बकरा ईद मुबारक कैसे बेजे। ईद उल अदा बधाई बैनर कैसे बनाएं। mobile se Eid UL Adha Mubarak poster kaise banaye in hindi 2022।
स्वागत है आपका फिर से हमारे साथ आज की इस नई जानकारी Eid UL Adha Mubarak poster kaise banaye में। आज आपको हम ईद उल अजहा की मुबारक बात देने वाले खुद की फोटो से बैनर बनाने की पूरी जानकारी देंगे, जिससे आप आसानी से अपने मोबाइल से ही Eid UL Adha Mubarak poster editing कर सकते हैं और अपने दोस्तों या परिवार, रिश्तेदार को बकरा ईद की हार्दिक शुभकामनाएं बधाई दे सकते हैं.
Bakra Eid UL Adha wishes Baner kaise banaye
आज की इस पोस्ट में हम आपको मोबाइल से ही Eid UL Adha Mubarak poster बनाना सिखाएंगे, जिसको आप अपने सोशल मीडिया जैसे की, इंस्टाग्राम, फेसबुक, व्हाट्सएप पर शेयर कर सकते हैं और अपने जानकारों को बकरा ईद की हार्दिक शुभकामनाएं या बधाई दे सकते हैं और उसके साथ साथ अपने लाइक और फॉलोअर को भी बड़ा सकते हैं। इसमें हम आपको Eid UL Adha पोस्टर में खुद का नाम, फोटो, मोबाइल नंबर, पता कैसे एडिट करते हैं इसकी हर जानकारी आपको स्टेप्स में बताते हैं जिससे आप आसानी से photo से बकरा ईद मुबारक बैनर कैसे बनाएं, ओर उसको शेयर करके लोगो के साथ मुबारक बात को साझा कर सकते हैं.
Eid UL Adha wishes Baner kaise banaye (बकरा ईद मुबारक पोस्टर कैसे बनाएं)
दोस्तों अगर आप इस बकरा ईद पर लोगों को अपनी फोटो से बना हुआ मुबारक पोस्टर बेजकर बधाई देना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले एक best editing app की जरूरत पड़ने वाली है। इसको हम आपको नीचे कुछ स्टेप्स में समझेंगे। तो चलिए अगर आप भी ईद उल अजहा wishes Baner बनाना चाहते हैं तो हमारी इस पोस्ट को ध्यान पूर्वक पड़ना है और समझना है.
#2_ download करने के बाद आपको instal करना है.
#4_ open करने पर आपको new text लिखा हुआ दिखाई देगा, आपको उस पर click करना है और ऊपर delete के बटन पर क्लिक करके उसको हटाना है.
#5- उसके बाद ऊपर की तरफ आपको plus (+) का बुट्टन मिलेगा, उस पर क्लिक करना है.
#6_ प्लस(+) पर क्लिक करने के बाद आपको from gallery का option मिलेगा, उस पर क्लिक करना है.
#7_ उसके बाद आपके mobile की gallary खुल जायेगी, उसमें आपको background download किया था, उस पर 3करके उसको slect करना है.
#8_ background को slect करने के बाद आपको अपनी photo, जो आप बकरीद मुबारक पोस्टर में जोड़ना चाहते हैं, उसकी png को उसमे add करना है.
#9_ फिर आपको अगर आप अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर, लिखना चाहते हैं तो उसको आप add to text पर क्लिक करके लिख सकते हैं और उसको edit कर सकते हैं.
Note:- pixellab में आपको clour,font size,degisn etc features आपको इसमें मिल जायेंगे। बकरा ईद मुबारक पोस्टर के साथ साथ आप इसमें जुमा मुबारक पोस्टर, हनुमान जयंती, रामनवमी बधाई पोस्टर को भी इसमें desgin कर सकते हैं.
Eid UL Adha Mubarak Baner banane ke liye background download kaise kren
जब आप बकरीद मुबारक पोस्टर बनाने चाहते हैं तो ऊसके लिए सबसे पहले आपको Eid UL Adha Mubarak के background की जरूरत पड़ेगी। इसके लिए आपको गूगल 3मेंsearch करना है Eid UL Adha wishes Baner ओर उसमे आपको background मिल जायेंगे, जिसको आप download कर सकते हैं। और उनको आप अपने 4बकरा ईद मुबारक पोस्टर में इस्तेमाल करके उसको अच्छी लुक दे सकते हैं.
आखिरी शब्द - जैसा की हमने आपको ऊपर बकरीद मुबारक पोस्टर बनाना सिखाया है उसी तरीके से किसी भी तरीके का मुबारक पोस्टर बना सकते हैं। हमने आपको मुबारक पोस्टर बनाने की हर स्टेप्स को अलग अलग बताई गई है जिससमझ कर आप आसानी से अपनी फोटो से बधाई बैनर बना सकते हैं. आशा करता हूं आपको हमारी पोस्ट पसंद आई होगी, इसलिए अपने दोस्तों के साथ शेयर करना बिलकुल भू न भूलें.