SBI E-mudra Loan कैसे लेते हैं? एसबीआई ई मुद्रा लोन क्या है-Loan

SBI E-mudra loan kaise len| E-mudra Loan के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? E-mudra loan 

एसबीआई ई मुद्रा लोन कैसे लें- आज हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं की sbi emudra loan kaise len, E-mudra Loan kya hai? अगर आप भी कुछ पैसों की जरूरत है तो प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अन्तर्गत सरकार ने एसबीआई बैंक के माध्यम से 50 हजार तक का लोन देने की योजना लेकर आती है एसबीआई ई मुद्रा लोन लेने की क्या शर्ते हैं,sbi emudra loan kaise lete hain,  चलिए आपको इसमें एसबीआई मुद्रा लोन ऑनलाइन ओर ऑफलाइन आवेदन की जानकारी पूरी हिंदी में देने वाले हैं 


SBI E-mudra Loan एक प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अन्तर्गत सरकार ने चलाई हैं जिसमें आपको 50 हजार तक का लोन वो भी 60 महीनों तक 9% ब्याज दर पर मिलता है इससे आपको बहुत कम ब्याज देना पड़ता है ओर sbi इमुद्रा लोन को ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं और ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते हैं 

SBI E-mudra Loan क्या है 


अगर हम बात करें की एसबीआई मुद्रा लोन क्या है? तो आपको बता दें की एसबीआई मुद्रा लोन प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अन्तर्गत आता है प्रधानमंत्री मुद्रा योजना को हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 8 अप्रैल 2015 को लागू की गई थी 

Sbi emudra लोन के अन्तर्गत 10 लाख तक का लोन छोटे मोटे व्यापारियों, लघु उद्योगों को आसानी से बिल्कुल कम ब्याज दर पर मिलता है एसबीआई मुद्रा लोन उनको मिलता है जो लघु उद्योग व्यतिगत शुरू करना चाहते हैं 

आजकल हर कोई अपना छोटा मोटा व्यापार करना चाहता है लेकिन पैसे की कमी के कारण वो कुछ नहीं कर पाते हैं इसलिए हमारी भारत सरकार ने एसबीआई मुद्रा लोन को ऑनलाइन आवेदन ओर ऑफलाइन आवेदन करने को लंच किया है जिसकी मदद से आप SBI E-MUDRA loan ko इस्तेमाल लेकर 50 हजार तक का लेकर उससे अपना काम या व्यापार शुरू कर सकते हैं और इसमें आपको 9% ब्याज दर देना पड़ता है जो बिल्कुल कम है एसबीआई मुद्रा लोन कैसे लें?Sbi emdura loan kaise len? 

SBI E-mudra Loan लेने के लिए जरूरी दस्तावेज


अगर आप sbi emudra लोन लेना चाहते हैं लेकिन आपको पता नहीं है की एसबीआई मुद्रा लोन लेने की सोच रहें है ओर आपको पता नहीं है की sbi emudra लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज़ हम आपको बताते हैं की Sbi emudra loan kaise len? 

  1. SBI E-mudra Loan लेने के लिए आपको व्यवसाय का प्रमाण ( नाम, पता ओर आरम्भ ति थी) होनी चाहिए
  2. Sbi Emudra लोन लेने के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति का एसबीआई बैंक में खाता होना चाहिए
  3. एसबीआई मुद्रा लोन लेने के लिए आपको बैंक खाते ओर शाखा की जानकारी चाहिए
  4. sbi emudra loan लेनी के लिए आपकी जाती ओबीसी, एसटी, एससी, अल्पसंख्य, होनी चाहिए
  5. एसबीआई मुद्रा लोन लेने के लिए आपके पास जीएसटी नंबर होने चाहिए
  6. Sbi emdura loan लेने के लिए आपके पास अपने व्यवसाय जिसके लिए आप मुर्दा लोन ले रहें है उसका रजिस्ट्रेशन नंबर होना चाहिए 
  7. एसबीआई मुद्रा लोन लेने के लिए आपको अपने आधार कार्ड, पेन कार्ड, राशन कार्ड भी होने चाहिए 

अभी हमने आपको एसबीआई मुद्रा लोन कैसे लें? एसबीआई मुर्दा लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज क्या है? इनके बारे में जानकारी दी है 

SBI E-mudra Loan लेने की पात्रता/योग्यता क्या है


सबसे पहले अगर आप sbi emudra loan kaise len? Emudra Loan kya hai? लें ना है तो आपका ये जानना बहुत जरूरी है की एसबीआई ई मुद्रा लोन कैसे लें, इसकी क्या योग्यता है अगर आपके पास जो हम एसबीआई मुद्रा लोन लेने की पात्रता बताएंगे वो अगर आपके पास है तो आप आसानी से जल्दी है sbi emudra लोन ले सकते हैं 

  1. एसबीआई मुद्रा लोन लेने के लिए आपकी उम्र  21 साल से ऊपर होनी चाहिए
  2. Sbi Emudra लोन लेने के लिए आपकी नागरिकता भारतीय होनी चाहिए
  3. SBI E-mudra Loan लेने के लिए आवेदक लभू उद्यमी(माइक्रो) होना चाहिए
  4. एसबीआई ई मुद्रा लोन लेने के लिए आवेदक का एसबीआई बैंक में खाता कम से कम 6 माह पुराना होना चाहिए
  5. sbi emudra लोन लेने के लिए आपके पास जीएसटी नंबर और ऊपर जो दस्तावेज हमने आपको बताए हैं वो होने चाहिए
  6. एसबीआई मुद्रा लोन में आप  1 लाख तक की लोन राशि ले सकते हैं 
  7. Sbi Emudra लोन में आपको ऋण चुक ने कि अवधि 5 साल तक की होती है
  8. एसबीआई मुद्रा लोन में अगर आप 1 लाख से ज्यादा लोन लेने की सोच रहे है तो आपको बैंक शाखा में जाकर अपनी ऑपचरिक्ता दर्ज करनी होगी 
  9. sbi emudra loan लेने वाला व्यक्ति बैंक से डिफोल्टर नहीं होना चाहिए
  10. एसबीआई मुद्रा लोन लेने के लिए आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए 

अभी हमने एसबीआई मुद्रा लोन लेने की पात्रता ओर योग्यता के बारे में बताया है की SBI E-MUDRA LOAN KAISE LEN?  लेकिन आगे हम आपको पूरी जानकारी हिंदी में देने वाली है की एसबीआई ई मुद्रा लोन ले लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? 

SBI E-mudra Loan के लिए अप्लाई कैसे करें 


चलो सबसे पहले आता है की एसबीआई मुद्रा लोन कैसे लें?sbi emdura loan kaise lete hain?ye जानना बहुत जरूरी है इसलिए आपको स्टेप वाइज आपको बताते हैं की sbi emudra loan kaise lete hain? To चलिए आपको हर जानकारी हिंदी में देते हैं 

  1. SBI E-mudra Loan लेने के लिए सबसे पहले आपको एसबीआई ईएमुद्रा लोन की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना है 
  2. एसबीआई मुद्रा लोन लेने के लिए उसके बाद आपको सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर इंटर करना है
  3. Sbi Emudra लोन के लिए मोबाइल नंबर भरने के बाद आधार कार्ड नंबर डालने हैं 
  4. एसबीआई Emudra लोन लेने के लिए उसके बाद गेट ओटीपी पर क्लिक करना है ओर ओटीपी को सही से भरे ओर आगे बड़े
  5. SBI E-mudra Loan लेने के लिए उसके बाद आपको अपने एसबीआई बैंक खाते के नंबर डालने हैं
  6. एसबीआई मुद्रा कैसे लें, में उसके बाद आपको अपनी लोन राशि भरनी है जितना अप लोन लेना चाहते हैं अधिकतम राशि 50 हजार होती हैं
  7. एसबीआई मुद्रा लोन में आपको ऊपर जानकारी भरने के बाद प्रोसीड पर क्लिक करना है
  8. SBI Emudra Loan लेने के लिए अगले पेज में आपको अपनी बेसिक जानकारी जैसे की ( नाम, आपकी योग्यता, हाउस होनर्शिप, मशिक आय, सोशल कैटेगरी, माइनॉरिटी कम्युनिट को भरकर प्रोसीड पर क्लिक करें 
  9. एसबीआई ई मुद्रा लोन लेने के लिए अगले पेज में जिसके व्यवसाय को करने के लिए आप लोन ले रहें है उसकी जानकारी भरें
  10. SBI Emudra Loan लेने के लिए उसके बाद एक पेज ओपन होगा जिसमें आपको भारी हुई जानकारी दिखाई देंगे जिसमें अगर सब सही है तो नीचे टर्म्स एंड कंडीशन का ऑप्शन को मार्क करके proceed to sign in par क्लिक करें 
  11. इतना सब भरने के बाद एसबीआई ई मुद्रा लोन लेने के लिए एक पेज आएगा जिसमें साइन इन करने के लिए आधार नंबर डालने है ओर ओटीपी आने पर उसको भरें और E-sign par क्लिक करें
  12. SBI E-mudra Loan लेने के लिए ऊपर बताई गई जानकारी सही से भरने पर आपको कन्फर्मेशन का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करके सबमिट कर दें 
  13. जब आप सभी जानकारी भर देते हैं तो उसके बाद आपको एक पेज दिखेगा जिसमें आपको पता चल जाएगा की क्या आपको लोन लेने के पात्र है या नहीं अगर आप लोन लेने के पात्र हैं तो आपको कुछ देर में लोन राशि आपके बैंक खाते में डाल दी जाती है 

हमने आपको SbI Emudra loan kaiee lete hain? SBI E-mudra Loan kaiee len? इसकी जानकारी हमने आपको स्टेप वाइज बताई है की एसबीआई ई मुद्दा लोन लेने के तरीके हि आपको बताए हैं 

SBI E-mudra Loan के प्रकार (types of sbi emudra loan)


अभी हम आपको बताने वाले है की एसबीआई मुद्रा लोन कैसे लेटें हैं? एसबीआई Emudra लोन क्या है ओर कैसे लें? लेकिन अब हम आपको बताएंगे की एसबीआई मुद्रा लोन कितने प्रकार के होते हैं? तो चलिए शुरू करते हैं 

  • शिशु लोन
  • किशोर लोन
  • तरुण लोन

अभी आपको इं लोन के बारे में अलग अलग थोड़ी थोड़ी जानकारी देते हैं  

शिशु लोन एसबीआई ई मुद्रा लोन:- इस लोन को एसबीआई ई मुद्रा लोन में शामिल की गई है इसको लोन को छोटी इकाइयों ओर छोटे व्यवसाय को शुरू करने के लिए ले सकते हैं इसमें आपको 50 हजार तक का लोन ले सकते हैं 

किशोर लोन एसबीआई ई मुद्रा लोन:- एसबीआई ई मुद्रा लोन में इस लोन को वो ले सकते हैं जिन्न अपना व्यवसाय को शुरू तो कर लिया है लेकिन उसको आगे बढ़ाने के लिए आप sbi emudra loan में किशोर लोन को लेकर अपने छोटे व्यवसाय को बड़ा सकते हैं 

तरुण लोन एसबीआई मुद्रा लोन:- एसबीआई बैंक में आप तरुण लोन को 5 लाख से लेकर 10 लाख तक का लोन ले सकते हैं इस लोन को वो लोग लेते है जिनका व्यशय बड़ा करना चाहते है वो एसबीआई बैंक से ई मुद्रा लोन ले सकते हैं लेकिन उसमे लोन लेने की proceesing फ़ीस लगती है 0.50% देकर आप आसानी से एसबीआई ई मुद्रा लोन ले सकते हैं 

निष्कर्ष:- जी हां दोस्तों सही सुना आपने आप भी ले सकते हैं Sbi Emudra loan kaise lete hain? SBI E-mudra Loan kaise len? एसबीआई ई मुद्रा लोन के लिए अप्लाई कैसे करें? आप भी ले सकते है जो जो हमने आपको बताया है उनको फॉलो करके आप भी मुद्रा लोन का फायदा उठा सकते हैं अगर आप कोई छोटा कारोबार या व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं तो भारत सरकार ने एसबीआई ई मुद्रा लोन को आपके लिए ही लागू किया है जिससे की आप अपना व्यवसाय शुरू कर सकते है आपने पड़ा कि SBI E-mudra Loan kaise len? 

धन्यवाद्! 

Post a Comment

Previous Post Next Post