एसबीआई बैंक में अकाउंट कैसे खोलें? ऑनलाइन एसबीआई बैंक में अकाउंट कैसे खोलें|मोबाइल से एसबीआई बैंक में खाता कैसे खोलें?
एसबीआई बैंक में खाता कैसे खोलें? आज आपको हम बताने वाले हैं की आप भी घर बैठे अपने मोबाइल से एसबीआई बैंक में खाता खोल सकते है और पैसा की लेनदेन कर सकते है और साथ ही में एसबीआई नेट बैंकिंग और एटीएम कार्ड भी बना सकत है दोस्तों वैसे तो सभी बैंक में अकाउंट ओपन करवाने के लिए एसबीआई बैंक में जाना पड़ता है लेकिन आज आपको घर बैठे एसबीआई बैंक में खाता कैसे खोलें? ऑनलाइन एसबीआई बैंक में खाता ओपन कैसे करें? इसकी जानकारी आपको इस आर्टिकल में हिंदी में देने वाले हैं अगर आप भी अपना खाता sbi बैंक में खोलना चाहते हैं और जानना चाहते है की sbi bank me account open kaise kre? उसकी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिलेगी
एसबीआई बैंक में खाता खोलने के लिए जरूरी दस्तावेज
अगर दोस्तों आप ऑनलाइन आवेदन करते हो एसबीआई बैंक में खाता खोलने के लिए तो sbi बैंक में खाता खोलने के लिए आपको जो दस्तावेज़ चाहिए वो आपको बताते हैं
- आधार कार्ड
- पेन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- नॉमिनी का आधार कार्ड और उसकी बेसिक जानकारी
Sbi bank me on-line account kaise khole?
दोस्तों आज आपको कुछ स्टेप्स बताने वाले है जिसकी मदद से आप एसबीआई बैंक में खाता कैसे खोलें? एसबीआई बैंक में अकाउंट कैसे खोलते हैं? इसके बारे में जान सकोगे और आप भी घर बैठे बैठे अपना ज़ीरो बलैंस खाता एसबीआई बैंक में खोल सकते है उसके लिए आपको बैंक में जाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी उसके लिए जो स्टेप्स आगे आपको बताएंगे उनको फॉलो करिए और एसबीआई बैंक में खाता कैसे खोलें, इसके बारे में जाने
Sbi bank account open krne ki process
Step*1👉Yono SBI app download करें
सबसे पहले आपको अगर एसबीआई बैंक में खाता खोलना है तो आपको अपने फोन में प्ले स्टोर पर जाकर योनो एसबीआई सर्चे करना है और इसका ऑफिशियल ऐप को इंस्टाल करना है डाउनलोड करने के बाद आपको कुछ परमिशन अल्लो करने के लिए कहेगा उसको सभी अलो करना है एसबीआई बैंक में खाता खोलने के लिए जरूरी है allow करना
2👉 New sbi के ऑप्शन को सलेक्ट करें
जब आप sbi bank account खोलने के लिए योनों ऐप को ओपन करोगे तो आपके पास होम पेज खुलेगा उसमे आपको नीचे की तरफ new to sbi का ऑप्शन दिखेगा उसको सलेक्ट करना है
जब आप new to sbi के ऑप्शन पर क्लिक करते हो तो आपको अकाउंट के टाइप्स दिखेगेंगे जो दो होंगे उसमे आपको सलेक्ट करना है की आपको digital saving account खोलने है या insta saving account खोलने है अगर आप डिजिटल सेविंग अकाउंट को सलेक्ट करोगे तो आपको बैंक में जाना पड़ेगा लेकिन अगर आप इंस्ता सेविंग अकाउंट को सलेक्ट करोगे तो आप आसानी से yono की मदद से घर बैठे ज़ीरो बैलेंस खाता खोल सकते है इसलिए insta saving account को सलेक्ट करें
3 👉Apply new के ऑप्शन पर क्लिक करें
एसबीआई बैंक में ऑनलाइन खाता खोलने के लिए आपको insta saving account पर क्लिक करने के बाद दो ऑप्शन apply new or resume का ऑप्शन आएगा उसमे से आपको अप्लाई न्यू पर क्लिक करना है जब आप अप्लाई न्यू पर क्लिक kroge तो आपको कुछ टर्म्स एंड कंडीशन को रेड करके उसको यस करके आगे बढ़ना है उसमे आपको ऑनलाइन एसबीआई बैंक में खाता खोलने पर क्या क्या बेनिफिट होने वाले है उनकी भी जानकारी मिलेगी
4👉 मोबाइल नंबर को दर्ज करें
एसबीआई बैंक खाता खोलने के फिर आपके पास मोबाइल नंबर दर्ज करने का ऑप्शन दिखेगा उसमे वो मोबाइल नंबर दर्ज करें जिस नंबर को आप sbi बैंक खाता में जोड़ना चाहते हैं फिर उसके बाद get ओटीपी पर क्लिक करें और इंटर ओटीपी बॉक्स में जो पासवर्ड आपके नंबर पर आएंगे उसको भरकर सबमिट पर क्लिक करके आगे बढ़े
5 👉 अपक खाता पासवर्ड बनाएं
एसबीआई बैंक में खाता खोलने के लिए जो ट्सेप्स उपर बताए है अगर आप उनको फॉलो करते है तो आपको एक ऑप्शन दिखेगा अकाउंट पासवर्ड क्रिएट का उसमे 8 अंक या उससे ज्यादा जैसे की raomannu@9116 इस तरह का स्ट्रॉन्ग पासवर्ड बनाए और उसको ही नीचे वाले में कन्फर्म करें
इसके बाद आपको इसमें दूसरा ऑप्शन मिलेगा उसमे आपको सिक्योरिटी क्यूशन का ऑप्शन होगा उसमे आपको सिक्योरिटी अंशवर को टाइप करके आगे बढ़ना है
इसके बाद आपको एक मैसेज दिखेगा उसमे लिखा होगा की क्या आप भारत के बाहर टैक्स पे करते हो या नहीं अगर नहीं करते हो तो उसके सलेक्ट करके सबमिट करके आगे बढ़े
6👉 आधार कार्ड नंबर दर्ज करें
जब एसबीआई बैंक में खाता खोलने के लिए ऊपर स्टेप्स को पूरा कर लेते हो तो आपको नया पेज दिखेगा उसमे आपको अपना बैंक खाता खोलने के तीन ऑप्शन मिलेंगे
1 आधार कार्ड नंबर
2 VID number
3 scan aadhar QR code
उसमे आपको अपने आधार कार्ड नंबर डालने है उसके बाद ok पर क्लिक करना उसके बाद आपको अपने आधार कार्ड से जो मोबाइल नंबर जुड़े हुए होंगे उस नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड ओटीपी आइयाग उसको उसमे सही से भरकर सबमिट कर दें फिर आपकी बेसिक जानकारी जैसे की नाम, जन्म तिथि, कैटेगरी, इसको ऑटोमैटिक भर जाएं उसको जांच कर आगे सबमिट कर दें
7👉 पर्सनल जानकारी दर्ज करें
उसके बाद एसबीआई बैंक खाता खोलने के लिए आपको उसमे अपनी बेसिक जानकारी जिसमें आपको पहले अपनी सिटी जहां आपका जन्म हुआ है उसको भरे , दूसरे ऑप्शन में आपको कंट्री ऑप्शन में इंडिया भरना है तीसरे ऑप्शन सिटीजनशिप ऑप्शन में भी इंडिया ही भरना है उसके बाद चार नंबर नेशनल्टी के ऑप्शन में भी आपको इंडिया ही भरना है और उसके बाद आपका एड्रेस जो आपके आधार कार्ड में है वो ऑटोमैटिक भर जाएगा उसको जांच करके सबमिट करके आगे बढ़ें
8 👉Pan card detail भरे
एसबीआई बैंक खाता खोलने के लिए आपको अपनी पेन कार्ड नंबर भरना है और नेक्स्ट पर क्लिक करना है फिर उसके बाद आपको अपनी फोटो जो आधार कार्ड में है वो दिखाई देगी उसके बाद आपको अपने माता पिता की बेसिक जानकारी जैसे नाम उम्र भेरनी है और आपकी जानकारी जैसे की आप सादी सुधा है या अनमैरिड है और उसके बाद आपको क्वालिफिकेशन क्या है उसको भरकस आपको नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करना है
9👉 annual income को सलेक्ट करें
जब आप sbi बैंक खाता खोलने के लिए उपार बताई गई स्टेप्स को पूरा कर लेंगे तो आपको इस ऑप्शन में आपकी वार्षिक आय भरनी है कि आपकी एक साल में कितनी कमाई है और उसके बाद आपको अपना धर्म( सीख, हिन्दू, मुस्लिम) को भरे और आप क्या व्यवसाय करते है उसको भरकस नेक्स्ट पर क्लिक कर दें
10👉एसबीआई बैंक खाते में जिसे नॉमिनी बनाना चाहते हैं उसकी डिटेल भरे
फिर उसके बाद आपको उसमे जिसे आप अपने बैंक खाते में नॉमिनी बनाना चाहते है उसकी जानकारी जिसमें आप दो तरीके से भर सकते हैं एक तो सीधा उसके आधार कार्ड को स्कैन करेक उसकी डिटेल भरे या फिर उसका आधार कार्ड नंबर दर्ज करें और आपका उसके साथ क्या रिलेशन में है और उसकी उम्र को सही से भरकर से भरकर नेक्स्ट पर क्लिक करें
11👉अपनी ब्रांच डिटेल को भरें
इसमें आपको एसबीआई बैंक खाता किस ब्रांच में खोलना है उसकी जानकारी उसमे भरे और नीचे आपको सिग्नेचर के ऑप्शन दिखेगा उसको चेक मार्ग करके आगे बढ़ना है फिर उसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसको भरकर नेक्स्ट पर क्लिक करें
12👉अपने एटीएम कार्ड की जानकारी भरे
उसके बाद आपको अपने डेबिट कार्ड की जानकारी जो मांगे उनको भरना है और उसके बाद सबमिट कर देना है जब सबमिट करोगे तो आपका एसबीआई बैंक में खाता खुल जाता है उसम आपके बैंक खाता नंबर आईएफएससी कॉड, एटीएम कार्ड डिटेल जो आपको कुछ दिनों पोस्ट डाक के माध्यम से आपके एड्रेस पर पहुंच जाएगी
आज आपने क्या सीखा 👉 अभी तक हमने आपको बताया की sbi bank account kaise khole?sbi bank account online kaise kholte hain?एसबीआई बैंक खाता कैसे खोलें? ऑनलाइन एसबीआई बैंक में एकाउंट कैसे ओपन करे ? इसकी जानकारी हमने स्टेप्स वाइज आपको पूरी बताई है वैसे तो sbi 🏦 में खाता खोलने का दूसरा तरीका भी अगर आप उस तरीके के भरे में जानना चाहते हैं तो हमें कॉमेंट बॉक्स में जाकर बताए तो बहु जल्द आपको एसबीआई बैंक में खाता खोलने का दूसरा तरीका जल्दी ही बताएंगे आशा करता हूं आपको हमारी पोस्ट पसंद आती होगी
धन्यवाद्!