो उसी तारिक से लेकर पूरे 18 महीने तक लोक इन पीरियड होता है 

Q4- CGTMSE योजना का आवेदन पत्र कहां मिलेगा?
Ans- CGTMSE योजना से जुड़े हुए किसी भू बैंक से आप इसका आवेदन फॉर्म ले सकते हैं या फिर आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं 

Q5- CGTMSE योजना में लोन आवेदन करने के लिए संपर्क कैसे करें?
Ans- अगर आप cgtmse योजना के तहत लोन लेना चाहते हैं तो आप नीचे बताए गए नंबर या एड्रेस पर संपर्क कर सकते हैं 

Contact number:- 02297221553,02297221483

Address:- sawalamban bhavan,c-11, b-block,6th floor, bkc bandra East,400-051 

Conclusion- आज आपने जाना की सीजीटीएमएसई योजना क्या है? CGTMSE योजना के तहत लोन कैसे मिलेगा, कितना ब्याज दर, क्या क्या दस्तावेज चाहिए इसकी पूरी जानकारी हमने आपको बताई गई है। अगर आप भी छोटे व्यवसाई हैं और अपने पुराने बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं लेकिन पैसे की दिक्कत है। तो आप 5 लाख से लेकर 2 करोड तक के लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आशा करता हूं आपको हमारी पोस्ट पसंद आई होगी। इसलिए अपने दोस्तों को शेयर जरुर करें 

Post a Comment

Previous Post Next Post