Post office Bank में ज़ीरो बैलेंस खाता कैसे खोलें? ऑनलाइन zero balance account apply kaise kren

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे साथ money.technicalpariwar.in पर आपका हार्दिक आभार

Post office zero balance account kaise khole|पोस्ट ऑफिस ज़ीरो बेलेंस खाता कैसे खोलें?

Post office zero balance account online kaise kholen:-  चलिए आज हम आपको बताते है की पोस्ट ऑफिस में ज़ीरो बेलेंस खाता कैसे खोलें? ऑनलाइन पोस्ट ऑफिस ज़ीरो बेलेंस अकाउंट कैसे खोलें? आजकल हर कोई चाहता है कि उसका भी किसी बैंक में खाता हो लेकिन कुछ बैंक ऐसे होते है जिनमे आपको खोलते समय कुछ पैसे जमा करवाने पड़ते है लेकिन आज हम आपको post office zero balance account online kaise kholen? 

दोस्तो क्या आपको पता है की पोस्ट ऑफिस भी अपना बैंक खोल रहा है जो आपको पोस्ट ऑफिस में ज़ीरो बेलेंस खाता कैसे खोलें? इसकी सुविधा दे रहा है पोस्ट ऑफिस भी हर सरकारी या प्राइवेट बैंको की तरह अपने कस्टमर को खाता खोलने की सुविधा ऑनलाइन ओर ऑफलाइन दे रहा है अब आप भी घर बैठे ऑनलाइन पोस्ट ऑफिस में ज़ीरो बेलेंस खाता कैसे खोलें? खोल सकते हैं 


पोस्ट ऑफिस बैंक को 2017 में शुरू किया गया था और post office bank एक सरकारी बैंक है जिसकी हमारे देश में लगभग 2 लाख से ज्यादा ब्रांच है जिसमें आप ऑनलाइन या ऑफलाइन ज़ीरो बेलेंस खाता खोल सकते है अभी हम आपको पूरी डिटेल में बताते हैं की post office bank account zero balance online kaise khole?online post office bank account zero balance open kaise kren? To चलिए आपको पूरी जानकारी हिंदी में स्टेप वाइज देते हैं जिसको फॉलो करके ऐप भी पोस्ट ऑफिस में ज़ीरो बेलेंस खाता कैसे खोलें? खोल सकते है ओर उसका इस्तेमाल भी कर सकते हैं 

Post office zero balance account kaise khole के लिए जरूरी दस्तावेज 


अगर आप भी घर बैठे पोस्ट ऑफिस में ज़ीरो बेलेंस खाता कैसे खोलें? खोलना चाहते है तो सबसे पहले आपका जानना जरूरी हैं की post office bank account zero balance open kaise kren? के लिए क्या क्या दस्तावेज जरूरी है तो आपको पोस्ट ऑफिस में ज़ीरो बेलेंस खाता खोलने के लिए जरूरी दस्तावेज बताते हैं सबसे पहले तो चलिए शुरू करते हैं 

  1. post office zero balance account खोलने के लिए आपको आधार कार्ड जरूरी चाहिए b
  2. डाकघर में ज़ीरो बेलेंस खाता खोलने के लिए वोटर आईडी कार्ड/मतदाता कार्ड भी जरूरी है
  3. पोस्ट ऑफिस में ज़ीरो बेलेंस खाता खोलने की लिए आपकी फोटो राशन कार्ड में होनी चाहिए
  4. online post office zero balance account खोलने के लिए लाइसेंस, पासपोर्ट से भी खाता खोल सकते हैं
  5. पोस्ट ऑफिस में ज़ीरो बेलेंस खाता खोलने के लिए सरकार द्धारा संचालित पहचान पत्र भी चाहिए
  6. इसके आलवा आपको post office zero balance account online open करने के लिए पेन कार्ड होना चाहिए
  7. इसके अलवा आप डाकघर में ज़ीरो बेलेंस खाता खोलने के लिए मनरेगा कार्ड का इस्तेमाल भी कर सकते हैं 

अभी हमने आपको post office zero balance account online open kaise kren? इसकी लिए क्या क्या दस्तावेज चाहिए उसकी जानकारी हमने आपको दी है लेकिन आगे हम आपको पोस्ट ऑफिस में ज़ीरो बेलेंस खाता कैसे खोलें? इसके लिए क्या योग्यता/पात्रता है उनके बारे में बात करने वाले है 

Post office zero balance account online open kaise kren के लिए योग्यता/पात्रता क्या है 


चलो agsr आपके पास जो जो दस्तावेज हमने आपको बताए है उसके बाद आपको पोस्ट ऑफिस में ज़ीरो बेलेंस खाता खोलने कैसे खोलें? इसके लिए क्या योग्यता/पात्रता होनी चाहिए उसके बारे में बात करते हैं 

  • डाकघर में ज़ीरो बेलेंस खाता कोई बी वयस्क आदमी आसानी से खुलवा सकता है
  • पोस्ट ऑफिस में ज़ीरो बेलेंस खाता कैसे खोलें? इसके लिए 10 साल से ऊपर के आदमी अपने खाता खुलवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं
  • post office zero balance account online open kaise kren- इसके लिए अगर कोई दीमाकी तौर बीमार है उसको भी खाता खुलने की मान्यता सरकार ने से रखी है
  • पोस्ट ऑफिस में ज़ीरो बेलेंस खाता खोलने के लिए आपके पास जो दस्तावेज ऊपर बताए है पूरे होने चाहिए
  • भारतीय डाकघर में दो या दो अधिक व्यक्ति भी साझा में खाता खुलवा सकते हैं 
  • पोस्ट ऑफिस में ज़ीरो बेलेंस खाता खोलने के लिए में अगर ऐप बिना चेक के खाता खोलते है तो मिनिमम आपको 50 रुपए खाते मे मेंटेन रखने पड़ते हैं 
  • अगर आपने किसी ढाकघर में खाता खुलवाया है ओर आप उसे दूसरी ब्रांच में सिफ्ट करवाना चाहते है तो आसानी से करवा सकते हैं 
  • post office zero balance account सिर्फ आप एक ही खाता खुलवा सकते हैं
  • पोस्ट ऑफिस में खुलवाए हुए खाते को आप सयनुक्त खाते में भी बदलवा सकते हैं 

अभी हमने आपको ऊपर post office zero balance account online open kaise kren?post office mein zero balance account kaise khole? चलिए की क्या क्या योग्यता है ओर क्या विशेटाए है उनके बारे में बात की है लेकिन आगे हम आपको post office खाता खुलवाने के फायदे क्या क्या है उनके बारे में बताते हैं बने रहिए हमारे साथ इस पोस्ट पर 

Post office zero balance account kaise khole के क्या फायदे है 


चलो सबसे पहले आपको पोस्ट ऑफिस में ज़ीरो बेलेंस खाता खोलने के फायदे के बारे में बताते हैं क्यूंकि कोई भी काम करने से पहले उसके फायदे जानना जरूरी है इसलिए आपको पोस्ट ऑफिस में ज़ीरो बेलेंस खाता कैसे खोलें? इसके फायदे बताते हैं 

  • पोस्ट ऑफिस में ज़ीरो बेलेंस खाता खोलने पर बचत खाते से अर्जित टैक्स बिल्कुल फ्री है 
  • post office zero balance account खोलने में आप 500 रुपए से शुरू कर सकते हैं 
  • इसमें आप ज़ीरो बेलेंस खाता ऑनलाइन मोबाइल से खोल सकते हैं
  • post office में ज़ीरो बेलेंस खाता खोलने के लिए आपको बहुत कम दस्तावेज चाहिए
  • डाकघर में ज़ीरो बेलेंस खाता कोई भी खोल सकता है चाहे वो बच्चे हो या बुजुर्ग हो इसमें ऐज की कोई लिमिट नहीं है 
  • इसमें आपको चेक बुक भी मिलती है बिल्कुल फ्री 
  • इसमें खाता खुलवाने पर आपको मोबाइल बैंकिग, नेट बैंकिंग की सुविधा भी मिलती है
  • मेसेज के माध्यम से अपने बैंक का बैलेंस देख सकते हैं
  • अगर आपका खाता पोस्ट ऑफिस में है तो आप 2 लाख तक की ल लेन देन कर सकते हैं 
  • डाकघर बचत खाते में जमा राशि पर आपको ब्याज भू मिलता है 

चलो हमने आपको इसके फायदे तो बता दिए लेकिन आपको आगे हम बताते है online zero balance account post office mein kaise khole? चलिए शुरू करते हैं 

Post office zero balance account online open kaise kren इसका पूरा प्रोसेस 


आपको जो हमने जो जानकारी बताई है अगर आपके पास सब है तो उसके बाद आप पोस्ट ऑफिस में ज़ीरो बेलेंस खाता खोल सकते हैं तो चलिए सबसे पहले आपको स्टेप वाइज पूरी जानकारी डाकघर में ज़ीरो बेलेंस खाता कैसे खोलें? बताते हैं वैसे तो आप इसे ऑफलाइन भी खोल सकते है ओर पोस्ट ऑफिस की ऑफिकेल वेबसाइट पर जाकर भी खोल सकते हैं लेकिन हम आपको पोस्ट ऑफिस के मोबाइल ऐप की मदद से ऑनलाइन खाता कैसे खोलते हैं इसकी जानकारी बताते हैं 

  1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल पर पोस्ट ऑफिस का ऑफिशियल ऐप(IPPB MOBILE BANKING) को डाउनलोड करना है 
  2. post office zero balance account खोलने के लिए जब आप ऐप को इंस्टाल करते है और ओपन करोगे तो आपसे कुछ परमिशन मांगेगा उस कन्फर्म करके आगे बड़े 
  3. पोस्ट ऑफिस में ज़ीरो बेलेंस खाता खोलने के लिए आपको होम पेज पर open your account का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें
  4. डाकघर में ज़ीरो बेलेंस खाता खोलने के उसके बाद एक फॉर्म जिसमें आपको ऊपर के कॉलम में मोबाइल नंबर और नीचे के कॉलम में पेन कार्ड की जानकारी भरनी है ओर सबमिट कर देना है 
  5. post office zero balance account खोलने के आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसको सही कॉलम में भरकर सबमिट करके आगे बढ़ें
  6. पोस्ट ऑफिस में ज़ीरो बेलेंस खाता खोलने के उसके बाद आपको अपने आधार कार्ड की जानकारी भरनी है ओर नीचे टर्म्स एंड कंडीशन को मार्क करके सबमिट कर दें
  7. उसके बाद आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसको सही कॉलम में भरकर सबमिट कर दें
  8. post office zero balance account online खोलने के लिए उसके बाद आपको चार ऑप्शन मिलेंगे सबसे पहले वाले ऑप्शन पर्सनल डिटेल पर क्लिक करें 
  9. इसमें पर्सनल डिटेल में आपको अपना नाम, पता, माता का नाम, ओर अपनी ईमेल आईडी को अगर आपके पास पेन कार्ड नहीं है तो फॉर्म 60 पर क्लिक करके आगे बढ़ें 
  10. post office zero balance account खोलने के उसके बाद अगले ऑप्शन पर आपको पानी बैंक खाते में जिसे नॉमिनी बनाना चाहते है उसकी डिटेल भरें अगर आप अपने पोस्ट ऑफिस खाते में नॉमिनी नहीं रखना चाहते तो स्किप कर सकते हैं 
  11. पोस्ट ऑफिस में खाता खोलने के लिए अगले स्टेप में आपको अपनी वार्षिक आय, राष्ट्रीयता, मेरिटेल स्टेटस, ऑक्यूपेशनल स डीटेल को सही से भेरकर सबमिट करके आगे बढ़ें ओर इसमें आपको नीचे पॉलिटीकल कनेक्शन का ऑप्शन भी मिलेगा उसमे नो पर क्लिक करके आगे बढ़ें 
  12. उसके बाद अगले स्टेप में आपको अकाउंट इंफॉर्मेशन पर क्लिक करना है अगर आपको बैंक स्टेटमेंट चाहिए तो येसमझने पर क्लिक करके नीचे स्क्रॉल करके स्टेलेटमेंट टाइप को सलेक्ट करें 
  13. उसके बाद आपको अगर आप किसी सरकारी योजना का लाभ किसी दूसरे बैंक कहते में ले रहे तो फर्स्ट ऑप्शन पर क्लिक करें ओर अगर आप उसको पोस्ट ऑफिस बैंक कहते में लेना चाहते है तो दूसरे ऑप्शन पर क्लिक करें 
  14. post office zero balance account online open में आपको अगर मोबाइल बैंकिग, नेट बैंकिंग एसएमएस ब बलांस की जानकारी चाहिए तो उसको सलेक्ट करें ओर कन्फर्म पर क्लिक कर दें 
  15. उसके बाद कन्फर्म करते ही आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसको सही से भरकर सबमिट कर दें 


अगर आप हमने जो स्टेप बताए है अगर आप उनको फॉलो करते है तो post office zero balance account online open kaise kren? Post office mein zero balance khata kaise kholen? आसानी से आप खोल सकते है 

निष्कर्ष:- जी हां दोस्तों आप भी ऑनलाइन ज़ीरो बेलेंस खाता खोल सकते है हमने आपको पोस्ट ऑफिस में ज़ीरो बेलेंस खाता कैसे खोलें? डाकघर में ज़ीरो बेलेंस खाता कैसे खोलें?Ippb mein zero balance account online open kaise kren? इसकी जानकारी दी है आशा करता हूं आपको हमारी पोस्ट पसंद आती होगी अगर हमने आपको बढ़िया जानकारी दी है तो हमने फॉलो करें ओर अपने दोस्तों के साथ शेयर करें 

धन्यवाद्! 

Post a Comment

Previous Post Next Post