कर्ज लिया हुआ है माफ कैसे होगा? राजस्थान किसान कर्ज माफी योजना 2022

स्वागत है आपका हमारे साथ एक और नए ब्लॉग money.technicalpariwar.in पर। यहां आज आपको मुख्यमंत्री किसान कर्ज माफी योजना क्या है, कर्ज माफ कैसे होगा? इसकी सम्पूर्ण जानकारी आपको नीचे देने वाली है 

कर्ज माफी कैसे होगी? राजस्थान किसान कर्ज माफी योजना क्या है और इसका फायदा कैसे उठाए? 

दोस्तो आजकल हर किसी के कुछ न कुछ प्रोब्लम चलती रहती है। किसी का कोरोना की वजह से बिजनस बंद हो गया या किसी की नोकरी चली गई या फिर भारिश की वजह से फसल खराब हो गई है। तो उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती है की उनका लिया गया लोन की किस्त आखिर कैसे भरे? या अपना लोन माफ कैसे करवाए? तो भारत सरकार ने बहुत बार ऐसी मुहिम चलाई है जो किसानों के हित में हैं। किसी ने kcc लिया है तो उसके लोन में छूट हो या माफ हो तो आज आपको प्रधानमंत्री किसान कर्ज माफी योजना क्या है?और अपना कर्ज माफ कैसे करवाए? उसकी जानकारी आपको नीचे देने वाले हैं। तो अंत तक बने रहिए हमारे साथ 

किसानों को कई बार अपनी फसल के ऊपर कर्ज या लोन लेना पड़ जाता है लेकिन खराब मोसम की वजह से फसल खराब हो जाती है। उनके सामने लोन या कर्ज को वापिस लौटने में बहुत समयस्य आती है। सरकार ने किसानों की समस्या को समझते हुए उनके 200000 लाख का लोन माफ करने की स्कीम लेकर आई है। जो अलग अलग स्टेट या भारत सरकार प्रधानमंत्री किसान कर्ज माफी योजना कहते या राजस्थान ऋण माफी योजना क्या है?

राजस्थान कर्ज माफी या लोन माफी योजना क्या है 


किसान ने अगर kcc से लोन या कर्ज लिया है तो सरकार ने उसको माफ करने की स्कीम कई बार चलाई है। इस योजना के अंतर्गत किसानों का 2 लाख तक का लोन या कर्ज माफ होगा। इसमें उन किसानों का लोन माफ होगा जिसके पास कृषि करने के लिए कम से कम 2 हेक्टेयर भूमि होनी चाहिए और उसमे सुचारू रूप से खेती होनी चाहिए। सरकार को किसान कर्ज माफी योजना के कारण राजस्व का 18 हजार करोड का नुकसान उठाना पड़ता है। जिससे सरकार अपने खुद के सरकारी पैसे से उस कर्ज का खर्चा उठाई ह। जिस कारण अगर कर्ज माफी से अपने किसान भाई दुबारा से अपनी खेती को सुचारू रूप से शुरू कर सके और अपनी जीवन को शांति से व्यतीत कर सके। इसमें किसान कर्ज माफी योजना क्या है? में सरकार ने किसानों को भी अलग अलग दो श्रेणी में विभाजित किया है। जिसकी जानकारी हम आपको नीचे देने वाले हैं 
  1. पहली श्रेणी में सरकार ने उन किसानों को लिया है जो 2 हेक्टेयर की खेती कम से कम करते हैं। और जिनका पिछली सरकार के समय में 50 हज़ार का लोन माफ हुआ था इसमें लघु और मध्यम वर्ग के किसानों को शामिल किया गया है। और बाकी का 150000 लाख अब जो सरकार है उसके अंतर्गत माफ होगा इस हिसाब से किसान कर्ज माफी योजना में किसानो का कुल 2 लाख तक का लोन माफ होगा 
  2. अब जो दूसरी श्रेणी आती है उसमे उन किसानो को जोड़ा गया है लघु या सीमांत किसान श्रेणी में नही आता है लेकिन जिनका निम्न स्तर या गरीबी के हिसाब से सरकार ने लोन माफ किया था उनको इस सरकार ने किसान कर्ज माफी योजना में शामिल किया गया है जिनका भी कर्ज माफ होगा इस सरकार में 

राजस्थान कर्ज माफी योजना क्या है और इसके लाभ कैसे मिलेगा 


अगर आप भी एक किसान है और आपने भी की कर्ज या kcc लिया हुआ है। तो आपको भी इसका सीधा सीधा फायदा होगा राजस्थान ऋण माफी योजना से बहुत से किसानो को लाभ हो चुका है। और आगे इस योजना में होने वाला है तो आपको कर्ज माफी योजना के लाभ और इस योजना का लाभ किसको मिलेगा इसकी जानकारी आपको नीचे बताते हैं 
  • कर्ज माफी योजना के अंतर्गत उन किसानो को लाभ मिलेगा जो छोटे या सीमांत किसान श्रेणी में आते हैं उनको इसका फायदा होगा
  • अगर आपके पास 2 हेक्टेयर जमीन है या उससे अधिक है तो राजस्थान ऋण माफी योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं
  • इसकी मदद से आप पैसे की बिना चिंता किए आगे की फसल को सही तरीके से करने का हौसला आएगा 
  • इस ऋण माफी योजना के अंतर्गत किसानों को अपनी खेती को सुचारू रूप से शुरू करने में सहायता होगी
  • इस योजना के अंतर्गत किसानों को ऋण माफी करके उनको पैसे की दिक्कत से दूर करना है 
  • राजस्थान ऋण माफी योजना का मेन कारण है की किसानो को आत्मनिर्भर बनाना जिससे कोई किसान भाई आत्महत्या ना करें 
  • इसका सबसे बड़ा फायदा ये है की अगर आप kcc या खेती पर लोन ले रहे हैं तो आपको उसके साथ दुर्घटना बीमा मिलता है 

राजस्थान ऋण माफी योजना का उद्देश्य 


अगर आप एक किसान है और आपने लोन लिया हुआ है। और आप अपना नाम राजस्थान ऋण माफी योजना में अपना नाम देखना या अपना लोन माफ करवाना चाहते हैं। तो आपको किसी बैंको या ऑफिस के चक्कर नही काटने पड़ेंगे। आप इस योजना का लाभ घर बैठे अपने मोबाइल से ऑनलाइन ही कर सकते हैं। राजस्थान ऋण माफी योजना में अपना नाम और लोन माफ ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस योजना में छोटे और सीमांत किसानों को लाख तक लोन माफ करने की प्रक्रिया है। अगर आप भी अपना लोन माफी करना चाहते हैं तो आप online portal पर जाकर apply कर सकते हैं। उसके लिए आपको राजस्थान ऋण माफी योजना पर क्लिक करके आवेदन कर सकते हैं 

Rajasthan karj mafi yojana me apna naam kaise dekhe ( ऋण माफी योजना में अपना नाम कैसे देखें?)


जी हां आप अपना नाम राजस्थान ऋण माफी योजना में ऑनलाइन देख सकते हैं। उसकी क्या प्रक्रिया है नीचे हम आपको कुछ स्टेप्स में बताने वाले हैं। जिसको देखकर आप भी अपना लोन माफी योजना में लोन माफ कर्नवाने और अपना नाम देख सकते हैं 


स्टेप्स#1- सबसे पहले आपको अपने google पर जाकर rajashthan govt loan mafi yojana लिखना है या राजस्थान ऋण माफी योजना पर क्लिक करें 

स्टेप्स#2- उसके बाद एक पेज पेज ओपन होगा जिसमें आपको एक search का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना है 

स्टेप्स#3- उसके बाद आपको उस पेज में बेसिक जानकारी जैसे की योजना की वर्ष, बैंक नाम, पैक्स नाम, और साथ ही ब्रांच का नाम भर कर submit पर क्लिक करना है

स्टेप्स#4- उसके बाद आपके मोबाइल पर सामने राजस्थान ऋण माफी योजना की लिस्ट खुलेगी जिसमे आप अपना नाम search करके आसानी से देख सकते हैं 

आप ऊपर बताए गए तरीके से अपना राजस्थान ऋण माफी योजना में अपना नाम देख सकते हैं और उसके बाद कर्ज माफी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं 

किसान कर्ज वेवर की जानकारी कैसे लें 

अगर अपने एरिया की किसान लोन वेवर की जानकारी लेना चाहते हैं तो उसके लिए हमने आपको नीचे कुछ स्टेप्स बताए है। जिनको आप फॉलो करके आसानी से अपने एरिया या कहीं की भी किसान लोन वेवर की जानकारी ले सकते हैं 

स्टेप्स#1- सबसे पहले आपको google पर जाकर jan sochna portal सर्च करना है या राजस्थान जन सूचना पोर्टल  पर क्लिक करना है

स्टेप्स#2- उसके बाद आपके सामने एक पेज open होगा 

स्टेप्स#3- उसमे आपको एक स्कीम का ऑप्शन मिलेगा या यहां scheam  इस पर क्लिक करना है 

स्टेप्स#4- उसके बाद आपको राजस्थान किसान लोन वेवर पर क्लिक करें या rajasthan kisan loan vevar  पर क्लिक करना है

स्टेप्स#5- उसके बाद आपको no about your kisan loan vevar पर क्लिक करना है 

स्टेप्स#6- इसके बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमें आपको अपनी जनाधार संख्या या आधार कार्ड नंबर या आवेदन संख्या भरनी है उसके बाद आपको वर्ष का निर्धारण करना है फिर नीचे आपको khoje का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना है 

स्टेप्स#7- जैसे ही आप खोजे के ऑप्शन पर क्लिक करके आगे बढ़ते हैं तो आपने मोबाइल स्क्रीन पर किसान कर्ज माफी वेवर की पूरी जानकारी आपके समाने होगी 

Conculsion- राजस्थान सरकार ने किसानों के हित में बहुत ही अच्छी कदम अपने किसान भाई के लिए उठाया है। जिसकी मदद से किसान भाई आत्महत्या ना करें और अपनी फसल को सही सुचारू रूप से करते रहे। इसलिए राजस्थान ऋण माफी योजना क्या है, राजस्थान किसान लोन माफ कैसे करवाए? इसकी जानकारी आपको ऊपर हमने बताई है। अगर आपका नाम राजस्थान किसान लोन माफ योजना 2022, में है। तो फिर आप अपने kcc या लोन माफी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अगर आप भी एक किसान है तो अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई है। तो अपने किसान भाईयों के साथ इसे शेयर जरूर करें। जिससे सब इसका फायदा उठा सके 

Post a Comment

Previous Post Next Post