आईसीआईसीआई बैंक में घर बैठे अकाउंट खोलें मोबाइल से_पूरी जानकारी हिंदी में


आईसीआईसीआई बैंक में खाता कैसे खोलें? मोबाइल से आईसीआईसीआई बैंक में अकाउंट कैसे बनाएं? 

नमस्कार दोस्तों आज आपको आईसीआईसीआई बैंक में ऑनलाइन ज़ीरो बैलेंस खाता कैसे खोलें? इसकी जानकारी आपको हम स्टेप्स वाइज आपको बताएंगे की आप भी घर बैठे अपना आईसीआईसीआई बैंक में खाता अपने मोबाइल से कुछ ही देर में ओपन कर सकते हैं उसके लिए ना तो आपको बैंक के चक्कर काटने पड़ेंगे और ना ही आपको पैसे देने पड़ेंगे आप अपना खाता आईसीआईसीआई बैंक में जीरो बैलेंस खाता आसानी से ऑनलाइन ओपन कर सकते हैं 

आईसीआईसीआई बैंक की बात करें तो ये एक विश्वाश पत्र बैंक में से एक है इसमें खाता खुलवाने पर आप क्रेडिट कार्ड भी आसानी से बनवा सकते हैं और आप अपना अगर पता गलत है या कोई भी जानकारी गलत है तो उसको आप ऑनलाइन सही कर सकते हैं 

ICICI Bank account online kholne ke liye jruri dastavej kya hai 


दोस्तों अगर आप अपना आईसीआईसीआई बैंक में ऑनलाइन अकाउंट खोलने चाहते हैं तो आपको किन किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी तो आपको आगे बताने वाले हैं कि आईसीआईसीआई बैंक में खाता कैसे खोलें? के लिए जरूरी दस्तावेज क्या क्या हैं 

  1. पहचान का सबूत जैसे (आधार कार्ड, पेन कार्ड, वोटर आईडी) 
  2. पते का सबूत जैसे की (आधार कार्ड, बिजली बिल, प्रॉपर्टी डॉक्यूमेंट, पासपोर्ट)
  3. ताजा खिंची हुई रंगीन फोटो
  4. मोबाइल नंबर जो आधार कार्ड से लिंक हो
  5. पेन कार्ड का होना जरूरी है 

आईसीआईसीआई बैंक में खाता खोलने की योग्यता 


अगर आप आईसीआईसीआई बैंक में ऑनलाइन अकाउंट खोलने जा रहे हैं तो आपको उसकी योग्यता के बारे में जानना भी बहुत जरूरी है न

  1. आईसीआईसीआई बैंक में खाता खोलने के लिए आपको उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए
  2. आईसीआईसीआई बैंक में ऑनलाइन खाता खोलने के लिए आपका भारतीय नागरिक होना जरुई है
  3. आईसीआईसीआई बैंक में खाता खोलने के लिए आप कोई टैक्स पे तो नहीं करते है 

आईसीआईसीआई बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोलें? 


अब आपको हम बताते है स्टेप्स वाइज की आप icici bank me online account kaise kholte hain? ICICI Bank account online kaise khole? इसकी पूरी जानकारी आपको अलग स्टेप्स के साथ फोटो में दिखाएंगे की कैसे आप उन स्टेस्प को फॉलो करने के बाद आप घर बैठे अपना खाता आईसीआईसीआई बैंक में ऑनलाइन खोल सकते है तो चलिए शुरू करते है पूरी जानकारी हिंदी में 

1 आईसीआईसीआई बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट खोले 


अगर आप आईसीआईसीआई बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोलें? खोलना चाहिए तो आपको सबसे पहले गूगल पर जाकर आईसीआईसीआई बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट यहां क्लिक करके पर जाकर सीधा पाजे पर चले जाएंगे 

2 Apply new option पर क्लिक करें 


उसके बाद आईसीआईसीआई बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर आपको apply now का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना है 

3 मोबाइल नंबर, पेन कार्ड और ईमेल आईडी डिटेल भरे


उपर बताई गई स्टेप्स को फॉलो करने के बाद अब आपको अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी और पेन कार्ड डीटेल सही भरनी है फिर कंटिन्यू पर क्लिक करें उसके बाद आपके द्वारा दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर ओटीपी आइएगा उसको सही से भरकर नेक्स्ट पर क्लिक कर दें 

4 आधार कार्ड डिटेल भरे 


आईसीआईसीआई बैंक में ऑनलाइन अकाउंट खोलने के लिए ऊपर बताई गई स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आपको इसमें अपने आधार कार्ड नंबर भरने है और कंटिन्यू पर क्लिक करना है और जो आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक है उसको उसमे ओटीपी अवेयाग उसको ओटीपी बॉक्स में सही से भरकर नेक्स्ट पर क्लिक करें 

5 बेसिक जानकारी को सही से भरे


इसके बाद आपको एक पेज ओपन होगा जिसमें आपको अपनी बेसिक जानकारी जैसे की आप मैरिड हो या अनमैरिड, आपकी क्वालिफिकेशन क्या है, आपका व्यवसाय क्या है, नोकरी क्या करते है, आपकी इनकम का सोर्स क्या है इनको सही से भरकर कंटिन्यू पर क्लिक करें 

6 अपनी नॉमिनी डिटेल भरे 


उसके बाद आपको अपने आईसीआईसीआई बैंक खाता में जिसे अपना नॉमिनी बनाना चाहते हैं उसकी डिटेल जैसे की नॉमिनी का नाम, नॉमिनी की उम्र, नॉमिनी के साथ आपका क्या रेलिशन है उसको सही से भरकर नेक्स्ट पर क्लिक करें और अगर आप किसी को नॉमिनी नहीं बनाना चाहिए तो आप इसको स्किप भी कर सकते हैं 

7 अपना एड्रेस डिटेल भरे 


उसके बाद आपको एक पेज ओपन होगा जिसमें आपको अपना एड्रेस भरना है एड्रेस वो ही भरे jispar आपका एटीएम कार्ड और पासबोक्क तथा चेक बुक आएगी और अगर आप अपने एड्रेस में कुछ चंगे करना चाहते हैं तो इसमें यही पर अपना चंजे कर सकते हैं इसमें आपको अपना जन्म स्थान भरना है सब जांच के बाद अगर सही है तो continue पर क्लिक करें और आगे बढ़ जाएं

8 टर्म्स एंड कंडीशन को मार्क करें 


इतना सब कुछ करने के बाद एक पेज ओपन होगा जिसमें आपको आईसीआईसीआई बैंक की टर्म्स एंड कंडीशन मिलेंगी जिनको पढ़कर आपको उसके नीचे मार्क करके सबमिट कर दें और उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आइएगा उसको सही से भरे और कंटिन्यू पर क्लिक करके आप आगे बढ़े 

9 बलैंस खाते में जमा करें 


उसके बाद इस स्टेस्प में आपको अपने खाते में आप कितने पैसे जमा करना चाहते है 5 हजर से लेकर 1 लाख तक जमा कर सकते है और अगर आप ज़ीरो बेलेंस से खाता खोलना चाहते हैं तो आपको एक ऑप्शन मिलेगा स्किप का उस पर क्लिक करके आगे बढ़ सकते हैं  

10 बैंक की kyc पूरी करें 


इसके बाद आप उपर के स्टेप्स में जाइए ही स्किप करोगे आपको वीडियो kyc का ऑप्शन दिखेगा अगर आप बिना कुछ प्रॉब्लम के आईसीआईसीआई बैंक खाते को चलाना चाहते हैं तो आपको kyc करना चाहिए उसके लिए video kyc पर क्लिक करें उसमे आपको अपना पेन कार्ड दिखाना है और अपने हस्ताक्षर किए हुए वीडियो कॉल पर दिखने है उसके बाद आपकी kyc पूरी जाएगी और आपका खाता कुछ समय बाद ओपन हो जाएगा और आपके एटीएम कार्ड और चेक बुक आपको डाक विभाग अध्यम से आपको अपने दिए हुए पते पर भेज दी जाएगी इस तरह से आप अपना आईसीआईसीआई बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें? खोल सकत हैं 

आज अपने क्या सीखा 👉:-[ आईसीआईसीआई बैंक में ऑनलाइन अकाउंट ओपन कैसे करें इसकी पूरी जानकारी हमने आपको हिंदी में सही तरीके से हर स्टेप्स को अलग अलग समझाया है आशा करता हूं आपको हमारी पोस्ट पसंद आती होगी अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप कॉमेंट बॉक्स में जाकर सवाल पूछ सकते है  

धन्यवाद्

Post a Comment

Previous Post Next Post