Tata Neu Super App se loan kaise milta hai | Tata Neu App se kitna loan milta hai | टाटा न्यू ऐप से किसको लोन मिलता है | सम्पूर्ण जानकारी
स्वागत है आपका फिर से एक बार नई जानकारी में, जहां आज आपको हम एक ऐसी जानकारी देने वाले हैं जिसके बारे में आपने बहुत सुना होगा इन दिनों, जिसका नाम Tata Neu Super App है जिसको Tata group ने अपनी ईकॉमर्स को आगे बड़ने के लिए इसको digital तौर पर लॉन्च किया है। आपको आज Tata Neu App की पूरी जानकारी देंगे की क्या है टाटा न्यू सुपर ऐप, और कैसे इसको डाउनलोड करें? इसके साथ आज आपको अभी तक नहीं जानते हैं की tata neu App से लोन भी ले सकते हैं तो आपको इस आर्टिकल में जानकारी देते हुए बताएंगे की,tata neu super App se loan kaise milta hai, Tata neu App से लॉन कैसे मिलेगा तथा कितना और किसको मिलेगा, इसकी हर जानकारी हिंदी में money.technicalpariwar.in पर बताएंगे.
Tata Neu Super App क्या है
आपने अभी तक अगर यही सुना है की tata group ने अपना एक ऐप ipl के दौरान लॉन्च किया है, लेकिन पता नहीं है की ये कैसा ऐप है, तो आपको बता दें की tata group ने इस ऐप को tata group को और अधिकतम digital marketing करने के मकसद से लेकर आया है। Tata Neu App को माना जा रहा है की टाटा न्यू ऐप flipcart और amzone जैसी e-cart कंपनी को टक्कर देने के लिए और अपनी tata group को आगे बड़ने के मकसद से लेकर आया है। Tata Neu App में आपको कई ऐसी फीचर मिलेंगे जैसे की,online payment, shopping, air ticket, traveling booking, bill payment, fainance और इसके साथ साथ personal Loan की सुविधा मिलती है।
Tata Neu App se loan kaise len
Tata Neu App जब से लॉन्च हुआ है तब से मार्किट में अलग जी अपनी पहचान बना ली है 7 अप्रैल 2022 को tata group ने Tata Neu Super App को लॉन्च किया था और अब तक इसको लाखो लोगो ने डाउनलोड कर लिया है। बहुत से इससे loan भी ले लिया है और आप जैसे लोग अगर tata neu App se loan kaise milta hai, लेना चाहते हैं तो नीचे आपको हर जानकारी हिंदी में बिलकुल सही आपको स्टेप्स वैसे देंगे, इसलिए हमारी आज की पोस्ट टाटा न्यू ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें, टाटा न्यू सुपर ऐप डाउनलोड कैसे करें, में बने रहिए अंत तक.
Tata Neu Super App से लोन लेने की पात्रता/मापदंड
Tata Neu App से लोन कैसे लेते हैं इसके बारे में अभी बहुत कम ही लोगों को पता है, तो अप भी सोच रहे हैं की tata group के tata neu App से personal loan लेने के बारे में तो आपको इसके कुछ पात्रता या मापदंड को पूरा करना पड़ेगा, वो क्या है जो हम आगे जानेंगे।
- आपकी नागरिकता भारतीय होनी चाहिए.
- आपकी उम्र 21 वर्ष होनी चाहिए.
- आप कही पर govr या pvt नोकरी करते हुए होने चाहिए.
- आपके पास दस्तावेज की ओरिजिनल कॉपी होनी चाहिए.
- पहले से कोई लोन नहीं लिया हुआ होना चाहिए.
- लोन पहले से लिया हुआ भी है तो उसकी किस्त बकाया नहीं होनी चाहिए.
Tata Neu App से लोन लेने पर जरूरी दस्तावेज
Tata neu super App से लोन लेना चाहते हैं तो आपका जानना बहुत जरूरी है की आपके पास टाटा न्यू ऐप से पर्सनल लोन लेने के लिए कोन कोन से दस्तावेज चाहिए, तो आपको हम कुछ प्वाइंट में समझते हैं की क्या क्या दस्तावेज होने, तब आपको tata Neu App से लोन मिलेगा, तो चलिए शुरू करते हैं.
- आधार कार्ड (AADDAR CARD)
- पैन कार्ड (PAN CARD)
- बैंक खाता (BANK ACCOUNT)
- सिबिल स्कोर 750+(CIBIL SCORE)
- सैलरी स्लिप (SALLERY SLIP)
- अकाउंट स्टेटमेंट (ACCOUNT STATEMENT)
- एड्रेस प्रूफ(ADDRESS PROOF)
- इनकम प्रूफ (INCOME PROOF)
अगर आपके पास ऊपर बताए गए सभी दस्ताएव्ज है तो आप tata neu App से लोन लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें 👇👇
Tata neu App से लोन लेने के लिए eligibility
लोन देने से पहले लोन देने वाली ऐप या कंपनी जिसको लोन दे रही है उसकी जानकारी लेती है की आप शहरी क्षेत्र से आते हैं या ग्रामीण क्षेत्रों से आते हैं तो आपको बता दें की Tata neu App Loan शहरी क्षेत्र से जुड़े हुए लोगो को ही प्रोवाइड करता है अगर आप ग्रामीण क्षेत्रों से आते हैं तो आप इस सुविधा का लाभ अभी नहीं उठा सकते हैं। हो सकता है आने वाले समय में tata group कुछ बदलाव करें तब आपको इसको लाभ उठा सकते हैं.
Tata Neu Super App पर मिलने वाले लोन पर लगने वाला ब्याज दरें
जब भी आप किसी बैंक या ऐप से लोन लेते हैं तो आपको लोन पर लगने वाले ब्याज दर के बारे में जानना बहुत जरूरी है। आपको भी Tata neu App से लोन लेने पर भी आपको ब्याज देना पड़ता है तो आपको बता दूं कि Tata Neu App से लोन लेते समय ही आपकी पता चलेगा की loan पर आपकी कितना ब्याज देना होगा। जहां तक मुझे जानकारी है बाकी मार्किट में ब्याज दर से बहुत कम ब्याज दर में आपके tata neu App loan प्रोवाइड करवाती है तो अगर आप personal loan लेने में इंट्रेस्ट है तो एक बार tata neu App से लोन जरूर लें.
Tata Neu Super App download kaise kren
टाटा न्यू ऐप को डाउनलोड करना बिलकुल आसान है इसको आप सीधा प्ले स्टोर पर जाकर भी डाउनलोड कर सकते हैं या फिर आपके इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इसको डाउनलोड कर सकते हैं। इसको डाउनलोड करना और इस्तेमाल करना tata group ने अपने ग्राहकों के लिए बिलकुल आसान किया हुआ है.
Tata Neu Super App से लोन कैसे लें ( how to get personal loan from Tata Neu App)
सभी के मन में सवाल उठता है की टाटा न्यू ऐप से लोन कैसे मिलेगा, और कितना मिलेगा। तो आपकी पहले ही बता दूं कि tata neu App से आप 10 lakh तक का लोन ले सकते हैं। Tata neu App से personal loan लेने की पूरी प्रक्रिया नीचे हम आपके कुछ स्टेप्स में बताएंगे, जिनको आप ध्यान से पढ़कर टाटा न्यू ऐप में लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
#1- सबसे पहले आपके Tata Neu Super App को download करना है.
#2- उसके बाद आपके अपने मोबाइल नंबर से login करना है.
#3- उसके बाद आपके मोबाइल पर Tata Neu App का home page खुलेगा.
#4- वहां पर आपकी बीच में finance का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना है.
#5- उसमे आपके loans वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.
#6- फिर आपके सामने Qik personal loan और cheak eligibility पर क्लिक करना है.
#7- उसके बाद आपके apply now पर क्लिक करना है.
#8- apply now पर क्लिक करने के बाद आपके अपनी बेसिक जानकारी जैसे,name, e-mail ID,pan card, Aadhar card,date of birth,pin code,employement type और company name भरना है.
#9- उसके बाद नीचे cheak box में tik Mark करके know your offer पर क्लिक करना है.
#10- फिर अंत में आपके submit के buttan पर क्लिक करना है.
Note- जब आप अपनी सभी जानकारी सही से भरकर सबमिट कर देते हैं तो आपका फॉर्म pending में चला जाता है और tata group के कर्मचारी जब आपकी जानकारी चेक करते हैं तो अगर आप loan लेने के पात्र हैं और कितने loan के लिए पात्र हैं, उसकी जानकारी आपके देंगे और अगर आप yes करते हैं तो कुछ working days में आपकी loan राशि आपके दिए हुए bank account में जमा करवा दिया जाता है.
FaQs-
Q1- क्या ग्रामीण इलाकों के लोगों को भी Tata Neu App से लोन मिलता है?
Ans- अभी तक tata App ने ऐसी कोई annoncment नहीं की है, लेकिन हो सकता है कुछ दिनों बाद शुरू कर सकते हैं.
Q2- Tata neu super App कब lounch हुआ था?
Ans- Tata Neu Super App को tata group ने 7 अप्रैल 2022 को किया था.
Q3- Tata Neu App से कितना लोन मिलता है?
Ans- tata neu App से आप 10 lakh तक का लोन ले सकते हैं.
Final word
दोस्तों हमने पूरी कोशिश की है की आपके हमने जो जानकारी आपके दी है वो बिलकुल सीधी भाषा और सरल तरीका बताया है की Tata Neu Super App se loan kaise milta hai, how to get personal loan from Tata neu App और इसके साथ साथ हमने Tata Neu Super App download kaise kren, इसकी जानकारी आपके इस आर्टिकल में बताई है। आशा करता हूं आपको हमारी पोस्ट पसंद आई होगी इसलिए comment करके जरूर बताएं की बताई गई जानकारी आपको कैसी लगी.